सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी, निजी अस्पतालों को कोरोना महामारी काल में बुजुर्गों को भर्ती करने करने और उनके उपचार को प्राथमिकता देने को कहा attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मार्च । उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान सरकारी चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी बुजुर्ग लोगों को भर्ती करने और उपचार में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति आर.एस.रेड्डी की पीठ ने अपने चार अगस्त 2020 के आदेश में परिवर्तन करते हुए यह कहा। उस आदेश में शीर्ष न्यायालय ने कोरोना वायरस के जोखिम को देखते हुए बुजुर्ग लोगों को भर्ती एवं उपचार में प्राथमिकता देने का निर्देश केवल सरकारी अस्पतालों को दिया था।

पीठ ने याचिकाकर्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी कुमार की इस दलील पर गौर किया कि ओडिशा और पंजाब के अलावा किसी भी अन्य राज्य ने शीर्ष अदालत के पहले जारी निर्देशों के अनुपालन के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी नहीं दी है।

न्यायालय ने बुजुर्ग लोगों को राहत प्रदान करने से संबंधित कुमार के नए सुझावों पर जवाब देने के लिए सभी राज्यों को तीन हफ्ते का समय दिया।

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन के लिए राज्यों को नई मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने की जरूरत है।

कुमार ने याचिका दायर कर न्यायालय से अनुरोध किया था कि महामारी काल में बुजुर्ग लोगों को अधिक देखभाल एवं सुरक्षा की जरूरत है अत: इस संबंध में निर्देश जारी किए जाने चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने ओवर दी टॉप (ओटीटी)” प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्रियो को प्रसारित करने से रोकने के लिए सख्त नियमों की जरूरत बताई attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मार्च। उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ओवर दी टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म’ पर कई बार किसी न किसी तरह की अश्लील सामग्री दिखाई जाती है और इस तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों के बारे में शुक्रवार को जानकारी दें। इसी दिन अमेजन प्राइम की इंडिया प्रमुख अर्पणा पुरोहित की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।

पीठ ने कहा, ‘‘संतुलन कायम करने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भी दिखाई जा रही है।’’

ताजमहल में बम रखने वाला गिरफ्तार,पुलिस को सूचना भी दे दी थी;हड़कंम्प मचने पर तलाशी के बाद पर्यटकों के लिए फिर खोला गया ताज महल attacknews.in

दिल्ली/ आगरा 04 मार्च । उत्तर प्रदेश की ताज नगरी में स्थित ताजमहल में बम रखने की झूठी सूचना से कुछ समय के लिये हड़कंप मच गया। झूठी सूचना देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरूवार सुबह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक गुमनाम फोन से सूचना मिली कि ताजमहल में बम लगाया गया है जो कभी भी फट सकता है। इसके बाद ताजमहल परिसर से पर्यटकों को बाहर निकाला जाने लगा और सुरक्षा की दृष्टि ये सारे द्वार सील कर दिये गये। विश्व प्रसिद्ध स्मारक का कोना कोना ताज की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ और आगरा पुलिस के जवानो में खंगाला।

बम की सूचना मिलने पर बृहस्पतिवार सुबह ताजमहल को पर्यटकों से खाली कराकर बंद कर दिया गया। हालांकि जांच के दौरान ताजमहल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और बम की सूचना अफवाह साबित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आगरा के पुलिस अधीक्षक (शहर) बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि जांच अभियान पूरा होने के बाद करीब 11.23 बजे ताज महल को फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक युवक को पकड़ा गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।

ताज महल भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित धरोहर है और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सशस्त्र कर्मी इसकी सुरक्षा में तैनात है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आपात सेवा नंबर 112 नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब नौ बजे फोन कर दावा किया कि ताज महल में बम है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने तत्काल सीआईएसएफ के कर्मियों को इसकी जानकारी दी, जिसने आंगुतकों को इमारत खाली करने को कहा और सवा नौ बजे परिसर की तलाशी शुरू की।

दिल्ली में सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ तलाशी लगभग पूरी हो गई है और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।’’

वहीं, आगरा के पुलिस अधीक्षक (शहर) बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि करीब एक घंटे तक तलाशी की गई और कोई भी विस्फोटक नहीं मिला। किसी व्यक्ति ने फर्जी सूचना दी थी। तलाशी पूरी होने के बाद ताज महल को पूर्वाह्न 11:23 बजे फिर खोल दिया गया।

उन्होंने बताया कि बम होने की फर्जी सूचना देने वाले की पहचान फिरोजाबाद जनपद में हुई है। एक युवक को पकड़ा गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

उत्तरप्रदेश पुलिस ने शार्पशूटरों को ही कर दिया ढेर:मुन्ना बजरंगी और दिलीप मिश्रा गैंग के दो खतरनाक निशानेबाजों वकील पाण्डेय व अमजद को मुठभेड़ में मार गिराया attacknews.in

प्रयागराज लखनऊ, 04 मार्च। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के अरैल इलाके में मुठभेड़ में माफिया मुन्ना बजरंगी व दिलीप मिश्रा गिरोह के कुख्यात शार्प शूटरों को ढेर कर दिया।

एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के नैनी क्षेत्र के अरैल में कल रात करीब डेढ़ बजे सोमेश्वर महादेव मन्दिर कछार वाली रोड पर हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी कुख्यात दुर्दान्त अपराधी हिस्ट्रीशीटर भदोही वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू और उसका साथी कुख्यात एवं दुर्दान्त अपराधी हिस्ट्रीशीटर अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिण्टू उर्फ डाक्टर साहसिक पुलिस मुठभेड़ में मारे गये। उनके कब्जे से एक पिस्टल 9 एमएम, 13 जिन्दा एवं खोखा कारतूस 9 एमएम, एक मैगजीन 9 एमएम, एक पिस्टल .30 बोर और एक मैगजीन और नौ कारतूस आदि बरामद किए।

उन्होंने बताया कि ये बदमाश करीब डेढ़ दशक से प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी एवं झारखण्ड आदि जगहों में आतंक का पर्याय बने हुए थे।

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्रयागराज के अरैल इलाके में हुई मुठभेड़ में मुन्ना बजरंगी एवं मुख्तार अंसारी गिरोह के दो कुख्यात शार्प शूटरों को ढेर कर दिया।

एसटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ यश ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने सूचना मिलने पर कल आधी रात के समय प्रयागराज के अरैल इलाके में बाइक सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात शर्प शूटरो को ढेर कर दिया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों की शिनाख्त माॅफिया डॉन मुन्ना बजरंगी और दिलीप मिश्रा गिरोह के कुख्यात शार्प शूटर व 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी वकील पाण्डेय के अलावा हिस्ट्रीशीटर अमजद के रुप में की गई। उनके कब्जे से 30 और 9 एमएम की पिस्टल, कुछ जिन्दा एवं खोखा कारतूस बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर प्रयागराज एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक नवेन्दु कुमार के नेतृत्व में ठगित एक टीम मूखबिर के बताये गये स्थान अरैल इलाके के कछार में पहुंची। उसी समय बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में दोनों बदमाश मारे गये।

उन्होंने बताया कि वकील पाण्डेय को लोग राजीव पाण्डेय उर्फ राजू के तौर पर भी जानते थे। वहीं हिस्ट्रीटर अमजद को अंगद उर्फ पिन्टू उर्फ डाक्टर के रूप में भी पहचाना जाता था । दोनों मुन्ना बजरंगी एवं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे।

श्री यश ने बताया कि दोनों अपराधी ने वर्ष 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे पर बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े गोली मारकर कर इलाके में सनसनी फैला दी थी।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल लेटर में ज्ञानपुर, भदोही से वर्तमान विधायक विजय मिश्रा वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बता चुके हैं। ये दोनों बदमाश प्रयागराज में किसी की हत्या के इरादे से आए थे।

श्री यश ने बताया कि दोनों शूटरों को पकड़ने के एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई को लगाया गया था। इसी क्रम में अभिसूचना सूचना संकलन के दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि 50 रूपये का इनामी अपराधी कुख्यात अपराधी वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू अपने साथी अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिण्टू उर्फ डाक्टर के साथ मिलकर प्रयागराज के नैनी इलाके के लवायनकला की तरफ से मोटरसाइकिल से चलकर अरैल मार्ग से प्रयागराज शहर में किसी सम्भ्रान्त/राजनीतिक व्यक्ति की हत्या की घटना घटित करेंगे। साथ ही यह बताया कि वह दोनों घातक हथियारों से लैस है।

मुठभेड़ में मारा गया अमजद कभी था हस्तकला का माहिर

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भदोही जिले के जिन दो बदमाशों को प्रयागराज में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है, उसमें से एक कालीन कारोबारी हफिजुल्लाह का सबसे छोटा बेटा एचएस अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिंटू उर्फ डाॅक्टर किसी समय से रंग-बिरंगी मखमली कालीनों की बुनाई करता था।

बुनाई करने वाली उंगलियां कब नौ एमएम की पिस्टल चलाने में माहिर हो गयी,परिजनो का पता भी नहीं चला। चार भाईयों में अमजद उर्फ डाॅक्टर सबसे छोटा था। शरीर से तंदरूस्त अमजद पढ़ाई भी करता था। उसके दादा किसी समय में एक माने-जाने दारोगा थे और भदोही के कालीन कारोबार में उसे पिता हफीजुल्लाह का अच्छा-खासा मुकाम था।

एसटीएफ ने शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर आबकारी विभाग की मिलीभगत से करोड़ो रुपयों की राजस्व चोरी का किया पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार attacknews.in

लखनऊ,04 मार्च । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी स्थित शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर राज्य सरकार करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 शराब की पेटी आदि बरामद की।

एसटीएफ प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी गांव में स्थित को-अपरेटिव कंपनी लि0 शरब फैक्ट्री से लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों, ट्रान्सपोर्ट्स, फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों व फैक्ट्री कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध रुप से शराब निकाली जा रही है, जिससे प्रत्येक माह करोड़ो रुपये के टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को राजस्व की छति पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर स्थानीय एसटीएफ की टीम ने कल फैक्ट्री पर छापा मारकर इस गिरोह का भण्डाफोड़ कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 पेटी शराब के अलावा 38,895 रुपये की नकदी आदि बरामद की गई।

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के पास निकली अरबों रुपयों की संपत्ति;अनुराग- तापसी से देर रात तक चली इनकम टैक्स की पूछताछ, 30 से अधिक ठिकानों पर हुई छापेमारी attacknews.in

मुुुंबई, 03 मार्च ।आयकर विभाग (आईटी) के अधिकारियों बुधवार को जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्म निर्माता विकास बहल और कन्नन टैलेंट मैनेजमेंट के अधिकारी के मुंबई और पुणे में 30 से अधिक ठिकानों की तलाशी ली।

आईटी विभाग के सूत्रों के अनुसार, मुंबई और अन्य स्थानों में पन्नू, कश्यप और बहल के परिसरों में तलाशी जारी है।

अनुराग और तापसी से देर रात तक चली इनकम टैक्स की पूछताछ

बॉलीवुड डॉयरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर पर बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है।

तापसी और अनुराग के मुंबई और पुणे स्थित घर पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की।जानकारी के मुताबिक दोनों बॉलीवुड सितारों से आयकर विभाग की पूछताछ देर रात करीब 11 बजे तक चली. वहीं गुरूवार को भी दोनों बॉलीवुड सितारों से पूछताछ हो सकती है।

बता दें कि बुधवार को मुंबई और पुणे के करीब 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की।

अनुराग कश्यप और अभिनेत्री तापसी पन्नू के अलावा इनकम टैक्स ने साथ ही एक टैलेंट एजेंसी, अनुराग कश्यप की फेंटम फिल्म्स और प्रोड्यूसर मधु मंटेना के ठिकानों पर भी छापेमारी की।

आयकर विभाग की तलाशी कल गुरुवार को भी इन सितारों के घर जारी रहेगी।साथ ही विभाग ने चार कंपनियों फैंटम फिल्म, क्वान, एक्सीड, रिलायंस एंटरटेनमेंट के यहां भी छापे डाले. बता दें कि तापसी पन्नू और और अनुराग कश्यप से पुणे के एक होटल में आयकर विभाग की टीम पूछताछ की।

यह भी कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की ओर से अनुराग कश्यप के एक ऑफिस समेत कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन कई दिनों तक चल सकती है।वहीं तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के खिलाफ टैक्स रेड पर सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग को जिसके बारे में जो भी जानकारी मिलती है वह उसके आधार पर उसकी जांच करती है. और बाद में मामला कोर्ट में जाता है।

वहीं इस रेड के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है. वहीं तेजस्वी यादव ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घरों पर इनकम टैक्स के छापों को लेकर सरकार को निशाना बनाया है।

तापसी और अनुराग के पास कितनी संपत्ति है चौंक जाएंगे:

तापसी और अनुराग के पास दोनों की संपत्ति की बात की जाए तो वेबसाइट सीएनॉलेज के मुताबिक, तापसी पन्नू के पास छह मिलियन डॉलर यानी 44 करोड़ की संपत्ति है।

तापसी की सालाना आय 4 करोड़ से ज्यादा तो महीने की आमदनी 30 लाख से ज्यादा है। वहीं अनुराग उनके मुकाबले ज्यादा अमीर हैं। अनुराग के पास 110 मिलियन यूएस डॉलर यानी 806 करोड़ की संपत्ति है। अनुराग की मासिक आय 6 करोड़ तो सालाना आमदनी 60 करोड़ से ज्यादा है।

दोनों ने साथ की हैं कई फिल्में, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव

तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे के दोस्त भी हैं। इस समय भी दोनों फिल्म ‘दोबारा’ में साथ काम कर रहे हैं। थ्रिलर फिल्म ‘दोबारा’ को अनुराग कश्यप निर्देशित कर रहे हैं तो तापसी इसमें मुख्य भूमिका निभा रही हैं। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं और दोनों ही मौजूदा केंद्र सरकार और भाजपा की विचारधारा और कामकाज के आलोचक भी माने जाते हैं।

तापसी पन्नू कर चुकी हैं कई हिट फिल्में

32 साल की तापसी पन्नू दिल्ली में जन्मीं और पली बढ़ी हैं। इंजीनयरिंग की पढ़ाई करने के बाद तापसी ने फिल्म एक्टिंग और मॉडलिंग का रुख किया। तापसी ने हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलगु में भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मॉडलिंग में नाम कमाने के बाद तापसी ने 2010 में तेलगु फिल्म झूमंडी नादम से करियर शुरू किया था। उनकी पहली तमिल फिल्म आदुकलम धनुष के साथ थी, जो ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। बॉलीवुड में तापसी की पहली फिल्म 2013 में आई चश्मेबद्दूर थी। तापसी थप्पड़, सांड की आंख, पिंक जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

अनुराग के बारे में जानिए ;

अनुराग कश्यप फिल्‍म निर्देशक होने के साथ-साथ स्‍क्रीनराइटर, एक्टर और निर्माता हैं। उत्तर प्रदेश में जन्में 48 साल के कश्यप को लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। उन्‍हें कई पुरस्‍कारों से अपनी फिल्मों के लिए सम्‍मानित किया जा चुका है। निर्देशक के तौर पर फिल्‍म ‘पांच’ से कश्यप ने करियर शुरू किया था, हालांकि ये फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। अनुराग की पहचान गैंग ऑफ वासेपुर पार्ट, मसान, क्वीन, उड़ता पंजाब, सांड की आंख, गुलाल, देव डी जैसी फिल्मों से है।

पश्चिम बंगाल में 282 विधायकों में से 104 विधायकों ने खुद के खिलाफ आपराधिक मामलों को किया स्वीकार; हलफनामे देकर गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी attacknews.in

कोलकाता, 03 मार्च । पश्चिम बंगाल में निवर्तमान 282 विधायकों में से 104 ने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के दर्ज होने की बात स्वीकार की है। इलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 282 में से 104 (यानी 37 प्रतिशत) ने हलफनामे देकर खुद के खिलाफ दर्ज किए गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

इनमें से 90 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले, कम से कम सात के खिलाफ हत्या, 24 के खिलाफ हत्या के प्रयास, कम से कम 10 विधायकों के खिलाफ महिलाओं के प्रति अपराध के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

छत्तीसगढ़ में शराब पर कोरोना शुल्क से सरकार ने इकठ्ठा कर लिए 365 करोड़ रूपये और अभी भी वसूली जारी है और जारी रहेगी attacknews.in

रायपुर 03 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज देशी एवं विदेशी शराब पर लगे कोरोना सेस शुल्क से वसूल लगभग 365 करोड़ रूपए की राशि को अभी तक व्यय नही करने तथा उसे स्वास्थ्य विभाग को नही देने पर मंत्री के जवाब से असन्तुष्ट भाजपा एवं जनता कांग्रेस सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।

मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रश्नोत्तरकाल में वरिष्ठ भाजपा सदस्य अजय चन्द्राकर के प्रश्नों के उत्तर में कहा कि गत 02 मई एवं 15 मई को लगाए गए विशेष आबकारी शुल्क से गत 03 फऱवरी तक देशी शराब से 198 करोड़ 19 लाख 98240 रूपए तथा विदेशी शराब से 166 करोड़ 55 लाख 38800 रूपए वसूल हुए। उन्होने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण एवं अद्योसंरचना के लिए दोनो सेस लगाए गए।

श्री चन्द्राकर ने कहा कि सेस जिस मद में लगाया गया है नियमतः उसी मद में वसूल की गई राशि खर्च की जा सकती है।

उऩ्होने राशि को सामान्य प्रशासन विभाग को दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना पर लगे सेस से वसूल राशि स्वास्थ्य विभाग को दी जानी चाहिए।उन्होने कोरोना के तीसरी लहर के खतरे की खबरों का भी उल्लेख किया।

मंत्री श्री अकबर ने कहा कि दोनो मदों में वसूल होने वाली राशि सामान्य प्रशासन विभाग के अन्तर्गत गठित मुख्यमंत्री अद्योसंरचना उन्नयन एवं विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कर व्यय किया जाना है।द्दितीय अनुपूरक में इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान भी किया गया है।

श्री चन्द्राकर ने स्वास्थ्य विभाग को पैसे नही दिए जाने पर सवाल उठाया तो मंत्री श्री अकबर ने कहा कि वसूल की गई राशि का अभी तक व्यय नही हुआ है।जो राशि वसूली गई है वह निर्धारित उद्देश्यों के लिए खर्च होगी।

जनता कांग्रेस के धर्मजीत सिंह ने कहा कि शराब सरकार के दुधारू गाय हो गई है।सेस लगाकार सरकार अपनी आमदनी बढ़ाने में जुटी है।भाजपा के ही शिवरतन शर्मा ने सेस की राशि को लेकर सवाल उठाए जिस पर मंत्री ने फिर दोहराया कि अन्य उद्देश्यों के लिए कोई राशि खर्च नही की गई है।

इस दौरान ही तीन से अधिक पूरक प्रश्नों के पूछने पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने आपत्ति भी की, जिसे अध्यक्ष डा.चरणदास महंत ने खारिज कर दिया और दोनो पक्षों की इसे लेकर की गई टिप्पणियों को रिकार्ड से विलोपित करवा दिया।श्री चन्द्राकर एवं अन्य भाजपा सदस्यों ने मंत्री पर घुमाने वाला जवाब देने का आरोप लगाया और विरोध में सदन से बहिर्गमन किया।उनके साथ जनता कांग्रेस के सदस्य धर्मजीत सिंह भी थे।

बैतूल के आधा दर्जन ठगोरे सूरत से गिरफ्तार:मोबाइल से फर्जी बैंक मैनेजर बनकर,लकी ड्रा खुलने के नाम पर लोगो के साथ कर रहे थे ठगी attacknews.in

बैतूल, 03 मार्च । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से फर्जी बैंक मैनेजर बनकर एवं लकी ड्रा खुलने के नाम पर क्षेत्र के लोगो के साथ ठगी करने वाले छह आरोपियों को सूरत से गिरफ्तार किया।

मुलताई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नम्रता सोधिया ने आज बताया कि क्षेत्र के भोले-भाले लोगों से मोबाइल पर बात कर लकी ड्रा के नाम पर, ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर तथा एटीएम बंद होने के नाम पर फर्जी बैंक मैनेजर बनकर करीब डेढ लाख रूपये की ठगी की थी।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने जिले में बैंक धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर आरोपियों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर टीम गुजरात प्रदेश के सूरत भेजी, जहॉ घेराबंदी कर शफ्फार मोहम्मद अंसारी (22) निवासी मधुपुर झारखंड, मोहम्मद मेहताब अंसारी (33), अब्दुल गफ्फार वसीर (25), मोहम्मद अब्दुल अंसारी (25), मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी एवं अकबर असांरी (33) साल सभी निवासी थाना मधुपुर जिला देवगढ झारखंड हाल मुकाम भाटपोरगाम सूरत गुजरात को गिरफ्तार किया। एक फरार आरोपी अजीम की तलाश की जा रही है।

एसडीओपी ने बताया कि आरोपियों के पास से करीब चार लाख रुपए के अलावा 30 फर्जी मोबाइल सिम, छह मोबाइल एटीएम एवं पेनकार्ड बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अलग-अलग नंबरो से गूगल से मोबाइल नंबर सर्च कर अपने को बैंक मैनेजर बताकर एटीएम लॉक होने एवं खाता बंद होने, लकी ड्रा, ओएलएक्स पर सामान बेचने-खरीदने आदि बातो का मोबाइल के माध्यम से प्रलोभन देकर लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते थे। आरोपियों ने बताया कि मुलताई के अलावा जिले के कोतवाली थाना, गंज थाना, थाना बोरदेही , चोपना, चिचोली शाहपुर मोहदा एवं झल्लार थाना क्षेत्र के लोगों के साथ इसी तरह फर्जीवाड़ा करना स्वीकार किया।आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

नंदू भैया पंच तत्व में विलिन,नंदकुमार सिंह चौहान की स्मृति में होगा खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम attacknews.in

बुरहानपुर, 03 मार्च । मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के शाहपुर में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की पार्थिक देह पंच तत्व में विलीन हो गई।

दिवंगत नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष ने अपने पिता को मुखग्नि दी।

मध्यप्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का आज बुरहानपुर जिले में उनके गृह गांव शाहपुर में अंतिम संस्कार किया गया ।

श्री चौहान का पार्थिव शरीर आज तड़के शाहपुर लाया गया, जहां उनका दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया । इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सांसद ज्याेतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के अन्य नेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।

श्री चौहान का दिल्ली के एक अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया था। विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर कल शाम को भोपाल लाया गया, जहां पार्थिव शरीर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद समेत पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

नंदकुमार सिंह चौहान की स्मृति में होगा खंडवा मेडिकल कॉलेज का नाम

खंडवा संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की स्मृति में खंडवा मेडिकल कॉलेज का नामकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुरहानपुर जिले के शाहपुर में आज श्री चौहान की अंत्येष्टि के बाद आयोजित शोकसभा में यह घोषणा की।

उन्होंने दिवंगत सांसद की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से अन्य घोषणाएं भी कीं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के नतीजों की घोषणा की,वैक्सीन की प्रभावी क्षमता 81 प्रतिशत पाई गई attacknews.in

हैदराबाद, 03 मार्च । वैक्सीन नवाचार के मामले में वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के प्रायोगिक नतीजों की बुधवार को घोषणा की और तीसरे चरण में इस वैक्सीन की प्रभावी क्षमता 81 प्रतिशत पाई गई है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में यहां बताया गया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से किए गए इस प्रायोगिक अध्ययन में 25800 लोगों को शामिल किया गया था। इस तरह का भारत में यह सबसे बड़ा शोध है जिसमें किसी वैक्सीन की प्रभावी क्षमता को परखा गया है। इस प्रयोग में शामिल लोगों को निष्क्रिय कोरोना वायरस के डोज दिए गए थे और इसके बाद उनमें इस विषाणु के प्रति उत्पन्न एंटीबाडीज के स्तर का अध्ययन किया गया था ।

हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ मामले में पिता की हत्या में समाजवादी पार्टी का गुण्डा नेता के आरोपी होने पर उत्तरप्रदेश विधानसभा में गर्माई राजनीति;मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित attacknews.in

हाथरस 03 मार्च । उत्तर प्रदेश में हाथरस के सासनी इलाके के गांव नोजलपुर में किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी गौरव सोंगरा पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।

पुलिस के अनुसार अन्य दो आरोपियों पर भी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। मामले में अब तक एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

हाथरस घटना में दो इनामी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी की तलाश जारी

हाथरस जिले के सासनी इलाके में नौजरपुर निवासी एक किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में 25-25 हजार रुपये के इनामी दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी एक लाख के इनामी गौरव शर्मा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विनित जायसवार के अनुसार सोमवार शाम खेत में आलू की खुदाई करवा रहे किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । करीब ढाई साल पहले किसान ने मुकदमा दर्ज कराया था कि गौरव शर्मा ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ की थी। अब गौरव इस मुकदमे को वापस लेने और उनकी बेटी से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।

हाथरस की घटना ने ‘टोपी’ को फिर से कठघरे में खड़ा किया : योगी

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धारण की जाने वाली ‘टोपी’ पर पूर्व में तल्ख टिप्पणी कर चुके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि हाथरस में हाल में हुई घटना ने इस टोपी को एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए हाथरस की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा “कल हाथरस में भी साबित हुआ है। दिनभर सोशल मीडिया पर यह चला कि टोपी वाला कौन था? हाथरस की घटना ने इस टोपी को फिर से कटघरे में खड़ा किया है।”

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा “कल हाथरस में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई, क्या समाजवादी पार्टी का उस अपराधी से कोई संबंध नहीं है? हर अपराधी के साथ समाजवादी शब्द क्यों जुड़ जाता है। मैं यह पूछना चाहता हूं यह कौन सी स्थिति है, कौन सी मजबूरी है?”

इस पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मुख्यमंत्री के बयान का विरोध किया और एक फोटो दिखाते हुए कहा कि हाथरस मामले का आरोपी भाजपा के सांसद के साथ बैठा है।

योगी ने इसका जवाब देते हुए कहा “आज अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी की एक रैली है और रैली के पोस्टर उस अपराधी द्वारा लगाए गए हैं। वह भी समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ लगाए गए हैं। यह क्या साबित करता है? वह पीड़ित लड़की भी चिल्ला चिल्ला कर कह रही है कि उस अपराधी का संबंध किससे है?”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछली 24 फरवरी को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा था कि दो ढाई साल का एक बच्चा भी टोपी पहने व्यक्ति को गुंडा समझता है। उनका इशारा मुख्य रूप से विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों की तरफ था जो लाल टोपी पहनकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे थे।

सोमवार को हाथरस के सासनी क्षेत्र स्थित नोजल पुर गांव में कथित रूप से बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का मुकदमा वापस नहीं लेने पर अंबरीश शर्मा नामक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले का मुख्य आरोपी गौरव शर्मा सपा का नेता बताया जा रहा है। हालांकि सपा ने इससे इंकार करते हुए उसे भाजपा का नेता बताया है।

नरेन्द्र मोदी ने बताया:भारत में ज्ञान और अनुसंधान के लिए अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा व कृषि जैसे कई क्षेत्रों में प्रतिभावान युवाओं के लिये खुल रहे हैं दरवाजे attacknews.in

नयी दिल्ली, तीन मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा और कृषि जैसे कई क्षेत्रों में प्रतिभाशाली युवाओं के लिये दरवाजे खुल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ज्ञान और अनुसंधान को सीमित करना देश की संभावनाओं के साथ बड़ा अन्याय है।

प्रधानमंत्री शिक्षा क्षेत्र के लिये बजट प्रस्तावों के क्रियान्वयन पर एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने स्थानीय भाषा के उपयोग को प्रोत्साहित किया है। अब यह सभी भाषाविदों और हर भाषा के विशेषज्ञों की जिम्मेदारी है कि वे भारतीय भाषाओं में देश व दुनिया की सर्वोत्तम सामग्रियां उपलब्ध करायें। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रौद्योगिकी के इस युग में, यह निश्चित रूप से संभव है।

मोदी ने कहा कि शिक्षा, कौशल, अनुसंधान और नवाचार पर बजट में स्वास्थ्य के बाद सबसे अधिक ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बजट ने शिक्षा को रोजगार और उद्यमशीलता की क्षमता से जोड़ने के हमारे प्रयासों को व्यापक बनाया है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप, भारत आज वैज्ञानिक प्रकाशनों के मामले में शीर्ष तीन देशों में शामिल है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ज्ञान और अनुसंधान को सीमित करना देश की क्षमता के साथ एक बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी दृष्टिकोण के साथ, हमारे प्रतिभाशाली युवाओं के लिये अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, डीआरडीओ, कृषि जैसे कई क्षेत्रों के दरवाजे खोले जा रहे हैं।’’

मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करने के लिये देश के युवाओं में आत्मविश्वास महत्वपूर्ण है। यह आत्मविश्वास तभी आयेगा, जब युवाओं को अपनी शिक्षा और ज्ञान पर पूरा विश्वास होगा।

कर्नाटक के मंत्री का सेक्स स्कैंडल उजागर; समाचार चैनलों ने किया क्लिप का प्रसारण;आखिरकार रमेश जारकिहोली ने दिया मंत्री पद से  इस्तीफा attacknews.in

बेंगलुरु, 03 मार्च । कर्नाटक के जल संसाधन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश जारकीहोली ने सेक्स स्कैंडल मामले में कड़े विरोध का सामना करने के बाद में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को अपना त्यागपत्र भेजा।

सेक्स स्कैंडल मामले में श्री जारकिहोली पर आरोप लगने के बाद विपक्ष ने तीव्र विरोध करते हुये उनके इस्तीफे की मांग की थी। बजट सत्र के दौरान भी इस मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। इसके बाद वरिष्ठ सदस्यों के निर्देश पर श्री जारकिहोली ने आखिरकार अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री जारकिहोली ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा, “उपर्युक्त विषय के संबंध में आपको यह बताना चाहता हूँ कि मेरे ऊपर लगे आरोप सत्य से परे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिये। यद्यपि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मैं निर्दोष हूं, नैतिक आधार पर मैं मंत्रिमण्डल से इस्तीफा देता हूं। आपसे विनती है कि आप इसे स्वीकार करें।”

किसी अज्ञात महिला के साथ अंतरंग होने के कथित वीडियो क्लिप सामने आने के एक दिन बाद जारकिहोली ने त्यागपत्र दिया है। कन्नड़ समाचार चैनलों ने इस क्लिप का प्रसारण किया था।

मुख्यमंत्री को भेजे त्यागपत्र में जारकिहोली ने कहा है, ‘‘मेरे खिलाफ लगे आरोपों में सच्चाई नहीं है। जल्द से जल्द इसकी जांच होनी चाहिए।’’

जारकिहोली ने कहा है, ‘‘मुझे अपनी बेगुनाही पर भरोसा है लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आपसे अनुरोध है कि इसे स्वीकार लें।’’

सूत्रों के मुताबिक जारकिहोली ने पार्टी आलाकमान के निर्देश के बाद अपना त्यागपत्र भेजा है।

बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरूण सिंह ने दूसरे राज्यों में विधानसभा चुनाव और राज्य में पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश नेतृत्व को पार्टी के फैसले से अवगत करा दिया।

राज्य विधानसभा के बृहस्पतिवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले मंत्री के खिलाफ इस तरह के आरोप लगना बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए शर्मिंदगी का कारण बना है।

राज्य में विपक्षी कांग्रेस और जद (एस) भी मंत्री के तुरंत इस्तीफे की मांग कर रही थी।

रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को जहर देने के आरोप में अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सात सहयोगियों पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

वाशिंगटन,तीन मार्च । अमेरिका ने रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवलनी को नर्व एजेंट देकर उनकी हत्या की कोशिश करने के बहुचर्चित मामले में रूस के सात अधिकारियों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन द्वारा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों पर प्रतिबंध लगाने का यह पहला मामला है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि अमेरिका के खुफिया विभाग के लोगों का यह आकलन है कि रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने विपक्ष के नेता को 20अगस्त 2020 को नर्व एजेंट दिया था।

उन्होंने कहा,‘‘ किसी भी तरह के रासायनिक हथियार का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानूनी प्रतिबद्धताओं और सभ्य आचरण के नियमों का सीधा उल्लंघन है और हमारी आज की कार्रवाई कई श्रेणियों पर है,तथा सरकार की प्रतिक्रिया को दर्शाती है। हम रासायिक एवं जैविक हथियार अधिनियम को ईमानदारी के साथ लागू करने की दिशा में कांग्रेस के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।’’

साकी ने कहा कि अमेरिका रूसी सरकार के सात वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा करता है।

उन्होंने कहा ,‘‘ हम नवलनी को बिना किसी शर्त के तत्काल रिहा करने की हमारी मांग दोहराते हैं।’’

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने कहा कि इस प्रकार का कदम उठा कर राष्ट्रपति बाइडन क्रेमलिन को और पूरी दुनिया को यह कड़ा और स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि ‘‘ कानून के शासन पर हमले के मॉस्को के युग का अंत हो चुका है।’’