नई दिल्ली 6 सितम्बर। तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। इसमें तेलंगाना विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। इसका मुख्य कारण यह है कि समय से पांच महीने पहले यानी नवंबर-दिसंबर में चुनाव कराया जा सके ।
मुख्यमंत्री के चंद्रचेखर राव ने कैबिनेट की बैठक ली। इसमें विधानसभा को भंग करने का फैसला ले लिया गया। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केसीआर ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल इएसएल नरसिम्हन से मुलाकात कर विधानसभा भंग करने की सिफारिश की ।
राज्यपाल ने सिफारिश मान ली है।
केसीआर चाहते हैं कि साल के अंत में 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ उनके राज्य में भी चुनाव कराए जाएं। इसके लिए वह समयपूर्व विधानसभा भंग कराने का फैसला लिया गया है।
उल्लेख है कि ज्योतिष में खासा विश्वास रखने वाले मुख्यमंत्री 6 अंक को बहुत शुभ मानते हैं, इसलिए उन्होंने इस फैसले के लिए 6 सितंबर के दिन को चुना है। इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़ और मिजोरम में एक साथ विधानसभा चुनाव होने का अनुमान है।attacknews.in