मध्यप्रदेश भाजपा के टीकमगढ़ जिले के हाईप्रोफाइल नेता विधायक राकेश गिरी ने वरिष्ठ नेताओं पर चंदाखोरी का आरोप लगाकर मांग ली माफी attacknews.in

भोपाल, 07 जून । मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक राकेश गिरि को अनुशासनहीनता के मामले में आज प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष पेश होना पड़ा और उन्होंने अपने किए पर माफी मांग ली।

टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरि का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे सांसद और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित एक बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर काफी कुछ कहते हुए सुने जा रहे थे।

इसके बाद जिला भाजपा के शेष नेताओं ने उनका जमकर विरोध करते हुए प्रदेश संगठन से शिकायतें की थीं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश संगठन के सख्त रुख के बीच श्री गिरि यहां प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा से मिलने पहुंचे और उन्होंने सफाई देते हुए माफी मांगी।

उन्हें भविष्य में इस तरह का कृत्य नहीं करने और अनुशासन में रहने की हिदायत दी गयी।

श्री शर्मा से मुलाकात के बाद श्री गिरि ने मीडिया से कहा कि भावावेश में उन्होंने कुछ कह दिया था, जिसके लिए वे माफी मांगते हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है और हम भाजपा के लोग एक परिवार की तरह हैं।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इस बात की पुष्टि की है कि भाजपा विधायक श्री गिरि यहां प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थे।

श्री गिरि टीकमगढ़ जिले के हाईप्रोफाइल नेताओं में गिने जाते हैं और हाल में वायरल हुए वीडियो में वे वरिष्ठ नेताओं के नाम पर चंदा वसूली जैसे आरोप स्थानीय नेताओं पर लगा रहे थे।

उनकी बैठक में कुछ नेताओं से नोंकझोंक भी हुयी थी।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि,मध्यप्रदेश में 101 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित होंगे,प्रदेश को ऑक्सीजन उत्पादन में पूर्णत: आत्म-निर्भर बनाना है attacknews.in

भोपाल, 07 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश को ऑक्सीजन उत्पादन में पूर्णत: आत्म-निर्भर बनाना है। प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयाँ स्थापित करने के साथ सभी संभागीय मुख्यालयों में पर्याप्त भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति का सामना प्रभावी तरीके से किया जा सके।

श्री चौहान ने कहा कि वे प्रति सप्ताह इस दिशा में हो रही प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थापित होने वाले सभी 101 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स में समय-सीमा में उत्पादन आरंभ किया जाए। प्रयास यह हो कि अधिकतम इकाइयाँ 30 अगस्त तक क्रियान्वित हो जाएँ। प्रदेश में 800 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भण्डारण की क्षमता विकसित की जाना है।

श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश को ऑक्सीजन में आत्म-निर्भर बनाने के लिए शासकीय और निजी औद्योगिक इकाइयों के साथ सीएसआर तथा निजी दानदाताओं द्वारा भी पहल की जा रही है। अतः प्रदेश का समग्रता में प्लान बनाकर औद्योगिक इकाइयों तथा भंडारण व्यवस्था की स्थापना की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थान नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उद्यमियों को भी प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने बीना रिफायनरी और बावई में स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट्स की प्रगति की जानकारी भी ली। पीएसए प्लांट्स की प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 120 मीट्रिक टन क्षमता की एयर सेपरेशन यूनिट पूर्व से ही कार्य कर रही हैं। इसके अतिरिक्त निजी क्षेत्र में बड़े अस्पतालों से 50 मीट्रिक टन से अधिक की क्षमता विकसित करने की जानकारी मिली है। नई निजी इकाइयों में 60 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन की इकाइयाँ विकसित करने के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
30 सितम्बर तक स्थापित होंगे 101 प्लांट्स
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में 101 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इनमें से 18 प्लांट्स की डिलेवरी हो चुकी है। सभी स्थानों पर 30 सितम्बर तक प्लांट्स स्थापित कर दिए जाएंगे। मेडिकल कॉलेजों में आठ, जिला अस्पतालों में 60, सिविल अस्पतालों में 12 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 19 प्लांट्स लगाए जाएंगे। वारासिवनी, सैंधवा, काटजू अस्पताल, पांढुरना, कुक्षी, इटारसी, सारंगपुर, ब्यावरा, नसरुल्लागंज, लहार, मैहर और जावरा के सिविल अस्पताल लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही बुधनी, रहटी, घोड़ाडोंगरी, सुवासरा, सीतामऊ, शामगढ़, नारायणगढ़, गरोठ, अम्बाह, चाचौड़ा, गोहद, हस्तिनापुर, करैरा, मोहाना, पोहरी, सेंवडा, कोलारस और चंदेरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जाएंगे। जबलपुर और इन्दौर के एक-एक अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट्स स्थापित किए जाएगा।

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन तथा चिकित्सा शिक्षा संजय शुक्ला, स्वास्थ्य आयुक्त आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे।

राजस्थान सरकार ने आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर एवं तीन पार्षदों को निलंबित किया attacknews.in

जयपुर 07 जून । राजस्थान सरकार ने आयुक्त के साथ दुर्व्यवहार के मामले में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर एवं तीन पार्षदों को निलंबित कर दिया।

स्वायत्त शासन विभाग ने रविवार देर रात निलंबित करने के आदेश जारी किए। राज्य सरकार ने आयुक्त से दुर्व्यवहार मामलें की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है, तब तक महापौर एवं पार्षद अजय सिंह चौहान, पारस जैन तथा शंकर शर्मा निलंबित रहेंगे। श्रीमती गुर्जर को पार्षद पद से भी निलंबित कर दिया गया है।

महापौर के निलंबन आदेश के अनुसार इस मामलें के जांच अधिकारी ने श्रीमती गुर्जर को आयुक्त से दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार और दोषी माना है।

भाजपा की महापौर श्रीमती गुर्जर उसके तीन पार्षदों के निलंबन के बाद प्रदेश भाजपा अध्य्क्ष डा सतीश पूनियां ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि “विनाश काले विपरीत बुद्धि” इतिहास गवाह है देश में जून के महीने में ही आपातकाल लगा था और कांग्रेस के पतन की शुरूआत हुई थी, जयपुर ग्रेटर की मेयर और पार्षदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण तो है लेकिन यही राजस्थान में कांग्रेस के पतन का कारण बनेगा। पार्टी हर तरीक़े से न्याय की लड़ाई लड़ेगी।

उल्लेखनीय हैं कि गत शुक्रवार को मेयर सौम्या गुर्जर और आयुक्त यज्ञमित्र देव सिंह के बीच बहस के बाद तीन पार्षदों पर बैठक छोड़कर जा रहे आयुक्त का हाथ पकने एवं धक्का-मुक्की करने का आरोप लगा था आयुक्त की शिकायत पर तीन पार्षदाें पर एफ़आइआर भी दर्ज की गई।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप 7 नये पाठ्यक्रमों को शुरू किया attacknews.in

भोपाल, 07 जून । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय आगामी नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की पहल कर रहा है।

आज विश्वविद्यालय द्वारा अपने विभिन्न परिसरों के 29 पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.जी. सुरेश ने कहा है कि विश्वविद्यालय के नए सत्र 2021-22 में सात पाठ्यक्रमों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र से 3/4 वर्षीय सात ग्रेजुएट ऑनर्स पाठ्यक्रम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होंगे, जबकि फिल्म और ग्रामीण पत्रकारिता में दो नए पी.जी. डिप्लोमा भी शुरू किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को मल्टीपल एग्जिट-एंट्री सिस्टम सहित अन्य प्रावधानों की सुविधा मिलेगी।

आगे हम नई शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करेंगे।

विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता, जनसंचार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यू मीडिया, फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, मीडिया मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन तथा लाइब्रेरी एवं इंफॉर्मेशन साइंस से संबंधित डिप्लोमा, डिग्री एवं रिसर्च के 29 पाठ्यक्रमों के लिए भोपाल, रीवा तथा खंडवा परिसर में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि आगामी शिक्षा सत्र से विश्वविद्यालय अपने खंडवा परिसर में फिल्म अभिनेता किशोर कुमार की स्मृति में फिल्म पत्रकारिता तथा रीवा परिसर में ग्रामीण पत्रकारिता में एक वर्षीय पी.जी. डिप्लोमा भी शुरू कर रहा है।

सभी पाठ्यक्रमों की सीमित सीटों के लिए मेरिट आधार पर होने वाले प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, जबकि प्रथम चयन सूची 12 अगस्त को जारी की जाएगी।

विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने लिंक फेल के बहाने लाखों रुपए का गबन कर लिया,करीब 1 साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का कर दिया हस्तांतरण attacknews.in

बक्सर, 07 जून । बिहार के बक्सर जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की आशा पड़री शाखा के प्रबंधक ने लिंक फेल के बहाने एक करोड़ रुपए से अधिक का गबन कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने करीब एक साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का हस्तांतरण किया।

एसएमएस से जब इसकी जानकारी ग्राहक को होती थी तब वह लिंक फेल होने की बात कहकर ग्राहक को घर भेज देता था।

इसके बाद एक-दो दिनों में ग्राहक के खाते में रुपए किसी तरह से पैसा डाल देता था।

श्री सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए प्रबंधक ने पूछताछ में रुपये गबन की बात को स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने एक करोड़ नौ लाख रुपये गबन की बात कबूली है।

वहीं, पुलिस ने करीब 63 लाख रुपये फ्रीज किये है।

साथ ही 82 हजार रुपये बरामद किया है।

पूछताछ के बाद बैंक मैनेजर को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कई अन्य खातों को फ्रीज किया है जिसमें एक खाता एक शिक्षक का है।

इसमें लगभग 40 लाख रुपये हैं वहीं, अन्य कई उसके रिश्तेदारों के खाते सीज किये गये है।

मामले में कई अन्य लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।

इससे पूर्व कई ग्राहकों से शिकायत मिलने के बाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों के रुपए की हेरा फेरी करता है।

इसके बाद बैंक की ओर से 31 मई को रविशंकर कुमार को निलंबित कर दिया गया।

आगे की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि तीन लोगों के खाते से करीब एक करोड़ से अधिक की राशि बैंक प्रबंधक ने अपने पिता, पत्नी और एक रिश्तेदार के खाते में हस्तांतरित किया है।

इस सिलसिले में तीन जून को प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी बीच पांच जून की रात बैंक मैनेजर को पटना से गिरफ्तार किया गया।

पुड्डुचेरी में मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा सुलझा; विस्तार शीघ्र किया जायेगा और मुख्यमंत्री एन रंगासामी मंत्रियों की सूची जारी करेंगे attacknews.in

पुड्डुचेरी 06 जून । केंद्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी के प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष वी सामीनाथन ने रविवार को कहा कि भाजपा और एनआर कांग्रेस के बीच मंत्रिमंडल विस्तार का मुद्दा सुलझा लिया गया है।

श्री सामीनाथन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा की ओर से एनआर कांग्रेस के लिए कोई परेशानी नहीं है तथा मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र किया जायेगा और मुख्यमंत्री एन रंगासामी मंत्रियों की सूची जारी करेंगे।

भाजपा विधायक दल के नेता ए नमासिवायम ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच हुई चर्चा के दौरान भाजपा ने प्रदेश की जनता के हित में फैसला लिया जिसके बाद चर्चा समाप्त हो गयी।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा ने उपमुख्यमंत्री पद की अपनी मांग वापस ले ली है, श्री नमासिवायम ने कहा कि इस बारे में शीर्ष नेतृत्व जानकारी देंगे।

उल्लेखनीय है कि 30 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत और भाजपा के समर्थन पत्र के साथ श्री रंगासामी ने गत सात मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, हालांकि भाजपा की ओर से मंत्रिमंडल में अपने तीन मंत्रियों और अध्यक्ष पद की मांग तथा मुख्यमंत्री की इस पर अनिच्छा के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार लंबित है।

शादी के समय दुल्हन अपने दोस्त के बिना रह नहीं पाई और सात फेरे के पहले ही किसी बहाने रफूचक्कर होकर दोस्त के घर पहुंचकर छुप गई attacknews.in

जौनपुर, 06 जून ।शादी के समय दुल्हन अपने दोस्त के बिना रह नहीं पाई और सात फेरे के पहले ही किसी बहाने रफूचक्कर होकर दोस्त के घर पहुंचकर छुप गई,आनन-फानन में ढूंढा-ढांडी के बाद हाथ लगी दुल्हन बहुत मनुहार के बाद सात फेरे लेने को तैयार हुई।

उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के एक गांव में शनिवार की रात शादी के दौरान फिल्मी अंदाज में दुल्हन जयमाल के बाद फरार हो गई। रात भर उसकी तलाश होती रही। वह भोर में गांव के ही एक युवक के घर में छिपी मिली।

पुलिस आरोपी युवक व उसके पिता को हिरासत में लेकर थाने ले गई। यहां घंटों पंचायत के बाद मामला सुलझने पर विवाह की रस्में पूरी हुईं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात भदोही जिले से बारात आई थी।

घरातियों ने बरातियों का जोरदार स्वागत किया। द्वारपूजा के बाद जयमाल की रस्म हुई। जयमाल के बाद अचानक दुल्हन लापता हो गई।

परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो सन्न रह गए। काफी देर तक घर व आसपास खोजबीन हुई, लेकिन दुल्हन का कहीं पता नहीं चला।

अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन शक होने पर भोर में गांव के एक युवक के घर पहुंचे। दुल्हन इसी घर में छिपी हुई थी।

परिजनों की सूचना पर रामपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई। दुल्हन समेत आरोपी युवक और उसके पिता को पुलिस थाने ले गई।

वहां घंटों तक पंचायत होने के बाद दुल्हन शादी के लिए तैयार हुई। शादी की रस्म पूरा होने के बाद दुल्हन की विदाई हुई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि दुल्हन और युवक में दोस्ती थी। युवती इस शादी को लेकर तैयार नहीं थी। काफी समझाने के बाद वह शादी के लिए राजी हुई।

भाजपा नेता को पीट-पीटकर मार डाला;रिश्तेदार के घर जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनकी गाड़ी रोक दी और बाद में कर दी हत्या attacknews.in

भुवनेश्वर, 06 जून । ओडिशा के मयूरभंज जिले के कपटीपाडा थाना के नुआसाही में कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता रंजीत प्रधान की पीट पीट कर हत्या कर दी।

पुलिस के मुताबिक श्री प्रधान भाजपा की युवा इकाई भारतीय युवा जनता मोर्चा के बालासोर जिला के प्रभारी थे। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जबकि अपराध में शामिल एक अन्य व्यक्ति अभी भी फरार है।

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा मोर्चा के एक नेता की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।यह मामला मयूरभंज जिले का है।

वहीं एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है

कटीपाड़ा थाना प्रभारी संजय प्रधान ने मीडिया को जानकारी दी है कि घटना नुआसाही इलाके की है।

बालासोर जिले के भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी रंजीत प्रधान के बारे में पुलिस ने बताया कि जब वह अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनकी गाड़ी रोक दी।

बताया जा रहा है कि इसी दौरान 35 वर्षीय रंजीत प्रधान की इन चारों लोगों से बहस हो गई।

अचानक इन लोगों ने रंजीत प्रधान को पीटना शुरू कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया. भाजपा नेता को इलाज के लिए उदाला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया. इस मामले में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले के तीनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को संदेह है कि इस मामले में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है और वह घटना के बाद से फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

हालांकि भाजपा नेता के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।

विपक्ष शासित राज्यों महाराष्ट्र, केरल , राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, छत्तीसगढ़, पंजाब एवं झारखंड में कोविड की 33 लाख से अधिक वैक्सीन हुई बरबाद attacknews.in

नयी दिल्ली, 06 जून । कोरोना के टीकाकरण को लेकर सत्ता पक्ष – विपक्ष की बहस के बीच सरकारी आंकड़ों में बताया गया कि विपक्ष शासित नौ राज्यों में कोविड के 33.23 लाख टीके बरबाद हो गये हैं जबकि इन राज्यों में टीकाकरण की गति बहुत धीमी है। महाराष्ट्र एवं केरल में महामारी की दूसरी लहर जल्द आने के बावजूद राज्य सरकारों ने टीकाकरण को लेकर उदासीनता ही दिखायी।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 11.65 लाख, केरल में 6.33 लाख, राजस्थान में 4.76 लाख, आंध्र प्रदेश में 2.89 लाख, तेलंगाना में 2.25 लाख, दिल्ली में 1.82 लाख, छत्तीसगढ़ में 1.55 लाख, पंजाब में 1.43 लाख एवं झारखंड में 55 हजार टीके बरबाद हुए हैं।

दस्तावेजों में 45 वर्ष से अधिक आयु केे लोगों के टीकाकरण के आंकड़ों के अनुसार झारखंड में मात्र 23 प्रतिशत, पंजाब में 32 प्रतिशत, तेलंगाना में 39 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश एवं महाराष्ट्र में 40-40 प्रतिशत, केरल में 49 प्रतिशत, दिल्ली में 50 प्रतिशत, राजस्थान में 64 प्रतिशत तथा छत्तीसगढ़ में 65 प्रतिशत आबादी को पहला टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के मामले में भी ये राज्य अन्य राज्यों से पीछे हैं।

उधर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए सवाल किया कि मोदी सरकार ने सितंबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच देश में ऑक्सीजन बेड की संख्या 36 प्रतिशत, सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) की संख्या 46 प्रतिशत तथा वेंटीलेटर बेड 28 प्रतिशत कम क्यों किये थे।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य पर संसदीय समिति, सीरो सर्वेक्षण एवं विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद सरकार क्यों आंखें मूंदे रही।

इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट कार्य राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि श्रीमती वाड्रा को ये सवाल अपनी राज्य सरकारों से पूछने चाहिए क्योंकि स्वास्थ्य राज्यों का विषय है, केन्द्र सरकार का नहीं।

श्री ठाकुर ने कहा कि यह देश के लिए बहुत दुखद अनुभव रहा कि कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी नेताओं ने केवल एक व्यक्ति को घेरने के लिए दुनिया में देश को बदनाम करने का प्रयास किया तथा कोविड के टीके को लेकर अपने बयानों से भ्रम फैलाकर देशवासियों को मौत के मुंह में धकेलने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष ने थोड़ी सी भी जिम्मेदारी दिखायी होती तो कोरोना की इस दूसरी लहर में बड़ी संख्या में जानें बचायीं जा सकतीं थीं।

श्री ठाकुर ने कहा कि कोविड एक वैश्विक महामारी है और पूरी दुनिया में इससे मुकाबले के लिए प्रयास चल रहे हैं। इजरायल जैसे देश में विपक्षी नेता अपने तीखे विरोधों को ताक पर रख कर इस आपदा से मुकाबला कर रहे हैं लेकिन यहां विपक्षी नेताओं ने निहायत गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया।

उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने देश की क्षमता पर प्रश्नचिह्न लगाया और विदेशी वायरस को भारत का वायरस बताया। अफवाह फैला कर लोगों को खासकर आदिवासी एवं दलित ग्रामीणों को वैक्सीन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश, शशि थरूर, आनंद शर्मा और स्वयं श्री राहुल गांधी ने अपने बयानों में ‘यू-टर्न’ लिये। एक अन्य पार्टी के नेता ने कोविड के वैक्सीन को भाजपा का टीका कह कर अपने समर्थकों को टीका नहीं लगवाने के लिए प्रेरित किया और बाद में खुद जाकर टीका लगवा आये।

श्री थरूर ने एक बार टीके को खतरनाक बताया और बाद में उसे मुफ्त लगाने की मांग की। श्री रमेश ने कोवैक्सीन के लिए मानकों काे बदले जाने का आरोप लगाया और फिर वैक्सीन की खरीद में मदद की गुहार भी लगायी। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री टी एस सिंहदेव ने 30 अप्रैल को ऐलान किया कि उनका राज्य कोवैक्सीन को समर्थन नहीं देता है और 15 दिन के भीतर वे डेढ़ करोड़ कोवैक्सीन की खरीद का ऑर्डर भी दे देते हैं।

कांग्रेस शासित राजस्थान में वैक्सीन के कूड़ेदान में फेंके जाने तथा पंजाब में चार गुना दाम में बेच कर मुनाफाखोरी करने के उदाहरण भी भाजपा की ओर से दिये जा रहे हैं।

सरकार का कहना है कि भारत में वैक्सीन का उत्पादन क्षमता बढ़ाई गयी है और वर्ष के अंत तक कुल 216 करोड़ टीके उपलब्ध होंगे जिससे देश की आबादी के अधिकांश हिस्से का टीकाकरण हो जाएगा। दस्तावेजों के अनुसार देश ने कोविड की महामारी के बीच मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, रेमडेसिविर, वैक्सीन आदि के उत्पादन की क्षमता में चंद हफ्तों में ही कई गुना वृद्धि करने में सफलता पायी। विपक्ष को इसे देखना चाहिए।

नरसिंहपुर में 9 वर्षीय बालिका का अपहरण करके कर दी दर्दनाक हत्या के बाद शव को भूसे के ढेर में गाड़ दिया,क्षेत्र में तनाव attacknews.in

नरसिंहपुर, 06 जून । मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र से कल अपहृत हुई बालिका का शव पास में स्थित सूने घर में भूसे के ढ़ेर में मिला है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के तेंदूखेडा इलाके में कल एक नौ वर्षीय बालिका का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब उसके माता-पिता वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए गए हुए थे। बालिका के परिजन जब घर लौटे तो उन्हें बालिका नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

आज इस बालिका का शव घर के बगल वाले सूने घर में भूसे के ढेर में गड़ा हुआ मिला है। इसके चलते इलाके में तनाव का वातावरण रहा। लोगों ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।

आगामी कुछ माह में श्रम संहिताओं को लागू करने की तैयारी,कर्मचारियों के हाथ में आने वाले वेतन घटेगा, पीएफ बढ़ेगा attacknews.in

नयी दिल्ली, छह जून । आगामी कुछ माह में चारों श्रम संहिताएं लागू हो जाएंगी। केंद्र सरकार इन कानूनों के क्रियान्वयन पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है। ये कानून लागू होने के बाद कर्मचारियों के हाथ में आने वाला वेतन (टेक होम) घट जाएगा, वहीं साथ ही कंपनियों की भविष्य निधि (पीएफ) की देनदारी बढ़ जाएगी।

वेतन संहिता लागू होने के बाद कर्मचारियों के मूल वेतन और भविष्य निधि की गणना के तरीके में उल्लेखनीय बदलाव आएगा।

श्रम मंत्रालय इन चार संहिताओं….औद्योगिक संबंध, वेतन, सामाजिक सुरक्षा, व्यावसायिक और स्वास्थ्य सुरक्षा तथा कार्यस्थिति को एक अप्रैल, 2021 से लागू करना चाहता था। इन चार श्रम संहिताओं से 44 केंद्रीय श्रम कानूनों को सुसंगत किया जा सकेगा।

मंत्रालय ने इन चार संहिताओं के तहत नियमों को अंतिम रूप भी दे दिया था। लेकिन इनका क्रियान्वयन नहीं हो सका, क्योंकि कई राज्य अपने यहां संहिताओं के तहत इन नियमों को अधिसूचित करने की स्थिति में नहीं थे।

भारत के संविधान के तहत श्रम समवर्ती विषय है। ऐसे में इन चार संहिताओं के तहत केंद्र और राज्यों दोनों को इन नियमों को अधिसूचित करना होगा, तभी संबंधित राज्यों में ये कानून अस्तित्व में आएंगे।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘कई प्रमुख राज्यों ने इन चार संहिताओं के तहत नियमों को अंतिम रूप नहीं दिया है। कुछ राज्य इन कानूनों के क्रियान्वयन के लिए नियमों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। केंद्र सरकार हमेशा इस बात का इंतजार नहीं कर सकती कि राज्य इन नियमों को अंतिम रूप दें। ऐसे में सरकार की योजना एक-दो माह में इन कानूनों के क्रियान्वयन की है क्योंकि कंपनियों और प्रतिष्ठानों को नए कानूनों से तालमेल बैठाने के लिए कुछ समय देना होगा।

सूत्र ने बताया कि कुछ राज्यों ने नियमों का मसौदा पहले ही जारी कर दिया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड शामिल हैं।

नई वेतन संहिता के तहत भत्तों को 50 प्रतिशत पर सीमित रखा जाएगा। इसका मतलब है कि कर्मचारियों के कुल वेतन का 50 प्रतिशत मूल वेतन होगा। भविष्य निधि की गणना मूल वेतन के प्रतिशत के आधार पर की जाती है। इसमें मूल वेतन और महंगाई भत्ता शामिल रहता है।

अभी नियोक्ता वेतन को कई तरह के भत्तों में बांट देते हैं। इससे मूल वेतन कम रहता है, जिससे भविष्य निधि तथा आयकर में योगदान भी नीचे रहता है। नई वेतन संहिता में भविष्य निधि योगदान कुल वेतन के 50 प्रतिशत के हिसाब से तय किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर को उड़ाने की साजिश नाकाम:सुरक्षा बलों ने शक्तिशाली आईईडी का पता लगा और निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोका attacknews.in

 

श्रीनगर 05 जून । जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को एक शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का पता लगा और उसे निष्क्रिय कर एक बड़ा विस्फोट होने से रोक दिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के चनापोरा पुलिस चौकी से कुछ ही दूर सरकारी क्वार्टर के पास आज एक आईईडी का पता चला। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को तुरंत बुलाया गया। आईईडी एक बक्से के अंदर रखा हुआ था। उसे बाद में बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया।

समय रहते आईडी का पता चलने के बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को चनापोरा पुलिस पोस्ट के पास बड़ा हादसा होने बच गया. मौके पर पहुंचे बम-निरोधक दस्ते ने आईडी को निष्क्रिय कर दिया. दरअसल, पुलिस और सुरक्षाबलों को चनापोरा पुलिस पोस्ट के नजदीक संदिग्ध वस्तु मिली थी।

बाद में जांच करने पर पता चला कि वह आईडी है, फिर बम-निरोधक दस्ते को बुलाया गया, जिन्होंने सावधानी बरतते हुए आईईडी को निष्क्रिय किया. किसी तरह की कोआ अनहोनी ना हो, इसलिए वहां आसपास के लोगों को भी दूर हटा दिया था।

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मनयाल इलाके में  सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करके वहां से एक एके-47 राइफल समेत पांच आग्नेयास्त्र और कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की थीं।

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और पुलिस ने थानामंडी के आजमताबाद क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद मनयाल, डाना और कोपरा में तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान संयुक्त दल ने मनयाल में एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया और चार पिस्तौल के साथ आठ मैगजीन और 105 गोलियां बरामद की. इसके अलावा एक एके राइफल, दो मैगजीन और 54 गोलियां तथा रस्सी बरामद हुई. इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

रायसेन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजा वसीम बख्शी द्वारा बलात्कार से गर्भवती युवती की मौत;पुलिस प्रकरण दर्ज attacknews.in

 

रायसेन, 5 जून । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के बाड़ी तहसील के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक पर एक युवती के परिजनों ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सप्ताह पहले कोरोना होने पर एक युवती को उपचार के लिए जिले के बाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया था।

यहाँ उसकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने उसे उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया, जहाँ कल युवती की मौत हो गई।

इस मामले में युवती के परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक राजा वसीम बख्शी पर आरोप लगाया है कि चिकित्सक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया है, जिससे युवती गर्भवती है।

परिजनाें ने कहा है कि युवती चिकित्सक के अस्पताल और घर में खाना बनाने का काम करती थी।

इस संबंध में बाड़ी थाना के नगर निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि युवती के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

परिजनों की मांग पर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है।

अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।

इस प्रकरण की जांच की जा रही है।

मध्यप्रदेश के शहडोल में लाखों रूपये के गबन मामले में बीइओ पद से हटाकर शा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता पद पर स्थानांतरित किया attacknews.in

शहडोल, 5 जून । मध्यप्रदेश के शहडोल में जिला कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने गबन के मामले में जैसिंघनगर के बीइओ अशोक शर्मा को उनके पद से हटाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंसुकली में व्याख्याता के पद पर स्थानांतरित कर दिया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जैसिंघनगर के बीइओ अशोक शर्मा ने 2 जून 2014 से 3 फरवरी 2020 के बीच नवीन खाता खोलकर एक करोड़ 1 लाख 72 हजार 176 का गबन किया था। इस मामले में आयुक्त जनजाति कार्य विभाग भोपाल के 19 मई 2021 के पत्र के निर्देश में कलेक्टर शहडोल को एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया था। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने उनका स्थानांतरण व्याख्याता के पद पर कर दिया है।

केरल भाजपा अध्यक्ष को कालाधन मामले में फंसाने की विजयन सरकार की तैयारी:SIT ने के. सुरेंद्रन के सचिव और चालक से पुलिस क्लब में पूछताछ की attacknews.in

त्रिशूर 05 जून । कोडकारा काला धन मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के सचिव और चालक से शनिवार को यहां पुलिस क्लब में पूछताछ की।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी ने श्री सुरेंद्रन के सचिव दीपिन को दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद रिहा कर दिया और उनके चालक लिबेश से भी दीपिन के साथ दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी।

दोनों ने स्वीकार किया कि वे आरोपी धर्मराजन को जानते हैं और चुनाव के दौरान उन्होंने उनसे कई बार संपर्क साधा था।

पुलिस टीम ने कोडुंगल्लूर के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता रिजिल से डकैती गिरोह के मुख्य आरोपी रंजीत को कथित रूप से मदद मुहैया कराने के सिलसिले में भी पूछताछ की।

विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार आने वाले दिनों में श्री सुरेंद्रन सहित भाजपा के और नेताओं को तलब किया जाएगा।

इससे पहले, एसआईटी ने हाल ही में संपन्न चुनाव के दौरान हवाला के जरिये राज्य में लाये गये करीब 3.5 करोड़ रुपये के संबंध में कुन्नमकुलम निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के. के. अनीश कुमार और भाजपा के आयोजन सचिव एम गणेश, राज्य कार्यालय सचिव जी. गिरीश सहित अन्य राज्य के नेताओं से भी गवाही ली थी।

एसआईटी को जानकारी मिली थी कि यह धन भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए लाया गया था।

पुलिस ने उत्तरी मालाबार के विभिन्न जिलों में आरोपियों और उनके दोस्तों के घरों पर छापेमारी की और तीन अप्रैल को कोडकारा में एक गिरोह द्वारा एक वाहन को लूटकर चुराये गये लगभग 1.25 करोड़ रुपये बरामद किए।