चेन्नई, 25 मार्च । तमिलनाडु विधानसभा चुनावाें से पूर्व द्रमुक के वरिष्ठ नेता ई वी वेलू और उनके परिजनों परिसरों पर गुरुवार काे आयकर अधिकारियों ने छापे मारे।
पूर्व मंत्री श्री वेलू अपनी परम्परागत सीट तिरुवन्नामलाई सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहां छह अप्रैल को वोट डाले जायेंगे।
सूत्रों ने बताया कि श्री वेलू और उनके परिजनों के 10 परिसरों और उनके स्वामित्व वाले एक काॅलेज पर छापे डाले गये।
ये छापे उस समय डाले गये जब द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन श्री वेलू के निवार्चन क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे।
श्री वेलू के कालेज पर भी डाले गये जहां श्री स्टालिन ने बुधवार को रात्रि विश्राम किया था।
ऐसी चर्चा है कि ये छापे मतदाताओं को बांटे जाने के लिए रुपये लाये जाने की सूचना मिलने के बाद ये छापे डाले गये हैं।