उज्जैन में मास्टर प्लान विवाद पर मंत्री डा मोहन यादव ने कहा :3061 हेक्टेयर सिंहस्थ के लिए अधिसूचित भूमि में से एक इंच जमीन भी आवासीय नही होगी attacknews.in

उज्जैन 24 मार्च । मास्टर प्लान 2035 के लिए टीएंडसीपी में जबसे दावे आपत्तियों का सिलसिला शुरू हुआ तबसे ही शहर की राजनीति में भूचाल आ गया है, जबकि यक़ीक़त यह है कि सांवराखेड़ी व जीवनखेड़ी की जमीन कभी सिंहस्थ में अधिसूचित थी ही नहीं ऐसा जानकार लोग बता रहे हैं तो दूसरी ओर एक पक्ष इस जमीन पर सिंहस्थ लगने की बात कर रहा ।

इसमें गौर करने वाला विषय यह है कि जानकारों के अनुसार जब उक्त जमीन सिंहस्थ अधिसूचित नहीं थी फिर इस जमीन हो लेकर इतना विवाद क्यो हो रहा है ? अगर उक्त जमीन आवासीय हो जाती है तो इससे शहर के मध्य में इंफ्रास्ट्रक्चर बढेगा व शहर का विकास होगा बड़ी कॉलोनियों, बाज़ार विकसित होंगे जिससे शहर में विकास की संभावनाएं बढ़ेगी ।

वही दूसरा पक्ष चाहता है कि,सिंहस्थ के लिए त्रिवेणी से लेकर मंगलनाथ तक क्षिप्रा से लगती जमीनों को बचाना जरूरी है

मंत्री डा मोहन यादव ने कहा:

3061 हेक्टेयर सिंहस्थ के लिए अधिसूचित भूमि में से एक इंच जमीन भी आवासीय नही होगी। – डॉ मोहन यादव

भ्रम यहां हो रहा है

सिंहस्थ भूमि को लेकर मास्टर प्लान में शहर की जनता के बीच विवाद के कारण भ्रम फैल गया है कि सिंहस्थ अधिसूचित भूमि को आवासीय या मिश्रित किया जा रहा है,वही हकीकत भी यह बतलाई जा रही है कि उक्त जमीन कभी सिंहस्थ अधिसूचित थी ही नहीं,इस भूमि का उपयोग सिंहस्थ में पार्किंग व अन्य कार्यो के लिए किया गया। इसके पूर्व जितने भी सिंहस्थ हुए है उनमें 1992, 2004, 2016 में सेटेलाइट टाउन बनाए गए थे उदाहरण स्वरूप क्रमशः सेठी नगर में, पंवासा में अस्थाई बनाए गए । इसी प्रकार उक्त दोनों जमीनों पर बने सैटेलाइट टाउन व पार्किंग सभी अस्थाई बनाए गए थे। ।

सिंहस्थ भूमि अभी कितनी हैं:

शहर में सिंहस्थ की कुल अधिसूचित भूमि 3061 हैक्टेयर है, इसमें से अधिकांश भूमि हर सिंहस्थ के उपयोग में नही आती,पिछले सिंहस्थ में भी भूखी माता क्षेत्र के कई पांडाल खाली पड़े थे । प्रति 12 वर्षो में होने वाले सिहंस्थ में शहर के चारो कोनो पर चार अस्थाई सेटेलाइट टाउन बनाए जाते है, फिर इसे में एक सैटेलाइट टाउन को लेकर इतना शोर मचा हुआ है?

इस मास्टर प्लान में सिहंस्थ अधिसूचित किसी भी सर्वे नंबर को आवासीय नहीं किया जा रहा ऐसा मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव ने कहा हैं ।

इस जीवनखेड़ी व सांवराखेड़ी बेल्ट की जमीन को लेकर शहर संगठित राजनीति ने इसे सिंहस्थ का बताया है।

इस पूरे मामले में बुधवार को उक्त जमीनों के किसानों ने भी ऐसे नेताओं के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है जो उक्त जमीन को सिंहस्थ का बताकर जनता को बरगला रहे है ।

किसानों ने इन नेताओ के विरोध में पुतला दहन व चुनाव के बहिष्कार करने तक ऐलान भी कर दिया ।

शहर के विकास के द्वार बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलोपमेन्ट से ही खुलते है । इससे ही रोजगार व विकास होता है । मास्टर प्लान में अगर भूमि आवासीय होती है तो वह शहर हित में है । जनसंख्या बढ़ रही है तो शहर का दायरा भी बढ़ना चाहिए क्योकि बेड़ियों में जकड़कर नही रख सकते शहर को, रही बात सिंहस्थ के मूल स्वरूप की उससे छेड़छाड़ नहीकी जा रही है –

R.G. पाठक, वरिष्ठ आर्किटेक्ट

अमरिंदर सिंह का दावा:पंजाब में आगामी विस चुनाव में कांग्रेस को अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी से नहीं हैं  कोई खतरा attacknews.in

 

चंडीगढ़ , 24 मार्च । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को किसी प्रकार की चुनौती से साफ इंकार करते हुये कहा कि उनका तर्जुबा उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उनका यही अनुभव अगले साल होने वाले चुनाव में किसी प्रकार के मुकाबले का सामना करने में मददगार साबित होगा ।

कैप्टन सिंह ने बुधवार को कहा कि उन्हें यकीन है कि उनका राज्य को चलाने और सेना में रहने का तजुर्बा उनको 2022 से आगे राज्य की चुनौतियों का मुकाबला करने में मददगार साबित होगा। एक मीडिया कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्यमंत्री ने सी-वोटर सर्वेक्षण को नकारते हुये कहा कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भाड़े का सर्वेक्षण है। आप नेता के पास मीडिया का बहुत बड़ा बजट है जिसका प्रयोग वह ऐसे सर्वेक्षण खरीदने के लिए कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आप पार्टी से पंजाब में कांग्रेस को कोई खतरा नहीं है। इसी कंपनी ने 2016-17 में आप को 100 सीटें आने की भविष्यवाणी की थी और सब जानते हैं कि आखिरकार उनको कितनी सीटें हासिल हुईं। श्री केजरीवाल और उनकी पार्टी का हाल 2022 के चुनाव में भी यही होगा।

चीन तथा पाकिस्तान के बढ़ते रिश्ते भारत के लिये चिंताजनक: अमरिंदर

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान तथा चीन के बीच बढ़ते आर्थिक व सैन्य संबंधों को भाजपा नीत केन्द्र सरकार की कूटनीतिक नाकामी करार देते हुये कहा है कि किसानों के मसले का हल निकालने में हो रही देरी का भी पाकिस्तान पंजाब में बढ़ती बेचैनी का लाभ उठा सकता है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र को कृषि कानून रद्द कर देने चाहिये क्योंकि पाकिस्तान भारत के अंदरूनी मामलों का लाभ उठा सकता है । पंजाब की सीमा पाक से लगती है । हमें इतिहास से सबक लेना चाहिये । सीमा पर क्या कुछ गतिविधियां चल रही हैं और दिल्ली को पता तक नहीं । पाक से ड्रोनों के जरिये हथियारों की तस्करी पंजाब में बढ़ी है। अब केन्द्र को अड़ियल रवैया छोड़ कृषि कानून वापस लेने चाहिये । किसान आंदोलन पंजाब तक सीमित नहीं ।

तेलंगाना में 11.63 करोड़ रूपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद:तस्करी कर लाये गए विदेशी मार्का सोने को असम के गुवाहाटी से लेकर हैदराबाद पहुंचाना था attacknews.in

 

हैदराबाद, 24 मार्च । राजस्व एवं खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शहर के बाहरी इलाके से 11.63 करोड़ रुपये मूल्य का 25 किलो सोना बरामद कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया कि हैदराबाद से 55 किलोमीटर दूर पंतांगी टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह विजयवाड़ा-हैदराबाद राजमार्ग पर डीआरआई अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक इसुजु कार को रोका। असम के रजिस्ट्रेशन वाली यह कार गुवाहाटी से हैदराबाद के बीच तब तक 2500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी थी

कार में भीतर तलाशी लेने पर अंदर एक विशेष रूप से निर्मित स्थान से चार अलग-अलग कंपनियों की एक-एक किलोग्राम सोने की 25 बार बरामद हुई।

फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए लाइफ सेविंग एयरबैग को हटाकर डैश बोर्ड स्पेस में सोने को आसानी से छुपा दिया गया था और सोने को छुपाने के लिए कैविटी का इस्तेमाल किया गया था।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तस्करी कर लाये गए विदेशी मार्का इस सोने को असम के गुवाहाटी से लेकर हैदराबाद में पहुंचाया जाना था।

कार सवार तथा सोने की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव कराने, मतदान के दौरान कोरोना मानकों का पालन सख्ती से कराने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित करके सैन्य बलों की तैनाती के दिए निर्देश attacknews.in

 

सिलीगुड़ी, 24 मार्च । चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने पर जोर देते हुए कहा है कि राज्य में चुनावों से पहले या उस दौरान किसी भी तरह की हिंसा अथवा अशांति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में पूर्ण बेंच ने कहा कि मतदान के दौरान सभी कोरोना मानकों और संवैधानिक दायित्व का पालन किया जाएगा। आयोग ने इस बात को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, मॉस्क पहनें और मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।

उन्होंने जिला प्रशासन से पीपीई किटों की खरीद, मशीनरी और थर्मल स्कैनरों के इंतजाम के लिए भी कहा है ताकि मतदान केन्द्रों पर लोगों की समुचित जांच की जा सके।

गौरतलब है कि राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं और पहला चरण 27 मार्च तथा आठवां और अंतिम चरण 27 अप्रैल को होगा। चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किए जायेंगे।

श्री अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव आयोग के अधिकारी मुख्य सचिव अलाप्पान बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक नीरज नारायणन से भी मुलाकात की और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की।

उन्होंने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के निर्देश भी दिए।
उन्होंने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। आयोग ने राज्य में चार चुनाव पर्यवेक्षकों की कल तैनाती की थी।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के पल्ली-बारसूर मार्ग पर नक्सलियों द्वारा डीआरजी जवानों से भरी बस को उड़ाने के लिए 50 किलो से अधिक विस्फोटक उपयोग किया था attacknews.in

नारायणपुर, 24 मार्च । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कल नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया । इस हमले में 5 जवान शहीद हो गये , जबकि 12 जवान घायल है।पुलिस जांच में बताया गया है कि जिले के पल्ली-बारसूर मार्ग पर नक्सलियों द्वारा डीआरजी जवानों से भरी बस को उड़ाने के लिए 50 किलोग्राम से अधिक के विस्फोटक का उपयोग किया था।

नक्सलियों के इस विस्फोट से सड़क पर लगभग 12 फीट चौड़ा व छह फीट गड्डा बन गया है। घायल जवानों के मुताबिक विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बस सड़क से लगभग 20 फीट ऊपर उछलकर नाले में गिर गयी।

इस दौरान बस वहां से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन के संपर्क में आ गई, जिसकी वजह से बस में सवार जवानों को करंट का तेज झटका भी लगा। इस घटना से तीन बिजली के खंबे भी टूट गए हैं। पुलिस के मुताबिक आपरेशन में शामिल सभी 90 जवान तीन बसों में सवार होकर आ रहे थे। बसों के बीच लगभग तीन किलोमीटर का गैंप था, दुर्घटना के बाद 10 मिनट बाद ही दूसरी बस घटनास्थल पहुंच गयी।

इस दौरान वहां नक्सलियों की मौजूदगी भी थी, लेकिन बस में सवार घायल जवानों के द्वारा तत्काल मोर्चा संभालने के कारण शहीद जवानों के हथियार और अन्य सामान नक्सली लूटने में कामयाब नही हो पाए। कड़ेनार और कन्हारगांव के मध्य मरोड़ा के नजदीक नक्सलियों द्वारा जवानों से भरी बस को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की घटना की में 5 जवान शहीद हो गए और 12 जवान घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट के वक्त बस में 27 जवान सफर कर रहे थे और बस जिला पुलिस बल की थी।

श्रद्धांजलि दी गई:

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कड़ेनार के पास कल हुए नक्सल घटना में शहीद हुए पांच जवानों को आज यहां पुलिस लाइन के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि दी गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी सुंदर राज के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की। आईजी ने कहा कि हमारे शहीद जवानों के शहादत बेकार नही जायेगी, नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी रहेगा। विकास के साथ नक्सल समस्या का खात्मा किया जाएगा। शहीद जवानों में करन देहारी अंतागढ़ (ड्राइवर), सेवक सलाम कांकेर, पवन मंडावी बहीगांव, विजय पटेल नारायणपुर और जयलाल उइके ग्राम कसावा शामिल हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी के अनुसार बस में 24 डीआरजी के जवान सवार थे। सभी डीआरजी के जवान बस में सवार होकर धौड़ाई थाना क्षेत्र के कडेनार से मंदोड़ा जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बस पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया।

एसपी मोहित गर्ग के अनुसार बस में 24 डीआरजी के जवान सवार थे। सभी डीआरजी के जवान बस में सवार होकर धौड़ाई थाना क्षेत्र के कडेनार से मंदोड़ा जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बस पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। हमले में मौके पर ही डीआरजी के 5 जवान शहीद हो गये जबकि 12 जवान घायल है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें नक्सलियों ने 17 मार्च को शांति वार्ता का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा था। नक्सलियों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि वे जनता की भलाई के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। उन्होंने बातचीत के लिए तीन शर्तें भी रखीं थीं। इनमें सशस्त्र बलों को हटाने, माओवादी संगठनों पर लगे प्रतिबंध हटाने और जेल में बंद उनके नेताओं की बिना शर्त रिहाई शामिल थीं।

बुलंदशहर में नाबालिग का अपहरण करके सामूहिक बलात्कार के बाद निर्ममता से हत्या के मामले में पोक्सो कोर्ट ने तीन दरिंदों को सुनाई फांसी की सजा attacknews.in

बुलंदशहर,24 मार्च । उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पोक्सो विशेष अदालत ने इंटरमीडिएट की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार के बाद दुपट्टे से गला घोट कर हत्या करने के मामले में तीनों अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई और प्रत्येक पर दो लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता रेखा दीक्षित ध्रुव वर्मा और विशेष लोक अभियोजक भरत शर्मा ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि दो जनवरी 2018 को कार सवार तीन युवकों ने चांदपुर रोड बुलंदशहर निवासी नाबालिग छात्रा का उस समय अपहरण कर लिया जब वह साइकिल से ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रही थी । अभियुक्तों ने छात्रा के साथ चलती कार में ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और बाद में उसके दुपट्टे से गला घोट कर उसकी निर्मम हत्या कर गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी क्षेत्र की एक नहर में उसके शव को फेंक दिया था।

इस संबंध में नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और घटना के दो दिन बाद दादरी नहर से उसका शव बरामद किया गया।

पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से अपहरण में प्रयुक्त कार अपहरणकर्ताओं की शिनाख्त की और जांच में प्रकाश में आए जुल्फीकार अब्बासी दिलशाद और इजरायल उर्फ मालानी निवासी सिकंदराबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामला सुर्खियों में आने पर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

जांच के बाद जुल्फीकार अब्बासी समेत तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 364 302 201 और पोक्सो एक्ट के तहत आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था।

मुकदमे की अंतिम सुनवाई अपर जिला सत्र न्यायाधीश पॉक्सो राजेश पाराशर की अदालत में हुई अभियोजन पक्ष की पैरवी एडीजीसी रेखा दिक्षित ध्रुव वर्मा विशेष लोक अभियोजक भरत शर्मा और पीड़ित पक्ष के वकील अनिल गौड़ ने की।

अभियोजन पक्ष ने अपने कथन के समर्थन में कई गवाह न्यायालय में पेश किए कई साक्ष्य भी दाखिल किए गए ।

वहीं बचाव पक्ष ने अब इनकी कहानी को झूठा बताया पोक्सो न्यायाधीश राजेश पाराशर ने गवाहों के बयान पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर तीनों अभियुक्तों को नाबालिग छात्रा का अपहरण कर चलती कार में दुष्कर्म करने दुपट्टे से गला घोट कर हत्या करने और सबूत मिटाने के उद्देश्य से बालिका के शव को नहर में फेंक देने का दोषी करार दिया सजा के बिंदु पर आज बुधवार को दोनों पक्षों को सुना गया ।

अभियोजन पक्ष ने जहां इसे जघन्य अपराध मानते हुए अभियुक्तों को कड़ी सजा देने की मांग की वहीं बचाव पक्ष ने न्यायालय से रहम की अपील की ।

एडीजे ने अपने न्याय निर्णय में इस मामले को जघन्य घटना मानते हुए इसी समाज के लिए घातक बताया है।

एडीजे का कहना है कि बालिकाओं का संरक्षण एवं सुरक्षा देना देश समाज सहित सभी का कर्तव्य और तीनों युवकों ने जो कुछ किया वह सामाजिक दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

इस कारण अभियुक्तों को कड़ी सजा दिया जाना जरूरी है ।

पोक्सो न्यायाधीश ने जुल्फीकार दिलशाद इजराइल उर्फ मालानी को फांसी की सजा सुनाने हुए प्रत्येक पर दो लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी किया है ।

न्यायाधीश ने अपने आदेश में लिखा है कि फांसी की सजा का आदेश उच्च न्यायालय के अप्रूवल के बाद ही अमल में लाया जाएगा ।

उन्होंने तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जिला जेल भेजने के आदेश दिए हैं ।

देवेन्द्र फडनवीस ने आरोप लगाया,महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार के इतने मामले सामने आने के बावजूद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अभी तक एक भी बयान नहीं दिया; गृहमंत्री अनिल देशमुख के मामले में NCP प्रमुख शरद पवार झूठ बोलकर उन्हें बचा रहे हैं attacknews.in

महाराष्ट्र सरकार ने नैतिकता खो दी है: फडनवीस

मुंबई, 24 मार्च । महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडनवीस ने आरोप लगाया है कि राज्य में भ्रष्टाचार के इतने मामले सामने आने के बावजूद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अभी तक एक भी बयान नहीं दिया है।

श्री फडनवीस के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

श्री फडनवीस ने ज्ञापन सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा कि महाराष्ट्र सरकार हफ्ता वसूली वाली सरकार है।

उन्होंने कहा कि वसूली और तबादले का भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारियों का तबादला कर दिया गया और जो लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ श्री ठाकरे ने एक भी शब्द नहीं कहा।उन्होंने नैतिकता को पैरों तले कुचल दिया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने दो बार संवाददाताओं से बात की लेकिन वह सिर्फ अपने मंत्रियों को बचाते रहे।उन्होंने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि क्या उसे वसूली में से हिस्सा मिल रहा है, जिसके कारण वह चुप है।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक पर बैठे हुए श्री कोश्यारी से मुलाकात कर उन्हें सारी जानकारी दे दी गयी है।

उन लोगों ने राज्यपाल से मांग की है कि वह मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार के आरोपों पर जवाब मांगे और उनके जवाब के आधार पर कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मनमाने तरीके से सरकार चला रही है और जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है।यदि यह सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होती तो भाषण देने की बजाय कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए काम करती।सरकार के ढीले रवैये के कारण महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं।

प्रतिनिधि मंडल में श्री फडनवीस के अलावा सर्वश्री सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, मंगल प्रभात लोढ़ा और राधाकृष्ण पाटिल आदि शामिल थे।

अनिल देशमुख को बचा रहे हैं शरद पवार: फडनवीस

कल भी पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडनवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार गृह मंत्री अनिल देशमुख को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और सच नहीं बोल रहे हैं।

श्री पवार ने कहा था कि पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के पत्र में उल्लिखित तिथियों के दौरान श्री देशमुख नागपुर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण क्वाराइंटन में थे। इस बयान का खंडन करते हुए श्री फडनवीस ने कहा कि श्री देशमुख नागपुर में नहीं बल्कि मुंबई में थे और क्वारंटाइन में भी नहीं थे। उन्होंने इस संबंध में कई साक्ष्य भी दिखाये।

श्री फडनवीस ने संवाददाताओं से कहा कि श्री पवार, श्री देशमुख का बचाव कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि श्री पवार को सारी स्थिति बतायी नहीं गयी, जिसके कारण श्री पवार सच नहीं बोल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जल्द ही वह केंद्रीय गृह सचिव से मिलेंगे और उन्हें परम बीर सिंह के पत्र और संबंधित मुद्दों की पूरी जानकारी देंगे और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का अनुरोध करेंगे क्योंकि इसमें बहुत बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

परम बीर सिंह के पत्र में श्री देखमुख पर गिरफ्तार और निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे के माध्यम से 100 करोड़ रुपये एकत्र करने का आरोप लगाया गया है।

फडनवीस महाराष्ट्र सरकार को बदनाम कर रहे हैं: मलिक

इधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की सरकार को बदनाम कर रहे हैं।

श्री फड़नवीस ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार पर आरोप लगाये थे। उसके बाद श्री मलिक ने तुरंत पत्रकारों से बातचीत की और भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्री फडनवीस ने आज सुबह आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गलत तरीके से सारी जानकारी देने की कोशिश की।

सहारनपुर में शादीशुदा हिंदू महिला से सामूहिक बलात्कार के बाद कर दिया जबरन मुस्लिम धर्म परिवर्तन;चार गिरफ्तार attacknews.in

सहारनपुर 24 मार्च । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में महिला के साथ दुष्कर्म में बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने को लेकर पुलिस ने आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है ।

अपराधी तत्वों ने देहात कोतवाली इलाके के शेखपुरा कदीम इलाके में एक दलित महिला को साजिश का शिकार बनाया और उसके साथ दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन का प्रयास किया।

महिला की पुलिस में दी गई तहरीर के बाद आज उसी गांव के रहने वाले अहमद,रियाज,अशरफ और मोती को गिरफ्तार किया ।

पुलिस ने कहा कि महिला की हाल ही में शादी हुई थी ।

उसे अहमद ने अपने जाल में फंसा लिया और शहर ले जा कर होटल में दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया तथा अपने दोस्तों को दिखाया ।

उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के धर्म परिवर्तन का भी प्रयास किया ।

महिला ने इस मामले में दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ।

महिला की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है ।

देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया। इतना ही नहीं लड़की का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि पैन कार्ड बनवाने के लिए वह गांव के ही जनसेवा केंद्र पर गई थी। जहां उसकी मुलाकात अहमद से हुई। अहमद ने कई दिन तक पैन कार्ड नहीं बनवाया और सहारनपुर चलने की बात कही।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि अहमद उसे सहारनपुर में एक होटल में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। अहमद ने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया। अहमद उसे लगातार ब्लैकमेल कर संबंध बनाता रहा। फरवरी में उसकी शादी हो गई। इसके बाद भी अहमद नहीं माना और 50 हजार की डिमांड करने लगा।

लड़की ने बताया कि वो ससुराल से 50 हजार रुपये चोरी करके अहमद के पास ले गई। जहां रिश्तेदार शबाना, रफीक, असरफ, युनुस, युसुफ, सहवान, मोतीलाल और उसके अन्य दोस्त मिले। सभी ने उसे बंधक बना लिया और मुजफ्फरनगर के एक धार्मिक स्थल पर ले गए तथा कागजों पर धर्म परिवर्तन कराने के लिए हस्ताक्षर कराए। इसके बाद उसे गांव के बाग में ही बंधक बनाकर रखा गया।

युवती के लापता होने के बाद से परिजन उसकी तलाश करते रहे। सोमवार को थाने पर पहुंची लड़की ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी सिटी राजेश कुमार के अनुसार 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है। साथ ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।

हमीरपुर में बार बालाओं के साथ स्कूल के हैडमास्टर द्वारा डांस करने व रिवाल्वर से फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा अधिकारी ने किया निंलबित attacknews.in

हमीरपुर,24 मार्च । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बार बालाओं के साथ प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा डांस करने व रिवाल्वर से फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने पर आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया ।

बीएसए सतीश कुमार ने बताया कि सरीला ब्लाक के पचखुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय में हेडमास्टर पद पर नियुक्त प्रेमप्रताप सिंह जो शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भी है का कल बार बालाओं के साथ डांस करने के साथ-साथ रिवाल्वर से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इससे शिक्षा विभाग की छविधूमिल हुई है,समाज में इसका गलत प्रभाव गया है । इसी कारण हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पंजाब स्टेट डीयर 100 मासिक लाटरी का पहला एक करोड़ का ईनाम बाघापुराना की रहने वाली कबाड़ी की पत्नी आशा रानी ने जीता attacknews.in

चंडीगढ़, 24 मार्च । पंजाब स्टेट डीयर 100 मासिक लाटरी का पहला एक करोड़ का ईनाम बाघापुराना की रहने वाली कबाड़ी का पत्नी आशा रानी ने जीता है।

इस मासिक लाटरी की विजेता आशा ने आज यहाँ पंजाब राज लाटरीज विभाग के अधिकारियों के पास टिकट और अन्य जरुरी दस्तावेज जमा करवा दिए हैं। पहला इनाम जीतने के बाद खुश आशा ने कहा कि उसने कभी सपने में भी यह नहीं सोचा था कि वह एक दिन करोड़पति बन जायेगी। उसके पति की बाघापुराना में कबाड़ की दुकान है और उसके दोनों बेटे दुकान में काम करते हैं।

आशा रानी ने कहा कि सबसे पहले वह इनामी राशि के साथ अपना नया घर बनाऐंगे क्योंकि उनका मौजूदा मकान उनके बड़े परिवार के लिए बहुत छोटा है और बाकी रकम का प्रयोग उनके पारिवारिक कारोबार के विस्तार के लिए किया जायेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह बड़ी इनामी राशि उनकी आर्थिक तंगीयां दूर करने में अहम साबित होगी।

पंजाब राज लाटरीज विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि टिकट सी-74263 की विजेता आशा रानी ने आज दस्तावेज जमा करवा दिए हैं।

लाटरीज विभाग के अधिकारियों ने उस विजेता को भरोसा दिया कि जल्द ही इनामी राशि उनके खाते में डाल दी जायेगी।

बॉम्बे उच्च न्यायालय द्वारा मुंबई पुलिस को आदेश: अर्नब गोस्वामी के खिलाफ TRP घोटाले में किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले तीन दिन पूर्व नोटिस दे पुलिस attacknews.in

मुंबई, 24 मार्च । बॉम्बे उच्च न्यायालय ने बुधवार को मुंबई पुलिस को आदेश दिया कि रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ टीआरपी घोटाला मामले में जांच के दौरान किसी भी तरह की कार्रवाई करना हो तोवह तीन दिन की अग्रिम नोटिस जारी करें।

बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को मुंबई पुलिस को निर्देश दिया कि अगर वह टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (टीआरपी) घोटाला मामले में रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करना चाहती है तो उन्हें तीन दिन पहले इस संबंध में नोटिस दें।

जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस मनीष पिताले की पीठ ने महाराष्ट्र सरकार के इस बयान को भी स्वीकार किया कि रिपब्लिक टीवी, एआरजी आउटलायर मीडिया के अन्य कर्मचारियों और अन्य टेलीविजन चैनलों के खिलाफ जांच 12 हफ्तों में पूरी हो जाएगी। अदालत गोस्वामी और एआरजी मीडिया की कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें उन्होंने मामले में कई राहतें मांगी हैं।

याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन वह आरोपपत्र में संदिग्ध के तौर पर उनका नाम लेकर जांच को खींच रही है। सोमवार को हुई सुनवाई में उच्च न्यायालय ने पुलिस से कहा कि वह कोई भी मामले में किसी का भी नाम लिए बगैर महीनों तक जांच नहीं कर सकती।

अदालत ने कहा कि रिकॉर्ड में उपलब्ध तथ्यों पर गौर करते हुए पुलिस के पास मामले में गोस्वामी के खिलाफ कुछ भी ठोस नहीं है। पीठ ने कहा, ‘‘अगर जांच के दौरान आपको कुछ मिलता है और आप याचिकाकर्ता के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई करना चाहते हैं तो आपको गोस्वामी को 72 घंटे पहले नोटिस देना होगा।’’ अदालत 28 जून को फिर से दलीलों पर सुनवाई करेगी।

शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाॅकडाउन लगाने से मना करके कहा कि:शेष आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे attacknews.in

बड़वानी 24 मार्च । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि फिलहाल प्रदेश में लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा।

श्री चौहान आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, किंतु शेष आवश्यक प्रतिबंध जरूर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे प्रदेश में बढ़ रहा है, इसलिए आज शाम की बैठक के उपरांत हर संभव उपाय संबंधी निर्णय लिए जाएंगे।

श्री चौहान ने हितग्राही सम्मान कार्यक्रम में कोरोना से बचाव को लेकर उपायों पर केंद्रित रखा। उन्होंने कहा कि वे यदि मास्क नहीं पहनेंगे तो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। उन्होंने महाराष्ट्र में संक्रमण के व्यापक प्रभाव को देखते हुए नागरिकों से अपील की कि सही ढंग से मास्क लगाकर संक्रमण को दूर रखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने मंच संचालक को भी अच्छे से मास्क लगाने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 27 मार्च से सभी प्रकार की फसलों की खरीदी एमएसपी पर आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी फसल का हर दाना सरकार खरीदेगी। उन्होंने सलाह भी दी कि यदि एमएसपी से अधिक मूल्य मिलता है तो वे व्यापारी को भी अपनी उपज बेच सकते हैं। उन्होंने कहा आगामी 3 वर्ष के दौरान हर झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान प्रदान कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार द्वारा बंद की गई योजनाओं को पुनः आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सज्जनों के लिए फूल से ज्यादा कोमल एवं गुंडे बदमाशों के लिए वज्र से ज्यादा कठोर हूँ। उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा गणवेश निर्माण, स्ट्रीट वेंडर योजना, कोरोनावायरस टीकाकरण जल मिशन आदि का भी जिक्र किया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 1,78,170 किसानों तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 102834 किसानों के खातों में राशि जमा करा दी जा चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पिछले 1 वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ की।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल की मां तथा पूर्व मंत्री स्वर्गीय उमराव सिंह पटेल की पत्नी सुशीला देवी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने उनके निवास पर भी पहुंचे। श्रीमती पटेल का निधन 17 मार्च को लंबी बीमारी के चलते हो गया था।

बहराइच में भीषण अग्निकांड में आग से तीस घर जल कर राख attacknews.in

बहराइच, 24 मार्च ।उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के जरवल विकासखण्ड क्षेत्र के तपेसिपाह गांव निवासी एक ग्रामीण के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और 30 मकान जलकर राख हो गए जबकि 25 मवेशियों के भी जलकर मौत हो गई।

पुलिस ने आज यहां कहा कि आज तड़के एक घर में आग लगी जिसने देखते देखते विकराल रूप ले लिया ।

अग्निकांड की सूचना पाकर उप जिलाधिकारी समेत अन्य राजस्व कर्मी आज मौके पर पहुंचे ।

ग्रामीणों के मुताबिक आग लगने की सूचना के 2 घंटे बाद दमकल पहुंचा।आग बुझाने में कम से कम 5 घंटे लग गए।पीड़ित परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तपे सिपाह में डाक बंगला के पीछे बाढ़ व कटान पीड़ित रहते हैं।ग्रामीणों के अनुसार जीरा के घर बुधवार की सुबह बैटरी से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

ग्रामीण जब तक आग बुझाने की कोशिश करते, तब तक लपटों ने पड़ोस के अन्य मकानों को आगोश में ले लिया।अग्निकांड में गांव निवासी तीन ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए।

वही आग में झुलस कर 25 मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक अग्निकांड में तीस लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

उप जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल का कहना है कि राजस्व कर्मियों की रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।तत्कालीन सहायता के रूप में त्रिपाल और कोटेदार द्वारा खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।

वही आग लगने से 30 परिवार के डेढ़ सौ से अधिक लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है।

परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख की CBI जांच कराने के लिए उच्चतम न्यायालय में दायर याचिका वापस ली attacknews.in

नयी दिल्ली, 24 मार्च । उच्चतम न्यायालय ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को बुधवार को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के कथित भ्रष्टाचार एवं कचादार की सीबीआई से ‘ निष्पक्ष एवं पारदर्शी ’ जांच कराने का अनुरोध किया था।

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति आरएस रेड्डी की पीठ ने हालांकि सिंह को अपनी शिकायत को लेकर बंबई उच्च न्यायालय जाने की छूट प्रदान कर दी।

शीर्ष अदालत ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह मामला ‘ काफी गंभीर’ है लेकिन याचिकाकर्ता को बंबई उच्च न्यायालय जाना चाहिए।

सिंह का पक्ष रखने के लिए अदालत में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह आज ही उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेंगे।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1988 बैच के अधिकारी सिंह ने अदालत से मुंबई के पुलिस आयुक्त पद से हटाने के आदेश को भी रद्द करने का भी अनुरोध किया था। उनका आरोप है कि यह आदेश ‘ मनमाना’ और ‘गैर कानूनी’ है।

सिंह ने आरोप लगाया है कि देशमुख ने पुलिस के लिए मुंबई में हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का लक्ष्य तय किया था।

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा राज्य की विभिन्न कोर्ट के 129 व्यवहार न्यायधीशों के तबादले करके पदस्थापना आदेश जारी किए attacknews.in

 

जबलपुर, 24 मार्च । मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने 129 व्यवहार न्यायधीश की नवीन पदस्थाना की है।
नई पदस्थापना के आदेश रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी की ओर से जारी किये गये है।

जिसमें मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के कार्य एवं अधोसंरचना रजिस्ट्रार सनत कुमार कश्यप को सागर कुटुम्ब न्यायालय का प्रधान न्यायधीश नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सह सचिव रजिस्ट्रार राजीव कुमार कर्महे को बैतूल कुटुक्ब न्यायालय का प्रधान न्यायधीश नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार दिलीप कुमार नागले विशेष न्यायधीश एसटीएसटी सागर को सीधी कुटुम्ब न्यायालय का प्रधान न्यायधीश नियुक्त किया गया।

वहीं संजय कुमार जोशी को हरदा से भोपाल स्थानातंरित किया गया है।

दमोह जिला सत्र न्यायधीश अनुराधा शुक्ला को जबलपुर, ममता जैन विशेष न्यायधीश एसटीएससी को जबलपुर उच्च न्यायालय विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर पदस्थ किया गया है।

दतिया जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिनेश कुमार खटीक जबलपुर उच्च न्यायालय विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मोहित दीवान को लखनादौन से जबलपुर, महेश कुमार शर्मा को झाबुआ से इंदौर पदस्थ किया गया है।

वहीं अजय कुमार गर्ग सागर कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायधीश को भिंड स्थानातंरित किया गया है।

इसके साथ ही रूपेन्द्र सिंह मड़ावी सिवनी से चैरई छिंदवाड़ा, श्रीमती पल्लवी रतलाम से बड़वाह मण्डेलेश्वर, प्रियंका मालपाणी राठी, रतलाम से मनावर धार, सुश्री राखी साहू रीवा से मैहर सतना, विनायक गुप्ता ग्वालियर से उज्जैन, महेन्द्रर सैनी सनावद से ग्वालियर, देवकुमार डिंडौरी से पिपरिया होशंगाबाद, बिंदिया पाठक डिंडौरी से पिपरिया होशंगाबाद, बार्बी जुनेजा अग्रवाल विदिशा से रतलाम, सुरेश यादव मैहर से इंदौर, जितेन्द्र कुमार शर्मा कोलारस से ग्वालियर, वंदना सिंह पन्ना से रेहली सागर, सुश्री नुरन निसा अंसारी जबलपुर से मुरैना, निशांत मिश्रा व्यौहारी से गुना,, सुश्री अनुदिता चैरसिया नरसिंहपुर से लखनादौन सिवनी, यश कुमार सिंह पिपरिया से इंदौर, पदमिनी सिंह जबलपुर से हनुमना रीवा, सुश्री नेहा अग्रवाल उज्जैन से खरगौन मण्डलेश्चवर, अनुपम तिवारी रीवा से वियरराघौगढ़ कटनी, तनवीर खान गुना से अशोकनगर, प्रीति चैतन्य चैबे छतरपुर से वारासिवनी बालाघाट स्थानांतरित किया गया है।

इसी प्रकार भरत सिंह रघुवंशी इछावर से भोपाल, सुश्री अंकिता श्रीवास्तव बंडा से भोपाल, सुश्री अनुप्रिया पाराशर इंदौर से विदिशा, शरद जयसवाल भिंड से नौगांव छतरपुर, सुश्री संजना मालवीय रेहली से जबलपुर, सुश्री रेनू खान शहडोल से बण्डा सागर, अंजली पटेल मनावर से खरगौन मण्लेश्वर, रोहित कुमार खुरई से नरसिंहपुर, जितेन्द्र सिंह परमार बड़वाहा से इछावर सीहोर, रामअवतार पटेल हनुमना से अनूपपुर, सुश्री सोनम शर्मा गाडरवारा से ब्यौहारी शहडोल, गौरव चैरसिया नौगांव से विदिशा, सचिन साहू विजयराघौगढ़ से रीवा, सुश्री आरती आर्या विदिशा से खुरई सागर, सुश्री विजयश्री सूर्यवंशी भोपाल से शहडोल, राहुल सोलंकी वारासिवनी से मंदसौर, सचेन्द्र कुमार मुरैना से हरदा, सुश्री सपना कनौजिया पिपरिया से जबलपुर स्थानांतरित किया गया है।

इसके अलावा राधा उइके सिवनी से बैतूल, निर्मला वास्कले मंदसौर से आलोट रतलाम, सुश्री नेहा प्रधान चाचैड़ा से शिवपुरी, ज्योति राठौर भोपाल से रतलाम स्थानातंरित की गई है।

सुश्री वर्षा भलावी इंदौर से कोतमा अनूपपुर, सुश्री संगीता पेन्द्राम वारासिवनी से सिवनी, सुश्री भानू पंडवार चैरई से गाडरवारा नरसिंहपुर, पूजा पाठक सागर से भोपाल, चैतन्य अनुभव चैबे छतरपुर से वारासिवनी बालाघाट, राकेश भिड़े ग्वालियर से कसरावद मण्डलेश्वर, सुश्री मयूरी गुप्ता कसरावद से ग्वालियर, राजू सिंह डाबर खरगौन से छतरपुर, सुश्री अंजना यादव डिंडौरी से चाचैड़ा गुना, सुश्री आरती रतौनिया अनूपपुर से कोलारस शिवपुरी, श्वेता खरे बैतूल से टॉकखुर्द देवास, सविता वर्मा सीधी से नरसिंहपुर, नेहा परस्ते नरसिंहपुर से देवास, ज्योति मरावी शहडोल से टिमरनी हरदा, शिखा लोकेश दुबे कोतमा से इंदौर, सुश्री मिताली पाठक रतलाम से श्योपुर, सुश्री ज्योति सिंह तेकाम सहित करीब 129 व्यवहार न्यायधीश व जेएमएफसी के स्थानातंरण किये गये है।