हनीट्रेप में ऐसे फंसा युवक;इंस्टाग्राम से सम्पर्क के बाद युवती ने बुलाकर बलात्कार का आरोप लगाकर मांग लिए लाखों रुपये;पुलिस ने युवती एवं बाल अपराधी  सहित छह को किया गिरफ्तार attacknews.in

 

चित्तौड़गढ़ 27 मार्च । राजस्थान में चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला एवं बाल अपचारी सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि परिवादी उदयपुर जिले के मावली निवासी एक युवक ने उपस्थित होकर उन्हें एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि गत सात मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वह एक युवती के सम्पर्क में आया जिसने उसे 13 मार्च को चित्तौड़गढ़ बुलाया जहां वह अपनी स्विफ्ट कार से सुभाष चौक पहुंचा।

पीडित ने बताया कि वहां से वह युवती के कहने पर ही उसको लेकर मांदलदा स्थित नमन होटल गया तो वहां एक अन्य कार एवं मोटरसाइकिल पर कुछ लोग आए और उसे जबरन उनकी कार में डालकर होड़ा चैराहा लेकर गए।

पीडित ने बताया कि वहां पर लड़की एवं उसके साथियों ने सात लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी तथा उसके साथ मारपीट की जिससे डरकर उसने किसी परिचित से 80 हजार रुपये मंगवाए कर दिये।इसके बाद उन्होंने एक स्टाम्प भी मंगवाया जिस पर मेरे दस्तखत करवाए।

कोतवाली प्रभारी तुलसीराम ने मामले की जांच करते हुए आज आरोपी युवती एवं एक बाल अपचारी सहित गिरोह के चंदेरिया थानांतर्गत माताजी की पांडोली निवासी रोहित सालवी, सांखड़ो की कुड़ी निवासी जानकीलाल उर्फ जानू गुर्जर, लाखों का खेड़ा निवासी गोटू बंजारा तथा सदर थानांतर्गत प्रतापनगर निवासी पवन गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

ममता बनर्जी बौखलाई:नरेन्द्र मोदी पर तमाम आरोप लगाकर चुनावी सभा में भड़ास निकालते हुए बांग्लादेश यात्रा को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बता दिया attacknews.in

खड़गपुर, 27 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगलादेश से ‘वोट मांग’ रहे हैं।

सुश्री बनर्जी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,“ चुनाव यहां हो रहे हैं और वह (प्रधानमंत्री) बंगलादेश जाते हैं और बंगाल में भाषण देते हैं। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।”

उन्होंने कहा, “ वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जब एक बंगलादेशी अभिनेता ने हमारी रैली में भाग लिया, तो भाजपा ने बंगलादेश की सरकार से बात कर उसका वीजा रद्द करवा दिया। जब यहां चुनाव हो रहे हैं, तो आप बंगलादेश में एक वर्ग के लोगों से वोट मांगने के लिए जाएं, आपका वीजा क्यों नहीं रद्द किया जाना चाहिए। हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। ”

उन्होंने कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम से वह चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ‘लोगों को धमकाने के लिए गुंडों’ को साथ लेकर घूम रहे हैं। वह 28 मार्च से एक अप्रैल को मतदान होने तक नंदीग्राम में रहेंगी। भाजपा की “अन्य राज्यों के गुंडों का इस्तेमाल कर वोट लूटने की योजना” है।

उन्होंने कहा कि सुवेन्दु अधिकारी और उनका परिवार ‘गद्दार’ है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की 30 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावों से पहले उनके घर के एक सदस्य को शुक्रवार रात लोगों के बीच पैसे बांटते देखा गया।

उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री की दाढ़ी बढ़ रही है, अर्थव्यवस्था नहीं। उन्होंने कहा, “ वह स्वयं को विवेकानंद और कभी-कभी रवींद्रनाथ टैगोर कहते है तथा अब उन्होंने एक स्टेडियम का नाम भी अपने नाम पर रख लिया है। उन्होंने कहा कि लंबी दाढ़ी बढ़ाने से कोई रवींद्रनाथ टैगोर नहीं बना सकता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक स्टेडियम का नामकरण अपने नाम पर किया है। प्रधानमंत्री ने कोविड प्रमाण पत्रों पर अपनी फोटो लगवाई है। इसरो उनकी फोटो अंतरिक्ष में भेज रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक दिन ऐसा आयेगा जब वह देश का नाम उनके नाम पर रखा जायेगा।

नरेन्द्र मोदी ने यात्रा के दौरान भारत की ओर से बंगलादेश के साथ पांच समझौते करके उपहार में सौंपे  12 लाख टीके, 109 एंबुलैंस attacknews.in

 

ढाका 27 मार्च । भारत एवं बंगलादेश ने अपने राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर आपसी सहयोग के पांच करारों पर हस्ताक्षर किये और दोनों पड़ोसियों के रिश्तों की मधुरता एवं अमरता की कामना की। भारत ने बंगलादेश को उपहार स्वरूप 12 लाख कोविड टीके और 109 एंबुलैंस सौंपी।

बंगलादेश की दो दिन की यात्रा पर आये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मेजबान प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। दोनों देशों के बीच हुए पांच समझौतों में कारोबार और बंगलादेश में आईटी क्षेत्र की अवसंरचना के विकास में भारत के सहयोग को लेकर करार शामिल है। बैठक में बंगलादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन, भारत के विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला और भारत के उच्चायुक्त विक्रम दुरैस्वामी भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान बंगलादेश के रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अवसंरचना विकास में भारत की अधिक भागीदारी के ऐलान के साथ ही दोनों देशों के बीच हल्दीबाड़ी- चिलघाटी रेल मार्ग पर एक नयी ट्रेन ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की। साथ ही दोनों प्रधानमंत्रियों ने बंगलादेश में भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में एक स्मारक का शिलान्यास किया।

श्री मोदी ने बैठक के बाद संयुक्त वक्तव्य के दौरान श्रीमती हसीना को भारत की मैत्री भावना प्रदर्शित करते हुए उपहार स्वरूप 109 एम्बुलैंस गाड़ियों की चाबी तथा बंगलादेश को 12 लाख कोविड टीके के प्रतीक चिह्न सौंपे। भारत पहले ही बंगलादेश को दस लाख से अधिक कोविड के टीके दे चुका है।

बंगलादेश की प्रधानमंत्री ने श्री मोदी को बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती के मौके पर जारी एक स्वर्ण एवं एक रजत मुद्राएं भेंट कीं। श्रीमती हसीना ने बंगलादेश के गठन के 50 वर्ष पूरे होने पर जारी एक चांदी का सिक्का भी सौंपा।

श्री मोदी ने द्विपक्षीय बैठक के बाद बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से भी भेंट की।

श्री मोदी बंगलादेश की दो दिन की सरकारी यात्रा पर कल यहां पहुंचे थे। शनिवार को यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत मां काली की आराधना के साथ हुई। श्री मोदी सुबह ढाका से हेलीकाॅप्टर द्वारा सतखीरा जिले के श्यामनगर पहुंचे और वहां से कार से मंदिर गये। मंदिर परिसर में श्री मोदी का पांरपरिक ढंग से भव्य स्वागत किया गया। पौराणिक 51 शक्तिपीठों में से एक यशोरेश्वरी काली शक्तिपीठ में श्री मोदी ने मां को चांदी का बना सोने का पानी चढ़ा एक मुकुट भेंट किया। श्री मोदी ने मंदिर में विश्व को कोरोना के संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। तथा मंदिर में एक ऐसे सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए अनुदान की घोषणा की जहां तूफान आने पर लोग शरण भी ले सकें।

बाद में श्री मोदी ने तुंगीपाड़ा स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के मजार पर गये जहां प्रधानमंत्री शेख हसीना एवं उनकी बहन ने उनका स्वागत किया। श्री मोदी ने मजार पर पुष्पचक्र अर्पित करके दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि दी और आगंतुक पुस्तिका में श्रद्धा के उद्गार अंकित किये। इसके बाद श्री मोदी ने वहां एक पौधा भी लगाया।

तत्पश्चात प्रधानमंत्री ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। ओराकांडी वही जगह है जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिशचंद्र हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था। ओराकांडी में श्री मोदी ने कहा, “मैं कई सालों से इस अवसर का इंतजार कर रहा था। बंगलादेश की 2015 की यात्रा के दौरान मैंने ओराकांडी आने की इच्छा जाहिर की थी और वो इच्छा पूरी हो गई।”

मध्यप्रदेश के रिश्वतखोर: तहसीलदार 10 हजार ₹,पुलिस चौकी प्रभारी सहित दो लोग दो लाख ₹ और वन विभाग का लिपिक ढाई हजार ₹ की रिश्वत लेते गिरफ्तार attacknews.in

इंदौर/,बैतूल/बड़वानी 27 मार्च ।मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर ने राज्य के धार जिले के कुक्षी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली निसरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी और एक अन्य को दो लाख रुपये राशि बतौर रिश्वत लेते हुए आज हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इंदौर स्थित लोकायुक्त कार्यालय पर पुष्पेंद्र काग निवासी अमलाल तहसील डही जिला धार ने एक लेखी शिकायत की थी।

शिकायत में कहा गया था कि निसरपुर थाना तहसील कुक्षी जिला धार अंतर्गत आने वाली जमरा पुलिस चौकी में उसके विरुद्ध उपेक्षा द्वारा मृत्यु कारित करना और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

इसी प्रकरण को रफादफा करने के एवज में निसरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी नरपत सिंह जामरा एक अन्य व्यक्ति के माध्यम से छह लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग कर रहे हैं।

जांच में शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष के बीच रिश्वत के लेन-देन को लेकर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए योजना बनाकर आरोपियों के विरुद्ध आज कार्रवाई की गई।

सिलकुआं रोड पर कार्रवाई के दौरान नरेंद्र गर्ग निवासी ग्राम सिलकुआं तहसील डही जिला धार को चौकी प्रभारी के एवज के तौर पर दो लाख रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया।

लोकायुक्त पुलिस ने चौकी प्रभारी नरपत सिंह जामरा और नरेंद्र गर्ग के विरुद्ध भारतीय दंड सहिंता के तहत आपराधिक षड्यंत्र रचना और भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्यवाही कर रही है।

तहसीलदार दस हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इसी तरह मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर में आज लोकायुक्त पुलिस ने एक तहसीलदार को एक दुकानदार से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त पुलिस भोपाल के निरीक्षक व्ही के सिंह ने बताया कि युवराज वाघकर की भीमपुर बस स्टैंड पर दुकान है।युवराज के माता पिता शादी का सामान खरीदने महाराष्ट्र के अमरावती गए थे।

उनके घर लौटने पर तहसीलदार भगवानदास तमखानिया ने कोरोना गाइडलाइन का हवाला देते हुए युवराज की दुकान को सील कर दिया।

तहसीलदार ने उसे क्वाॅरेंटाइन रखकर कोरोना की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आने पर दुकान खोलने की बात कही थी।

युवराज वाघकर 25 मार्च को जब दुकान खुलवाने तहसीलदार से मिला तो उन्होंने दुकान खुलवाने के एवज में दस हजार रूपए की मांग की।

युवराज के इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस भोपाल को शिकायत करने पर आज सुबह दस सदस्यीय टीम ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार भगवानदास तमखानिया को युवराज वाघकर से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।तहसीलदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

वन विभाग का लिपिक ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उधर इंदौर की लोकायुक्त पुलिस ने आज बड़वानी जिले के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कार्यालय में पदस्थ एक लिपिक को ढाई हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार गौतम पवार निवासी अंजड़ जिला बड़वानी ने एक लेखी शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर को दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि वर्ष 2014 से शिकायतकर्ता की अंजड़ में फर्नीचर मार्ट की एक दुकान है। इस दुकान का लाइसेंस के नवीनीकरण के एवज में आरोपी लिपिक इंद्रराज सिसोदिया तीन हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

हरियाणा का कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला की राजस्थान पुलिस थाने से फरारी और प्रेमिका संग गिरफ्तारी के बाद 534 पेज की चार्जशीट पुलिस ने कोर्ट में की दाखिल attacknews.in

 

अलवर 26 मार्च । राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर फरार हुए कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर एवं उसकी महिला मित्र जिया के मामले में पुलिस द्वारा शुक्रवार को न्यायालय 534 पेज की चार्जशीट पेश की।

लोक अभियोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि चार्जशीट में पपला के चार बैंक खातों एसबीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र एवं आईसीआईसीआई बैंक खातों के स्टेटमेंट,व्हाट्सएप चेट,दो मोबाईल नम्बरो जिओ तथा वोडा आईडिया की सीडीआर सहित स्काई वॉलेट द्वारा किये गए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की डिटेल कोर्ट में पेश की है। वही पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट में पपला द्वारा स्काई वॉलेट से ज्यादातर बार ट्रांजेक्शन एक ही व्यक्ति को किया गया है।

चार्जशीट में पुलिस ने पपला के पुलिस थाने से भागने के बाद कहा कहा छुपा, किसने उसकी मदद की इन सब बातों का जिक्र पुलिस द्वारा चार्जशीट में किया है।

गौरतलब है कि छह सितम्बर 2019 को अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर बदमाशो ने हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे।

जिसके बाद पुलिस ने पपला को 28 जनवरी को महाराष्ट्र के कोहलापुर से महिला मित्र जिया के साथ एक मकान से गिरफ्तार किया था।

मामले में पुलिस ने अभी तक तीन दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जिसमे अधिकतर का कोर्ट ट्रायल चल रहा है वही पपला एवं जिया का भी जल्द ही कोर्ट टायल चलने की उम्मीद है।

8 साल की नाबालिग से 3 बेटियों के बाप ने बलात्कार के बाद कर दी निर्मम हत्या, शव कुएं में फेंककर ईंट- पत्थरों से दबा दिया;पुलिस ने दरिंदें को CCTV फुटेज से पकड़ा attacknews.in

 

भरतपुर 26 मार्च ।राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में तीसरी कक्षा की आठ वर्ष की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव सूखे कुंए में डाल देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने आज बताया कि इस मामले में क्षेत्र के खेड़ी देवी सिंह निवासी राजेश जाटव को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गत 24 मार्च की रात को करीब साढ़े सात बजे दुकान पर घर का सामान लेने गई थी जहां से आरोपी ने उसे बहला फुसलाकर कर एवं कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने महाराज सिंह ऑयल मिल के पीछे ले गया जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मासूम की गला घोटकर हत्या कर दी।

इसके बाद आरोपी ने शव को सूखे कुंए में डालकर ऊपर से ईंट एवं पत्थर डाल दिये और फरार हो गया।

श्री विश्नोई ने बताया कि डहरा के नदबई रोड पर एसएस ऑयल मिल में लगे सीसीटीवी कैमरा से आरोपी को बच्ची के साथ देखे जाने के बाद वह पकड़ में आ गया।

पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से लाश को कुए से बाहर निकलवाया।

आरोपी मजदूरी करता है और वह तीन बेटियों का पिता भी है।

दुष्कर्म की शिकार मासूम का परिवार मुलतः हिंडौन क्षेत्र का रहने वाला है जो वर्तमान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में रहकर मजदूरी करता है।

8 साल की बच्ची से 3 बेटियों के बाप ने किया रेप, हत्या कर शव कुएं में फेंका; यूं पकड़ा गया दरिंदा

राजस्थान के भरतपुर का यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हैवान ने 8 साल की बच्ची के साथ जंगल में रेप किया और उसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपनी करतूत छिपाने के लिए शव को एक कुए में फेंक दिया और ऊपर से कई बड़े पत्थर डाल दिए। बताया जा रहा है कि दरिंदा तीन बेटियों का पिता है और पेशे से मजदूर है।

सीओ ग्रामीण हरिराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला हिंडौन इलाके का है। यहां रहने वाली एक 8 साल की बच्ची अपनी मां के साथ रहती थी। बच्ची की पिता पास के ही नदबई में मजदूरी करने जाते हैं।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने उसे दोपहर में करीब 3 बजे दुकान से कुछ सामान लेने भेजा था। लेकिन वह शाम तक शाम घर नहीं लौटी। मजदूरी से लौटे अपने पति को महिला ने पूरी बात बताई तो बच्ची की तलाश शुरू की गई। जब काफी देर बच्ची नहीं मिली तो उसने फिर पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें बच्ची के घर पास स्थित आइल मिल में लगा हुआ सीसीटीवी मिला।  फुटेज चेक किया गया तो बच्ची शराबी राजेश जाटव के साथ दिखी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तो उसने पूछताछ में सारी बात बता दी। फिर घटना के एक दिन बाद उसकी निशानदेही पर डहरा मोड स्थित चोर पीपरी के जंगल में कुएं से बच्ची के शव को बरामद किया गया।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. शशिकांत ने इस प्रकरण में मेडिकल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बोर्ड ने पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि की है। साथ ही बच्ची के हाथ और पैरों की हड्डियां टूटी हुई मिली हैं।

वहीं, इस मामले में स्थानीय विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने जल्द एक्शन लेते हुए आरोपी को फांसी देने के मांग की है। उन्होंने कहा- अपराधी को ऐसी सजा मिले, ताकि आगे कोई भी ऐसी हरकत करने से पहले हजारों बार सोचे। अपराधों के प्रति लोगों में डर बैठाना बेहद जरूरी है। इसमें सिस्टम और जनता, दोनों को सक्रिय रहने की जरूरत है।

अलवर पुलिस बनती जा रही है बलात्कारी:;20 दिनों तीसरा बलात्कारी पुलिस वाला गिरफ्तार;इस बार शादी का झांसा देकर कांस्टेबल कर रहा था बलात्कार attacknews.in

 

अलवर 26 मार्च । राजस्थान के अलवर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही एक लड़की को शादी का झांसा देकर देह शोषण करने के मामले में पुलिस ने जहां एक और कांस्टेबल मंतूराम को गिरफ्तार कर लिया वही पुलिस कांस्टेबल के द्वारा भी इस युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि बड़ौदामेव में पोस्टेड कांस्टेबल मंतूराम का तबादला भिवाड़ी कर दिया गया था और उसे रिलीव भी कर दिया गया था उसके पीछे से 21 जनवरी 2021 को युवती द्वारा कांस्टेबल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दे शोषण करने का मामला दर्ज कराया गया था।

इससे पहले ही आरोपी कांस्टेबल द्वारा युवती के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था कि वह पैसे की मांग कर रही है और यह मेरे खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज करा सकती है।

इन दोनों मामलों की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेड क्वार्टर सरिता सिंह कर रही है।

उन्होंने बताया कि महिला की ओर से दर्ज मुकदमे में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित होने पर संबंधित कांस्टेबल मंगतूराम को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके खिलाफ जल्दी ही चालान पेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ भी दर्ज मामले की जांच की जा रही है अगर उसमें सच्चाई पाई गई तो उसके खिलाफ भी चालान पेश किया जाएगा।

पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस घटना में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि बड़ौदा मेव थाना दो महीने तक इस मामले को दबाए रखा. बाद में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर गुरुवार देर रात आरोपी कांस्टेबल को अरेस्ट किया गया।

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की अलवर के एक कोचिंग सेंटर में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान एक पुलिस कांस्टेबल उनकी बेटी के संपर्क में आया. जो बड़ौदा मेव थाने में तैनात था और भरतपुर जिले के नगर का रहने वाला है. आरोपी ने उनकी बेटी से पुलिस भर्ती में मदद की बात कही और उसका मोबाइल नंबर ले लिया. दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया।

कांस्टेबल पर रेप का आरोप

पीड़िता ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ बड़ौदा मेव थाने में 21 जनवरी 2021 को दुष्कर्म और अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. लेकिन थाना पुलिस आरोपी को बचाती रही. दो महीने तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई. मामला दर्ज होने पर उसका तबादला भिवाड़ी पुलिस जिले में कर दिया गया. हाल ही में आरोपी कांस्टेबल वहां से रिलीव होकर अलवर आ गया. फिर पीड़िता ने एसपी के समक्ष पेश होकर घटना की सारी जानकारी दी।

पुलिस में भर्ती और शादी का लालच देकर दुष्कर्म

बता दें कि 2 मार्च को अलवर शहर के अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई के खिलाफ भी एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 7 मार्च को खेडली पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर ने थाने में एक फरियादी विवाहिता से 4 दिन तक थाना परिसर में ही दुष्कर्म किया था. अब एक महीने में यह तीसरा मामला सामने आ गया है।

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले पर डीएसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि युवती से रेप के मामले में पुलिस कांस्टेबल मंगतूराम को गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल दो साल से युवती का यौन शोषण कर रहा था. आरोपी का मेडिकल करवा कर जेल भेज दिया है।

जयपुर ग्रेटर निगम का राजस्व अधिकारी 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार;अलवर में थानाधिकारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार attacknews.in

 

जयपुर 26 मार्च । राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर के ग्रेटर नगर निगम में राजस्व अधिकारी राहुल अग्रवाल को आज 30 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा ने बताया कि आरोपी राहुल अग्रवाल परविादी से नगर निगम का आवासी पट्टा जारी करने की एवज में 50 हजार रिश्वत की मांग की थी। शिकायत का सत्यापन के बाद शुक्रवार को ब्यूरो टीम ने ट्रेप की कार्यवाही की गयी।

अलवर में थानाधिकारी पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इधर एक अन्य मामले में राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज अलवर जिले के भिवाड़ी स्थित फूल बाग पुलिस थाने के थानाधिकारी बलवान सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि भिवाड़ी यूआईटी फेस थर्ड के गांव बिलाहेड़ी निवासी परिवादी खुशी मेव ने एक लिखित प्रार्थना पत्र पेश किया कि मेरे पुत्र साहिब को 22 मार्च 2021 को पुलिस थाना फूल बाग के थानेदार बलवान सिंह एक झूठे चोरी के मुकदमे में जगुआर कंपनी से पकड़कर थाने ले आया दो दिन तक अवैध रूप से थाने में बंद कर 20 हजार रूपए की रिश्वत लेने की तय कर उसे छोड़ दिया

CBI ने CGST अधीक्षक,2 चार्टर्ड एकाउंटेंट और कर्मचारी को लाखों रुपयों से रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार,घरों से भी छापामारी में लाखों रूपये बरामद attacknews.in

मुम्बई, 26 मार्च । महाराष्ट्र के मुम्बई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वतखोरी मामले सीजीएसटी अधीक्षक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने शुक्रवार को यहां बताया कि जांच एजेंसी ने 15 लाख रुपये की घूस मांगने के आरोप में मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित दक्षिन मुंबई के सीजीएसटी अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया था।जांच एजेंसी ने जाल बिछाया।

अधीक्षक ने एक र्चाटर्ड अकाउंटेंट को घूस की रकम वसूलने का निर्देश दिया था।चार्टर्ड अकाउंटेंट का एक कर्मचारी शिकायतकर्ता से पैसे वसूलने आया था, लेकिन सीबीआई ने जाल बिछाकर सीए के कर्मचारी को सात लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

कथित कर्मचारी को उसके सीए के निर्देश पर पांच लाख रुपये देते हुए एक अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने आरोपियों के दिल्ली और मुम्बई स्थित छह आवासीय और कार्यालय परिसरों पर छापे मारे और वहां से 30 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सीजीएसटी अधीक्षक अमित दलाल, चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री गोपाल भट्टर, सीए का कर्मचारी हेमंत मोतीवरस और चार्टर्ड एकाउंटेंट रमेश परमार के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गय।

अदालत ने आरोपियों को 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

गुजरात में केंद्रीय जीएसटी विभाग की महिला आयुक्त समेत दो अधिकारी अपने कार्यालय से रिश्वत लेते पकड़ाये,Tax का मामला निपटारे के लिए हुआ था लाखों रुपये का सौदा attacknews.in

अहमदाबाद, 26 मार्च । गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आज यहां केंद्रीय माल एवं सामान कर (सीजीएसटी) विभाग की एक वरिष्ठ महिला अधिकारी समेत दो अधिकारियों को अपने कार्यालय में डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया की यहां सैटेलाइट इलाक़े में स्थित सीजीएसटी के डिविज़न कार्यालय में संयुक्त आयुक्त (ज्वाइंट कमिश्नर) नीतू ए त्रिपाठी और अधीक्षक (सुपरिंटेंडेंट) पी वाय रसानिया ने ऑनलाइन रीटेल फ़र्निशिंग और आयात करने वाले एक व्यापारी से उसके कर का मामला निपटाने के लिए पहले पांच लाख और मान -मनौव्वल के बाद डेढ़ लाख की रिश्वत की मांग की थी।

व्यापारी की ओर से मिली गुप्त शिकायत पर एसीबी ने आज जाल बिछा कर पकड़ लिया।

पश्चिम चंपारण में बिहार मिलिट्री पुलिस की परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा के साथ ऑटो चालक द्वारा अपहरण करके बलात्कार के बाद हत्या करके शव को तेजाब से जलाने वाला दूसरा दरिंदा भी गिरफ्तार attacknews.in

 

बगहा 26 मार्च । बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में सेमरा थाना क्षेत्र में चर्चित किशोरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

बगहा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार जाधव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चर्चित किशोरी हत्याकांड के सिलसिले में रामनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्जुन लाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत दुष्कर्म और हत्याकांड में शामिल दूसरे अभियुक्त सनाउल्लाह खा उर्फ झूलन खा को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सनाउल्लाह खा बगहा नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 गोड़ियापट्टी मुहल्ले का रहने वाला है और उसने उक्त कांड में अपनी संलिप्तता होने की स्वीकारोक्ति भी की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद किए गए मोबाइल के कॉल डिटेल्स के आधार पर वैज्ञानिक अनुसंधान करने के बाद दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।

इस मामले में मुख्य आरोपी ऑटो चालक राजू बैठा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि 14 मार्च को बिहार मिलिट्री पुलिस की परीक्षा देकर घर लौटने के दौरान चिउताहा थाना क्षेत्र के कदमहवा गांव निवासी किशोरी के साथ ऑटो चालक राजू बैठा ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव पर तेजाब फेंक दिया था।

14 मार्च को बिहार पुलिस की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का तीन दिनों बाद पश्चिमी चंपारण में शव मिला था । छात्रा के साथ रेप करने के बाद कर हत्या कर दी गई और शव को नहर किनारे फेंक दिया गया। छात्रा के चेहरे पर पहचान मिटाने की नीयत से तेजाब डाला गया है।

बेतिया ‘बगहा’ में बिहार पुलिस की परीक्षा देने गई छात्रा का पहले तो एक टेंपो ऑटो ने अपहरण कर लिया। फिर ऑटो चालक ने  छात्रा के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी। सेमरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को छात्रा की लाश नहर किनारे पड़ी हुई मिली।

आरोपी ने पहचान मिटाने के उद्देश्य से छात्रा के चेहरे पर तेजाब डालकर  जलाने का भी प्रयास किया गया ।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में  लिया  और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया । मौके पर भारी पुलिस बल मामले की जांच-पड़ताल करने में भी जुटा रहा ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उक्त छात्रा बीते 14 मार्च दिन रविवार को चिउटाहा थाना क्षेत्र से बेतिया बिहार पुलिस की परीक्षा देने के लिए गई थी। मृतका चिउटाहा थाना क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। बेतिया बिहार पुलिस की परीक्षा देने के बाद वो अपने घर के लिए वापस लौट रही थी। जिसके लिए छात्र एक टेंपो में सवार हुई। इस बीच ऑटो चालक ने छात्रा का अपहरण कर लिया। साथ वह छात्रा को एक सुनसान जगह पर ले गया। जहां पहुंचकर ऑटो चालक ने छात्रा के साथ रेप किया।

ऑटो चालक ने रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद छात्रा की हत्या कर डाली। उसने पहचान मिटाने के मकसद से छात्रा के चेहरे पर तेजाब डाल दिया। सेमरा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर नहर किनारे छात्रा का तीन दिनों बाद शव पड़ा हुआ मिला। वारदात को लेकर ग्रामीण उग्र बताए जा रहे हैं। साथ वो दुष्कर्मी और हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग उठा रहे हैं। साथ ग्रामीण मामले को लेकर जोरदार हंगामा भी कर रहे हैं।

मामले की सूचना पर एसडीपीओ रामनगर और एसपी किरण कुमार जाधव समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिन्होंने उग्र लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। साथ ही वहां से पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया ।

एसपी ने बताया था  कि मृतक छात्रा की पहचान कर ली गई । साथ ही रेप और हत्या के आरोपी टेंपो चालक को भी अरेस्ट कर लिया । अधिकारी के अनुसार आरोपी टेंपो चालक की पहचान सेमरा थाना क्षेत्र के कतकुइया निवासी इसरायल बैठा के पुत्र राजू बैठा के तौर पर की गई  थी ।

फर्जी वेबसाइट बनाकर रेलवे में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से मोटी रकम ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार attacknews.in

लखनऊ,26 मार्च । उत्तर प्रदेश में लखनऊ के आलमबाग इलाके में फर्जी वेबसाइट बनाकर रेलवे में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से मोटी रकम ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते तीन लोगाें को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सर्विलांस टीम और गुजरात (राजकोट) पुलिस की अपराध शाख की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों देवरिया निवासी हिमांशु पाण्डेय, बिहार निवासी शशि प्रकाश गुप्ता और लखनऊ निवासी सूरज मौर्य को आलमबाग इलाके में रेलवे कालोनी स्थित पुरानी सरकारी बिल्डिंग से गिरफ्तार किया।

इन लोगों के कब्जे से तीन कम्प्यूटर, रेलवे में फर्जी नियुक्त संबंधी कागजात आदि बरामद किए।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने आलमबाग रेलवे कालोनी में रेलवे की यह पुरानी बिल्डिंग किराये पर ले रखी थी और उसमें अपना ट्रेनिंग सेंटर भी खोल रखा था ।

पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक युवतियों से 15 लाख रुपये लेते थे।

ये लोग वेबसाइट पर परीक्षा का परीणाम घोषित कर चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए पत्र भेजकर यहां बुलाकर ट्रेनिंग भी कराते थे।

ट्रेनिंग करने वालों को पूरा भरोसा हो जाता था कि उन्हें रेलवे में नौकरी मिल गई और उसके बाद वह तय रकम इन लोगों को दे देते थे।

उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इंदौर में हुए दोहरे हत्याकांड के चार आरोपी में से उज्जैन से घेराबंदी कर विष्णु, सूरज और राहुल को किया गिरफ्तार attacknews.in

इंदौर, 26 मार्च । मध्यप्रदेश के इंदौर में बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने आज प्रेस वार्ता कर बताया कि बीती 24 मार्च की रात बंगनागा थाना छेत्र के करोल बाग़ अर्पित और गौरव नमक युवकों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड को कड़ी दर कड़ी सुलझाते हुए मंगेश नामक एक संदेही आरोपी को हिरासत में लिया। मंगेश पूछताछ में टूट गया और उसी के कबूलनामे पर पुलिस ने उज्जैन निवासी विष्णु, सूरज और राहुल को उज्जैन से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। चारों ने पुरानी रंजिश के चलते योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम देना कबूल किया हैं। मृतक और पुलिस गिरफ्त में आये चारों आरोपियों की उम्र 20-22 वर्ष हैं। और इन सभी का का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया हैं ।

बाणगंगा थाना पुलिस के मुताबिक लवकुश विहार कॉलोनी निवासी अर्पित पुत्र गोपाल खटे और गौरव पुत्र राधाकिशन मिश्रा निवासी गौरी नगर की बुधवार रात लाश मिली थी। देर रात दोनों के साथियों से बात की तो बताया गुंडे मोबाइल से कुछ समय पहले विवाद हुआ था। हालांकि गौरव व अर्पित भी आपराधिक प्रवृति के है। जब पुलिस मोगली की तलाश में गई तो वह साथियों के साथ फरार मिला। इससे उस पर शक गहरा गया।

दौड़ा-दौड़ा कर मारा

पुलिस कालिंदी गोल्ड सिटी से राकेश नामक युवक को लेकर आई तो उसने बताया अर्पित खाना लेने गया था। उसने यह बताया कि वह गौरव के साथ गया था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि दोनों की हत्या एक साथ ही हुई है। जिस जगह हत्या हुई वहां खून ही खून पड़ा है। दोनों के शव भी दूर-दूर पड़े हुए है। जिस तरह से चाकू मारे इससे लग रहा है कि आरोपितों ने बेरहमी से हमला किया है।

सूचना मिलते ही एसपी (पूर्वी) आशुतोष बागरी सहित एएसपी शशिकांत कनकने, सीएसपी निहित उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गए। जैसे ही मोगली का नाम सामने आया पुलिस ने छापा मारा। हीरा नगर थाना और क्राइम ब्रांच भी मौके पर पहुंच गई। टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक अभी आरोपित फरार है।

सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों द्वारा जारी “इलेक्टोरल बॉण्ड” की बिक्री पर रोक लगाने से किया इंकार attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मार्च । उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से ऐन पहले इलेक्ट्रोरल बॉण्ड की बिक्री पर रोक लगाने संबधी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।

मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की याचिका खारिज करते हुए कहा कि इलेक्ट्रोरल बॉण्ड को 2018 एवं 2019 में ही जारी करने की अनुमति दी गयी थी और इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा मानक हैं। ऐसी स्थिति में मौजूदा समय में इलेक्ट्रोरल बॉण्ड पर रोक लगाना न्यायोचित नहीं होगा।”

खंडपीठ में न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम भी शामिल हैं।

न्यायालय ने गत बुधवार को एडीआर की ओर से जाने माने वकील प्रशांत भूषण की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

श्री भूषण ने दलील दी थी कि यह बॉण्ड एक तरह का दुरुपयोग है जो शेल कंपनियां कालेधन को सफेद बनाने में इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बॉण्ड कौन खरीद रहा है, यह सिर्फ सरकार को पता होता है। यहां तक कि चुनाव आयोग भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं ले सकता।

श्री भूषण ने कहा था कि यह एक तरह की करेंसी है और सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खरीदा जा चुका है। यह सत्ता में बैठे राजनीतिक दल को रिश्वत देने का एक तरीका है।

उन्होंने कहा था कि इसमें फर्जीवाड़े की बड़ी आशंका है। नोटबंदी के बाद यह व्यवस्था सरकार लेकर आयी थी, जिसका उपयोग कालेधन को खपाने में किया जा रहा है। सरकार के इस कदम का काफी विरोध हुआ है।

रतन टाटा ही शहंशाह:सुप्रीम कोर्ट ने सायरस मिस्त्री को टाटा समूह का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के राष्ट्रीय कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण( NCLAT) के आदेश को रद्द किया attacknews.in

 

नयी दिल्ली, 26 मार्च । उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एनसीएलएटी के 18 दिसम्बर 2019 के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें सायरस मिस्त्री को ‘टाटा समूह’ का दोबारा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश दिया गया था।

मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने टाटा समूह की अपील को सही पाया।

पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘राष्ट्रीय कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के 18 दिसंबर 2019 के आदेश को रद्द किया जाता है।’’

टाटा संस प्राइवेट लिमिटे़ड और साइरस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के फैसले के खिलाफ क्रॉस अपील दायर की थी, जिसपर शीर्ष न्यायालय का फैसला आया है।

आदेश में आगे कहा गया, ‘‘टाटा समूह की अपील को स्वीकार किया जाता है, और एसपी समूह की अपील खारिज की जाती है।’’

एनसीएलएटी ने अपने आदेश में 100 अरब डॉलर के टाटा समूह में साइरस मिस्त्री मिस्त्री को कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल कर दिया था।

शापूरजी पालोनजी (एसपी) समूह ने 17 दिसंबर को न्यायालय से कहा था कि अक्टूबर, 2016 को हुई बोर्ड की बैठक में मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाना ‘खूनी खेल’ और ‘घात’ लगाकर किया गया हमला था। यह कंपनी संचालन के सिद्धान्तों के खिलाफ था।

वहीं टाटा समूह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था और बोर्ड ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए मिस्त्री को पद से हटाया था।

टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने न्यायालय के फैसले को टाटा समूह की अखंडता और नैतिकता पर मुहर बताया और आभार जताया।

टाटा ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मैं उच्चतम न्यायालय के फैसले की सराहना करता हूं और मैं न्यायालय का आभारी हूं।’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘यह हार और जीत का विषय नहीं है। मेरी ईमानदारी और समूह के नैतिक आचरण पर लगातार हमले किए गए। फैसले ने टाटा समूह के मूल्यों और नैतिकता पर मुहर लगाई है, जो हमेशा से समूह के मार्गदर्शक सिद्धान्त रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस फैसले ने न्यायपालिका की निष्पक्षता को और मजबूत किया है।’’

मिस्त्री को 24 अक्टूबर 2016 को टाटा संस के चेयरमैन पद से अचानक बिना कोई कारण बताए हटा दिया गया था। हालांकि, बाद में कुछ प्रेस बयानों में समूह ने दावा किया कि मिस्त्री अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उनकी निगरानी में टाटा संस को नुकसान हुआ।

दूसरी ओर मिस्त्री के अनुसार घाटे के आंकड़ों में समूह की भारी लाभ कमाने वाली कंपनी टीसीएस से मिलने वाले लाभांश को शामिल नहीं किया गया, जो औसतन सालाना 85 प्रतिशत से अधिक था।

प्रधान न्यायाधीश अरविंद बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें मिस्त्री को टाटा संस के अध्यक्ष के रूप में बहाल किया गया था। मिस्त्री के परिवार की टाटा संस में 18.37 प्रतिशत हिस्सेदारी है।