मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता का शासन कर रहा हर संभव प्रयास, 7 फार्मा कंपनियों से इंजेक्शन की सप्लाई attacknews.in

भोपाल, 10 मई । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिये आवश्यक ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे है। प्रदेश में 7 कंपनियों के रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई प्रदेश में हो रही है। अब तक 2 लाख 90 हजार 84 रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 10 मई को मेसर्स सन फार्मा द्वारा 475 यूनिट प्राईवेट को, 120 यूनिट गवर्मेन्ट को और मेसर्स हिट्रों द्वारा 4364 यूनिट प्राईवेट को पूरे मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर इंजक्शन की आपूर्ति की गई है।

सभी फार्मा कंपनियों से प्रशासन निरंतर संपर्क में हैं, प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के लिये निरंतर प्रयास जारी हैं।

कोविड-19 महामारी के नियंत्रण के लिये शासन द्वारा रेमडेसिविर निर्माताओं को प्रदेश में इसकी सप्लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

केन्द्र सरकार से 24 अप्रैल से 649 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की स्वीकृति मिली है। आज प्रदेश को बाह्या स्त्रोतों से कुल 496 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त होने की संभावना है। कल प्रदेश के बाह्या स्त्रोतों से कुल 515 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई। ऑक्सीजन के प्रदेश में त्वरित परिवहन के लिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से झारखण्ड के बोकारों एवं गुजरात के जामनगर स्थित ऑक्सीजन उत्पादकों से ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर लाये जा रहे है। राउरकेला से जबलपुर तक प्रति रैक 06 टैंकर्स के परिवहन की सुविधा के साथ कुल 02 रेलवे रैक्स उपलब्ध कराये जाने हेतु रेल मंत्रालय से अनुरोध किया गया है। टैंकर्स के त्वरित परिवहन हेतु जामनगर से इंदौर एवं भोपाल के मध्य प्रचलित वर्तमान सामरिक उड़ानों के अतिरिक्त भोपाल एवं बोकारो के मध्य भारतीय वायु सेना की सामरिक (उड़ान) सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु गृह मंत्रालय से अनुरोध किया गया है। भारत सरकार द्वारा आयातित टैंकर्स में से प्रति टैंकर 24 टन अथवा समकक्ष संधारण क्षमता वाले कुल 31 टैंकर्स मध्यप्रदेश को आवंटित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया: राज्य में कोरोना की संक्रमण दर में कमी आ रही है, इसके बाद भी सतर्क रहने की आवश्यकता,लंबा रास्ता तय करना;विशेषज्ञों ने तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की है , बच्चे भी हो सकते हैं प्रभावित attacknews.in

जबलपुर, 10 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में मौजूदा दौर में कोरोना की संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) में कमी आ रही है, लेकिन इसके बावजूद सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि अभी लंबा रास्ता तय करना है।

श्री चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में यह बात कही। साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों की राय का हवाला देते हुए कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर भी आने की आशंका है, जिसमें बच्चों के अधिक प्रभावित होने की आशंका रहेगी। इसलिए मेडिकल कॉलेज और प्रदेश के अन्य अस्पतालों में भी बच्चों के कोरोना के इलाज के लिए अलग से बिस्तरों की व्यवस्था की जायेगी।

श्री चौहान ने कहा कि मौजूदा समय में थोड़ी राहत की बात है कि न केवल जबलपुर में, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी दर) लगातार कम हो रही है। स्वस्थ होने वालों की संख्या (रिकवरी रेट) लगातार बढ़ रही है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है। इसलिए सचेत होकर कोरोना के विरुद्ध हमको सबको लड़ाई लड़नी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य की संक्रमण दर 16 प्रतिशत के नीचे आ गयी है, जो कल 16 प्रतिशत से अधिक थी। कुछ दिनों पहले यह दर 25 प्रतिशत के ऊपर पहुंच गयी थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जिलों में पॉजीटिव मामलों की संख्या कम हो रही है। इसके बावजूद हम चेन की सांस नहीं ले सकते हैं। हमें लंबा सफर तय करना है। कोरोना के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ना है। इसलिए सभी को सतर्क और सजग रहना होगा।

श्री चौहान ने राज्य में कुछ स्थानों पर रेमडिसिवीर के इंजेक्शन की कालाबाजारी की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि दवाई और इंजेक्शन के मामले में यदि कोई भी आदमी गड़बड़ी करता है, तो वह आदमी कहलाने लायक नहीं है, वह नरपिशाच है। ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। पूरे प्रदेश में ऐसे कई लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है। इन सभी को कठोरतम दंड दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो अस्पताल कोरोना के उपचार में गड़बड़ी कर रहे हैं, ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। भोपाल में एक कमेटी बनाई गई है, उसके पास भी शिकायत की जा सकती है। हम जाँच करवाएंगे और जो भी दोषी होगा, वह सजा पायेगा।
श्री चौहान ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी उपाय संक्रमण की चेन को तोड़ना है। प्रदेश की जनता ने जनता कफर्यू को सफल बनाकर संक्रमण की चेन को तोड़ने में अभूतपूर्व योगदान दिया है और वे इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से वे आग्रह करते हैं कि सर्दी, जुकाम, बुखार हो, तो छिपायें नहीं। जनता चिंता न करें, उनके उपचार की व्यवस्था सरकार करेगी।

सैफई मेडिकल विवि के कुलपति को कार्यकाल समाप्ति से पहले मिली छुट्टी,रमाकांत यादव को मिला चार्ज attacknews.in

सैफई (इटावा) 10 मई । शासन ने सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति को अवकाश पर भेज दिया । कुलपति का कार्यकाल 31 मई को पूरा हो रहा है परन्तु  इसके पहले ही उनको छुट्टी पर भेजे जाने का कारण कोरोना काल में विश्वविद्यालय में फैली अव्यवस्थाएं बताई जा रहीं हैं। प्रतिकुलपति डॉ. रमाकांत यादव को कुलपति का चार्ज दिया गया है। हालांकि नए कुलपति की तलाश भी की जा रही है।

प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति की तैनाती के संबंध में आदेश जारी किया है।

पत्र में बताया गया है कि कुलपति का कार्यकाल 31 मई को समाप्त हो रहा है, नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि तब तक प्रतिकुलपति डॉ.रमाकांत यादव को कुलपति का चार्ज दिया गया है। कुलपति के अतिरिक्त कार्यभार हेतु प्रति कुलपति को कोई अतिरिक्त वेतन भत्ता आदि नहीं दिया जाएगा। कुलपति डॉ. राजकुमार ने शेष कार्यकाल के लिए अवकाश पर जाने का अनुरोध किया था, जिसे मान लिया गया है।

हालांकि माना यह जा रहा है कि विश्वविद्यालय में कोरोना काल में व्यवस्था न संभाल पाने के कारण उनको छुट्टी पर भेजा गया है।

बहरहाल, यह पत्र अनिल कुमार सिंह संयुक्त सचिव द्वारा कुलपति व कुलसचिव चिकित्सा शिक्षा को रविवार को भेजा गया है। प्रतिकुलपति डॉ.रमाकांत यादव ने बताया कि पत्र आया है, आदेश के अनुसार उन्होंने कुलपति का चार्ज ले लिया है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की attacknews.in

मुंबई ,10 मई ।बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करने की अपील की है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पूरा देश परेशान है। इस कठिन समय में बॉलीवुड के सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद भी कर रहे हैं।अमिताभ बच्चन ने वैक्स लाइव ग्लोबल इवेंट में भाग लिया जो कि कोरोना वायरस से जुड़ा हुआ है।

अमिताभ ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, ‘इसमें भाग लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और भारत के लिए लड़ाई जारी है।’

वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘नमस्कार, मैं अमिताभ बच्चन हूं। मेरा देश भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। एक वैश्विक नागरिक होने के नाते मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वह खड़े हो। अपनी सरकारों और फार्मा कंपनी से बात करें और उन्हें सहयोग देने की अपील करें। हर छोटा प्रयास रंग लाता है। जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था की आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं। शुक्रिया।’

अमिताभ ने वैक्सीनेशन के महत्व पर भी जोर दिया गया है। अमिताभ ने लिखा- कोरोना को हराने का एक मात्र रास्ता है वैक्सीनेशन। इसलिए जॉइन करें और सपोर्ट करें ग्लोबल सिटीजन को जिसकी इंडिया को जरूरत है। कॉमेडी सेंट्रल, वायाकॉम 18, वीएच1 और विजक्राफ्ट इंडिया लाए हैं वैक्स लाइव कंसर्ट, जिससे दुनिया कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक हो सके।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना की गंभीर स्थिति को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा:उसने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर टीकाकरण का काम राज्यों पर छोड़ दिया attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 मई । कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसने जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर टीकाकरण का काम राज्यों पर छोड़ दिया है।

श्रीमती गांधी ने एक माह के भीतर दूसरी बार सोमवार को यहां वर्चुअल माध्यम से बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने टीकाकरण की अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है और उसने यह काम राज्यों के मत्थे मढ़ दिया है।

उन्होंने कहा कि संकट इस दौर में सभी लोगों का तेजी से टीकाकरण कराने की जरूरत है और केंद्र सरकार को सभी को निशुल्क वैक्सीन मुहैया करानी चाहिए। उनका कहना था कि केंद्र द्वारा सभी को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराना आर्थिक रूप से भी न्यायोचित होगा।

श्रीमती गांधी ने कहा कि कोरोना की स्थिति लगातार भयावह हो रही है। सरकार इसे नियंत्रित करने में नाकाम हो गई है और उसकी विफलताएं देश के लिए संकट बन गई है। उसकी इस विफलता का परिणाम है कि देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन से मुंह मोड़ लिया है। उसकी प्राथमिकताएं देश की जनता नहीं रह गई है। कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए उसे सुझावों को नजरंदाज करने की बजाय सभी राजनीतिक दलों की राय लेनी चाहिए।

टीकाकरण की जिम्मेदारी केंद्र ने मढ़ी राज्यों के मत्थे: सोनिया

हाल में विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार और कोविड-19 की स्थिति पर विचार के लिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक यहां शुरू हो गई है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने महामारी से निपटने में दायित्वों से पल्ला झाड़ते हुए टीकाकरण का जिम्मा राज्यों को सौंप दिया है।

श्रीमती गांधी ने बैठक में कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि मोदी सरकार जिम्मेदारियों से भाग रही है और उसने टीकाकरण के दायित्व सभी राज्यों पर डालकर अपना पल्ला झाड़ लिया है।

उन्होंने कहा कि यह बेहतर होगा कि केंद्र सरकार देश में सभी नागरिकों को निशुल्क कोरोना टीका उपलब्ध कराए।

विधानसभा चुनाव नतीजों से सबक लेने की जरूरत: सोनिया

सोनिया गांधी ने हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को मिली करारी हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि नतीजों से सबक लेते हुए पार्टी में सुधार लाने के लिए ज़रूरी कदम उठाने की ज़रूरत है।

श्रीमती गांधी ने सोमवार को यहां पिछले दिनों हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा के लिए बुलाई गई पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में बोलते हुए कहा कि इन चुनावों के परिणाम पार्टी के लिए बेहद निराशाजनक रहे हैं और इन नतीजों से सबक लेते हुए ठोस रणनीति अपनाकर पार्टी में सुधार लाना होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी संगठन के चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की और कहा कि पार्टी ने संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय कर लिया है। इस मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “जब हम गत 22 जनवरी को मिले थे तो हमने फैसला किया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा।”

उन्होंने विधानसभा चुनावों में करारी हार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इन चुनाव नतीज़ों को निराशाजनक कहना पर्याप्त नहीं है। हमें असलियत समझ कर वास्तविकता का सामना करते हुए तथ्यों को सही ढंग से देखना होगा और वस्तु स्थिति से सबक लेते हुए पार्टी में सुधार लाने के कदम उठाने होंगे।

अहमदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार;अमेरिकी नागरिकों को कर्ज।दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा था attacknews.in

अहमदाबाद, 10 मई । गुजरात में अहमदबाद शहर के एक इलाके में साइबर क्राइम की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम पुलिस निरीक्षक एम. एन. देसाई ने सोमवार को बताया कि सूचना के आधार पर जगतपुर इलाके में विष्णुधारा गार्डन नामक बिल्डिंग पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां से कॉल सेंटर चलाकर अमेरिकी नागरिकों को कर्ज के नाम पर ठगने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों की पहचान अहमदाबाद निवासी भरतसिंह ज. मंडोला (35), अखिलेश रा. नायर (23) और अजय र. सोनवणे (28) के रूप में की गयी है। मौके से सात मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, चार मैजिक जेक डिवाइस, दो वाई-फाई राउटर, एक पासपार्ट सहित कुल 81,000 रुपये कीमत का सामान जब्त कर लिया गया है। भरतसिंह मंडोला की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सतना में पति की कोरोना से मौत से दुखी पत्नी ने की आत्महत्या;डेढ वर्ष के बच्चे की हत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गया attacknews.in

सतना, 10 मई । मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति की कोरोना के कारण मृत्यु से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। महिला ने अपने डेढ वर्ष के बच्चे की हत्या का भी प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह बच गया और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति त्रिपाठी नाम की महिला ने शनिवार की रात्रि में अपने घर में फांसी लगाकर इस घटना को अंजाम दिया। इसके पहले उसने बच्चे का गला घोंटकर उसे भी मारने का प्रयास किया। इसकी जानकारी परिजनों को रविवार को मिली और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। महिला के पति का लगभग 10 दिन पहले कोरोना के कारण निधन हुआ था। महिला ने मृत्यु के पहले एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने पति की मृत्यु से परेशान होकर यह कदम उठाने का जिक्र किया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने असम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली; 14 कैबिनेट मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई attacknews.in

गुवाहाटी 10 मई । असम के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को गुवाहाटी में एक समारोह में मुख्यमंत्री की शपथ ली।

राज्यपाल जगदीश मुखी ने शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक समारोह में श्री सरमा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।

काेरोना वायरस के कारण लागू दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सीमित संख्या में ही अतिथि मौजूद रहे।

श्री सरमा के साथ 14 कैबिनेट मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

श्री सरमा ने राज्य की पूर्ववर्ती भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में निवर्तमान मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल का स्थान लिया।

भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगी यूपीपीएल और असम गण परिषद के साथ मिलकर 72 सीटों पर जीत हासिल की है जो 126 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए बहुमत के लिए 64 के जादुई आंकड़े से आठ अधिक है।

बंगाल में ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल ने ली शपथ: पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा तथा 42 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ attacknews.in

कोलकाता 10 मई । पश्चिम बंगाल के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा तथा 42 नवनिर्वाचित विधायकों ने यहां राजभवन में कोविड दिशानिर्देशों के कारण आयोजित एक सादे समारोह में सोमवार को मंत्री पद की शपथ ली।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इन मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। तीन कैबिनेट मंत्रियों श्री मित्रा, श्री ब्रात्या बसु और श्री रतिन घोष ने वर्चुअल तरीके से शपथ ली।

श्री घोष और श्री बसु कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं बीमारी के कारण चुनाव नहीं लड़ने वाले श्री मित्रा ने भी वर्चुअल तरीके से शपथ ली।

तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी नीत सरकार के पहले दो कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे श्री मित्रा को फिर से वित्त मंत्री बनाये जाने के संकेत हैं। गत पांच मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली सुश्री बनर्जी की ओर से नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों का बंटवारा जल्द ही किये जाने की संभावना है।

नये मंत्रिमंडल में अल्पसंख्यक समुदाय की सात मंत्रियों समेत कुल नौ महिलायएं शामिल हैं। इसके अलावा पूरे राज्य के 20 जिलों के विधायकों तथा अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय को भी उच़ित प्रतिनिधित्व दिया गया है।

जबलपुर में अस्पताल संचालक ही सप्लाई कर रहा था नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन के मामले में तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज,जांच शुरू attacknews.in

जबलपुर, 10 मई । कोरोना संकटकाल के दौरान मरीजों को नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन मुहैया कराने के सिलसिले में पुलिस ने यहां एक अस्पताल संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ओमती थाना पुलिस ने कल यहां एक अस्पताल के संचालक सरबजीत मोखा और उसके दो सहयोगियों देवेश चौरसिया तथा सपन जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की है। बताया गया है कि अस्पताल संचालक अपने सहयोगियों के साथ रेमडेसिवीर के नकली इंजेक्शन सप्लाई कर रहा था।

शिवराज सिंह चौहान ने नेताओं और अधिकारियों से कहा:मेरे पीछे मत भागो,कोरोना संक्रमण को देखते हुए वे उन्हें हवाईअड्डा लेने और छोड़ने नहीं आएं attacknews.in

भोपाल, 10 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपनी जबलपुर यात्रा के पूर्व वहां के संभागायुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों से हवाईअड्डा पर उनकी अगवानी नहीं करने के लिए कहा है।

श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए कोरोना को लेकर उपजी स्थितियों के मद्देनजर यह बात कही है। श्री चौहान ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश हैं कि वे उन्हें हवाईअड्डा लेने और छोड़ने नहीं आएं। हम निर्धारित बैठकों में मिलकर कोरोना संक्रमण की स्थितियों की चर्चा करेंगे।

श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोई भी हवाईअड्डा नहीं आए। निर्धारित बैठकों में उनसे भी मुलाकात हो जाएगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि जरा सी चूक कोरोना संक्रमण को बढ़ाने लगती है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि मिलने के अनेक अवसर आएंगे। हम फिर मिलेंगे। वर्तमान में सभी कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करें।

राजीव गांधी के परम मित्र सैम पित्रोदा ने भारत में रोजाना कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 हजार बताकर तीन हजार तक के सरकारी आंकड़ों फर प्रश्नचिन्ह लगा दिया attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 मई। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रतिदिन होने वाली मौतों के आधिकारिक आंकड़ों पर सवाल खड़े करते हुए दावा किया है कि ये आंकड़े सामान्य समझ से परे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत में आम दिनों में रोजाना औसतन 30 हजार लोगों की मौत होती है और ऐसे में कोरोना से अगर प्रतिदिन 3000 अतिरिक्त (10 फीसदी अधिक) लोगों की मौत हो रही है तो फिर अंतिम संस्कार के लिए कतारें नहीं लगनी चाहिए।

पित्रोदा ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान हुई जनसभाओं को कोरोना वायरस का असली ‘सुपर स्प्रेडर’ (प्रसार करने वाला) करार देते हुए यह भी कहा कि भारत में टीकाकरण की प्रक्रिया को राजनीति से अलग रखना होगा।

भारत में दूरसंचार क्रांति के सूत्रधार माने जाने वाले और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे पित्रोदा ने ‘डिकोडिंग इलेक्शन्स’ नामक यूट्यूब चैनल पर डॉक्टर मयंक दराल के साथ संवाद में कहा, ‘‘ भारत में आम दिनों में रोजाना औसतन 30 हजार लोगों की मौत होती है। यानी इतने लोगों का अंतिम संस्कार प्रतिदिन होता है। अब देखा गया कि अंतिम संस्कार के लिए कतारें लग गईं, जबकि रोजाना सिर्फ तीन हजार लोगों की मौत कोविड से होने की बात की गई।’’

पित्रोदा ने दावा किया, ‘‘अगर प्रतिदिन तीन हजार अतिरिक्त लोगों की मौत हो रही है तो अंतिम संस्कार के लिए कतारें कैसे लग रही हैं? इसका मतलब यह है कि मरने वालों का जो आंकड़ा बताया जा रहा है, वह सही नहीं है।’’

उन्होंने टीकाकरण की प्रक्रिया को राजनीति से दूर रखने की पैरवी की।

हाल ही में ‘रिडिजाइन द वर्ल्ड’ नामक नयी पुस्तक लिखने वाले पित्रोदा ने कहा, ‘‘टीकाकरण एक जटिल प्रक्रिया है। निर्माण और वितरण को देखना होता है। अगर किसी चीज का निर्माण करते हैं तो आपको यह देखना होगा कि इसकी आपूर्ति कैसे करनी है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘ हम यह कर सकते हैं। भारत में बहुत प्रतिभा है। लेकिन इस प्रक्रिया को राजनीति से अलग रखना होगा। इस प्रक्रिया को विशेषज्ञों को देखना होगा, राजनीतिक लोगों को इससे दूर रखना होगा।’’

भारत में कोरोना की दूसरी लहर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना की दूसरी लहर की ‘रियल सुपर स्प्रेडर चुनावी जनसभाएं रहीं। प्रधानमंत्री ने मास्क नहीं पहना और इससे संदेश गया कि अब कोई दिक्कत नहीं है। हो सकता है, उनसे यह अनजाने में हुआ हो।’’

साथ ही, उन्होंने इस बात का उल्लेख किया, ‘‘भारत में एक दिक्कत यह है कि बहुत ज्यादा लोगों को पृथक नहीं कर सकते क्योंकि संयुक्त परिवार होते हैं…. इन सब कारणों से यह दूसरी लहर आई।’’

भविष्य की चुनावी राजनीति के बारे में पित्रोदा ने कहा, ‘‘तीव्र संपर्क माध्यमों (हाइपर कनेक्टिविटी) के कारण भविष्य में चुनावी राजनीति बदलने जा रही है…..इससे लोकतंत्र पूरी तरह से बदलने वाला है। अगर मेरे पास विकल्प हो तो मैं मोबाइल फोन के जरिए मतदान कराऊंगा क्योंकि यह ईवीएम से ज्यादा सुरक्षित है। ईवीएम अतीत की तकनीक है और इस पर बहुत विवाद भी होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल फोन के माध्यम से मतदान कराने से आपको मतदान केंद्र की जरूरत नहीं होगी। लोग कहीं से भी मतदान कर सकते हैं। अगर मेरे पास विकल्प हो तो मैं चुनावी सभाओं को प्रतिबंधित करूंगा और विज्ञापनों पर रोक लगाऊंगा। अगर कोई नेता कुछ कहना चाहता है तो वह अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिए बात कर सकता है।’’

पित्रोदा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव का विचार पूरी तरह केंद्रीकरण के बारे में है। हमें आगे विकेंद्रीकरण और लोकतंत्रीकरण की जरूरत है। मैं किसी भी चीज के केंद्रीकरण के खिलाफ हूं। मेरे पास विकल्प हुआ तो मैं भारत को जिले के स्तर पर चलाऊंगा।’’

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई में 21 करोड़ से अधिक रुपए की प्राकृतिक यूरेनियम की जब्ती की जांच शुरू की attacknews.in

नयी दिल्ली 09 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई में 21 करोड़ से अधिक रुपए की प्राकृतिक यूरेनियम की जब्ती की जांच को संभाल लिया है।

केंद्रीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। एनआईए ने यह कदम गृह मंत्रालय के आदेश के बाद लिया और एजेंसी ने परमाणु ऊर्जा अधिनियम, 1962 की धारा 24 (1) (ए) के तहत मामला फिर से दर्ज किया है।

महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने पांच मई की रात को जिगर जयेश पांड्या और अबु ताहिर अफजल चौधरी को गिरफ्तार कर उनके पास से 7.1 किलोग्राम यूरेनियम जब्त किया था, जिसकी कीमत करीब 21.30 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

एक खुफिया जानकारी के आधार पर महाराष्ट्र की एटीएस की नागपाड़ा इकाई ने 27 वर्षीय ठाणे निवासी जिगर पांड्या को अत्यधिक रेडियोधर्मी सामग्री के कुछ छोटे टुकड़ों के साथ पकड़ा था।

प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी के मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चट्टर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी  दी attacknews.in

कोलकाता 09 मई । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, मदन मित्रा और सोवन चट्टर्जी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी।ये सभी लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पिछली सरकार में मंत्री थे।

राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत इनके खिलाफ मुकदमे की मंजूरी प्रदान की है।”

बयान में कहा गया, “केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध करने और मामले से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद राज्यपाल द्वारा यह मंजूरी प्रदान की गयी है। राज्यपाल ने इसके लिए संविधान के अनुच्छेद 163 और 164 के तहत प्राप्त अपनी शक्तियों का इस्तेमाल किया है।”

हालांकि अभी यह नहीं बताया गया है कि किस मामले में इन चारों पूर्व मंत्रियों के खिलाफ सीबीआई ने मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी।

उल्लेखनीय है कि इन चारों में से श्री हकीम, श्री मुखर्जी और श्री मित्रा हाल ही में विधानसभा के लिए पुनः निर्वाचित हुए हैं। इनमें श्री हकीम तथा श्री मुखर्जी सोमवार को सुश्री बनर्जी की तीसरी सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे, जबकि तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले श्री चटर्जी ने चुनाव से पहले भाजपा से भी इस्तीफा दे दिया था।

शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान ने सागर में भारत ओमान रिफायनरी लिमिटेड के पास स्थापित किए जा रहे 1000 बिस्तर के ऑक्सीजन आधारित कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण attacknews.in

सागर, 09 मई । मध्यप्रदेश के सागर जिले के आगासौद के पास भारत ओमान रिफायनरी लिमिटेड (बीओआरएल) के संयंत्र के पास स्थापित किए जा रहे 1000 बिस्तर के ऑक्सीजन पर आधारित अस्थायी कोविड अस्पताल का आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने निरीक्षण किया। इस अस्पताल में आगामी 25 मई से लगभग 200 बैड पर मरीजों का इलाज प्रारंभ हो सकेगा।

श्री चाैहान ने निर्माणाधीन अस्पताल का श्री प्रधान और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण कर एक बैठक भी ली। इसमें श्री चौहान के अलावा श्री प्रधान ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

श्री चौहान ने कहा कि रिफायनरी में उपलब्ध ऑक्सीजन के कारण यहां पर एक हजार बैड का अस्थायी अस्पताल बनाया जा रहा है। इसमें सहयोग के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान के प्रति धन्यवाद दिया।

श्री चौहान ने बताया कि आगामी 25 मई को अस्पताल पहले चरण में तैयार हो जाएगा और लगभग 200 बैड पर मरीजों का उपचार प्रारंभ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि यहां की ऑक्सीजन का टेस्ट हो गया है और मेडिकली उपयुक्त पायी गयी। उन्होंने बताया कि इस रिफायनरी में 91 – 91 मैट्रिक टन के दो ऑक्सीजन प्लांट हैं। यहां पर बॉटलिंग प्लांट की शुरूआत होने पर ऑक्सीजन काे सिलेंडर में भरकर दूसरे स्थानों पर भेजा जा सकेगा। पच्चीस मैट्रिक टन ऑक्सीजन सिलेंडर में भरकर पूरे संभाग में और आसपास जहां आवश्यकता है, वहां पहुंचायी जा सकेगी। इससे संबंधित प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री प्रधान का राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति से लेकर इलाज के सुविधाओं के विस्तार तक प्रत्येक मामले में सहयोग मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

श्री चौहान ने बताया कि आने वाले समय में मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन के उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। नब्बे से अधिक ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना पर सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड से निपटने में ऑक्सीजन की उपलब्धत बहुत महत्वपूर्ण है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस अस्थायी अस्पताल के निर्माण के बाद सागर, विदिशा, अशोकनगर और गुना समेत आसपास के जिलों के कोरोना मरीजों को यह इलाज के लिए काफी मददगार साबित होगा। प्रदेश का यह पहला ऑक्सीजन सप्लाई आधारित अस्पताल है। जहां पर पलंग तक ऑक्सीजन पाइपलाइन रहेगी। यह अस्पताल सर्वसुविधायुक्त बनाया जा रहा है।

केंद्रीय मंंत्री श्री प्रधान ने कहा कि अस्पताल निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है। बीना रिफाइनरी की इंडस्ट्रियल आक्सीजन को मेडीकल ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर मरीज़ों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और आसपास के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त एजेंसी तथा कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने यहाँ ऑक्सीज़न प्लांट, ऑक्सीज़न टेस्टिंग, कंप्रेसर कक्ष के निर्माण, ऑक्सीजन सप्लाई की 800 मीटर लंबी पाइपलाइन, दुर्गापुर से कंप्रेसर की शिफ्टिंग, अतिरिक्त स्टैंडबाय कंप्रेशर का क्रय, बॉटलिंग प्लांट संबंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।