मध्यप्रदेश में कक्षा 9 से 12वीं का मूल्यांकन वार्षिक परीक्षाओं तथा कक्षा 1 से 8 के परीक्षार्थी विद्यार्थियों का मूल्यांकन विद्यालयों में प्रतिभापर्व और प्रोजेक्ट आधारित वर्कशीट के आधार पर होगा attacknews.in

भोपाल, 24 मार्च । मध्य प्रदेश के विद्यालयों में इस वर्ष कक्षा 9 से 12वीं की वार्षिक परीक्षाएँ तथा कक्षा 1 से 8 के विद्यालयों में प्रतिभापर्व तथा प्रोजेक्ट आधारित वर्कशीट के आधार पर मूल्यांकन किया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि इस वर्ष किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन देने संबंधी कोई निर्देश नहीं दिये हैं, न ही इस प्रकार का कोई प्रस्ताव विचाराधीन है।

कोविड महामारी की परिस्थितियों में बच्चों पर मूल्यांकन संबंधी तनाव को कम करने एवं सहज वातावरण देने की दृष्टि से कोविड 19 संक्रमण के परिप्रेक्ष्य में प्रशासकीय अनुमोदन के आधार पर सत्र 2020-21 के लिये अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन (प्रतिभा पर्व) एवं वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट/प्रोजेक्ट आधारित (होम बेस्ड एसाइनमेंट के रूप में) 18-25 फरवरी तथा 8-20 मार्च 2021 के दौरान किया गया। बच्चों ने घर पर रहकर इन वर्कशीट्स व प्रोजेक्ट को पूर्ण कर निर्धारित अवधि में कक्षा शिक्षक के पास जमा करवाया।

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 30 दिसम्बर 2020 को जारी निर्देशानुसार वर्कशीट मूल्यांकन उपरांत बच्चों की रिजल्टशीट तैयार कर 31 मार्च 2021 तक परीक्षा परिणाम की घोषणा कर कक्षोन्नति दी जायेगी। कक्षा 8 सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले बच्चों को विगत सत्र अनुसार प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण भी जारी किये जायेंगे।

प्रदेश में 18 दिसम्बर 2020 से कक्षा 9वीं से 12वीं की सभी शालाएँ पूर्णकालिक रूप से संचालित की जा रही है। वर्तमान में भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर शहर की शालाओं को छोड़कर अन्य स्थानों पर शालाऐं संचालित है। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएँ 12 अप्रैल 2021 से शुरू हो रही है। इस के लिये विभाग द्वारा टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ भी 30 अप्रैल से शुरू हो रही हैं, जिसका टाइम-टेबल माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किया जा चुका है। परीक्षाओं की तैयारी के लिये शालाओं में विद्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है तथा उनकी सुविधा के लिये प्रश्न बैंक भी विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं। ये प्रश्न बैंक, निर्धारित ब्लू प्रिंट के आधार पर तैयार किए गए हैं, ताकि विद्यार्थी नियमित रूप से अभ्यास कर वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम अर्जित कर सकें।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती, डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ attacknews.in

नयी दिल्ली, 24 मार्च । अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते बुधवार को पट्रोल की कीमत में 18 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई, जबकि डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में इस साल यह पहली बार कटौती है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.17 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.99 रुपये प्रति लीटर हो गई।

इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में अब डीजल का भाव 81.30 रुपये प्रति लीटर है, जो पहले 81.47 रुपये था।

राज्यों में कराधान (वैट) की स्थानीय दरों और परिवहन लागत के आधार पर देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अंतर होता है।

इन उत्पादों की कीमतों में इस साल यह पहली कटौती है। अंतिम बार कीमतें 16 मार्च 2020 को घटाई गई थीं।

पिछले एक साल में पेट्रोल की कीमत में रिकॉर्ड 21.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 19.18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी। हालांकि फरवरी अंत से कीमतों में किसी बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई।

मुंबई में बुधवार को पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये से घटकर 97.40 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल 88.60 रुपये से घटकर 88.42 रुपये हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फरवरी से कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है, जिससे घरेलू स्तर पर भी राहत देखने को मिली है।

नरेन्द्र मोदी ने ऐलान किया: पश्चिम बंगाल में अगर भाजपा सत्ता में आयी तो राज्य का मुख्यमंत्री बंगाल की धरती के बेटे को ही बनाया जाएगा attacknews.in

बंगाल में कोई भारतीय बाहरी नहीं, जीतने पर भाजपा का मुख्यमंत्री बंगाल का ही बेटा होगा : मोदी

कांठी (पश्चिम बंगाल), 24 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि बंगाल ने पूरे भारत को ‘वन्दे मातरम’ की भावना में बांधा है और उसी बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों को ‘‘बोहिरागोतो’’ (बाहरी) बता रही हैं। उन्होंने एलान किया कि अगर भाजपा सत्ता में आयी तो राज्य का मुख्यमंत्री बंगाल की धरती के बेटे को ही बनाया जाएगा।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांठी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बंगाल बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, रबींद्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस जैसे नायकों की भूमि है और इस धरती पर कोई भारतीय बाहरी नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल ने पूरे भारत को ‘वन्दे मातरम’ की भावना में बांधा है और उस बंगाल में ममता दीदी ‘‘बोहिरागोतो’’ (बाहरी होने) की बात कर रही हैं। कोई भारतीय यहां बाहरी नहीं है, वे भारत माता के बच्चे हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हमें ‘पर्यटक’ कहा जा रहा है, हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है, हमारा अपमान किया जा रहा है। दीदी, रबींद्रनाथ के बंगाल के लोग किसी को भी बाहरी नहीं मानते।’’

उन्होंने रैली में कहा कि जब बंगाल में भाजपा सरकार बनाएगी तो मुख्यमंत्री इसी धरती का कोई बेटा होगा।

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा और प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए अक्सर अपने भाषणों में कहती हैं कि वह दिल्ली या गुजरात से आए ‘‘बाहरी’’ लोगों को बंगाल में शासन करने नहीं देंगी। उनके इस बयान पर छिड़ी ‘‘स्थानीय बनाम बाहरी’’ की बहस के बीच मोदी की यह टिप्पणियां आई हैं।

तृणमूल कांग्रेस ने ‘बंगाल को अपनी बेटी चाहिए’ अभियान भी शुरू किया है जिसमें पार्टी के नेता राज्य आ रहे भाजपा पदाधिकारियों को ‘‘चुनावी पर्यटक’’ कह रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बनर्जी ने झूठे आरोप लगाकर नंदीग्राम के लोगों का अपमान किया और लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।

उन्होंने 10 मार्च की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आप पूरे देश के सामने नंदीग्राम और उसके लोगों को बदनाम कर रहे हैं। यह वही नंदीग्राम है जिसने आपको इतना कुछ दिया। नंदीग्राम के लोग आपको माफ नहीं करेंगे और आपको करारा जवाब देंगे।’’

गौरतलब है कि 10 मार्च की घटना में मुख्यमंत्री घायल हो गई थीं।

मोदी ने ‘तोलाबाजी’ और जमीनी स्तर पर भ्रष्टाचार को लेकर टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज्य में हर योजना को घोटाला-मुक्त बनाएगी और पारदर्शिता लाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चक्रवात अम्फान की राहत राशि को ‘भाइपो (भतीजा) विंडो’ के जरिए लूटा गया।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि बनर्जी ‘दुआरे सरकार’ की बात कर रही हैं लेकिन दो मई को उन्हें दरवाजा दिखा दिया जाएगा।

बनर्जी सरकार ने चुनावों के मद्देनजर महीनों पहले ‘दुआरे सरकार’ कार्यक्रम शुरू किया था जिसमें विशेष शिविर लगाकर सेवाएं दी जाती हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया अगर वह तीसरी बार सत्ता में आयीं तो यह सुनिश्चित करेंगी कि लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया जाए।

प्रधानमंत्री भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के गृहनगर कांठी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

अमित शाह का आरोप:ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में अम्फान प्रभावितों के पुनर्वास के लिए केंद्र द्वारा दिए गए 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि में की धांधली attacknews.in

गोसबा, 23 मार्च । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अम्फान प्रभावितों के पुनर्वास के लिए दिए गए 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि में धांधली की है।

श्री शाह ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो सुंदर वन को एक अलग जिला बनाया जायेगा। उन्होंने बाढ़ प्रभाविताें के लिए प्रोत्साहन का एक विशेष पैकेज देने का आश्वासन दिया।

श्री शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र कोलकाता के इतना करीब होने के बावजूद वर्तमान राज्य सरकार ने इस जिले के लिए कुछ भी नहीं किया है।

उन्होंने कहा, “ हम आपको एक अलग जिले के निर्माण का आश्वासन देते हैं, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जायेगी और आवश्यक समर्थन दिया जायेगा। गाेसाबा नौ द्वीपों से बना हुआ है लेकिन यहां अभी तक पेयजल नहीं है।”

गृह मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा,“ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अम्फान प्रभावितों के लिए 10 हजार करोड़ भेजे थे। क्या आपको उसमें से कोई पैसा मिला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भतीजा अभिषेक बनर्जी और उनके सहयोगी उस पैसे को किसी को दिए बिना ही डकार गए हैं।”

उन्हेांने कहा, “ लेकिन आप सब फिक्र मत करो। एक बार जब हम सत्ता में आ जाएंगे, हम एसआईटी का गठन करेंगे और इस धन की सभी विसंगतियों की जांच करायेंगे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बंगाल की सत्ता में आ गयी तो भाजपा सुन्दरवन के विकास के लिए दो लाख करोड़ रुपए खर्च करेेगी।”

श्री शाह ने पार्टी के संकल्प पत्र या चुनाव घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा, “ हमने घोषणा की है कि हम सुंदर वन क्षेत्र के लिए एक विकास बोर्ड बनाएंगे और इसे राज्य का सबसे उन्नत क्षेत्र बनाएंगे। उन्होंने विशाल जनसभा को सुंदर वन में एम्स अस्पताल स्थापित करने के पार्टी घोषणापत्र की भी याद दिलाई और कहा कि लोगों को इलाज के लिए कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा।”

नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर वर्षा के जल के बेहतर प्रबंधन के लिए ‘‘जल शक्ति अभियान : कैच द रेन’’ की शुरुआत की,अभियान को 22 मार्च से 30 नवबंर तक लागू किया जाएगा attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व जल दिवस पर ‘‘जल शक्ति अभियान : कैच द रेन’’ की शुरुआत की और कहा कि भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों तथा जल संपर्क पर निर्भर है।

उन्होंने कहा कि जल के प्रभावी संरक्षण के बिना भारत का तीव्र गति से विकास संभव नहीं है।

देश में वर्षा का अधिकतर जल बर्बाद होने पर अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पूर्वज हमारे लिये जल छोड़कर गए। हमारी जिम्मेदारी है कि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिये इसका संरक्षण करें। चिंता की बात है कि भारत में अधिकतर वर्षा जल बर्बाद हो जाता है। बारिश का पानी हम जितना बचाएंगे, भूजल पर निर्भरता उतनी ही कम हो जाएगी।’’

उन्होंने प्रत्येक गांव में आगामी सौ दिन वर्षा जल संरक्षण की तैयारियों को समर्पित किये जाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद पहली बार सरकार जल परीक्षण पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के दौरान 4.5 लाख महिलाओं को जल के परीक्षण के लिये प्रशिक्षित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के बाद पहली बार पानी की जांच को लेकर किसी सरकार द्वारा इतनी गंभीरता से काम किया जा रहा है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि पानी के परीक्षण के इस अभियान में हमारे गांव में रहने वाली बहनों-बेटियों को जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ डेढ़ साल पहले देश में 19 करोड़ ग्रामीण परिवारों में से सिर्फ 3.5 करोड़ परिवारों के घर नल से जल आता था।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद इतने कम समय में ही लगभग 4 करोड़ नए परिवारों को नल का कनेक्शन मिल चुका है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्षा जल से संरक्षण के साथ ही देश में नदी जल के प्रबंधन पर भी दशकों से चर्चा होती रही है लेकिन अब देश को पानी के संकट से बचाने के लिए इस दिशा में तेजी से कार्य करना आवश्यक है।

उन्होंने केन-बेतवा संपर्क परियोजना को इसी दूर-दृष्टि का हिस्सा बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्षा जल का जितना बेहतर प्रबंधन होगा, उतनी ही जमीन के पानी पर देश की निर्भरता कम होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ‘कैच द रैन’ जैसे अभियान चलाना और इनकी सफलता बहुत जरूरी हैं।

वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से आयोजित इस समारोह के दौरान मोदी की उपस्थिति में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और मध्‍य प्रदेश तथा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्रियों के बीच केन-बेतवा संपर्क परियोजना क्रियान्वित करने संबंधी समझौता-ज्ञापन पर भी हस्‍ताक्षर भी किए गए।

उल्लेखनीय है कि नदियों को जोड़ने की राष्‍ट्रीय योजना के तहत यह पहली परियोजना होगी।

‘‘जल शक्ति अभियान: कैच द रैन’’ कार्यक्रम के तहत वर्षा जल संचयन अभियान देश भर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा और इसका नारा होगा ‘‘जहां भी गिरे और जब भी गिरे, वर्षा का पानी इकट्ठा करें’’।

इस अभियान को 22 मार्च से 30 नवबंर तक लागू किया जाएगा।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,77,075 और मृतकों की संख्या 3908 हुई, पिछले 24 घंटे में आए1348 नए मामले, दो की मौत attacknews.in

भोपाल, 22 मार्च । मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज 1348 नए मामले सामने आए, तो वहीं, दो मरीजों ने इस महामारी बीमारी से मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 8592 तक पहुंच गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कुल 25,805 सेंपल जांचे गए, जिनमें 1348 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमण दर 5़ 2 प्रतिशत रही है। आज मिले नए मरीजों में इंदौर में सबसे अधिक 356 मरीज सामने आए, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी भोपाल में 349 मरीज मिले। दो मरीजों की मौत हो गयी। इनमें भोपाल और दूसरे बुरहानपुर में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अब तक कुल 3908 मरीजों की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,77,075 पहुंच गयी है। वहीं 754 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 2,64,575 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 8,592 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों ने किया जा रहा है।

इसके अलावा जबलपुर में 112 नए मरीज मिले, ग्वालियर में 46, खरगौन में 34, रतलाम में 45, बैतूल में 67, छिंदवाड़ा में 34, सागर में 30, उज्जैन में 28 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

पश्चिम बंगाल का सबसे बडा घोटाला शारदा पोंजी चिटफंड स्कैम में सीबीआई ने सेबी के अधिकारियों के यहां छापेमारी की attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मार्च । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शारदा पोंजी घाटोले के संचालकों को बचाने में कथित संलिप्तता के मामले में सोमवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के तीन अधिकारियों के कार्यालयों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी लेकिन इन तीन अधिकारियों के नाम उजागर नहीं किए।

पश्चिम बंगाल में शारदा समूह के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें आरोप लगाया गया है कि शारदा समूह के अधिकारियों और उनके सहयोगियों ने अपनी जाली योजनाओं के जरिए हजारों निवेशकों को ठगा।

उच्चतम न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और राज्य सरकार के अधिकारियों को मामले की जांच के लिए एजेंसी के जांच दल की हर मदद करने का निर्देश दिया था।

शारदा पोंजी घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में छापेमारी की है। मुंबई में सेबी के तीन सीनियर अफसरों के आवास और दफ्तरों पर सीबीआई ने सोमवार को रेड की है।

सीबीआई ने कुल 6 स्थानों पर छापेमारी की है। इन तीन अफसरों की 2009 से 2013 के बीच कोलकाता में पोस्टिंग रही थी। सीबीआई जांच में शारदा पोंजी स्कैम मामले में इन अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में आई थी।

शारदा पोंजी स्कैम के आरोपियों में कई बड़े नाम

शारदा पोंजी चिटफंड स्कैम को पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े घोटाले में माना जाता है। कंपनियां बनाकर उसमें कई गुना ज्यादा रिटर्न देने का वादा कर निवेशकों का पैसा हड़पने से ये मामला जुड़ा है। कुछ रिपोट्स के मुताबिक 14 लाख से ज्यादा निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए इसमें इन कंपनियों ने हड़प किए। जिसमें कई पश्चिम बंगाल के अलावा भी कई राज्यों के लोगों के साथ ये धोखाधड़ी हुई। 2008-09 में शारदा घोटाला मामला चर्चा में आया था। जो चल कई साल से रहा था। इसके बाद लगातार इसमें कुछ ना कुछ सामने आता रहा और 2012-13 तक ये बहुत बड़ा मामला बन चुका था और देश में इसके लेकर प्रदर्शन भी होने लगे। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी समेत कुछ दलों के नेताओं के नाम भी इसमें सामने आए। फिलहाल सीबीआई इसकी जांच कर रही है

जबलपुर में कोर्ट के सामने दिनदहाड़े वकील की हत्या,चंद्रभानसिंह राजपूत को गोली मारकर हत्यारे फरार attacknews.in

जबलपुर, 22 मार्च । मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक अधिवक्ता पर गोली चला दी।
इस घटना में गंभीर रुप से घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेन्द्र सिंह के अनुसार जबलपुर स्थित सिहोरा में आज शाम अज्ञात बदमाशों ने वकील चंद्रभानसिंह राजपूत को गोली मार दी।

अधिवक्ता चंद्रभान सिंह को उपचार के लिए सिहोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां पर वकील की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चंद्रभान सिंह न्यायालय से बाहर आये मोटर साईकिल में सवार युवकों ने उन पर गोलियां चलाना प्रारंभ कर दी।एक गोली अधिवक्ता के पेट में जा लगी।इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गये।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उनके संबंध में पतासाजी शुरु कर दी है।

लखनऊ में भोले-भाले लोगों को घूम-घूमकर महिलाओं के चंगुल में फंसाकर अवैध रुप से धन उगाही करने वाली कार सवार 2 युवतियों समेत 4 लोग गिरफ्तार attacknews.in

लखनऊ,22 मार्च । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाजार खाला क्षेत्र से पुलिस ने बाहर से आये भोले-भाले लोगों को घूम-घूमकर महिलाओं के चंगुल में फंसाकर अवैध रुप से धन उगाही करने वाली कार सवार दो युवतियों समेत चार लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बाजारखाला थाना प्रभारी धन्नजय सिंह ने सूचना मिलने पर बाहर से आये भोले-भाले लोगों को महिलाओं के चंगुल में फंसा कर अदब में लेकर धन उगाई करने वाले गिरोह की दो युवतियों और दो युवकों को ऐशबाग स्टेशन के निकट सुनसान स्थान से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया इन लोगों के कब्जे से फर्जी रुप से अशोक स्तम्भ एवं विधायक का स्टिकर एवं हूटर लगी लखनऊ नम्बर की कार के अलावा नकली पिस्टलनुमा गैस लाइट बरामद किया गया ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में विकासनगर कुर्सी रोड़ निवासी मोहम्मद रफीक खान का पुत्र रिजवाना खान उर्फ रिया खान ,ठाणे महाराष्ट्र निवासी मजहर अब्बास सैय्यद की पुत्री नेहा मजहर अब्बास सैय्यद के अलावा ठाणे मुम्बई वेस्ट निवासी शब्बीर राजपूत का पुत्र सोहेल राजपूत और सादिक शेख का पुत्र फिरोज शेख शामिल है।

गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग शहर में अलग-अलग स्थानों पर घूम कर बाहर से आये लोगों को महिलाओं के चंगुल में फंसा कर धन उगाई करते हैं।

गिरफ्तार युवतियों एवं युवकों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

मऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भद्दी भद्दी गालियां व अभद्र टिप्पणी करने वाला नगर पंचायत सभासद भाजपा से निलंबित;गिरफ्तार होने के बाद जमानत भी नहीं मिली थी attacknews.in

मऊ 22 मार्च । उत्तर प्रदेश में मऊ के मधुबन नगर पंचायत से शासन द्वारा मनोनीत सभासद द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी भद्दी गालियां व अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद उसे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।

गौरतलब हो कि मऊ जनपद के मधुबन नगर पंचायत क्षेत्र में शासन द्वारा मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित ने गत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भद्दी भद्दी गालियां व अभद्र टिप्पणियां की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद उक्त सभासद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराई गई थी।

सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी पड़ी थी महंगी, जेल गए मनोनीत सभासद:

मऊ में गत माह  01 फरवरी 2021 को  मधुबन नगर पंचायत के मनोनीत सभासद भाजपा नेता राहुल दीक्षित द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ ही एक जाति विशेष के विरुद्ध किए गए अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम सिंंह की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर मनोनीत सभासद को गिरफ्तार कर लिया था । उपजिलाधिकारी लाल बाबू दूबे ने जमानत प्रार्थना पत्र को अस्वीकार कर सभासद को जेल भेज दिया था ।

स्थानीय नगर पंचायत में प्रदेश कैबिनेट मंत्री के करीबी भाजपा नेता तथा शासन से मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ ही एक जाति विशेष के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल होते ही भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे और  तुरंत भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम सिंह ने इस बावत पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया।

मुकदमा दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपित सभासद को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में तहसील न्यायालय के लिए चालान कर दिया। उधर उपजिलाधिकारी लाल बाबू दूबे ने उनके जमानत याचिका को अस्वीकार कर सभासद को जिला जेल भेज दिया । इस बावत प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दूबे ने बताया था कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।

महिला से फोन एवं व्हाट्सएप पर अश्लील बातें करने वाला उतराखण्ड में विधानसभा टिकट के दावेदार कांग्रेस नेता आजाद अली गिरफ्तार attacknews.in

देहरादून 22 मार्च । उत्तराखंड के देहरादून जनपद में सदसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट के दावेदार और पूर्व में प्रदेश सचिव रहे आजाद अली को सोमवार को एक महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक बीमा कम्पनी में कार्यरत राजपुर रोड देहरादून निवासी महिला ने थाना कोतवाली नगर पर एक लिखित तहरीर दी। इसमें कथित नेता आजाद अली द्वारा फोन एवं व्हाट्सएप पर अश्लील बातें करने के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 119/21 धारा 354 (क)आईपीसी अंकित किया गया। महिला संबंधी अपराध होने के कारण आजाद अली पुत्र इस्लामुदिन निवासी भुड्डी थाना पटेल नगर देहरादून को तत्काल गिरफ्तार कर, न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जींद में बुढ़ापा पेंशन निकाल कर बुजुर्गों को घर घर बांटने का काम करने वाली बैंक मित्र महिला को दिनदहाड़े गुण्डों ने गोली मार कर दी हत्या, रूपये लूटे attacknews.in

जींद, 22 मार्च। हरियाणा के जींद जिले के मंगलपुर गांव में अज्ञात बदमाशों ने आज दिन दहाड़े महिला बैंक मित्र की गाेली मार कर हत्या कर दी और उससे लगभग 80 हजार रूपये की राशि लेकर फरार हो गये।

उचाना थाना प्रभारी रविंदर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त मंगलपुर गांव निवासी पवन कुमारी के रूप में की गई है। वह बैंक से बुढ़ापा पेंशन निकाल कर बुजुर्गों को घर घर बांटने का काम करती है। उसने दुर्जनपुर गांव स्थित बैंक से आज पूर्वाहन करीब 11 बजे पेंशन के करीब 80 हजार रुपये निकाले और इन्हें बांटने के लिये जब वह दुपहिया वाहन पर गांव की ओर जा रही थी तो इस दौरान रास्ते में नचार खेड़ा और सुरबरा गांव के बीच कुछ अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी और पैसा लूट कर फरार हो गये।

गोली महिला को बायीं तरफ लगी तथा इसके बाद उसे नरवाना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र की नाकाबंदी की, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस बैंक की सीसीसटीवी फुटेज खंगालने के अलावा बैंक में मौजूद लोगों के बयान का सहारा ले रही है।

लॉकडाउन छोड़कर अन्य सभी उपाय करें: शिवराज सिंह चौहान ने कहा:प्रदेशवासियों को हर स्थिति में फिर से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाना है,इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी attacknews.in

भोपाल, 22 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित न हों तथा जनता को परेशानी न हो, इसके मद्देनजर हमें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन छोड़कर अन्य सभी उपाय करने होंगे।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान कल रात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।

कोरोना से बचने जागरुकता अभियान जरुरी-शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेशवासियों को हर स्थिति में फिर से फैल रहे कोरोना संक्रमण से बचाना है। इसके लिए जन-जागरूकता अभियान जरूरी है।

श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि ‘मेरी सुरक्षा-मेरा मास्क’ पर पालन करते हुए हर व्यक्ति को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क का उपयोग करना है। प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरु किया जा रहा है। अधिकारी हों या जन-प्रतिनिधि या फिर आम नागरिक, सभी मिलकर इस अभियान को सफल बनाएँ। कोरोना का कहर गहरा हो इसके पहले हमें अपने सुरक्षात्मक प्रयास तेज करने होंगे।

श्री चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र से लगे हुए जिलों में सावधानी बढ़ानी होगी। रविवार को कुछ नगरों में लाक डाउन और कुछ जिलों में रात्रि 10 बजे बाजार बंद करने के निर्णय के बाद अब जागरूकता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में मंगलवार 23 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे और शाम 7 बजे सायरन बजने पर सभी लोग दो मिनिट कार्य रोक कर मास्क पहनें, अन्य लोगों को भी मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। बीस व्यक्तियों से अधिक की भागीदारी होने पर उस कार्यक्रम या बैठक की अनुमति जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा प्रदान करने का निर्णय लिया जाए। इसके साथ ही मेलों और अन्य उत्सवों के संबंध में भी जिले के परिस्थिति अनुसार स्थानीय स्तर पर आवश्यक निर्णय लिया जाए।

श्री चौहान ने कहा कि जिलों में फेस मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। जहाँ जरूरी हो पर्याप्त संख्या में मास्क आपूर्ति के लिए जिला स्तर पर स्व-सहायता समूहों से मास्क बनवाएँ और उनका उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किए।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें लगभग आधे प्रकरण दो बड़े नगरों इंदौर और भोपाल के हैं। इंदौर और भोपाल नगरों का प्रतिशत प्रदेश के कुल प्रकरणों का क्रमशः 27 और 25 है।

इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित थे।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य प्रगति पर है। तीन माह में टारगेट ग्रुप का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा।

श्री चौहान ने कहा कि जन-प्रतिनिधि और अधिकारी स्वयं मास्क लगाएँ और इसका फोटो ‘मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा’ स्लोगन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करें। इस प्रचार अभियान का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। हमें मध्यप्रदेश को लाक डाउन की ओर नहीं ले जाना है। प्रदेश में बहुत मुश्किल से अर्थ-व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य हुआ है। छोटे कारोबारियों और रोज कमाने-खाने वालों को बढ़ते कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक हानि होती है। प्रदेश की जनता के हित में हम सभी को फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा लोगों को सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे मास्क लगाकर, मास्क लगाने की समझाइश दें। उन लोगों को रोकें-टोकें जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-कल्याण के इस कार्य में सभी धर्मगुरु भी सहयोग करें और लोगों को मास्क लगाने की अपील करें। इसके अलावा सभी जन-प्रतिनिधि जैसे सांसद, विधायक अनिवार्य रूप से नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। इस कार्य में सामाजिक संगठन भी सक्रिय हों। एन.एस.एस और एन.सी.सी. जैसे संगठनों के कार्यकर्ता भी जुटें। सभी मिलकर कोरोना से बचाव के अभियान को सफल बनाएँ। दुकानों के बाहर सर्किल बनाए जाएँ ताकि लोग परस्पर दूरी के साथ खड़े हों और दुकानदार से सामान खरीदते समय संक्रमण को टाला जा सके।

श्री चौहान ने कहा कि कुछ सप्ताह यह अभियान निरंतर चले। हम सभी सतर्क रहें। मेले भी न लगाएँ। बीस से अधिक संख्या के आयोजन न हों। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ये व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार थम जाए, इसके लिए सभी को जुटना होगा, तभी हम मध्यप्रदेश को सुरक्षित रखने में कामयाब होंगे। ‘मेरी होली-मेरे घर’ के नारे को लागू करें। अन्य त्यौहार भी परिवार के स्तर पर ही मनाए जाएँ। सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में लापरवाही नहीं होना चाहिए।

वीडियो काँन्फ्रेंस में रतलाम से क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा बताया गया कि राजस्थान और गुजरात सीमाओं के कारण सतर्कता बरती जा रही। अशोक नगर जिले के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा सुझाव दिया गया कि होली के अवसर पर होने वाला करीला मेला संक्रमण से बचाव की दृष्टि से स्थगित करना उचित रहेगा।

निवाड़ी से बताया गया कि नजदीक ही उत्तरप्रदेश के नगर झाँसी में काफी संख्या संक्रमित लोग हैं, इसलिए सावधानी बरती जा रही है। वीडियो काँन्फ्रेंस में श्योपुर, विदिशा से भी भागीदारी हुई। इस अवसर पर अनेक जिलों से मुख्यमंत्री श्री चौहान को सरकार कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर बधाई भी दी गई।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने शिवपुरी में पटवारी अवधेश शर्मा को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार attacknews.in

शिवपुरी, 22 मार्च । मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील के एक पटवारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियर लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि शिवपुरी के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा निवासी हरनाम सिंह ने कृषि भूमि का बंटवारा करने के लिये आवेदन दिया। इस पर से पटवारी अवधेश शर्मा ने उससे 10 हजार रूपये रिश्वत मांगी थी। इतना ही नहीं हरनाम ने पटवारी अवधेश शर्मा को 7000 रूपये पूर्व में ही दे दिये थे। आज शेष तीन हजार रूपये हरनाम ने पटवारी अवधेश शर्मा को देना थे। हरनाम ने पटवारी के कार्यालय तहसील रन्नौद में जैसे ही तीन हजार रूपये पटवारी को दिये वैसे ही पास ही खडी लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथो दबोच लिया।

पश्चिम बंगाल में चुनचुरा विधानसभा सीट पर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस के विधायकअसित मजूमदार के बीच कड़ी टक्कर attacknews.in

कोलकाता, 22 मार्च । भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो बार विधायक रहे असित मजूमदार (तपन) के बीच चुनचुरा विधानसभा निर्वाचन सीट पर कड़ी टक्कर है।

श्री मजूमदार दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम के उपाध्यक्ष भी हैं।

इससे पहले के दो चुनावों में तृणमूल कांगेस के उम्मीदवार ने इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता था।

चुनचुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2016 में तृणमूल के श्री मजूमदार (तपन) ने अपने प्रतिद्वंदी ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी) के डॉ. प्रणव कुमार घोष को 29,684 मतों से पराजित किया था।
श्री मजूमदार ने वर्ष 2011 में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएफबी के नरेन्द्रनाथ डे को 44,592 मतों से हराया था। चुनचुना विधानसभा निर्वाचन सीट हुगली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आती है। वर्ष 2019 में इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी ने अपने प्रतिद्वंदी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. रत्ना डे (नाग) को 73,362 मतों से पराजित किया था।

चुनचुरा विधानसभा सीट से भगवा पार्टी द्वारा नामांकित होने के बाद अभिनेता से राजनेता बनी सुश्री चटर्जी ने कहा कि बंगाल की महिलाएं ‘सोनार बांग्ला’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपना देख रही हैं, जहां महिलाओं को उनका उचित सम्मान मिलेगा।”

सुश्री चटर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी को भी बंगाल को ‘पूर्वी पाकिस्तान’ बनाने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा, “जय श्रीराम एक आम बोलचाल में कहा जाता है। ममता सरकार ने राम और सीता का अपमान किया है। बंगाल सरकार तुष्टिकरण की राजनीति करती है। उन्होंने परोक्ष रूप से अल्पसंख्यकों को जिक्र करते हुए कहा कि वे 30 प्रतिशत की राजनीति करते हैं। हम बंगाल को पूर्वी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे।”

सुश्री चटर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के चुनाव अभियान की आलोचना करते हुए कहा कि बंगाल को अपनी बेटी चाहिए। राज्य में दुष्कर्म, छेड़छाड़ और एसिड हमलों की घटनाएं और महिलाओं की तस्करी बढ़ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता और अब तृणमूल नेता ‘बेटी’ के नाम पर वोट मांग रहे हैं।

सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि महामारी के दौरान केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराये गये राशन को तृणमूल कांग्रेस ने चुराया है और जिन लोगों को यह राशन पहुंचना था, उन्हें नहीं मिला। तृणमूल ने लॉकडाउन के दौरान चावल, अम्फान के दौरान टेंट और कोविड वैक्सीन की चोरी की है।