जगतियाल 11 सितम्बर । तेलंगाना में जगतियाल जिले में कोंडागट्टू घाट मार्ग पर मंगलवार को सरकारी बस के अनियंत्रित होकर घाटी में गिर जाने के कारण सात बच्चों समेत 40 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब बस में सवार 60 यात्री प्रसिद्ध कोंडागट्टू अंजनेया स्वामी मंदिर से लौट रहे थे।
इसी दौरान कोडागट्टू घाट मार्ग पर बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस घाटी में गिर गयी। हादसे में 32 यात्रियों की मौत हो गयी और 28 अन्य घायल हुए हैं।
तेलंगाना राज्य में मगंलवार को हुए एक भीषण बस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बेमुल्वाड़ा के पास मंदिर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल हो जाने के चलते बस खाई में जा गिरी. जिसमें 23 लोगों की मौके पर ही मौत गई जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त 17 लोगों की मौत हो गई. बाकी गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों और घायलों में सबसे अधिक संख्या बच्चों और महिलाओं की है.
मामला तेलंगाना जिले के कोंडागट्टु के पास घाटरोड का है जहां 60 से ज्यादा श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस बेमुल्वाड़ा के पास स्थित आंजनेय स्वामी मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी. जिसके बाद घाटरोड के करीब पहुंचते ही बस के ब्रेक फेल हो गए और ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण खत्म हो गया जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.
खाई में गिरी इस बस में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थे जिसमें से 23 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 17 यात्रियों की अस्पताल पहुंचते हुए और इलाज के दौरान मृत्यु हुई. मृतकों में सबसे ज्यादा संख्या बच्चों और महिलाओं की है. हादसे की भीषणता को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. क्योंकि घायल 20 यात्रियों में से 15 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और घटना स्थल की तरफ जायजा लेने के लिए रवाना हो गए हैं।attacknews.in