राहुल गांधी ने इस बार सभी भारतीय भाषाओं की रक्षा करने का बीड़ा उठाते हुए कहा कि,”भाषाओं के साथ संस्कृति और धर्मों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है” attacknews.in

कन्याकुमारी, 01 मार्च । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तमिल भाषा और संस्कृति सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी रक्षा करना उनका कर्तव्य है।

श्री गांधी ने कहा कि अपने तीन दिवसीय अभियान के आखिरी चरण में वह लोगों से कुछ बातें साझा करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तमिल भाषा और संस्कृति को सम्मान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि यह अफसोसजनक है कि मुख्यमंत्री ई. के. पलानीस्वामी लोगों के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय श्री मोदी के आदेश पर कार्रवाई कर रहे हैं।श्री मोदी और आरएसएस तमिल भाषा और संस्कृति का अपमान करने प्रयास कर रहे हैं। वे एक राष्ट्र, एक भाषा और एक संस्कृति लाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि क्या तमिल भारतीय भाषा नहीं है। बांग्ला भारतीय भाषा नहीं है। तमिल संस्कृति भारतीय संस्कृति नहीं है।

उन्होंने कहा, “मैं यहां हूं, तमिल भाषा और संस्कृति की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं, संस्कृति और धर्मों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है।”

अमिताभ बच्चन की दूसरी आंख का भी होगा आपरेशन,अमिताभ ने खुद पहली आंख की सर्जरी की पुष्टि की और माफी भी मांगी attacknews.in

मुंबई, एक मार्च। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोमवार को बताया कि उनकी एक आंख की शल्य चिकित्सा (सर्जरी) हुई है।

बच्चन ने दो दिन पहले ही अपने आधिकारिक ब्लॉग के जरिए संकेत दिया था कि स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी के कारण उन्हें ऑपरेशन कराने की आवश्यकता है।

78 वर्षीय अभिनेता ने सोमवार को अपने ब्लॉग पर लिखा कि ऑपरेशन के बाद उनकी आंख के ठीक होने की गति धीमी है और उनकी टाइप करने संबंधी त्रुटियों को नजरअंदाज किया जाए।

बच्चन ने लिखा, ‘‘इस उम्र में आंख की सर्जरी बहुत नाजुक होती है और इसे बहुत ध्यान से करना होता है।’’

उन्होंने लिखा कि ऑपरेशन के बाद उनकी आंख के ठीक होने की गति धीमी है, इसलिए यदि टाइप करने में कोई गलती हो, तो उन्हें इसके लिए माफ कर दिया जाए।

बच्चन ने दूसरी आंख की शल्य चिकित्सा के संकेत दिये और उम्मीद जताई कि निर्देशक विकास बहल की आगामी फिल्म की शूटिंग से पहले वह पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।

उन्होंने लिखा, ‘‘आप सभी को मेरा प्यार। आंख ठीक होने की गति धीमी है और मेरी दूसरी आंख का भी ऑपरेशन होना है, इसलिए यह लंबी प्रक्रिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि कुछ दिनों में मेरी आगामी फिल्म की शूटिंग से पहले मैं स्वस्थ हो जाऊंगा। मैं विकास बहल की नई फिल्म में काम करूंगा, जिसका शीर्षक संभवत: ‘गुड बाय’ होगा।’’

बच्चन ने लिखा, ‘‘मैं खाली बैठा हूं, ज्यादातर समय मेरी आंखें बंद हैं और मैं संगीत सुनने की कोशिश करता हूं।’’

उन्होंने लिखा कि शनिवार को जब उन्होंने अपने स्वास्थ्य के खराब होने की जानकारी दी, तो उसके बाद से उन्हें मिल रहे प्यार एवं समर्थन से वह अभिभूत हैं।

मध्यप्रदेश की वित्तीय स्थिति खराब; केंद्र सरकार ने करों में दी जाने वाली हिस्सेदारी को घटाया attacknews.in

भोपाल, 01 मार्च । केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2019-20 के पुनरीक्षित अनुमान में राज्यों को केंद्रीय करों में दी जाने वाली हिस्सेदारी को बहुत कम किया गया है, जिस वजह से राज्य की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार के वार्षिक बजट को विधानसभा में पेश किए जाने के एक दिन पहले आज यहां मध्यप्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण (2020 21) जारी किया गया, जिसमें यह टिप्पणी की गयी है।

सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य के सकल घरेलु उत्पाद में 3़ 37 प्रतिशत की कमी हुयी है। इसके अलावा प्रति व्यक्ति शुद्ध आय में भी 6़ 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। राजस्व प्राप्तियां भी पिछले वर्ष की तुलना में 8़ 05 प्रतिशत कम है।

सर्वेक्षण के अनुसार वर्ष 2011 12 के स्थिर भावों पर मध्यप्रदेश के सकल घरेलु उत्पाद में वित्त वर्ष 2019 20 की तुलना में वर्ष 2020 21 (अग्रिम) में 3़ 37 प्रतिशत की कमी रही, जबकि वर्ष 2019 20 में वर्ष 2018 19 की तुलना में 9़ 63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

आधार वर्ष 2011 12 के स्थिर भावों पर प्रदेश का सकल घरेलु उत्पाद 3,15,562 करोड़ रुपए था, जो वर्ष 2019 20 एवं 2020 21 में बढ़कर क्रमश: 5,80,406 करोड़ रुपए एवं 5,60,845 करोड़ रुपए हाे गया। इस तरह 2019 20 की तुलना में 2020 21 में कमी दर्ज की गयी।

सर्वेक्षण के अनुसार 2020 21 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार राज्य के सकल घरेलु उत्पाद में वर्ष 2019 20 की तुलना में प्रचलित भावों पर 2़12 प्रतिशत तथा स्थिर भावों पर 3़ 37 प्रतिशत की कमी रही। वर्ष 2020 21 के दौरान विगत वर्ष से प्राथमिक क्षेत्र में 2़ 57 प्रतिशत की वृद्धि आकलित की गयी है। इसी प्रकार द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र में क्रमश: 3़ 90 प्रतिशत की और 8़ 94 प्रतिशत की कमी अनुमानित रही है।

मध्यप्रदेश विधानसभा के इतिहास में नया अध्याय जुड़ा: विधायकाें ने वर्चुअल तरीके से सदन की कार्यवाही में शामिल होकर सरकार से सवाल जवाब किये attacknews.in

भोपाल,01 मार्च । मध्यप्रदेश विधानसभा में आज दो विधायकाें ने वर्चुअल तरीके से सदन की कार्यवाही में शामिल होकर सरकार से सवाल जवाब किये।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा और डॉक्टर अशोक मर्सकोले विधानसभा की कार्यवाही में मंडला जिले से ही वर्चुअल (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) तरीके से शामिल हुए। इस तरह विधानसभा के इतिहास में आज नया अध्याय जुड़ गया।

श्री पट्टा ने मंडला जिले के सिझोरा में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पदस्थ व्याख्याता अजय शर्मा की पदस्थापना के बारे में सवाल उठाते हुए कहा कि वे वहां नियम विरुद्ध तरीके से बने हुए हैं। उन्होंने व्याख्याता और उन्हें पदस्थ करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध मंत्री से किया।

जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने सदस्य के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि व्याख्याता ने अदालत से स्थगन लिया हुआ है। विभाग स्थगन हटवाने के लिए आवश्यक कदम उठाकर संपूर्ण मामले का परीक्षण कराएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रश्नकाल में ही कांग्रेस विधायक डॉ मर्सकाेले ने मंडला जिले में बस्ती विकास योजना के तहत धनराशि आवंटन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि धनराशि के उपयोग के संबंध में जनप्रतिनिधियों की राय काे तवज्जाे नहीं दी जाती है। मंत्री मीना सिंह ने आश्वासन दिया कि उन्होंने जो भी बात उठायी है, उसका परीक्षण कराके समाधान निकाला जाएगा।

इस तरह सदस्य के ऑनलाइन कार्यवाही में शामिल होने पर संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अध्यक्ष गिरीश गौतम को बधाई देते हुए कहा कि आज नया अध्याय जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विशेष प्रकरण में पूर्व अनुमति के बाद किया गया है।

प्रश्नकाल में ही सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बहादुर सिंह चौहान ने उज्जैन जिले की महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दो विद्यालयों में नियमों काे दरकिनार कर कार्य करने का आरोप लगाते हुए उनकी मान्यता निरस्त करने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में अनेक सवाल उठाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मांग की कि इस मामले में गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों को आज ही निलंबित किया जाए। काफी देर तक चले सवाल जवाब के बीच मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच और प्रक्रिया पूरी कर मान्यता रद्द करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि कोरोना कॉल में मध्यप्रदेश में किसी भी स्कूल को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का अधिकार है। स्कूल विद्यार्थियों से अन्य कोई फीस नहीं वसूल सकते हैं। ये आदेश पहले से ही सभी जिलों में दिए गए हैं और आज फिर सभी जिलों के लिए जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई स्कूल अन्य फीस वसूलता है तो इसकी शिकायत संबंधित कलेक्टर को की जाए और वे संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ये आदेश सीबीएसई और एमपी बोर्ड से संबंधित स्कूलों पर मान्य हैं।

प्रश्नकाल में ही कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह बघेल ने धार जिले के डही विकासखंड के अधीन आने वाले बड़दा गांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इसका भूमिपूजन किया था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने बताया कि संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच ने लिखकर दिया है और उनकी अनुशंसा के आधार पर गांव में उस स्थान पर नया स्कूल भवन बनाया जाएगा, जहां पहले से स्कूल संचालित है। जहां पर भूमिपूजन हुआ था, वह स्थान गांव से तीन किलोमीटर दूर स्थित है और स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व स्थान पर ही भवन बनाने का निर्णय हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स में लगवाया कोविड-19 का “कोवैक्सीन” टीका,दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से लगाया जाएगा वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका attacknews.in

नयी दिल्ली, एक मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली और उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पुडुचेरी की रहने वाली सिस्टर पी निवेदा ने मोदी को भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैंने एम्स में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने बहुत कम समय में असाधारण काम किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों से कोरोना वायरस का टीका लगवाने की अपील करता हूं, जो इसके पात्र हैं। हम सब मिलकर भारत को कोविड-19 से मुक्त बनाएंगे।’’

दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत, एक मार्च से वरिष्‍ठ नागरिकों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जाएगा।

टीकाकरण के लिए लोग कोविन टू-पाइंट जीरो पोर्टल या आरोग्‍य सेतु जैसे अन्‍य आई टी ऐप्‍लीकेशन पर अपना पंजीकरण करा सकेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट के साथ ही टीका लगवाते हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह असमिया गमछा पहने दिख रहे हैं और मुस्कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं। उनके साथ इस तस्वीर में सिस्टर निवेदा के अलावा केरल की रहने वाली एक अन्य नर्स रोसम्मा अनिल भी दिख रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के एम्स पहुंचने के दौरान किसी भी रास्ते को बंद नहीं किया गया और ना ही यातायात को रोका गया। लोगों को परेशानी न हो, इसलिए उन्होंने टीके के लिए सुबह का समय चुना।

डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने का संकेत और एक बार फिर चुनाव धांधली की ओर इशारा किया attacknews.in

वाशिंगटन 01 मार्च (स्पूतनिक) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह तीसरी बार राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ सकते हैं।

राष्ट्रपति पद से हटने के बाद पहली बार किसी बड़ी सार्वजनिक सभा में शामिल होते हुए श्री ट्रम्प ने फ्लोरिडा के ओरलैंडो में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) 2021में रविवार को कहा, “मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन अमेरिका के कानूनों का लागू करने वाले मुख्य कार्यकारी के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं।”

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर चुनाव धांधली की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा, “वास्तव में, आप जानते हैं, वे हाल ही में राष्ट्रपति पद से हटे हैं।” उन्होंने कहा, “कौन जानता है, मैं उन्हें तीसरी बार हरा भी सकता हूं। ”

नयी पार्टी शुरू करने की योजना नहीं, रिपब्लिकन को दूंगा समर्थन: ट्रम्प

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नयी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की योजना से इनकार करते हुए कहा है कि वह रिपब्लिकन पार्टी का ही समर्थन करते रहेंगे ।

श्री ट्रम्प ने ऑरलैंडो में रविवार को कंजरवेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) 2021 में कहा कि उनकी नयी राजनीतिक पार्टी शुरू करने की कोई योजना नहीं है।

उन्होंने कहा, “अगले चार वर्षों तक इस कमरे में मौजूद बहादुर रिपब्लिकन, कट्टरपंथी डेमोक्रेट और फेक न्यूज मीडिया का विरोध करने के केंद्र में रहेंगे… और मैं चाहता हूं कि आपको पता चले कि मैं आपकी तरफ से लड़ना जारी रखूंगा। हम नयी पार्टी नहीं शुरू करने नहीं जा रहे हैं।”

गौरतलब है कि जनवरी के अंत में अमेरिकी मीडिया ने बताया था कि श्री ट्रम्प ने सहयोगियों के साथ ‘पैट्रियट पार्टी’ नामक एक नये राजनीतिक दल के गठन पर चर्चा की।

फॉक्स न्यूज ने बताया कि सीपीएसी के आधे से अधिक प्रतिभागियों ने कहा कि वे 2024 में श्री ट्रम्प को वोट देंगे। श्री ट्रम्प ने सीपीएसी को बताया कि डेमोक्रेट्स केवल चार साल तक व्हाइट हाउस में हैं और जरूरत पड़ने पर वह उन्हें तीसरी बार हराने का फैसला कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “रिपब्लिकन पार्टी का भविष्य एक ऐसी पार्टी के रूप में है जो सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक हितों और हर जाति, रंग और पंथ के कामकाजी अमेरिकी परिवारों के मूल्यों का बचाव करती है, इसीलिए पार्टी इतनी तेजी से बढ़ रही है और एक अलग पार्टी के रूप में पहचान बना रही है।”

श्री ट्रम्प ने अपने बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने जो बिडेन की नीतियों की भारी आलोचना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल का पहला महीना आधुनिक इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण महीना था। उन्होंने विशेष रूप से अमेरिका में उभरते सीमा संकट की ओर इशारा किया, श्री बिडेन की आव्रजन नीति की आलोचना की और इसे अमेरिका के प्रमुख मूल्यों के साथ विश्वासघात बताया।

ट्रम्प ने की बिडेन की नीतियों की आलोचना

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) 2021 में मौजूदा राष्ट्रपति जो बिडेन की नीतियों की तीखी आलोचना की।

श्री ट्रम्प ने कहा, “आधुनिक इतिहास के किसी भी राष्ट्रपति के पहले महीने के कार्यकाल की तुलना में श्री जो बिडेन सबसे विनाशकारी है।”

उन्होंने विशेष रूप से अमेरिका में उभरते सीमा संकट की ओर इशारा करते हुए श्री बिडेन की आव्रजन नीति की आलोचना की और इसे अमेरिका के प्रमुख मूल्यों के साथ विश्वासघात करार दिया।

उन्होंने कहा, “पहले ही बिडेन प्रशासन ने यह साबित कर दिया है कि वे नौकरी-विरोधी, परिवार-विरोधी, सीमाओं-विरोधी, ऊर्जा-विरोधी, महिला-विरोधी और विज्ञान-विरोधी हैं।”

दिल्ली में जीएसटी अधिकारियों ने फर्जी कंपनियों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए आईटीसी घोटाले में वकील को किया गिरफ्तार attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 फरवरी । माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों ने एक व्यक्ति को फर्जी कंपनी बनाने और 50.03 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय, दिल्ली पूर्व के अधिकारियों ने फर्जी कंपनियों के एक नेटवर्क का खुलासा किया है, जिन्हें विशाल नाम के एक व्यक्ति के द्वारा संचालित किया जा रहा था। विशाल पेशे से एक वकील है और कड़कड़डूमा कोर्ट, दिल्ली में अभ्यास कर रहा है।

विशाल ने अपने नाम से एक फर्जी कंपनी बनाकर इस जीएसटी धोखाधड़ी की शुरुआत की। उक्त कंपनी को विशाल ने अपने निवास के पते पर पंजीकृत करवाया। इसके बाद, उसने फर्जी फर्म बनाने के लिये अलग-अलग व्यक्तियों के विभिन्न केवाईसी की व्यवस्था की, जिनमें कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं थी। इन्हें नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिये बनाया गया था।

बयान में कहा गया, ‘‘उसके आवास की तलाशी के दौरान कई केवाईसी और चेक पाये गये। उसने अपने ग्राहकों को चालान राशि के दो प्रतिशत कमीशन के बदले में फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट प्रदान किया। कुल नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट अभी तक की गणना के आधार पर 50.03 करोड़ रुपये का है, जो जांच के साथ बढ़ सकता है।

आरोपी को 13 मार्च तक के लिये 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जे पी नड्डा ने बताया:2014 में देशभर में 700 भाजपा कार्यालयों के निर्माण के लक्ष्य में से 400 पूरे हो चुके हैं, उत्तर प्रदेश में 53 जिलों में कार्यालय बनाने का कार्य पूरा हो गया बाकी अक्टूबर तक तैयार कर लिये जाएंगे attacknews.in

वाराणसी, 28 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सत्ता को जन सेवा का एक माध्यम मात्र बताते हुए रविवार को कहा कि इसी भावना के कारण उनकी पार्टी एक विशाल ‘परिवार’ बन चुकी है जबकि व्यक्तिगत उत्थान का लक्ष्य रखने वाली कांग्रेस समेत अन्य दल ‘परिवार विशेष की पार्टी’ के रूप में सिमट गये हैं।

रोहनियां में भाजपा की काशी क्षेत्र एवं यहीं से रिमोट से प्रयागराज जिले के नवनिर्मित भव्य कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए उन्होने कहा कि यदि सिद्धांत सही हों तो आज या कल उसके परिणाम अवश्यक बेहतर आयेंगे, लेकिन गलत हों तो नतीजे भी वैसे ही आते हैं।

उन्होंने सिद्धांतों का जिक्र करते हुए कहा, ‘यहां भाजपा का परिवार विशाल रूप लेता जा रहा है जबकि कई दलों की पहचान परिवार विशेष की पार्टी के तौर पर बन गयी है।”

जनसंघ के महान चिंतक पंडित दीन दयाल उपाध्यय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी को याद करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि उनके बताये रास्ते पर चलते हुए पार्टी का लगातार उत्थान हुआ। कभी पार्टी का ग्राफ नीचे नहीं आया और जब आया तो पार्टी ने उसे अवसर में बदल दिया। उससे निकल कर पार्टी एक बार फिर अच्छी स्थिति में आ गयी। उन्होंने कहा कि 1984 में दो सांसदों वाली पार्टी आज दुनियां का सबसे बड़ा दल है। भाजपा अपने दम पर केंद्र की सत्ता के साथ कई राज्यों में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा कर रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्य का ‘एकात्म मानवतावाद’ का सिद्धांत का कभी कई राजनीतिक दल के लोग मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन पहले अटल बिहारी वाजपेयी और फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनने के बाद आलोचना करने वाले गलत साबित हुए। भाजपा जब सत्ता में आयी तो यह साबित हुआ कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का बताया रास्ता ही भारत में सबके विकास का रास्ता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री वाजपेयी ने अंत्योदय योजना के माध्यम समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की मदद की थी, जिसे श्री मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के रुप में आगे बढ़ाया। गत छह वर्षों से उज्जवला, जनधन, आयुषमान, शौचालय, वृद्धा पेंशन समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से 130 करोड़ देशवासियों की सेवा की जा रही है। गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन समेत हर तरह से मदद की गई।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना के दौरान 80 करोड़ लोगों को जून से नवंबर तक मुफ्त अनाज दिये गये और करोड़ों लोगों की आर्थिक मदद की गई।

उन्होंने कहा कि दावा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि, नीम कोटेड यूरिया, मिट्टी परीक्षण समेत कई योजनाओं के माध्यम से जितनी मदद की है, उनता आज तक किसी ने किसाना की मदद नहीं की।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में जो फैसले लिये उसकी प्रशंसा दुनिया भर हो रही है। एक साल के भीतर देश में कोरोना की जांच से लेकर विशेष अस्पताल की सुविधा उपलब्ध है। करोड़ों लोगों को हर तरह से मदद की गई।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद वर्ष 2014 में देशभर में 700 भाजपा कार्यालयों के निर्माण का लक्ष्य दिया था, जिनमें से 400 पूरे हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 80 जिलों में कार्यालय बनाने की योजना के तहत अब तक 53 के कार्य पूरे कर लिये गये जबकि बाकी अक्टूबर तक तैयार कर लिये जाएंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्री नड्डा ने कहा काशी क्षेत्र के कार्यालय में कंप्यूटर, इंटरनेट, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा, सभागार समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। आधुनिक कार्यालय अच्छे संस्कार के निर्माण मददगार साबित होंगे। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता की सेवा करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभर्थियों को पार्टी के सिद्धांतों के बारे में बताने एवं जोड़ने का प्रयास करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, भाजा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, सांसद एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी सुब्रत पाठक, संगठन महामंत्री सुनील बंसल, सह प्रभारी सुनील ओझा, सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या पार्टी कार्याकर्ता मौजूद थे।

भारत में नये सोशल मीडिया नियमों से मुश्किल में हैं फेसबुक को छोड़कर बाकी मीडिया कंपनियां जिनकी बढ़ जाएगी नियमों का पालन करने वाली लागत attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 फरवरी ।नये सोशल मीडिया नियम इस क्षेत्र की कंपनियों के लिये अनुपालन की लागत बढ़ा सकते हैं। इससे फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर पाना छोटी कंपनियों के लिये मुश्किल हो सकता है। उद्योग जगत के विशेषज्ञों का ऐसा मानना है।

पिछले सप्ताह घोषित नये नियम सोशल मीडिया कंपनियों को दो वर्ग ‘सोशल मीडिया मध्यस्थ और महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थ’ में बांटते हैं। महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मध्यस्थ के लिये सरकार ने 50 लाख प्रयोगकर्ताओं की सीमा तय की है। इस श्रेणी में आने वाली कंपनियों को अतिरिक्त अनुपालन करना होगा।

फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों ने कहा कि वे अभी नियमों का अध्ययन कर रही हैं।

कई लोगों ने नये नियमों की सराहना की है। इनका कहना है कि नये नियम शिकायत निवारण, फर्जी समाचार और उपयोगकर्ताओं की ऑनलाइन सुरक्षा जैसी चिंताओं को दूर करते हैं। हालांकि अनुपालन की लागत में वृद्धि पर भी कई लोगों ने चिेता व्यक्त की है।

सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर (एसएफएलसी) की संस्थापक मिशी चौधरी ने कहा कि नियम अनुचित बोझ और अनुपालन बढ़ाने वाले हैं। ये इस क्षेत्र में प्रवेश को मुश्किल बना सकते हैं और हर किसी के लिसे अनुपालन की लागत बढ़ा सकते हैं।

भारत में व्हॉट्सएप के 53 करोड़, यूट्यूब के 44.8 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़, इंस्टाग्राम के 21 करोड़ और ट्विटर के 1.75 करोड़ उपयोक्ता हैं।

टेलीग्राम और सिग्नल जैसी कंपनियां उपयोक्ताओं की संख्या के बारे में जानकारी नहीं देती हैं। हालांकि, गोपनीयता संबंधी विवाद उठने के बाद हालिया समय में इन कंपनियों का डाउनलोड ठीक-ठाक बढ़ा है।

टेलीग्राम ने नये नियमों के प्रभाव पर प्रश्नों का जवाब नहीं दिया।

प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सेना ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भर्ती परीक्षा रद्द की,पुणे में तीन गिरफ्तार attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 फरवरी । सेना ने प्रश्नपत्र लीक होने की जानकारी मिलने के बाद जनरल ड्यूटी कर्मियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक पुणे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘ उचित उम्मीदवार के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह के भ्रष्ट आचरण को लेकर सेना जरा भी कमी बर्दाश्त नहीं करती।’

अधिकारी ने कहा कि पुणे की स्थानीय पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान शनिवार रात को सैनिकों (जनरल ड्यूटी) की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बरकरार रखने के मद्देनजर परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया।

किसानों की मेहनत से मध्यप्रदेश फिर बनने जा रहा है गेहूं उपार्जन में अव्वल;शिवराज सिंह चौहान सतत् किसानों को हरसंभव मदद की कर रहे हैं निगरानी attacknews.in

भोपाल, 28 फरवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसानों की मेहनत इस बार फिर रंग लाएगी और गेहूँ उपार्जन के मामले में प्रदेश पुन: देश में अव्वल होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारे अन्नदाता किसानों को राज्य सरकार हरसंभव मदद कर रही है। रबी विपणन 2021-22 में किसानों की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जा चुके हैं, जिससे किसानों को अपनी उपज का विक्रय करने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि किसानों की सहूलियत के लिये इस बार भी ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की व्यवस्था की गई है। पोर्टल पर अभी तक 21 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन करवाया है। पंजीयन का कार्य प्रदेश के 3518 केन्द्रों पर किया गया है। साथ ही गिरदावरी किसान एप, कॉमन सर्विस सेंटर और कियोस्क केन्द्रों पर भी किसानों को पंजीयन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। उपार्जन व्यवस्थाओं में यह प्रयास भी किया गया कि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि वर्ष भी प्रदेश के 4500 खरीदी केन्द्रों पर गेहूँ उपार्जन का कार्य किया जाएगा। खरीदी कार्य में स्व-सहायता समूहों, एफपीयू और एफपीसी को भी शामिल किया गया है।

उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी के साथ उसके भंडारण और परिवहन की पुख्ता व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। उपार्जन केन्द्रों पर गेहूँ खरीदी का कार्य मार्च माह से शुरू किया जाएगा। इसके लिये तय किया गया है कि इंदौर और उज्जैन में 22 मार्च से और शेष अन्य जिलों में एक अप्रैल से गेहूँ उपार्जन शुरू किया जाएगा। इस वर्ष लगभग एक करोड़ 25 लाख मीट्रिक टन गेहूँ और 20 लाख मीट्रिक टन दलहन एवं तिलहन उपार्जन का अनुमान है।

उपार्जित स्कन्धों के शीघ्र परिवहन एवं भंडार की व्यवस्थाएँ भी

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर एक करोड़ 29 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जन का जो इतिहास रचा गया, उसके मूल में किसानों की कड़ी मेहनत है। प्रदेश के किसानों ने मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा भी हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के इतिहास में समर्थन मूल्य पर हुई रिकार्ड खरीदी में सरकार द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्थाओं ने भी उत्प्रेरक की भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में कृषि क्षेत्र की अहम भूमिका है। कृषि क्षेत्र में आत्म-निर्भरता के लिये प्रदेश के किसानों के हित में खेती को लाभ का धंधा बनाने और किसानों की आय को दोगुना करने के लिये अनेक नवाचार किये गये हैं। राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कृषि का उत्पादन बढ़े, उत्पादन की लागत कम हो और किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के दौरान किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान की पर्याप्त क्षतिपूर्ति हो सके, इसके लिये प्रावधानों में संशोधन भी किया गया है। किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए सिंचाई के लिये पानी और बिजली की व्यवस्थाएँ की गई हैं।

किसानों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने के लिये मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना भी शुरू की गई। इस योजना में अब तक 57 लाख 50 हजार से अधिक पात्र किसानों को दो-दो हजार के मान से लगभग 1150 करोड़ रूपये का भुगतान ऑनलाईन किया गया है। इसके अलावा किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ भी प्रतिवर्ष प्रति किसान 6 हजार रूपये पूर्व से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि खाद, बीज और कीटनाशक दवाओं के नाम से किसानों के साथ छल करने वाले व्यवसायियों पर भी कड़ी कार्यवाहियाँ की जा रही हैं।

उत्तरप्रदेश में भाजपा ने शुरू किया पंचायत और विधानसभा चुनावों का आगाज़:राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा काशी में दे गये भाजपा पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ‘गुरुमंत्र’ attacknews.in

वाराणसी, 28 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत एवं 2022 के विधान सभा चुनावों के मद्देनज़र रविवार यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में काशी क्षेत्र के तमाम पार्टी पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर उन्हें संगठन को और मजबूत करने तथा जीत सुनिश्चित करने वाली तैयारियां अभी से शुरू करने के लिए चुनावी ‘गुरुमंत्र’ दिये।

वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र के ‘गोकुल धाम’ में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने के प्रत्येक जिलाध्यक्ष को नियमित अंतराल पर मंडल पर एवं नियमित बैठकें करनी चाहिये। पार्टी का सारा ध्यान मंडल, सेक्टर और बूथ रहना चाहिये। जिलाध्यक्षों को मंडल के अध्यक्ष से निरंतर सम्पर्क बनाकर संगठन हो रहे कार्यों की जानकारी रखनी चाहिए। आवश्यक दिशा निर्देश देते रहना चाहिये।

उन्होंने कहा हर जिलाध्यक्ष का काम है कि वो मंडल अध्यक्ष से जानकारी लें कि निर्धारित तिथि पर बैठकें हुई या नहीं, साथ ही जिला कोर कमेटी की बैठके नियमित होनी चाहिये। पार्टी का मानना है कि संगठन की सबसे निचली इकाई यानी बूथ सबसे मजबूत होना चाहिये। इसलिए संगठन द्वारा तय समय सीमा में बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख बनाना है।

श्री नड्डा ने सरकारी योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए संगठन और सरकार के बीच तालमेल पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को केंद्र एवं राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि समाज अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक उसका लाभ पहुंच सके।

पूर्व केंद्रीय मंत्री नड्डा ने संगठनिक ढांचे के अलावा पंचायत, विधानसभा से लेकर लोक सभा क्षेत्रों तक के पार्टी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिधियों से अधिक से अधिक जनता से निरंतर संवाद बनाये रखने एवं उनके सुखदुख में शामिल होने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि पार्टी द्वारा तय ज़िम्मेदारी पूरा करने के लिए पूरी तका झोंक दें। पंचायत चुनाव के बाद राज्य में विधान सभा के चुनाव होंगे। दोनों चुनावों के मद्देनज़र पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास करें।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने श्री नड्डा का स्वागत करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंदर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। विश्व की सबसे बडी राजनीतिक पार्टी के श्री नड्डा के नेतृत्व में पार्टी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य हो रहा है, जिसे और आगे बढ़ाना है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल खंड में भाजपा कार्यकर्ता बूथ, मंडल, जिला, क्षेत्र, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर देश की 135 करोड़ जनता को राहत पहुचाने का कार्य कर रहे थे। इतनी बड़ी त्रासदी में किसी को शिकायत करने का मौका नही मिला। देश का सौभाग्य है कि काशी का सांसद देश का नेतृत्व करता है।

भारत के पीएसएलवी-सी51 के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1, 18 अन्य उपग्रहों को किया गया प्रक्षेपित, शीर्ष पैनल पर उकेरी गई नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ भेजी गई है भगवद्गीता attacknews.in

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 28 अप्रैल । भारत के पीएसएलवी (ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान) सी-51 के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों का रविवार को यहां श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सफल प्रक्षेपण किया गया।

यह इसरो का इस साल का पहला मिशन है।

पीएसएलवी-सी51 ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम लॉन्च पैड से करीब 10 बजकर 24 मिनट पर उड़ान भरी और सबसे पहले करीब 17 मिनट बाद प्राथमिक पेलोड अमेजोनिया-1 को कक्षा में स्थापित किया।

करीब डेढ़ घंटे के अंतराल के बाद अन्य उपग्रहों को 10 मिनट में एक के बाद एक करके प्रक्षेपित किया गया। इन उपग्रहों में चेन्नई की स्पेस किड्ज़ इंडिया (एसकेआई) का उपग्रह भी शामिल है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है।

एसकेआई का सतीश धवन उपग्रह (एसडी-सैट) सुरक्षित डिजिटल कार्ड प्रारूप में भगवद्गीता को भी अपने साथ लेकर गया है।

एसकेआई ने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर पहल और अंतरिक्ष क्षेत्र के निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर मोदी की तस्वीर उकेरी गई है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने मिशन के सफल होने की घोषणा की और बताया कि सभी 19 उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में स्थापित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन पूरी इसरो टीम के लिए एक बड़ा दिन है और पीएसएलवी-सी51 भारत के लिए एक विशेष मिशन है। मैं अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों को सटीकता से उनकी कक्षा में स्थापित करने को लेकर इसरो टीम को बधाई देना चाहता हूं और उनकी प्रशंसा करता हूं।’’

इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यूस्पेस इंडिया लिमिटिड (एनएसआईएल) के लिए भी यह खास दिन है। पीएसएलवी सी51/अमेजोनिया-1 एनएसआईएल का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। इस मिशन को यहां स्थित नियंत्रण केंद्र से ब्राजील सरकार के अधिकारियों समेत अन्य लोगों ने देखा।

637 किलोग्राम वजनी अमेजोनिया-1 ब्राजील का पहला उपग्रह है जिसे भारत से प्रक्षेपित किया गया। यह राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (आईएनपीई) का ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है।

जिन अन्य 18 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया गया है, उनमें से चार उपग्रह इसरो के भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र और 14 उपग्रह एनएसआईएल के हैं।

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी51ने ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 काे रविवार सुबह सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने वर्ष 2021 के अपने पहले मिशन के तहत आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 10:24 बजे पीएसएलवी-सी51 का ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों के साथ प्रक्षेपण किया। उड़ान भरने के 17 मिनट बाद अमेजोनिया-1 प्रक्षेपण यान से अलग होकर 715 किलोमीटर की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित हो गया।

इसरो के अध्यक्ष के. शिवन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि पीएसएलवी-सी51 ने ब्राजील के उपग्रह को कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है।

इसके बाद चौथे चरण का इंजन बंद हाेगा और दो बार ‘रिस्टार्ट’ होगा। यह इसरो के सबसे लंबे मिशन में से एक है जो लगभग दो घंटे तक चलेगा। चौथे चरण के इंजन के दूसरी बार स्टार्ट होने पर उड़ान भरने के एक घंटा 55 मिनट बाद अन्य 18 उपग्रह अपनी कक्षा में स्थापित किये जाएंगे।

पीएसएलवी-सी51 को 22 घंटे 50 मिनट तक चली उल्टी गिनती के बाद प्रक्षेपित किया गया। स्वदेश निर्मित 44.4 मीटर लंबे पीएसएलवी-सी51 के साथ ब्राजील के 637 किलो वजनी अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गये।

रविवार सुबह ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी)-सी51 काे ब्राजील के उपग्रह अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रहों के साथ सफलता पूर्वक रवाना किया।

इसरो के मुताबिक पीएसएलवी-सी51 को आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 22 घंटे 50 मिनट तक चली उल्टी गिनती के बाद आज सुबह 10.24 बजे प्रक्षेपित किया गया। स्वदेश निर्मित 44.4 मीटर लंबे पीएसएलवी-सी51 के साथ ब्राजील के 637 किलो वजनी अमेजोनिया-1 और 18 अन्य उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गये।

यह सबसे लंबी उड़ानों में से एक है जो चौथा चरण बंद होने और दो बार ‘रिस्टार्ट’ होने तक लगभग दो घंटे चलेगी। पहली बार यह उस समय ‘रिस्टार्ट’ हाेगा, जब अमेजोनिया-1 अलग होगा और उसके बाद जब अन्य उपग्रह अलग होकर अपनी कक्षाओं में स्थापित किये जाएंगे, तब यह दोबारा ‘रिस्टार्ट’ होगा।

राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिका में कोरोना संक्रमण की खतरनाक स्थिति की चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों को सचेत किया attacknews.in

वाशिंगटन, 28 फरवरी (स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि जॉनसन एंड जॉनसन की एकल खुराक वाली कोरोना वायरस वैक्सीन को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की मंजूरी मिलना ‘रोमांचक खबर’ है, लेकिन अमेरिकी लोगों को महामारी से संबंधित सावधानियों में किसी किस्म की ढील नहीं देनी चाहिए क्योंकि इससे स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है।

एफडीए ने शनिवार को घोषणा की कि उसने अमेरिका में 18 वर्ष और अधिक उम्र के व्यक्तियों पर आपातकालीन उपयोग के लिए जॉनसन एंड जॉनसन की जैनसेन कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।

श्री बिडेन ने इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद एक बयान में कहा, “यह सभी अमेरिकियों के लिए रोमांचक खबर है और संकट को समाप्त करने के हमारे प्रयासों में उत्साहजनक प्रगति है लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम लड़ाई खत्म होने से अब भी काफी दूर हैं। भले ही आज की खबर का जश्न मनाएं लेकिन मैं सभी अमेरिकियों से आग्रह करता हूं – अपने हाथों को धोते रहें, सामाजिक दूरी बनाये रखे और मास्क पहनते रहें। जैसा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है, नये वेरिएंट के फैलने के साथ स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।”

जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन अमेरिका में फाइजर / बायोएनटेक और मॉडर्ना कोविड -19 वैक्सीन के बाद अधिकृत होने वाली तीसरी वैक्सीन है। जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि वह जून के अंत तक अमेरिका को 10 करोड़ खुराक प्रदान करेगा। जुलाई के अंत तक फाइजर / बायोएनटेक और मॉडर्ना से 60 करोड़ खुराक मिलने की उम्मीद है।

इमरान खान ने फिर दिखाई नकली हेकड़ी;वह भारत के साथ समाधान निकालने के लिए तैयार तो हैं लेकिन भारत को कह रहे हैं कि,”शांति बनाकर हमसे पहल करें ” attacknews.in

नयी दिल्ली, 27 फरवरी । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को भारत-पाक सीमा पर संघर्ष विराम की बहाली का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान सभी बाकी मुद्दों का बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए तैयार है लेकिन भारत को बातचीत आगे बढ़ाने के लिए सौहार्द्र पूर्ण वातावरण तैयार करना होगा।

श्री खान ने सीमा पार से गोलीबारी पर संघर्ष विराम की बहाली का स्वागत करते हुये ट्वीट कर कहा,“मैं नियंत्रण रेखा के पास संघर्ष विराम की बहाली का स्वागत करता हूँ। आगे की प्रगति के लिए भारत को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के साथ आगे आना होगा।”

श्री खान ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “हम हमेशा शांति के पक्षधर रहे हैं और बातचीत के माध्यम से सभी मुद्दों को हल करने के लिए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।”

भारत ने इस सप्ताह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विमान को श्रीलंका जाने के लिए देश के हवाई क्षेत्र से जाने की अनुमति दी थी। श्री खान का यह बयान सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा द्वारा इस महीने की शुरुआत में कश्मीर मुद्दे को “शांतिपूर्ण’ ढंग से हल करने के आह्वान पर आया है।

श्री खान ने हालांकि अपनी पुरानी मांग को दोहराया कहा कि भारत को लंबे समय से चले आ रही हमारी मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए और कश्मीरी लोगों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों के अनुसार आत्मनिर्णय का अधिकार देना चाहिए।

नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का सख्ती से पालन करेंगे भारत और पाकिस्तान

इससे पहले 25 फरवरी को पाकिस्तान से लगती सीमा पर अचानक हुए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में भारत और पाकिस्तान ने समूची नियंत्रण रेखा तथा उससे लगते सभी सेक्टरों में बुधवार रात से संघर्ष विराम तथा अन्य सभी समझौतों के पालन पर सहमति व्यक्त की है।

भारत के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक मेजर जनरल नोमन जकारिया के बीच पहले से स्थापित संवाद तंत्र हॉटलाइन पर बातचीत के दौरान यह सहमति बनी। दोनों सैन्य अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में नियंत्रण रेखा तथा सभी सेक्टरों में स्थिति की समीक्षा की।

भारत और पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के साथ-साथ और उससे लगते सभी सेक्टरों में बुधवार रात से संघर्ष विराम और अन्य समझौतों का पालन करने पर सहमति व्यक्त की है ।

दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच हॉट लाइन पर बातचीत के दौरान यह सहमति बनी। दोनों सैन्य अधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में नियंत्रण रेखा तथा सभी सेक्टरों में स्थिति की समीक्षा की।

बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि सीमा पर स्थायी रूप से शांति
बनाए रखने और एक दूसरे की चिंताओं को समझने के लिए संघर्ष विराम तथा अन्य समझौतों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। दोनों पक्षों ने यह भी कहा कि कि उनके बीच हॉटलाइन व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी और किसी भी तरह की गलतफहमी को फ्लैग मीटिंग के जरिये सुलझाया जाएगा।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर 2003 से संघर्ष विराम लागू है लेकिन पाकिस्तान समय-समय पर इसका उल्लंघन करता रहा है।