सिवनी 13 अक्टूबर। पेंच टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत हो गई है। एक महीने के अंदर ये दूसरे बाघ की मौत हुई है। कुछ दिन पहले एक शावक की मौत हुई थी और आज फिर कर्माझिरी रेंज के देव सर्कल में गश्ती दल को बाघ का शव मिला है।
घटना के संबंध में पूर्व की तरह ही पार्क प्रबन्धन प्राथमिक रूप से अन्य बाघ से संघर्ष होने में बाघ की जान जाने की आशंका जता रहा है। वहीं लगातार एक महीने के अंदर दो बाघों की मौत ने एक बार फिर पार्क प्रबन्धन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पार्क प्रबंधन के मुताबिक बताया जा रहा है कि बाघ के मृत होने की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल की जांच मेटल डिटेक्टर एवं डॉग स्क्वॉड के माध्यम से कराई गई। जिसमें शिकार किए जाने जैसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं, बल्कि जांच के दौरान अन्य बाघ के पदचिन्ह एवं कुदेरने, घसीटने के साक्ष्य पाए गए हैं।
वहीं मृत बाघ के शरीर पर घाव के निशान मिले हैं, जिसे देखकर पार्क प्रबन्धन द्वारा किसी अन्य वयस्क बाघ द्वारा बाघ को मारने की आशंका जाहिर की जा रही है। एक बार फिर बाघ की मौत होने से प्रबन्धन पर सवाल खड़े होना शुरू हो गये है।