नयी दिल्ली, 10 मई । उत्तरी राज्यों से पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वी राज्यों में स्थानांतरित होने के बाद मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में गुरुवार से तापमान में बढ़ोतरी शुरू होने के बाद अगले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने की आशंका जतायी है।
विभाग की ओर से आज शाम जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र, ओड़िशा तथा उत्तरी कर्नाटक के अंदरूनी इलाकों एवं छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी क्षेत्र के पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में आंधी, तूफान और बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी।
विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों से पूर्वी इलाकों में स्थानांतरित होने के कारण पश्चिम बंगाल, बिहार के पूर्वी एवं उत्तर दक्षिणी इलाकों तथा ओड़िशा के उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले 24 घंटे तक चक्रवाती तूफान की आशंका जतायी है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में इस अवधि के दौरान धूल भरी आंधी आ सकती है। हालांकि विभाग ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में आगामी 13 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर लौटने की आशंका जाहिर की है।
इस बीच बीते 24 घंटों में उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं का दौर शुरू होने के कारण मैदानी इलाकों में अगले दो दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जायेगी। गर्मी का सर्वाधिक असर विदर्भ में बरकरार है। आज अधिकतम तापमान (46.7 डिग्री सेल्सियस) विदर्भ के ब्रह्मपुरी में दर्ज किया गया।attacknews.in