Home / राष्ट्रीय / करुणानिधि के अंगों की स्थिति बिगड़ी,तमिलनाडु में अलर्ट घोषित, मुख्यमंत्री से स्टालिन की अकेले में चर्चा Attack News
करुणानिधि

करुणानिधि के अंगों की स्थिति बिगड़ी,तमिलनाडु में अलर्ट घोषित, मुख्यमंत्री से स्टालिन की अकेले में चर्चा Attack News

चेन्नई, सात अगस्त । बीमार चल रहे द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि की हालत बेहद नाजुक और अस्थिर है।

वह पिछले 11 दिन से शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ अरविंदन सेल्वाराज ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘पिछले कुछ घंटों में कलैंइगर एम करूणानिधि की नाजुक हालत में काफी गिरावट आयी है। अधिकतम चिकित्सीय मदद के बावजूद उनके महत्वपूर्ण अंगों की स्थिति बिगड़ती जा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत बेहद नाजुक और अस्थिर है।’’

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री को रक्तचाप गिरने के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह तब से आईसीयू में हैं

वहीं उनके सैकड़ों समर्थक कावेरी अस्पताल के बाहर जमा हो रहे हैं और नेता की तंदुरूस्ती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि करूणानिधि के बेटे और द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने मुख्यमंत्री के. पालीस्वामी से उनके आवास पर मुलाकात की और कुछ देर उनके साथ अकेले रहे।

मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भी शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की और स्थिति की समीक्षा की।

कावेरी अस्पताल ने कल शाम कहा था कि करूणानिधि का स्वास्थ्य बिगड़ा है। उनके शरीर के महत्वपूर्ण अंगों की कार्य क्षमता को बनाए रखना चुनौती साबित हो रहा है। इसने कहा था कि अगले 24 घंटे अहम है।

इस बीच, द्रमुक के सैकड़ों कार्यकर्ता अलवरपेट में अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं और हर मिनट भीड़ बढ़ रही है।

कई को रोते हुए और नेता की प्रशंसा करने वाले नारे लगाते देखा गया है। एक महिला बेहोश हो गई और अन्य लोगों ने उसके चेहरे पर पानी छिड़का और होश में लाए।

अस्पताल और करूणानिधि के गोपालपुरम आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

करूणानिधि की हालत को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है। प्रमुख प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in

भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in

CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in

PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए