चेन्नई 30 अप्रैल । उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुरूप तमिलनाडु सरकार ने शुक्रवार को काेरोना मरीजों के इलाज के लिए वेदांता उद्योग को तूतीकोरिन जिले में स्थित कॉपर स्मेल्टर प्लांट में ऑक्सीजन उत्पादन करने की मंजूरी प्रदान कर दी।
इस संबंध में जारी सरकारी आदेश (जीओ) के मुताबिक प्लांट को 31 जुलाई तक ऑक्सीजन उत्पादन के लिए अस्थाई तौर पर काम करने की मंजूरी प्रदान की गयी है।
इस जीओ के मुताबिक सरकार ने थूथुकुडी के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय निगरानी समिति का भी गठन किया है जो ऑक्सीजन प्लांट के पूरे कार्यकलाप की देखभाल भी करेगी। साथ ही शीर्ष अदालत के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए इसके संचालन पर भी नजर रखेगी।
इस समिति में जिलाधिकारी के अलावा जिले के पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, जिला प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पर्यावरण इंजीनियर, उप प्रमुख केमिस्ट तथा दो पर्यावरण विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। शीर्ष अदालत के निर्देश पर इस समिति का गठन किया गया है।