रायसेन (मध्यप्रदेश), 19 मार्च । रायसेन जिले में पिछली दो रातों में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में तेंदुए के हमले में दो लोगों की मौत हो गई।
क्षेत्र के रेंजर हरिओम मनु ने बताया कि तेंदुए ने शनिवार-रविवार की रात को 11 वर्षीय बालक सीताराम मेहरा को बरेली तहसील के ग्राम भगदेई में जान से मार दिया और आज तड़के 18 वर्षीय बालिका मीना बाई आदिवासी को ग्राम डगडागा में अपना शिकार बनाया।
उन्होंने कहा कि इन दोनों को तेंदुआ उनके आंगन में से उनकी गर्दन दबोचकर घसीटकर ले गया था।
मनु ने बताया कि मीना को तेंदुआ उस वक्त ले गया, जब वह अपने आंगन में सोयी हुई थी। लड़की की चीख सुनकर उसके घर वाले उठ गए और हल्ला-गुल्ला मचाते हुए शोर किया तो तेंदुआ उसको पास में ही छोड़कर भाग गया। लेकिन तब तक मीना की मौत हो चुकी थी।
उन्होंने कहा कि सीताराम को तेंदुआ उस वक्त ले गया, जब वह रात में शौच के लिए घर से बाहर आया था। तेंदुआ उसे घर के आंगन से घसीटकर जंगल में ले गया। सुबह उसके परिजन को पहाड़ी के पास सीताराम का शव मिला। उसके शरीर के कई हिस्से तेंदुआ खा गया था।
मनु ने बताया कि दोनों मृतकों के परिजन को दाह संस्कार के लिए पांच-पांच हजार रूपये की सहायता दी गई है। पीड़ित परिवार को वन अधिनियम के तहत चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
इसी बीच, वनमंडल अधिकारी डी एस पालीवाल ने बताया कि तेंदुए के हमले की घटनाओं को वन विभाग गंभीरता से ले रहा है। जल्द ही इस तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा।attacknews.in