चेन्नई, 18 मई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने तथा दूसरे राज्यों से ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन मंगाने को लेकर मुख्यमंत्री सार्वजनिक सहायता कोष से 50 करोड़ रुपये जारी किये।
एक आधिकारिक बयान में यहां बताया कि कोविड महामारी से जंग के लिए अभी तक सीएमपीआरएफ में 69 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इनमें से 29.44 करोड़ रुपये ऑनलाइन तथा 39.56 रुपये व्यक्तिगत रूप से मिले हैं।
तमिलनाडु में कोरोना वैक्सीन इकाईयां, ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित होंगे: स्टालिन
तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में कोविड-19 वैक्सीन बनायी जायेगी और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि घरेलू और विदेशी फर्मों के साथ समझौता कर राज्य में कोविड-19 वैक्सीन बनायी जायेगी और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
श्री स्टालिन ने संयुक्त समझौतों के माध्यम से इस संबंध में आवश्यक चिकित्सा अवसंरचना का निर्माण संयुक्त उपक्रम के माध्यम से करने का काम तमिलनाडु निवेश विकास निगम (टीआईडीसीओ) को सौंपा है। इस दिशा में न्यूनतम 50 करोड़ रूपए का निवेश करने वाले उपक्रमों को पूरी सहायता तथा समर्थन दिया जाएगा।
टीआईडीसीओ ने इस संबंध में 31 मई से पहले घरेलू और विदेशी कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) भी मांगा है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि प्राप्त होने वाली सभी ईओआई की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद ऑक्सीजन और वैक्सीन के निर्माण के लिए आवश्यक अवसंरचना स्थापित करने के लिए कदम उठाये जाएंगे।
श्री स्टालिन ने राज्य में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अचानक ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के मद्देनजर अधिकारियों को ऑक्सीजन उत्पादन इकाईयां स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।