नयी दिल्ली, छह नवंबर ।आयकर विभाग द्वारा टाटा उद्योग समूह के छह न्यासों (ट्रस्टों) का पंजीकरण रद्द किए जाने के कुछ दिन के अंदर ही लोक लेखा समिति (पीएसी) ने सूत्रों ने बुधवार को कहा कि यह संसदीय समिति इन न्यासों के खिलाफ कर कानूनों के उल्लंघनों के आरोप की जांच करने का विचार कर रही है।
पिछले साल पीएसी ने टाटा ट्रस्ट्स द्वारा कथित रूप से कर उल्लंघनों की जांच की सिफारिश की थी। पीएसी की प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर विषयक उपसमिति ने अपनी रिपोर्ट में कई इन न्यासों में कर कानूनों के कई प्रकार के कथित खुल्लम खुल्ला उल्लंघनों का उल्लेख किया गया था।
पीएसी की उपसमिति ने न्यासों के इन उल्लंघनों की जांच की भी मांग की थी।
टाटा ट्रस्ट ने इससे पहले एक नवंबर को सूचित किया था कि आयकर विभाग ने उसके छह न्यासों के पंजीकरण रद्द कर दिए हैं। इनमें जमशेदजी टाटा ट्रस्ट, आरडी टाटा ट्रस्ट और टाटा एजुकेशन ट्रस्ट भी शामिल हैं।
टाटा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सार्वजनिक सेवा ट्रस्ट और नवाजबाई रतन टाटा ट्रस्ट का पंजीकरण भी खत्म किया गया है।
17वीं लोकसभा में नवगठित पीएसी के सूत्रों ने कहा कि समिति पंजीकरण रद्द किए जाने और कथित कर उल्लंघनों के मुद्दों की जांच करेगी।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पीएसी के अध्यक्ष हैं।