अमेरिका राष्ट्रपति बाइडन के आने के बाद पहली प्रत्यक्ष वार्ता में अमेरिका, चीन के बीच तनातनी और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रति और दुनिया को लेकर बिल्कुल विरोधाभासी विचार रखे attacknews.in

एंकरेज (अमेरिका), 19 मार्च (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के पदभार संभालने के बाद अमेरिका और चीन के शीर्ष अधिकारियों की आमने-सामने हुई पहली बैठक में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रति और दुनिया को लेकर बिल्कुल विरोधाभासी विचार रखे।

अलास्का में दो दिन तक चलने वाली इस वार्ता के प्रारंभ में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के प्रमुख यांग जियेची ने एक दूसरे के देश की नीतियों पर निशाना साधा।

किसी गंभीर राजनयिक वार्ता के लिए यह असामान्य बात है।

इस बैठक में दोनों पक्षों के तल्ख मिजाज से लगता है कि व्यक्तिगत वार्ता और भी हंगामेदार हो सकती है।

एंकरेज में हो रही यह बैठक दोनों देशों के बीच तनावग्रस्त होते रिश्तों के लिए नयी परीक्षा की तरह है। दोनों देशों में तिब्बत, हांगकांग और चीन के पश्चिमी शिनझियांग क्षेत्र में व्यापार से लेकर मानवाधिकारों तक अनेक मुद्दों पर मतभेद हैं। उनके बीच ताइवान, दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभुत्व और कोरोना वायरस महामारी को लेकर भी विवाद हैं।

ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन प्रशासन चीन के अधिपत्य जमाने की बढ़ती प्रवृत्ति के खिलाफ सहयोगी देशों के साथ एकजुट है।

इस पर यांग ने अमेरिका के बारे में चीन की शिकायतों की फेहरिस्त जारी कर दी और वाशिंगटन पर मानवाधिकारों तथा अन्य मुद्दों पर बीजिंग की आलोचना करने के लिए आडंबर करने का आरोप लगाया।

हरियाणा में अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की attacknews.in

भिवानी (हरियाणा), 19 मार्च । अपहरण और बलात्कार के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत पीड़िता ने शुक्रवार को कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने बताया कि तीन बच्चों की मां 40 वर्षीय महिला के पति ने जनवरी में पुलिस में दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि एक युवक उसकी पत्नी को भगा ले गया है। पुलिस ने इस मामले में महिला को बरामद कर अदालत में उसका बयान दर्ज कराया था।

पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि युवक ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

महिला के पति ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है।

जुई कलां थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के बयान दर्ज कराए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि महिला के पति ने 4 जनवरी 2021 को जुई थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उसके बाद महिला को बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। दोनों ही मामलों में जांच जारी है।

ममता बनर्जी का “मुंगेरीलाल का हसीन सपना”: विधानसभा चुनाव में भाजपा के भाग्य का फैसला करके पूरे देश पर राज करने के लिए दिल्ली कूच करूंगी attacknews.in

इगरा, 19 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल का चुनाव वर्ष 2024 में होने वाले आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भाग्य का फैसला करेगा।

सुश्री बनर्जी ने पूर्वी मिदनापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “ बंगाल का चुनाव देश के भविष्य का फैसला करेगा और वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में परिवर्तन लाएगा। बंगाल का यह चुनाव 2024 में भाजपा के भविष्य का फैसला करेगा। एकजुट होइए तथा भाजपा के खिलाफ लड़िए।”

उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी और बंगाल में चुनाव जीतने के बाद हम दिल्ली जाएंगे तथा भाजपा काे उखाड़ फेंकेगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने तृणमूल के गद्दार नेताओं को टिकट देकर अपने नेताओं को निराश किया है।

उन्होंने भाजपा को सड़ी हुई, भ्रष्ट तथा दंगाइयों की पार्टी करार देते हुए कहा,“ परिवर्तन मेरा नारा है। तुम लोग ममता बनर्जी की नकल क्यों कर रहे हो। हमने इस नारे को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ इस्तेमाल किया था।”

सुश्री ममता ने कहा, “बाय-बाय भाजपा , हम भाजपा को नहीं चाहते। हम श्री मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते। हम दंगे, लूट, दुर्योधन, दुशासन, मीर जाफर को नहीं चाहते हैं।”

उन्होंने तृणमूल के युवा कार्यकर्ताओं से मतदान वाले दिन मतदान केंद्रों पर सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा,“ वे लोग (भाजपा) ईवीएम में गड़बड़ी कर सकते हैं। मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि उस दिन मतदान केंद्रों से न हटें। मतदान केंदों पर इंतजार करें और जब नयी मशीन आए, तो अधिकारियों से दोबारा मशीन को चालू करने तथा बंद करने के लिए कहें।”

मुकेश अंबानी के निवास के नजदीक जिलेटिन लदी कार का षड्यंत्र रचने वाले सचिन वाजे द्वारा गिरफ्तारी से पहले दायर की गई जमानत याचिका पर सुनवाई 30 मार्च को attacknews.in

ठाणे, 19 मार्च । ठाणे की एक अदालत ने व्यापारी मंसुख हिरेन हत्या मामले में गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे की गिरफ्तारी से पहले दायर जमानत की याचिका पर सुनवाई के लिए 30 मार्च की तारीख निर्धारित की है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास गत 25 फरवरी को जिलेटिन की छड़ लदी कार मिलने के मिलने के मामले में गिरफ्तार वाजे की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे जिला न्यायाधीश शैलेंद्र तांबे ने अभियुक्त के अधिवक्ता की अपील को स्वीकार किया, जिसने एटीएस द्वारा दिए गए विवरण का अध्ययन करने के लिए समय मांगा था। सरकारी वकील और लोक अभियोजक संजय लोंडे एटीएस की तरफ से अदालत में पेश हुए और एटीएस का पक्ष रखा।

राहुल गांधी RSS को जपते रहते हैं दिन-रात,इस बार फिर से बोले:भाजपा असम को नागरपुर से चलाना चाहती है तथा एक राष्ट्र और एक भाषा के सिद्धांत को थोपना चाहती है attacknews.in

गुवाहाटी 19 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को असम की संस्कृति तथा पहचान के लिए खतरा बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा असम को नागरपुर से चलाना चाहती है तथा एक राष्ट्र और एक भाषा के सिद्धांत तो थोपना चाहती है।

श्री गांधी ने तिनसूकिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा,. “भाजपा असम को नागपुर में चलाना चाहती है। वे लोग बाहरी लोगों को लाना चाहते हैं तथा उसे आपके हवाई अड्डा को देना चाहते हैं। हमलोग असम को सिर्फ असम से चलाना चाहते हैं। हमारे मुख्यमंत्री असम के लोगों की आ‌वाज सुनकर काम करेंगे और हमलोग नागरपुर को कुछ भी नहीं करने देंगे।”

दो दिवसीय असम दौरे पर आए श्री गांधी कहा कि भाजपा सरकार मुट्ठी भर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए छोटे व्यापारियों पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा, “देश में दो या तीन बड़े उद्योगपतियों की नौकरियां कौन पैदा करता है। भारत में पिछले पांच-छह वर्षों से केंद्र तथा असम सरकार द्वारा छोटे उद्योगपतियों पर लगातार हमला किए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “नोटबंदी तथा वस्तु एवं सेवा कर के द्वारा देश के मध्यवर्गीय व्यापारियों को बर्बाद कर दिया गया। दोनों कदमों का उदेश्य गरीबों के पैसों को निकालना तथा एक और दो व्यापारियों को देना था।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि सत्ता में आने के छह घंटे के अंदर कांग्रेस सरकार चाय बगानों में काम करने वाले श्रमिकों के न्यूतम दैनिक मजदूरी को 365 रुपये कर देगी।

सोनीपत की अशोका यूनिवर्सिटी से एक के बाद एक इस्तीफे का विवाद गहराया:अब वित्त मंत्रालय में पूर्व में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे,अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर अरविंद सुब्रमण्यम ने इस्तीफा दिया attacknews.in

नयी दिल्ली, 18 मार्च । जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम ने सोनीपत (हरियाणा) में अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। राजनीतिक टिप्पणीकार प्रताप भानु मेहता के इस संस्थान से निकलने के दो दिन बाद ही उन्होंने यह कदम उठाया है।

विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इस्तीफे का विरोध किया है।

यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ प्राध्यापक ने कहा, ‘‘डा. सुब्रमण्यम ने इस्तीफा दे दिया है।’’

खबर लिखे जाने तक विश्वविद्यालय की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आई।

कुलपति मलविका सरकार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ ऑनलाइन हुई टाउन हॉल बैठक में बताया कि मेहता से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने ‘‘अकेला छोड़ने का अनुरोध किया।’’

वित्त मंत्रालय में पूर्व में मुख्य आर्थिक सलाहकार रहे सुब्रमण्यम ने जुलाई 2020 में इस संस्थान में अर्थशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के तौर पर काम शुरू किया था।

सुब्रमण्यम ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘‘ऐसी प्रतिष्ठा एवं विद्वता के व्यक्ति (मेहता) जिसने अशोका के विचार को मूर्त रूप दिया, का इस्तीफा देना परेशाना करने वाला है। अशोका निजी दर्जा एवं निजी पूंजी होने के बावजूद अब शैक्षणिक अभिव्यक्ति एवं आजादी नहीं दे पा रहा है जो चिंताजनक है। कुल मिलाकर अशोक की दृष्टि के लिए लड़ने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर अब सवाल खड़ा हो गया है और मेरे लिए अशोका के हिस्से के तौर पर जुड़े रहना मुश्किल हो गया है।’’

सुब्रमण्यम को वित्त मंत्रालय में 16 अक्टूबर 2014 को मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था और 2017 में उन्हें कार्य विस्तार भी दिया गया था। उनका कार्यकाल मई 2019 तक के लिए बढ़ाया गया था लेकिन उन्होंने अपने अध्यापन कार्य से फिर जुड़ने के लिए आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ दिया था।

वहीं, संकाय सदस्यों ने पत्र में लिखा है कि मेहता के इस्तीफा देने से ‘अन्य सदस्यों के त्यागपत्र देने का गलत चलन’ शुरू हो गया है और यह ‘गंभीर चिंता का विषय’ है।

बयान में कहा गया है, ‘विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मेहता की विदाई की आधिकारिक घोषणा से पहले मीडिया में खबरें चली थीं, जिनसे ऐसा प्रतीत होता है कि उनका इस्तीफा एक जन बुद्धिजीवी और सरकार का आचोलक होने का परिणाम है। हमें इस घटनाक्रम को लेकर बहुत दुख हुआ है।’’

विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र परिषद ने भी अलग से बयान जारी कर मेहता के प्रति एकजुटता प्रकट की है, जिन्होंने दो साल पहले कुलपति के पद से और इस सप्ताह की शुरुआत में प्रोफेसर के ओहदे से इस्तीफा दे दिया था।

अशोका विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं पूर्व छात्रों ने राजनीतिक टिप्पणीकार प्रताप भानु मेहता के विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पद से इस्तीफे पर गुस्से का इजहार किया है। उनका कहना है कि मेहता का इस्तीफा बुद्धिजीवी के तौर पर भूमिका और सरकार की आलोचना की वजह से प्रतीत होता है।

प्रतापगढ़ जहरीली शराब प्रकरण का मुख्य आरोपी बेटे के साथ गिरफ्तार:महिला समेत चार की मौत पर थाना नवाबगंज के एसओ , दो बीट दरोगा व दो सिपाहियो को किया गया था निलंबित attacknews.in

प्रतापगढ़,19 मार्च । उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने संग्रामगढ़ इलाके में 14/15 मार्च की रात मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव में जहरीली शराब पीने से हुई चार लोगों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14/15.मार्च की रात संग्रामगढ़ इलाके के मनोहरपुर रामपुर डाबी गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु हो गई थी तथा कई लोग बीमार हो गये थे। जिस सम्बन्ध में संग्रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस को विवेचना के दौरान पता चला कि 13 मार्च की शाम उन लोगों ने बाबूलाल पटेल निवासी नयापुरवा, गोपालपुर थाना नवाबगंज प्रतापगढ़ से शराब का पाउच लेकर पिये थे और उसी रात चारों की तबियत खराब हो गयी थी और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी।

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से महिला समेत चार की मौत,

गत 15 मार्च को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई ।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रात्रि में संग्रामगढ़ इलाके के मनोहरपुर रामपुर डाबी में एक महिला सुनीता सरोज की सीएचसी संग्रामगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो ज्ञात हुआ कि महिला बीमार थी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई1

शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । इसी क्रम में मृतका के पति जवाहर लाल व गांव के अन्य 02 लोग विजय कुमार व रामप्रसाद की भी मृत्यु हो गयी।

पूरे प्रकरण की जांच में पता चला कि इन सभी ने 13 मार्च को शराब पी थी और उसके बाद सभी बीमार हो गये ।

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, कवीन्द्र प्रताप सिंह व प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़/अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया ।

पांच पुलिस वाले निलंबित:

प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब पी कर एक महिला सहित चार लोगों की मौत के मामले में थाना नवाबगंज के एसओ , दो बीट दरोगा व दो सिपाहियो को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह ने आज निलंबित कर दिया।

कर्तव्यो के प्रति लापरवाही के आरोप में पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया । कवींद्र प्रताप सिंह प्रतापगढ पहुंचे थे और मामले की जांच की थी। मरने वाले सभी लोग थाना संग्रामगद के मनोहरपुर रामपुर डावी के निवासी थे और थाना नवाबगंज के नया का पुरवा गांव के एक व्यक्ति के घर से खरीद कर शराब पी थी।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेश किया अपनी सरकार का 4 साल का रिपोर्ट कॉर्ड और किया ऐलान, यूपी भरेगा सबसे ऊंची उड़ान attacknews.in

चार साल में निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है यूपी : योगी

लखनऊ 19 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दावा किया कि पिछले चार वर्षो के कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने कानून व्यवस्था,इंफ्रास्ट्रक्चर और उद्योग में सुगमता की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है,नतीजन देश की घनी आबादी वाला यह राज्य आज निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है।

अपनी सरकार की चौथी सालगिरह के मौके पर उपलब्धियों का बखान करते हुये श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उनकी सरकार ने पूर्ववर्ती व्यवस्था में रिफार्म,परफार्म और ट्रांसफार्म की नीति पर अमल करते हुये 24 करोड़ जनता की आंकाक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है। वर्ष 2015-16 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में 5वें छठे स्थान पर थी जबकि आज यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है।

उन्हाेने कहा कि प्रदेश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था की दशा में सुधार के लिये निवेश को आकर्षित करने की दिशा में उनकी सरकार ने जरूरी कदम उठाये। इस दिशा में जीरो टालरेंस नीति पर चलते हुये संगठित अपराध का सफाया किया गया वहीं बिजली,सड़क और हवाई नेटवर्क में सुधार किया गया। नये उद्यम लगाने की प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाया गया।

श्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व्यवसाय और उद्यम के लिहाज से सबसे पंसदीदा स्थान बन गया है। ईज आफ डुइंग बिजनेस रैकिंग में यूपी 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। निजी क्षेत्र में करीब तीन लाख करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतर चुके है जिससे औद्योगिकीकरण काे रफ्तार मिली और प्रदेश के नौजवानो के लिये 35 लाख से अधिक नौकरियां पैदा हुयी।

उन्होने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया और चार लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गयी। वर्ष 2017 से पहले की सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश की जनता को केन्द्र की योजनाओं का लाभ नही मिल पाता था जबकि आज उत्तर प्रदेश विभिन्न केन्द्रीय योजनाओ के क्रियान्वयन में पहले स्थान पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और सौभाग्य योजना का शत प्रतिशत लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है।

श्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकासपरक और रोजगारन्मुख नीतियों का नतीजा है कि आज प्रति व्यक्ति आय में दोगुने से अधिक की बढ़ोत्तरी हुयी है। 2015-16 में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय करीब 45 हजार रूपये थी जो अब 95 हजार प्रति व्यक्ति हो चुकी है।

श्री योगी ने कहा कि चार साल पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई हुयी थी। हर ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला था। बिजली की दुर्दशा इस कदर थी कि राज्य की पहचान अंधेरे प्रदेश के तौर पर होती थी जिसके चलते कोई भी यहां निवेश करने को तैयार नहीं होता था। पर्यटन को व्यवसाय के तौर पर सरकारों ने कभी गंभीरता से नहीं लिया।

उन्होने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता संभालते ही व्यवस्था में सुधार की दिशा में काम शुरू किया। इसके तहत पिछले चार सालों में 59 नये थाने,29 नयी चौकियां,चार नये महिला थाने,आर्थिक अपराध शाखा के चार थाने, विजिलेंस के 10 थाने,साइबर क्राइम के 16 थाने और अग्निशमन के 59 नये केन्द्र बनाये गये। प्रत्येक मंडल में साइबर थाना स्थापित करने का फैसला लिया गया जबकि 18 नयी विधि विज्ञान प्रयोगशालाओं के निर्माण का निर्णय लिया गया। महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया। प्रदेश के सभ्ज्ञी 1535 थानो में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी।

श्री योगी ने कहा कि वर्ष 2018 में यूपी इंवेस्टर समिट और पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का सफल आयोजन किया गया। 2019 में प्रयागराज कुंभ,वाराणसी में 15वां प्रवासी भारतीय सम्मेलन और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की गयी। पिछले साल ही 23वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव और डिफेंस एक्सपो का आयोजन हुआ वहीं 2019 में उप्र राज्य विधानमंडल के तीन विशेष सत्र आहूत किये गये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में सिर्फ दो एक्सप्रेसवे संचालित थे वहीं आज पांच नये एक्सप्रेस का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और 297 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इसी साल पूरा होने की उम्मीद है जबकि 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

श्री योगी ने कहा कि चार साल पहले तक किसान राजनीति के एजेंडे में कभी नहीं रहे। उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानो का 36 करोड़ रूपये का फसली ऋण माफ कर अपना चुनावी वादा पूरा किया। कृषि क्षेत्र में बिचौलियों की भूमिका को समाप्त करते हुये किसानो को देय भुगतान डीबीटी के जरिये किया और ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त किया।

उन्होने कहा कि किसानो की आय दो गुना करने और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिये किसान कल्याण मिशन संचालित किया जा रहा है। एमएसपी में करीब दो गुने की बढोत्तरी की गयी। सरकार की नीतियों के चलते गेहूं,चना, चीनी,आले,हरी मटर,दुग्ध,आम,आवंला,गन्ना एवं चीनी तथा तिलहन उत्पादन में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है। पिछले चार सालों में एमएसपी पर 378 मीट्रिक टन खाद्यान्न खरीदा गया और उसके एवज में 66 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया गया।

योगी का ऐलान, यूपी भरेगा सबसे ऊंची उड़ान

योगी आदित्यनाथ ने हवाई सेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के सबसे ऊंची उड़ान भरने का दावा करते हुये कहा कि देश की घनी आबादी वाला राज्य जल्‍द ही पांच इंटरेशनल हवाई अड्डों से लैस होगा ।

श्री योगी ने सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर यूपी में हवाई सेवाओं के विस्‍तार की योजना का खाका पेश किया। उन्होने कहा कि राज्‍य सरकार प्रदेश में 21 नए एयरपोर्ट और 7 हवाई पट्टियों के निर्माण पर काम कर रही है। बहुत जल्‍द जेवर, कुशीनगर, और अयोध्या से इंटरनेशनल उड़ान शुरू होगी।

बीमा में 74 प्रतिशत (FDI) विदेशी पूंजी की अनुमति देने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित attacknews.in

नयी दिल्ली 18 मार्च । कांगेस और अन्य प्रमुख विपक्षी दलों के बहिर्गमन के बीच राज्यसभा ने गुरुवार को बीमा क्षेत्र में विदेशी पूंजी की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने और संबंधित कंपनियों का स्वामित्व ‘विदेशियों’ को देने की अनुमति प्रदान करने वाले ‘बीमा संशोधन विधेयक 2021’ को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

इससे पहले विधेयक को स्थायी समिति में भेजने की मांग करते हुए कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दलों ने सदन में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही लगभग एक घंटे के भीतर चार बार स्थगित करनी पड़ी।

सदन में लगभग चार घंटे तक चली चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में बीमा क्षेत्र को विस्तार की जरुरत है जिससे गरीब लोगों तक बीमा सेवायें पहुंच जाए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र बहुत नियंत्रित हैं और इसमें कोई भी कंपनी देश से बाहर पूंजी नहीं ले जा सकती। उन्होंने कहा कि विधेयक में प्रावधान किया गया है कि प्रीमियम से प्राप्त राशि का निवेश देश के भीतर ही करना होगा।

उन्होंने कहा कि बीमा कंपनी का नियंत्रण ‘भारत में निवास’ करने वाले व्यक्ति के हाथ में होगा जिससे उसे जिम्मेदार बनाया जा सके। कंपनी में 50 प्रतिशत स्वतंत्र निदेशक होंगे जो प्रबंधन के कामकाज पर बेहतर निगरानी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में जीवन एवं सामान्य बीमा की कुल 68 कंपनियां है जो आबादी के अनुसार अपर्याप्त हैं। देश में बीमा कंपनियों में सवा तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। इनके साथ 21 लाख से अधिक एजेंट भी जुड़े हैं।

वित्त मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी नरसिम्हा राव और डा. मनमोहन सिंह तथा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बयानों और नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि विधेयक तैयार करने से पहले सभी संबद्ध पक्षों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया गया है। इनमें उद्योग, उद्योग संगठन, आयोग, विशेषज्ञ और आम जनता शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश आने से क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और बाजार में नये उत्पाद आएगें। गरीब लोगों तक बीमा सेवा पहुंचाने में मदद मिलेगी।

श्रीमती सीतारमण ने कहा कि सरकार की विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की नीति आत्मनिर्भर भारत अभियान के खिलाफ नहीं है बल्कि इससे भारत के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। पूंजी और प्राैद्योगिकी उपलब्ध होने से देश में बीमा का दायरा बढ़ेगा और बेहतर सुविधायें मिल सकेंगी।

पश्चिम बंगाल मेें निष्पक्ष चुनाव के लिए तैनात किये जा रह है सीआरपीएफ के 50 हजार से ज्यादा  जवान attacknews.in

नयी दिल्ली 18 मार्च । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक (डीजी) कुलदीप सिंह ने गुरुवार को कहा है कि पश्चिम बंगाल में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 700 से ज्यादा कंपनियों को तैनात किया जा रहा है।

सीआरपीएफ के 82 वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा, “725 कंपनियों में से 499 कंपनिया राज्य में पहले ही पहुंच चुकी हैं, जबकि बाकी अपने रास्ते पर हैं।” एक कंपनी में 72 जवान होते हैं।

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से आठ चरणों में मतदान होगा। चुनाव के दौरान हिंसा के खतरे की आशंका के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “राज्य के अधिकारियों द्वारा क्षेत्रों में खतरे का आकलन किया जाता है और वे उसी आधार पर तैनाती का निर्णय लेते हैं। हमारे पास ऐसा कोई आकलन नहीं है कि कौन सा चरण अधिक चुनौतीपूर्ण होगा।”

उन्होंने हालांकि कहा, “हम शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम खुफिया जानकारी इकट्ठा नहीं करते हैं।” उन्होंने बताया कि राज्य में 13 से ज्यादा लोगों को वीआईपी सुरक्षा प्रदाश की गयी है।

मद्रास उच्च न्यायालय ने अनुपस्थित मतदाताओं के लिए निर्वाचन आयोग की पोस्टल बैलेट सुविधा को वैध ठहराया attacknews.in

चेन्नई 18 मार्च ।माननीय मद्रास उच्च न्यायालय, ने 17.03.2021 को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के सेक्शन 60 (सी) तथा तदनुरूप बने नियमों को चुनौती देने वाली याचिका (2020 की डब्ल्यूपीनंबर 20027) को खारिज कर दिया। सेक्शन 60(सी) तथा तदनुरूप नियमों में 80 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, कोविड-19 प्रभावित/संदिग्ध तथा आवश्यक सेवाओँ में शामिल मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है।

माननीय मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने अपने आदेश में कहा किः

“56. यह स्वीकार करना होगा कि निर्वाचन आयोग ने यहां जो कुछ किया है वह समावेशी होना चाहिए तथा मताधिकार से वंचित रह जाने की संभावना वाले व्यक्तियों के निश्चित वर्ग को पोस्टल बैलेट के इस्तेमाल के अधिकार की अनुमति देना और लोकतंत्र के उत्सव में शामिल होना चाहिए। एस. रघबीर सिंह गिल मामले के निर्णय में बैलेट की गोपनीयता और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को पूरक रूप में देखा गया है। यह विनम्रता के साथ कहा जा सकता है कि मतपत्र की गोपनीयता या चुनाव कराने में निष्पक्षता से समझौता किए बिना यदि प्रक्रिया को समावेशी बनाया जाता है तो यह उत्सव का बड़ा कारण और चुनाव कराने वाली संस्था की सराहना होगी।”

न्यायालय ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने वाले व्यक्तियों के 1961 के नियमों द्वारा वर्गीकृत करने के कार्य में किसी तरह की मनमानी नहीं देखी।

“60. समान रूप से 1961 के नियमों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए अनुमति प्राप्त व्यक्तियों के वर्गीकरण में किसी तरह की मनमानी नहीं दिखती। विचार उन लोगों के बारे में है जो मतदान करने के लिए शारीरिक रूप से मतदान केंद्र नहीं जा सकते। यदि ऐसा विचार है तो 2019 तथा 2020 के संशोधनों द्वारा व्यक्तियों के वर्गीकरण में कोई मनमानी नहीं है, क्योंकि यह उद्देश्य दिखाता है कि ऐसे वर्गों के व्यक्तियों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के उनके बुनियादी अधिकार को देखना है।”

उच्चतम न्यायालय ने टिप्पणी की कि चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी करना आयोग की सामान्य शक्तियों के अंतर्गत हैः

“62. अंतिम रूप से याचिकाकर्ता की यह दलील की दिशा-निर्देश जारी करने का क्षेत्राधिकार निर्वाचन आयोग को नहीं है, ठीक नहीं लगती, क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 324 द्वारा आयोग को सामान्य अधिकार दिए गए हैं। ए.सी. जोस मामले में उच्चतम न्यायालय ने माना कि जहां कोई संसदीय कानून नहीं है या उक्त कानून के अंतर्गत कोई नियम नहीं बनाया गया है वहां चुनाव संपन्न कराने के मामले में किसी तरह का आदेश पारित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को है। अनुच्छे 324 द्वारा अधीक्षण, निर्देशन तथा नियंत्रण के मामले में कानून के पूरक के रूप में आयोग के लिए नियमों में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है, वहां भी ऐसा अधिकार देखा गया है… इसके अतिरिक्त निर्णय ने माना की चुनाव संपन्न कराने के मामले में किसी तरह का निर्देश देने का सामान्य अधिकार आयोग को है।”

झारखंड में 2019 के चुनावों के बाद से आयोग ने कुछ श्रेणियों के लिए वैकल्पिक पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रारंभ की। 2020 के बिहार के आम चुनाव में इन सभी श्रेणियों के लिए पोस्टल बैलेट का विकल्प किया गया और इसका उपयोग 52,000 से अधिक ऐसे मतदाताओं ने किया। कराए जा रहे चुनाव तथा उप-चुनाव में ऐसी श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट विकल्प के लिए पहले ही दिशा-निर्देश निर्धारित किया है ताकि चुनाव को “कोई मतदाता पीछे न छूटे” के नारे के अनुरूप समावेशी बनाया जा सके।

यह सुविधा प्रदान करने के पीछे का उद्देश्य यह है कि जो मतदाता 80 वर्ष या या उससे अधिक उम्र के हैं और शारीरिक रूप से मतदान केंद्र तक आने में सक्षम नहीं हैं, वह घर बैठे पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इस सुविधा ने बड़ी संख्या में ऐसे मतदाताओं को लाभान्वित किया है। आयोग ने मतदान केंद्रों को पीडब्ल्यूडी मतदाताओं या वरिष्ठ नागरिकों के लिए पूरी तरह से सुलभ बनाया है। ऐसे मतदाताओं के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा भी अब प्रदान की जाती है।

चित्रकूट में पढ़ाई के बहाने नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने वाले कुतुबुद्दीन शाह को अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा attacknews.in

चित्रकूट,18 मार्च । उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के अपर जिला न्यायाधीश प्रदीप कुमार मिश्रा ने मिशन शक्ति के तहत पूर्व से चिन्हित अभियोग़ मे पढ़ाई के बहाने नाबालिग लड़कियों से यौन शोषण करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास के अलावा एक लाख पांच हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।

न्यायालय में लम्बित चल रहे मुकदमों में पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते अपराधियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से नियमित रुप से गवाहों को पेश कराने के लिए स्पष्ट निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ पैरोकार आरक्षी शिकन्दर चौहान ने कड़ी मेहनत कर समय से गवाहों की पेशी करायी गयी। अभियोजन अधिकारी ने प्रभावी प्रस्तुति एवं प्रभावी बहस की गयी।

अपर सत्र न्यायाधीश (विशेष पॉक्सो ) प्रदीप कुमार मिश्रा ने अभियुक्त कुतुबुद्दीन शाह को आज आजीवन कारावास (जीवन के शेष काल के लिये) एवं 01 लाख पांच हजार रुपये दण्डित किया गया। यह मुकदमा मिशन शक्ति अभियान के तहत चिन्हित था।

“हाॅट सीट”चुनावी रण बना पश्चिम बंगाल का “नंदीग्राम”: ममता बनर्जी और सुवेन्दु अधिकारी के बीच कड़े टक्कर के आसार;सुवेन्दु का दावा “सुश्री बनर्जी नंदीग्राम से 50 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हारेंगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा” attacknews.in

कोलकाता,18 मार्च । किसान आंदोलन हो या फिर राज्य विधानसभा का चुनाव हों, पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम हमेशा सुर्खियों में रहा, जहां नंदीग्राम से आगामी विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कभी उनके दांये हाथ रहे सुवेन्दु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार हैं।

श्री अधिकारी हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं।

सुश्री बनर्जी ने उस समय सभी काे आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया। इस सीट से तृणमूल से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कद्दावर नेता श्री अधिकारी चुनावी मैदान में उतरे हैं।

वाम मोर्चा नीत महागठबंधन ने इस सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से मीनाक्षी मुखर्जी को चुनावी मैदान में उतारा है। सुश्री मुखर्जी पश्चिम बंगाल में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया इकाई की अध्यक्ष हैं। सुश्री बनर्जी के उम्मीदवारी की घोषणा के बाद श्री अधिकारी ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो बाहरी हैं और नंदीग्राम की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेंगी।

श्री अधिकारी अपने प्रतिद्वंदी सुश्री बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम में जीत के लिए 200 फीसदी आश्वस्त हैं।

उन्होंने नंदीग्राम आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा,“ ममता बनर्जी को चुनाव के दौरान ही नंदीग्राम की याद आयी है। सुश्री बनर्जी ने नंदीग्राम के क्या किया है। यहां के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। आप, आपका भतीजा और आपकी ‘प्राइवेट लिमिटेड’ महज घोषणा कर सकते हैं। सुश्री बनर्जी नंदीग्राम से 50 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हारेंगी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।” भाजपा नेता ने कहा कि पूरे राज्य में ममता विरोधी लहर है।

दूसरी ओर चुनाव अभियान के दौरान सुश्री बनर्जी ने बड़ी मुखरता से कहा कि केवल एक बंगाली ही बंगाल पर शासन करेगा। तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि बंगाल में भाजपा बाहरी पार्टी है। उन्होंने अपने चुनावी अभियान में कहा कि भाजपा बंगाल की पार्टी नहीं है, बल्कि गुजरात की है।

TV इतिहास में सर्वाधिक जनप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभा कर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल भाजपा में शामिल,पश्चिम बंगाल से लड़ेंगें विधानसभा चुनाव attacknews.in

नयी दिल्ली 18 मार्च । टेलीविजन के इतिहास में सर्वाधिक जनप्रिय धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभा कर अपार लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता अरुण गोविल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। पार्टी ने संकेत दिये कि उन्हें पश्चिम बंगाल से विधानसभा का चुनाव लड़ा सकती है।

भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी मुख्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री गोविल को भाजपा की सदस्यता की पर्ची सौंपी और अंगवस्त्र पहना कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी भी मौजूद थीं।

इस मौके पर श्री गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश का नेतृत्व संभालने के बाद राजनीति की सारी परिभाषायें बदल गयीं हैं। एक सकारात्मक बदलाव आया है। उसी कर्तव्यनीति के हिसाब से राजनीति में आये हैं। रामायण के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने के बाद वह ईश्वर की इच्छा से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने के लिए उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ मंच भाजपा के साथ जुड़े हैं।

श्री गोविल ने इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस की नेता एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला किया और कहा कि सुश्री बनर्जी को जयश्री राम के उद्घोष से परहेज हो गया है। जबकि यह कोई राजनीतिक नारा नहीं बल्कि जीवन के आदर्श एवं धर्म का उद्घोष है।
इससे संकेत मिलता है कि भाजपा उन्हें विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बना सकती है।

मशहूर निर्माता निर्देशक रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण ने श्री गोविल को अभूतपूर्व लोकप्रियता दिलायी। गत वर्ष कोविड के लॉकडाउन अवधि में रामायण के पुन: प्रसारण ने भी टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। इससे तीन दशक बाद नयी पीढ़ी के बच्चे बच्चे के जेहन में भगवान राम के नाम पर श्री गोविल की तस्वीर अंकित हो गयी है।

इस मौके पर भाजपा महासचिव ने पश्चिम बंगाल के लिए 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनके नाम पर कल भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मुहर लगायी थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी एवं भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अन्य सभी सदस्य शामिल हुए थे। पांचवे चरण के लिए 42, चरण छह के लिए 38 तथा चरण सात एवं आठ के लिए 34-34 उम्मीदवार शामिल हैं।

श्री सिंह ने बताया कि इन उम्मीदवारों में लोकगायक असीम सरकार, वैज्ञानिक प्रो. गोवर्धन दास, सिने स्टार तनुजा चक्रवर्ती, सांसद जगन्नाथ सरकार, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल राय, राहुल सिन्हा आदि विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त चेहरे शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा से आकर्षित हो कर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वालों को प्रत्याशी बनाया गया है। इससे पता चलता है कि समाज के हर वर्ग में भाजपा की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

109 साल की रामदुलैया, कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली देश की सबसे बुर्जुग महिला ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया:वैक्सीन लगवाने वाली देश की सबसे बुर्जुग महिला बनी attacknews.in

जालौन 18 मार्च। उत्तर प्रदेश में जनपद जालौन के वीरपुरा गांव की 109 साल की एक महिला ने गुरूवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाकर एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया। वैक्सीन लगवाने वाली वह देश की सबसे बुर्जुग महिला बन गयी हैं।

अपर जिलाधिकारी जालौन प्रमिल कुमार ने बताया कि जालौन ब्लॉक के वीरपुरा गांव की रामदुलैया आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के बाद टीकाकरण कराने वाली देश की सबसे उम्रदराज महिला बन गयी है।

अभिलेखों के अनुसार उनकी उम्र 109 साल है हालांकि रामदुलैया के पुत्र मुलायम सिंह ने बताया कि उनकी मां की उम्र 115 साल है। उम्र चाहें 109 हो या 115 लेकिन बहुत से लोगों में जहां एक ओर वैक्सीन को लेकर एक डर है वहीं रामदुलैया ने इस उम्र में वैक्सीन लेकर न केवल रिकॉर्ड बनाया बल्कि अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की प्रेरणास्रोत बनी।