Home / अंतराष्ट्रीय / भारत की सीमा के नजदीक तीन आतंकवादियों ने खुद को बम से उडाया Attack News 
इमेज आतंकवादी

भारत की सीमा के नजदीक तीन आतंकवादियों ने खुद को बम से उडाया Attack News 

ढाका, 28 नवंबर । भारत की सीमा से सटे बांग्लादेश के उत्तरपश्चिमी जिले चपाई नवाबगंज में आतंकवादियों के ठिकाने पर सुरक्षाकर्मियों के अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों ने खुद को बम से उड़ा लिया।

यह घटना ऐसे समय हुई है जब 30 नवंबर से दो दिसंबर तक पोप फ्रांसिस के देश के दौरे से पहले सुरक्षा बढाई गई है।

रैपिड एक्शन बटालियन 5 के कमान अधिकारी महबूब आलम ने कहा कि विस्फोटों के बाद टीन और बांस के ढांचे में आग लग गई।

अधिकारी ने कहा कि आग बुझने के बाद बम निष्क्रिय दस्ते को मलबे से तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव मिले।

आरएबी मीडिया विंग निदेशक कमांडर मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि मौके से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, आठ डेटोनेटर और बम बनाने में प्रयुक्त विभिन्न सामग्री जब्त की गईं।

प्रमुख अपराध रोधी आरएबी ने इमारत के मालिक की पत्नी नजमा बेगम, उनके पिता खुर्शीद आलम और मां मिनारा बेगम को पूछताछ के लिए एक गांव से हिरासत में लिया।

महमूद ने कहा, ‘‘हमने अभियान पूरा कर लिया है… मौके से तीन शव बरामद हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि तीन आतंकवादियों ने आज सुबह आत्मसमर्पण करने से इंकार करते हुए खुद को बम से उड़ा लिया जिससे उनके आवासीय ढांचे में आग लग गई।

अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने 15 दिन पहले भारतीय सीमा पर पदमा नदी के पास सुदूरवर्ती क्षेत्र में घर किराये पर लिया था और खुद की पहचान प्रवासी पक्षियों को देखने आए लोगों के रूप में की थी।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका”गोम्पर्ट्ज़ समीकरण” से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी attacknews.in

आज भी मनुष्य की औसत आयु 150 बरस जीवन की है;सबसे पुराना और अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका"गोम्पर्ट्ज़ समीकरण" से जीवन प्रत्याशा और जीवनकाल की गणना की गयी