तूफान और बारिश से हुआ आगरा के ताजमहल को बहुत नुकसान Attack News

आगरा,12 अप्रैल । आगरा में आए तूफान से ताजमहल पर शाही दरवाजे के ऊपर लगा करीब 12 फुट ऊंचा खंभा और दक्षिणी गेट के ऊपर लगा आठ फुट ऊंचा स्तंभ टूट गया। सहेली बुर्ज के मकबरे की छत का गुलदस्ता भी नीचे आ गिरा।
बुधवार रात 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आये तूफान और बारिश में फोरकोर्ट में लगा नीम का पेड़ गिर गया। रेवती के बाड़े में पश्चिमी दीवार से लगा पीपल का पेड़ टूट गया। इसमें बाड़े की दीवार टूटने के साथ ही बगल के मकान की दीवार भी टूट गई ।
वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के ताजमहल के संरक्षण सहायक अंकित नामदेव ने बताया कि गत बुधवार की शाम आये तूफान और बारिश से ताजमहल को काफी नुकसान हुआ है। गुरुवार को ताजमहल में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और कहां-कहां नुकसान हुआ है उसका जायजा लिया जा रहा है।attacknews.in