शव का आधुनिक तरीके से पोस्टमार्टम: एम्स में ‘वर्चुअलऑटोप्सी’ शव परीक्षण की हुई  शुरूआत;सीटी स्कैन मशीन से चंद सेकेंड में ही करीब 25,000 तस्वीरें मिल जाती हैं, जिनकी विशेषज्ञ जांच करते हैं attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 मार्च। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ‘वर्चुअल’ शव परीक्षण करने की सुविधा की शुरूआत शनिवार को हो गई। पारंपरिक पोस्टमार्टम की तुलना में इस प्रक्रिया में बहुत कम समय लगता है।

‘‘वर्चुअल ऑटोप्सी (शव परीक्षण)’’ स्कैनिंग और इमेजिंग प्रौद्योगिकी के जरिए की जाती है। इसके तहत विभिन्न ऊतकों और अंदरूनी अंगों की सीटी स्कैन मशीन के जरिए जांच की जाती है। शव को सीटी स्कैन मशीन पर रखा जाता है, जहां चंद सेकेंड में ही करीब 25,000 तस्वीरें मिल जाती हैं, जिनकी विशेषज्ञ जांच करते हैं।

इस सुविधा केंद्र का उद्घाटन भारतीय आयुविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने किया।

इस नये केंद्र के बारे में एम्स फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख सुधीर गुप्ता ने बताया कि यह शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज से, शव के गरिमापूर्ण प्रबंधन के लिए यह सुविधा शुरू हो रही है…अनुसंधान के विभिन्न उद्देश्यों के लिए भी शव की चीरफाड़ करने की जरूरत नहीं होगी। अन्य अंगों की क्या स्थिति है और व्यक्ति की मौत किस कारण हुई, इस बारे में हम कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।’’

गुप्ता ने कहा कि शव परीक्षण की इस प्रक्रिया में महज 10 मिनट लगेंगे।

नरेन्द्र मोदी ने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को विकास के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये attacknews.in

खड़गपुर 20 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि लोगों को विकास के लिए अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये ।

श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधान सभा का यह चुनाव केवल सत्ता में परिवर्तन के लिए ही नहीं बल्कि ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण के लिए भी है । उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें वोट की आजादी दी है लेकिन दीदी इस ताकत को छीनती रही है। वर्ष 2018 में पंचायत चुनाव के दौरान लोगों के वोट के अधिकारों को कुचला गया जो कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है ।

उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को समझना चाहिए कि संविधान की मर्यादा से बड़ा कुछ भी नहीं है। उन्होंने राज्य की जनता से पढाई, दवाई, कमाई और सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निर्भय होकर वोट करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर राज्य में कानून का शासन स्थापित होगा और गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कर्रवाई होगी ।

असम की चाय को बदनाम करने वालों का समर्थन कर रही है कांग्रेस: मोदी

उधर असम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर असम की चाय को बदनाम करने वालों का समर्थन करने का आरोप लगया।

श्री मोदी ने छाबुआ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि एक पुरानी पार्टी, जिसने देश पर 50 से 55 साल तक शासन किया, वह भारत की प्रसिद्ध चाय को बदनाम करने वालों का समर्थन कर रही है।

उन्होंने कहा कि यदि एक चायवाला आपकी समस्या को नहीं समझेगा, तो कौन समझेगा।

प्रधानमंत्री ने स्वीडन की पर्यावरणविद ग्रेटा थुनबर्ग के विवादास्पद टूलकिट का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों के विरोध में भाग लेने के कई तरीके थे। उन्होंने कहा कि इसका मकसद भारत के योग तथा चाय की छवि को बदनाम करना था।

श्री मोदी ने कहा, “ कांग्रेस सरकार तथा उसकी नीतियों ने असम को सामाजिक, सांस्कृतिक तथा भौगोलिक रूप से क्षति पहुंचायी है।”

उन्होंने राज्य के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की नीति, नेतृत्व तथा इरादे नेक हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के पास न नेता है और न नीति और न ही विचारधारा।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इतनी कमजोर हो गई है कि वह किसी भी हद तक जा सकती है और किसी से भी हाथ मिला सकती है।

उल्लेखनीय है कि राज्य की 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च तथा छह अप्रैल को दो चरणों में मतदान होगा तथा नतीजे दो मई को आएंगे।

ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा में कहा कि “इंच-इंच पर लड़ाई होगी, आपको EVM को सुरक्षित रखना होगा,इस तरह बटन दबाइये कि भारतीय जनता पार्टी बोल्ड आउट हो जाए” attacknews.in

हल्दिया, 20 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नोट बंदी से बैंक बंदी’ तक देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया है।

सुश्री बनर्जी ने कहा कि श्री मोदी जल्द ही हल्दिया बंदरगाह को बेच देंगे। उन्हाेंने यहां एक जन सभा को संबोधित करते हुए कहा, “इंच-इंच पर लड़ाई होगी, आपको ईवीएम को सुरक्षित रखना होगा। इस तरह बटन दबाइये कि भारतीय जनता पार्टी बोल्ड आउट हो जाए।”

उन्होंने कहा, “सुवेन्दु अधिकारी अपने धन को बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। सबसे बड़ा तोलाबाज कौन है। उनसे बड़ा तोलाबाज कौन हो सकता है। वह भाजपा में अपनी सारी संपत्ति को बचाने गये हैं। उनके जाने से मैं खुश हूं। अच्छा हुआ उनसे छुटकारा मिला।”

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा,“ यह ध्यान रखिए यह लोकसभा चुनाव नहीं है। यह राज्य का चुनाव है और मैं सभी 294 सीटों पर आपकी उम्मीदवार हूं।”

इससे पहले शुक्रवार को सुश्री बनर्जी ने पूर्वी मेदिनापुर जिले के तामलिक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सर्वश्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह जैसे नेताओं का भविष्य तय करेंंगे।

सुश्री बनर्जी ने कहा, “हमें इन बुरी शक्तियों के विरुद्ध एकजुट होना पड़ेगा। वे हमें विभाजित करने के लिए बंगाल आते हैं। आपने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया और उन्होंने आपको धोखा दिया। उन्होंने आपको कुछ नहीं दिया।”

उन्होंने सुवेन्दु अधिकारी को “ गद्दार ” करार दिया और कहा कि जब अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में थे तो उनका आंख मूंदकर समर्थन किया।

उन्होंने कहा, “ हमने उनका आंख मूंदकर समर्थन किया, उनका ख्याल रखा। लेकिन अब मैं और बर्दाश्त नहीं करूंगी। गद्दार के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है। मीर जाफर के लिए कोई स्थान नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “ मैं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को यहां बंगाल में लागू करने की अनुमति नहीं दूंगी। मैं जब तक जीवित हूं, तब तक अपने राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए सब कुछ करूंगी। ”

मुख्यमंत्री ने कहा, “सभी पात्र विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के लिए वह नयी ‘स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ योजना शुरू करेंगी। यह क्रेडिट कार्ड की सीमा 10 लाख रुपये होगी और इस पर मात्र चार प्रतिशत ब्याज पड़ेगा। इससे छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अपने परिजनों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।”

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा,“ मैं अपने भाइयों और बहनों से कहना चाहती हूं कि उम्मीदवार की ओर न देखिए। मेरे तृणमूल के चुनाव चिह्न की ओर देखिए। यदि आपने तृणमूल काे वोट नहीं दिया तो बंगाल विभाजित हो जायेगा और लोग यहां शांति से नहीं रह पायेंगे।”

मोदी ने नाेट बंदी और अन्य वित्तीय कुप्रबंधों से अर्थव्यवस्था चौपट की: ममता

ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोट बंदी करने और दूसरे वित्तीय कुप्रबंधों के कारण देश की अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गयी है।

सुश्री बनर्जी ने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दंगे, लोगों की हत्या और देश में दलितों की लड़कियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि नोट बंदी (500 और 1000 रुपये के पुराने नोट) से बैंक बंदी तक श्री मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने लोगों से “बाहरी’’ भाजपा को वोट न देने की अपील की।

उन्होंने भगवा ब्रिगेड पर जोरदार हमला किया और भाजपा को दुनिया की सभी बड़ी “जबरन वसूली” करने वाली पार्टी निरूपित करते हुए कहा कि इस दल को बंगाल में कभी शासन करने की अवसर नहीं दिया जाएगा।

सुश्री बनर्जी ने श्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 2017 में नोट बंदी करके देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी से बैंक बंदी तक देश की अर्थव्यवस्था को चौबट कर दिया है। केन्द्र की भाजपा सरकार जल्द ही हल्दिया बंदरगाह को बेच देगी।”

श्री मोदी के तृणमूल काे तोला बाज की सरकार कहे जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा, “उनकी (भाजपा) दुनिया की सबसे बड़ी तोला बाज (जबरन वसूली करने वाली) पार्टी है।

उन्होंने कहा, “ पी एम केयर्स फंड के तहत एकत्र की गयी धनराशि को ही देखिए। यदि बंगाल के लोग शांति चाहते हैं और दंगा मुक्त राज्य चाहते हैं तो उनके सामने तृणमूल कांग्रेस ही एक मात्र विकल्प है।”

भाजपा सामंती जमींदारों की पार्टी है: ममता

खेजुरी / पंस्कुरा,में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सामंती जमींदारों की पार्टी होने का आरोप लगाया और कहा कि भगवा पार्टी ने कई लाख करोड़ रुपये चंदे के तौर पर वसूले हैं।

पूर्वी मेदिनापुर जिले में एक चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर कोविड-19 प्रबंधन के नाम पर धन की चोरी करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा,“यदि कोई आम आदमी 500 रुपये चुराता है तो उसे ‘तोलाबाज’ कहा जाता है। करोड़ों रुपए की चोरी करने वाली भाजपा सरकार को हम क्या कहते हैं? “तोलाबाज़ का सामंती जमींदार’?”

उन्होंने कहा, “ वे (भाजपा) यहां आते हैं और कहते हैं कि बंगाल में कोई विकास नहीं हुआ है। दिल्ली में क्या हुआ है? ‘लड्डू’, …यदि वे लंबे समय तक सत्ता में रहे, तो वे देश को भी बेच देंगे।”

उन्होंने कहा कि भाजपा को नोटबंदी के धन तथा पीएम केयर्स फंड के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर दंगे कराने, लोगों को मारने और दलित लड़कियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ यदि बंगाल के लोग शांति और राज्य को दंगा मुक्त देखना चाहते हैं, तो सिर्फ तृणमूल कांग्रेस ही विकल्प है।”

उन्होंंने पार्टी छोड़कर गये नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा,“ ईश्वर का शुक्रिया ‘मीर जाफर’(गद्दार) तृणमूल छोड़कर गये। अब मुझे राहत है। इससे हम बच गये हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी से बैंक बंदी के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि वह जल्द ही हल्दिया बंदरगाह को बेच देंगे।

परिचय:दत्तात्रेय होसबाले – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह ;1968 में 13 वर्ष की उम्र में बने थे आरएसएस के स्वयंसेवक;दत्तात्रेय के नेतृत्व में संघ की नयी युवा टीम ने संभाला दायित्व attacknews.in

बेंगलुरु में 20 मार्च 2021 को श्री दत्तात्रेय होसबाले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नया सरकार्यवाह चुना गया है।

श्री होसबाले को सरकार्यवाह चुने जाने की घोषणा बेंगलुरु में शनिवार को आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में की गई।

श्री होसबाले 2009 से आरएसएस के सह-सरकार्यवाह थे। उनका आरएसएस के सरकार्यवाह के पद पर सर्वसम्मति से चयन हुआ है और वह अब पिछले 12 वर्ष से इस पद पर काबिज सुरेश भैयाजी जोशी का स्थान लेंगे।

उनका जन्म एक दिसम्बर 1955 को कर्नाटक के शिमोगा जिले के सोराबा तालुक में हुआ था। उन्होंने अंग्रेज़ी विषय से स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है।

वह 1968 में 13 वर्ष की उम्र में आरएसएस के स्वयंसेवक बने और 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से जुड़े। वह अगले 15 वर्षों तक परिषद् के संगठन महामंत्री रहे और 1975-77 के जे पी आन्दोलन में भी सक्रिय रहे। वह करीब पौने दो वर्ष तक ‘मीसा’ के अंतर्गत जेल में रहे। उन्होंने जेल में दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया।

होसबाले 1978 में नागपुर नगर सम्पर्क प्रमुख के रूप में विद्यार्थी परिषद् में पूर्णकालिक कार्यकर्ता बने। वह विद्यार्थी परिषद् में अनेक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद के लिए चुने गये। गुवाहाटी में युवा विकास केन्द्र के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्हें अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में विद्यार्थी परिषद् के कार्य-विस्तार का श्रेय भी जाता है।

वह नेपाल, रूस, इंग्लैंड, फ्रांस और अमेरिका की यात्रायें भी कर चुके हैं। उन्होंने पूरे भारत की कई बार यात्रा की है। वह कुछ समय पहले नेपाल में आए भीषण भूकंप के बाद आरएसएस द्वारा भेजी गयी राहत-सामग्री और राहत दल के प्रमुख के नाते नेपाल भी गए थे और वहां कई दिनों तक सेवा-कार्य भी किया था।

होसबाले 2004 में आरएसएस के अखिल भारतीय सह-बौद्धिक प्रमुख बनाए गये। इसके बाद वह 2008 से सह-सरकार्यवाह के पद पर कार्यरत हैं। वह अपनी मातृभाषा कन्नड़ के अतिरिक्त अंग्रेज़ी, हिंदी, संस्कृत, तमिल, मराठी, आदि भारतीय एवं विदेशी भाषाओं के विद्वान हैं। वह कन्नड़-मासिक ‘असीमा’ के संस्थापक-संपादक हैं।

दत्तात्रेय नेतृत्व में संघ की नयी युवा टीम ने संभाला दायित्व

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय स्तर पर श्री दत्तात्रेय होसबोले के नेतृत्व में एक युवा और ऊर्जावान टीम ने दायित्व संभाल लिया है।

बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में नयी टीम को स्वीकृति प्रदान की गई जिसकी आधिकारिक जानकारी शनिवार को दी गई। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ सरकार्यवाह सुरेश भैय्या जी जोशी की जगह श्री होसबोले नये सरकार्यवाह निर्वाचित हुए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार सह सरकार्यवाह के पद चार से बढ़ाकर पांच किये गये हैं। डॉ. मनमोहन वैद्य और कृष्ण गोपाल के साथ सी. आर. मुकुंद, श्री अरुण कुमार एवं श्री राम दत्त चक्रधर सह सरकार्यवाह होंगे। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी श्री सुनील आंबेकर को दी गई है तथा श्री नरेन्द्र ठाकुर और श्री आलोक कुमार को सह प्रचार प्रमुख बनाया गया है।

श्री सुनील कुलकर्णी शारीरिक प्रमुख तथा श्री जगदीश प्रसाद सह शारीरिक प्रमुख होंगे। श्री स्वांत रंजन को अखिल भारतीय बौद्धिक प्रमुख तथा श्री सुनील भाई मेहता को सह बौद्धिक प्रमुख बनाया गया है। भाजपा के पूर्व संगठन महासचिव रामलाल को अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख और श्री पराग अभयंकर को सेवा प्रमुख बनाया गया है।

श्री रमेश पप्पा और श्री सुनील देशपांडे सह संपर्क प्रमुख होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सरकार्यवाह संगठन का सर्वोच्च कार्यकारी होता है।

CBI ने की देशभर में 300 से ज्यादा स्थानों पर छापामारी के बाद भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करने की तैयारी,25 राज्यों में CBI तथा CVC की संयुक्त छापेमारी में अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड बरामद attacknews.in

नयी दिल्ली, 19 मार्च । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के कथित संदेहास्पद मामलों में संबंधित राज्यों के सतर्कता विभाग के साथ मिलकर देशभर के 25 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कम से कम 30 विभागों एवं संस्थानों पर शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।

सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोेशी ने यहां बताया कि यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु, चंडीगढ और गुवाहाटी के अलावा इंफाल, पोर्ट ब्लेयर, इटारसी, आगरा, गोवा, मेरठ, इलाहाबाद, गोरखपुर, अहमदाबाद, जम्मू, हरिद्वार, नया रायपुर, अहमदाबाद, गांधीनगर, भुसावल, जगाधरी, फिरोजपुर, शिवाकाशी, जोधपुर, विशाखापट्टनम, रांची, बीकानेर, सवाई माधोपुर, धनबाद, कोचीन आदि में की गयी।

सीबीआई का दावा है कि इस छापेमारी के दौरान अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड बरामद हुए हैं।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि आज जिन संस्थानों विभागों पर छापेमारी की गई, उनमें फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, रेलवे, सीमा सुरक्षा संगठन, जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स, एनआईटी मणिपुर, अंडमान पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, नॉर्थ पोल फील्ड लिमिटेड, इंडियन आयल कारपोरेशन, डिफेंस एसेट ऑफिस, एनटीपीसी पश्चिमी प्रभाव द्वितीय, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, कस्टम एक्सपोर्ट डिवीजन, मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस एंड एनडीएमसी फायर डिपार्टमेंट, उत्तरी दिल्ली नगर निगम, बीएसएनएल, जीएसटी, पोस्टल डिपार्टमेंट, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग आदि शामिल हैं।

सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक यह छापेमारी राज्यों के विजिलेंस विभाग के साथ मिलकर की गई थी. इस छापेमारी का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर रोकथाम करना था. सीबीआई इसके पहले भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की देशव्यापी छापेमारी करती रही है।

सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक दस्तावेजों की छानबीन के बाद अनेक विभागों के अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं. फिलहाल दस्तावेजों की छानबीन का काम जारी है।

सीबीआई का दावा है कि इस छापेमारी के दौरान अनेक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच का काम जारी है. सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक यह छापेमारी राज्यों के विजिलेंस विभाग के साथ मिलकर की गई थी. इस छापेमारी का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर रोकथाम करना था. सीबीआई इसके पहले भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की देशव्यापी छापेमारी करती रही है. सीबीआई के आला अधिकारी के मुताबिक दस्तावेजों की छानबीन के बाद अनेक विभागों के अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए जा सकते हैं. फिलहाल दस्तावेजों की छानबीन का काम जारी है।

सोना गिरवी रख लोन देने के काम में कम तौल की गडबडी का पकड़ा गया ग्राहकों का सोना हड़पने का बड़ा खेल;आईसीआईसीआई, एक्सिस, एसबीआई और फाइनेंस कंपनी भी गड़बड़ी में शामिल attacknews.in

बरेली 19 मार्च । सरकारी और निजी बैंकों के साथ ही फाइनेंस कंपनियों में भी घटतोली हो रही है, इसका खुलासा प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अचानक हुई चेकिंग के दौरान हुआ।

तोलयंत्र में 900 मिलीग्राम तक हेराफेरी पाई गई। बाट सत्यापन भी कई जगह नहीं मिल पाया, इसलिए बाट माप विभाग ने चालान करने के साथ ही मशीनें सीज कर बाट ज़ब्त कर लिए हैं।

आईसीआईसीआई, एक्सिस, एसबीआई और फाइनेंस कंपनी भी गड़बड़ी में शामिल

सरकारी और निजी बैंकों के साथ ही फाइनेंस कंपनियों में भी घटतोली हो रही है, इसका खुलासा प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अचानक हुई चेकिंग के दौरान हुआ।

तोलयंत्र में 900 मिलीग्राम तक हेराफेरी पाई गई। बाट सत्यापन भी कई जगह नहीं मिल पाया, इसलिए बाट माप विभाग ने चालान करने के साथ ही मशीनें सीज कर बाट ज़ब्त कर लिए हैं।

सहायक बांट माप नियंत्रक मनोज कुमार अचानक टीम को लेकर शहर की विभिन्न बैंकों में पहुंच गए और वहां उन्होंने तोलयंत्र व बाट चेक कराए। चेकिंग में कहीं मशीन ठीक नहीं मिली तो कहीं बाटो का सत्यापन नहीं मिला, मशीनों का परीक्षण करने पर पता चला कि 100 से लेकर 900 मिलीग्राम तक एरर पाया गया तो कहीं स्टील से बने बाट प्रयोग किए जा रहे थे, जोकि अवैध श्रेणी में आते हैं। विभागीय अफसरों ने इन बाटों को ज़ब्त कर लिया। एरर पाए जाने पर मशीनें सीजकर चेतावनी दी कि सिस्टम सही करा लें, साथ ही सत्यापन भी कराएं।

एसबीआई ग्रीन पार्क शाखा पर पहुंची टीम ने कॉल यंत्र मशीन ले 300 मिलीग्राम तक एरर पकड़ा, पीलीभीत बाईपास स्थित आईसीआईसीआई बैंक में भी सत्यापन नहीं मिला।

सिविल लाइंस स्थित एक्सिस बैंक शाखा में 800 मिलीग्राम तक एरर मिला और वहां स्टील के बाद इस्तेमाल हो रहे थे टीम ने मशीन फ्रिज कराने के साथ ही स्टील बाट जब्त कर अपने कब्जे में ले लिए। डीडी पुरम एक्सिस बैंक शाखा में भी बाट सही नहीं मिले। सत्यापन प्रमाण पत्र भी नहीं मिला । टीम ने सिविल लाइंस स्थित आई आई एफ़ एल फाइनेंस कंपनी कार्यालय में भी 720 मिलीग्राम तक घटतोली पकड़ी। मौजूद बाटो का सत्यापन भी नहीं मिला। इस पर टीम ने मशीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने लगा दी, निर्देश दिए गए कि बिना किसी सत्यापन के इस्तेमाल ना किया जाए।

फाइनेंस कंपनी सोना गिरवी रख लोन देने का काम करती है। जबकि बैंक के भी लाकर में ज्वेलरी रखने के अलावा लोन देने का भी काम करती है। इसलिए सभी बैंकों में तौलयंत्र सिस्टम आवश्यक होता है। का नियमित सत्यापन भी बाट माप विभाग द्वारा कराया जाना आवश्यक है।

मनोज कुमार, सहायक नियंत्रक बाट माप विभाग ने बताया कि सोने के बदले लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी के साथ ही सरकारी और निजी बैंक में चेकिंग कराई गई। वहां पर तौलयंत्र और बाट रखरखाव सही नहीं मिला। मशीनों के परीक्षण में काफी एरर मिला।सत्यापन प्रमाण पत्र भी नहीं उपलब्ध थे। इसलिए चालान किए गए हैं।अवैध बाट ज़ब्त करने के साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि सत्यापन किए बगैर मशीनें चालू नहीं हो पाए।

सोने के बदले लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी के साथ ही बैंकों में भी तौल यंत्र और बाट आदि सिस्टम दुरुस्त रखना अनिवार्य है लेकिन कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां इस पर ध्यान नहीं देती है। बताया जाता है कि मशीनों की गड़बड़ी से ग्राहकों को आर्थिक नुकसान होता है।

चेकिंग में सहायक नियंत्रक ने निर्देश दिए कि निर्धारित बाट ही प्रयोग में लाया जाए, इसके साथ ही इसका मशीनों का रखरखाव रखा जाए। क्योंकि इसके बगैर मशीन में एरर आ सकता है। उन्होंने कहा कि इन मशीनों से महंगा धातु यानी सोना तोला जाता है उसमें शुद्धता शत प्रतिशत होना जरूरी है एरर आने का मतलब ग्राहकों से धोखा है। टीम ने सरदाना स्थित बरेली स्वीट्स बेकस और हजियापुर में आरएस मिल्स में चेकिंग कर चालान किए है।

देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ( SBI)के कई डिजिटल माध्यमों पर लेनदेन में जबर्दस्त इजाफा, 67 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंचा attacknews.in

मुंबई, 19 मार्च । देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कई डिजिटल माध्यमों पर लेनदेन में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने शुक्रवार को कहा कि बैंक के विभिन्न मंचों पर डिजिटल लेनदेन बढ़कर 67 प्रतिशत हो गया है, जो महामारी से पहले 60 प्रतिशत था।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान लॉकडाउन अंकुशों की वजह से ई-कॉमर्स गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं जिससे डिजिटल लेनदेन में भी बढ़ोतरी हुई है।

खारा ने कहा, ‘‘जब ई-कॉमर्स गतिविधियां बढ़ती हैं, तो डिजिटल माध्यमों की स्वीकार्यता बढ़ती है। यही वजह है कि हमारा डिजिटल लेनदेन अब 67 प्रतिशत के उच्चस्तर पर पहुंच गया है।’’

खारा ने  बातचीत में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह काफी अच्छा आंकड़ा है। यह देखते हुए कि बैंक में हम डिजिटल रूप से जागरूक के अलावा उन उपभोक्ताओं को भी सेवाएं देते हैं, तो डिजिटल लेनदेन में इतने कुशल नहीं होते।’’

उन्होंने कहा कि रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (आरटीजीएस) की चौबीसों घंटे उपलब्धता तथा नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) की वजह से भी बैंक को डिजिटल लेनदेन बढ़ाने में मदद मिली है।

खारा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऊंचा डिजिटल लेनदने पारिस्थतिकी तंत्र की वजह से आया है। इसका एक हिस्सा बैंक के खुद के प्रयासों से हासिल हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि बैंक के डिजिटल ऋण मंच योनो (यू ओनली लीड वन ऐप) ने भी चालू वित्त वर्ष के दौरान अच्छी वृद्धि दर्ज की है। अभी योनो के पंजीकृत प्रयोगकर्ताओं की संख्या 3.5 करोड़ है। खारा ने बताया कि बैंक मोबाइल ऐप के जरिये रोजाना 35,000 से 40,000 बचत खाते खोल रहा है।

लोकायुक्त में केस दर्ज होने पर बैतूल का शिक्षक पंकज श्रीवास्तव निलंबित,शिक्षक को 23 साल में मिली 36 लाख सैलरी,छापामारी में निकला करोड़ों का मालिक, 11 घंटे चली कार्रवाई attacknews.in

बैतूल, 19 मार्च । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस भोपाल में केस दर्ज होने पर जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त ने आज निलंबित कर दिया गया।

आधिकारिक जानकारी अनुसार जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के प्राथमिक शाला रेंगाढाना में पदस्थ शिक्षक पंकज श्रीवास्तव पर पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त भोपाल ने अपराध पंजीबद्ध किया था। इसके कारण सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शिल्पा जैन ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय चिचोली में अटैच कर दिया।

शिक्षक को 23 साल में मिली 36 लाख सैलरी, जब लोकायुक्त ने रेड मारी तो निकला करोड़ों का मालिक, 11 घंटे चली कार्रवाई:.

16 मार्च 2021 को भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने बैतूल के एक प्राइमरी शिक्षक पंकज श्रीवास्तव के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमार कार्रवाई की . कार्रवाई के दौरान शिक्षक के घर में मिले दस्तावेजों को देख पुलिस भी हैरान रह गई. 23 साल में 36 लाख सैलरी पाने वाला शिक्षक करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों ठिकानों पर हुई कार्रवाई में 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

बैंक लॉकर की भी जानकारी मिली

मंगलवार सुबह 7 बजे लोकायुक्त पुलिस टीम ने भोपाल के मिनाल और बैतूल की एमजीएम कॉलोनी बगडोना स्थित शिक्षक के निवास पर एक साथ छापा मारा था. दोनों जगहों से एक लाख रुपए से ज्यादा की नगदी बरामद की गई जबकि एक बैंक लॉकर की जानकारी भी पुलिस को मिली ।इसके अलावा करीब 25 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए ।

कुल वेतन 36 लाख 50 हजार, छापे में मिली 5 करोड़ की संपत्ति

साल 1998 में संविदा शिक्षक से भर्ती हुए पंकज ने 23 साल में ही 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति जमा कर ली, जबकि इस अवधि में उन्हें वेतन से महज 36 लाख 50 हजार रुपए मिले।

11 घंटे चली कार्रवाई

मंगलवार शाम 6 बजे तक करीब 11 घंटे कार्रवाई चली. पुलिस टीम शिक्षक के ठिकानों से तीन सूटकेस में दस्तावेज भरकर ले गई है, जिनमें प्रॉपटी, चेकबुक, पासबुक समेत कई दस्तावेज शामिल हैं. शिक्षक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके भोपाल और बैतूल स्थित ठिकाने पर भी छापा मारा ।

पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात

बैतूल के बगडोना में दल का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सोहिल शर्मा के मुताबिक प्रारंभिक तौर पर संपत्तियों के दस्तावेज से आकलन लगाया गया है कि यह संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा की है. उन्होंने बताया कि दल ने जब्त किए गए सभी कागजातों की एक सूची बनाई है. अब इनकी जांच की जाएगी।

इन इलाकों में खरीदी है जमीन

दोनों ठिकानों से मिले कागजातों के अनुसार शिक्षक ने मिनाल रेजीडेंसी भोपाल में डुप्लेक्स, समर्दा में एक प्लॉट, पिपलानी में 1 एकड़ जमीन, छिंदवाड़ा में 6 एकड़ जमीन, बैतूल में 8 आवासीय प्लॉट, 6 दुकानें खरीदी हुई हैं. इसके अलाव बागडोना के आसपास 25 एकड़ जमीन के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. जिनकी जांच की जा रही है ।

इंदौर हाईकोर्ट ने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयोजित होने वाले पारंपरिक भगोरिया उत्सव के आयोजन कराये जाने का निर्णय मध्यप्रदेश शासन की जिम्मेदारी पर छोड़ा attacknews.in

इंदौर, 19 मार्च । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ ने आज राज्य शासन को कोरोना महामारी के आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कराये जाने के निर्देश देते हुए उस जनहित याचिका का निराकरण कर दिया जिसमे राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आयोजित होने वाले पारंपरिक भगोरिया उत्सव पर रोक लगाने की मांग की गयी थी।

प्रशासनिक न्यायाधीश सुजॉय पॉल और न्यायाधीश विवेक रूसिया की युगलपीठ ने आज इस जनहित याचिका का निराकरण कर दिया है।

बीते 15 मार्च को गजानंद ब्राहम्ण निवासी देवझिरी कालोनी जिला बड़वानी के द्वारा इस याचिका को दायर किया गया था।

याचिका में कहा गया था कि महामारी कोरोना के चलते 22 दिवसीय इस आयोजन के लोक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल आसार पड़ने की प्रबल संभावनाएं है।

याचिका में कहा गया था कि भगोरिया का आयोजन राज्य के झाबुआ, आलीराजपुर, धार, खरगोन और बड़वानी जिलों में होता है और इस उत्सव में चार से पांच लाख लोग जुटते हैं।

याचिका में कहा है कि आदिवासी इलाकों में शारीरिक दूरी के नियम और मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू नहीं की जा सकती।

युगलपीठ के समक्ष अतिरिक्त महाधिवक्ता ने तर्क देते हुए कहा कि इस संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन एहतियातन सभी आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस पर अदालत ने याची के द्वारा उठाये गए मुद्दों की रोकथाम और महामारी के फैलाव को रोकने की दिशा में उचित निर्णय लेने के निर्देश राज्य शासन को देते हुए याचिका का निराकरण कर दिया है।

EOW ने ग्वालियर नगर निगम के जोन अधिकारी और टाइमकीपर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार,घर की तलाशी में 3 लाख से अधिक की नगदी बरामद;अवैध कॉलोनी के मकानों को नहीं तोड़ने की रिश्वत मिलने से देरी होने पर अधिकारी कर रहा था परेशान attacknews.in

ग्वालियर, 19 मार्च । मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगर के एक जोनल अधिकारी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) द्वारा रिश्वत लेते पकडे जाने के बाद उनके घर पर सर्चिंग की कार्रवाई की, जिसमें अभी तक की कार्रवाई में तीन लाख रुपए से अधिक की नगदी सोने चॉदी के जेवर सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी है।

पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू अमित सिंह ने बताया कि रिश्वत लेते पकडे गये मनीष कन्नौजिया के घर पर सर्चिंग की कार्रवाई की गयी, जिसमें अब तक कार्रवाई में घर से 3 लाख 32 हजार 600 रूपये नगद, लगभग छह तोला सोने के जेवर, चांदी के जेवरात, एक प्लाट की रजिस्ट्री, एलआईसी की पॉलिसियां, भारतीय स्टेट बैंक के तीन खाते, एटीएम कार्ड पंजाब नेशनल बैंक के दो खातों की जानकारी मिली है।

ईओडब्ल्यू टीम ने जोनल आफीसर और टाइमकीपर को सुबह पकड़ा था रिश्वत लेते

ग्वालियर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आज नगर निगम के एक जोनल आफीसर और उसके सहायक को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ।

ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अनुसार नगर निगम के जोनल आफीसर मनीष कन्नौजिया और उसके सहायक टाइम कीपर इंदर सिंह को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनीष ने प्लाटिंग का काम करने वाले फरियादी अनूप कुशवाह से 3 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत भटकेडी ग्राम में एक प्लांटिंग के मामले का निबटारा करने के एवज में मांगी गई थी।

सूत्रों के अनुसार जोनल आफीसर मनीष फरियादी अनूप को निबटारा करने के लिये परेशान कर रहे थे।जब आज रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रूपये देने अनूप उनके शारदा विहार कार्यालय पहुंचा तो ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड लिया।

दोनों अफसरों से पूछताछ हो रही है।आरोपी अधिकारियों के यहां अनुपातहीन संपत्ति की भी जांच की जायेगी।

नगर निगम के जोनल अफसर मनीष कन्नौजिया ने ये रिश्वत विक्की फैक्ट्री के समीप बनी अवैध कॉलोनी की जमीन पर बने मकानों को तोड़ने की कार्यवाही के एवज में मांगी थी।

ईओडब्ल्यू के अनुसार विक्की फैक्ट्री के पास बनी अवैध कॉलोनी में बने मकानों को तोड़ने के लिए निगम ने रहवासियों को नोटिस दिए थे। इस कार्यवाही को रुकवाने के लिए मनीष कन्नौजिया ने पैसे मांगे। उन्होंने फरियादी अनूप कुशवाह से 3 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी।हालांकि बाद में मामला सुलटाने का सौदा 2 लाख रूपये में तय हुआ। इसके बाद अफसर कन्नौजिया फरियादी को लगातार परेशान कर रहे थे। जिसके बाद फरियादी कुशवाह ईओडब्ल्यू में शिकायत की।

फरियादी अनूप कुशवाह आज जब रिश्वत की पहली क़िस्त 50 हजार रूपये देने पंहुचा। उसी समय निरीक्षक यशवंत गोयल के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ।

ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह के निर्देशन में नगर निगम में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। ये कार्रवाई जोनल अफसर के शारदा विहार स्थित कार्यालय में हुई। इस मामले में उनके सहायक इंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। ईओडब्ल्यू एसपी अमित सिंह ने बताया की कार्रवाई अभी जारी है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये नवीन अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी; प्रदेश में शुक्रवार को।आये कोरोना संक्रमण के 1140 नए मामले, इंदौर में सर्वाधिक attacknews.in

भोपाल, 19 मार्च । मध्यप्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच आज 1140 नए मामले सामने आए। इनमें इंदौर में सर्वाधिक नए मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढकर अब 6609 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 20,770 सेंपल जांचे गए, जिनमें 1140 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 309 मरीज सामने आए, तो वहीं भोपाल में 272 तथा जबलपुर में 97 नए मरीज मिले हैं। इसी के साथ संक्रमण दर बढ़कर अब 5़ 4 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। वहीं, सात नए मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में अब तक 3901 मरीजों की जान चली गयी है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये नवीन अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी

इंदौर, भोपाल और जबलपुर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को रहेगा लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में विगत दिनों में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा नवीन अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर शहर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

नवीन अतिरिक्त निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों/कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल एवं उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन एवं एयरपोर्ट/रेलवे स्टेशन आने-जाने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिये छूट रहेगी।

परीक्षाएँ होंगी, शिक्षण बंद रहेगा

डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर शहर में 31 मार्च, 2021 तक समस्त स्कूल एवं कॉलेजों में शिक्षण बंद रहेगा, लेकिन समस्त प्रकार की परीक्षाएँ, जिनमें प्रतियोगी परीक्षाएँ भी सम्मिलित हैं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों तथा परीक्षा कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों को आने-जाने में कोई अवरोध नहीं रहेगा।

उज्जैन सहित अन्य 6 जिलों में भी रात्रि में व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

डॉ. राजौरा ने बताया है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर के साथ ही उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक समस्त दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। केमिस्ट, राशन एवं खान-पान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

Lockdown:इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में प्रत्येक रविवार आगामी आदेश तक रहेगा लॉकडाउन,दिशा निर्देश जारी;सामाजिक समारोह की अनुमति लेना होगी,इन्हीं शहरों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की

भोपाल 19 मार्च।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएँ, सोशल डिस्टेंसिंग रखें, कहीं भीड़ न करें तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं, वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं। सरकार सभी आवश्यक इंतजाम कर रही है, परंतु संक्रमण रोकने के लिए आप सभी का पूरा सहयोग बहुत जरूरी है।

कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए प्रदेश के इंदौर भोपाल एवं जबलपुर शहरों में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार को प्रातः 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएँ तथा उद्योग चालू रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा और प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री शिव शेखर शुक्ला उपस्थित थे।

सामाजिक समारोह की अनुमति लेना होगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।

31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद

प्रदेश के भोपाल इंदौर एवं जबलपुर नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

5.5% पॉजिटिविटी रेट

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि गत दिवस प्रदेश में 21 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है, जो अधिक है।

किसान चिंता न करें, सभी को मिलेगा मुआवजा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जिन हिस्सों में ओला वृष्टि एवं बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ के किसान चिंता न करें। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र ही सर्वे प्रारंभ हो जाएगा तथा किसानों को फसलों के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाएगा।

प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को कोरोना की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ राजोरा द्वारा जारी निर्देश के तहत भोपाल, इन्दौर और जबलपुर शहर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन होगा। इन तीनों शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों, कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल तथा उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों को परिवहन एवं एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आने एवं जाने तथा परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छूट रहेगी।

मनी लान्ड्रिंग मामले में महबूबा मुफ्ती को जारी ईडी के समनों पर रोक लगाने से उच्च न्यायालय का इनकार attacknews.in

नयी दिल्ली, 19 मार्च । दिल्ली उच्च न्यायालय ने धनशोधन मामले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समनों पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया।

मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने पीडीपी नेता मुफ्ती को राहत देने से इनकार कर दिया।

अदालत ने ईडी को 16 अप्रैल से पहले उनके द्वारा दिए गए निर्णयों के संकलन के साथ एक संक्षिप्त नोट दाखिल करने को कहा।

ईडी की ओर से पेश सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि मुफ्ती को अधिकारियों के समक्ष पेश होना ही चाहिये।

ईडी ने इससे पहले मुफ्ती को 15 मार्च को पेश होने के लिये समन जारी किया था। अब उन्हें 22 मार्च को पेश होने के लिये कहा गया है।

मुफ्ती की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामाकृष्णन ने अदालत से ईडी को यह निर्देश देने का आग्रह किया कि वह पहले की तरह महबूबा पर व्यक्तिगत रूप से पेश होने का जोर न डाले।

इसपर अदालत ने कहा, ‘हम समन पर रोक नहीं लगा रहे। कोई राहत नहीं दी जा रही है।

हनी ट्रैप गिरोह से चेक और स्टांप पेपर बरामद attacknews.in

श्रीगंगानगर,19 मार्च । राजस्थान में श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए एक हनीट्रैप गिरोह से रिमांड अवधि के दौरान परिवादी को ब्लैकमेल कर लिए गए दो खाली चेक और एक खाली स्टांप पेपर को बरामद किया है।

थाना प्रभारी रणजीतराम सेवदा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदीप राहड (33), सुशील सुथार (39) और राजोदेवी बावरी (30) तीनों को शनिवार तक पुलिस रिमांड पर हैं।

परिवादी से इस गिरोह ने एक लाख 10 हजार रुपए ऐंठ लिए थे।

थाना अधिकारी के अनुसार यह राशि अभी बरामद नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि परिवादी लखबीरसिंह जट सिख ने 12 अक्टूबर 2020 को राजोदेवी पर धोखे से गुरूनगर घर ले जाकर अश्लील फोटो खींचने और फिर कुलदीप एवं सुशील के साथ मिलकर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने और एक लाख 10 हजार रुपए ऐंठने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था।

दिल्ली में कार पार्किंग विवाद में सब-इंस्पेक्टर ने  बुजुर्ग दंपत्ति और उसके दामाद को पीट पीटकर अधमरा कर दिया,पुलिस ने मामला दर्ज किया attacknews.in

नयी दिल्ली 19 मार्च । दिल्ली के रोहिणी इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और शराब पीकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।

सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र हुड्डा के खिलाफ समयपुर बादली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग दंपत्ति और उनके दामाद की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई तथा स्थानीय लोगों ने इसकी मोबाईल में वीडियो भी बना ली।

समयपुर बादली पुलिस थाने में बुजुर्ग दंपती के बयान के बाद सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324, 354 और 341 के तहत शिकायत दर्ज की है और इस मामले की जांच की जा रही है। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि वे अपने दामाद के घर रोहिणी सेक्टर 18 आये हुए थे। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर रहने वाले इंस्पेक्टर ने उनके दामाद से गाड़ी हटाने को कहा और जब उन्होंने गाड़ी हटाने से मना कर दिया तो सब-इंस्पेक्टर ने अपने पद का धौंस दिखाते हुए सभी की पिटाई कर दी। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।