राजनीति में कुछ भी नामुमकिन नहीं” भावना से प्रभावित पश्चिम बंगाल में अब वापस TMC नेता मुकुल राय के चहेतों में लगी पार्टी अदला-बदली की होड़ attacknews.in

कोलकाता, 14 जून । मुकुल रॉय के भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में लौटने के दो दिन बाद उनके करीबी सहयोगी और भाजपा के अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा के प्रमुख दुलाल बार ने रविवार को कहा कि ‘राजनीति में कुछ भी नामुकिन नहीं है” जिससे उनके अगले कदम को लेकर अटकलें लगने लगी हैं।

बार ने स्पष्ट किया कि वह रॉय के नक्शे कदम पर ही 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा, “ वह (रॉय) मेरे नेता हैं, और मैं भाजपा में उनकी वजह से ही शामिल हुआ था। राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। फिलहाल मैं भाजपा राज्य एससी मोर्चा का अध्यक्ष हूं और मैं आगे क्या करूंगा, यह तो भविष्य ही बताएगा।” उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का क्षेत्र है।

रॉय के एक अन्य करीबी सहयोगी उत्तर 24 परगना जिला परिषद सदस्य रत्न घोष ने भी घोषणा की है कि वह भाजपा में सभी पदों से इस्तीफा देंगे।

चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हुए घोष ने तृणमूल कांग्रेस में वापसी की इच्छा जताते हुए दावा किया है कि वह भगवा पार्टी के आदर्शों को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

इसी तरह, भाजपा नेता और नोआपाड़ा के पूर्व विधायक सुनील सिंह जो पार्टी सांसद अर्जुन सिंह के रिश्तेदार भी हैं, ने कहा कि रॉय के जाने से राज्य में भगवा खेमा प्रभावित होगा। हालांकि सुनील सिंह ने भाजपा छोड़ने की किसी भी संभावना से इनकार किया है।

चुनाव से पहले भगवा खेमे में शामिल होने वाले नाताबारी विधायक मिहिर गोस्वामी ने टीएमसी में जाने की कतार लगा रहे दल बदलुओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग राजनीति को एक व्यवसाय के रूप में देखते हैं, वे बार-बार दल बदल सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस तरह के पलायन से उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने कहा, “कुछ नेता ऐसे भी हैं जो सत्ता के केंद्र से दूर नहीं रह सकते हैं। ये वही लोग हैं जो इस उम्मीद में भाजपा में शामिल हुए कि वह सत्ता में आएगी।”

इस बीच, बारासात से टीएमसी सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को तय करना है कि वह ऐसी सभी अपीलों पर विचार करेगा या नहीं।

शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि जिन लोगों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें वापस नहीं लौटने दिया जाएगा।

विधानसभा में भाजपा की हार के बाद टीएमसी के कई दल बदलुओं ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से उन्हें पार्टी में वापस लेने की अपील की है। इनमें पूर्व विधायक सोनाली गुहा व दिपेंदु बिस्वास शामिल हैं।

मध्यप्रदेश में हवा से बनेगी ऑक्सीजन :30 सितंबर तक 111 पीएसए प्लांट मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और कम्युनिटी हॉस्टिपटल में लगाने के आदेश attacknews.in

भोपाल, 14 जून । कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इलाज के उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन की अभूतपूर्व कमी का सामना कर चुके मध्यप्रदेश में 30 सितंबर तक 111 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो जाएंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य को ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में कोविड-19 के उपचार में प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन आपूर्ति की समस्या के निराकरण के कारगर उपाय के तौर पर लगाये जा रहे पीएसए (प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन) ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और कम्युनिटी हॉस्टिपटल में 111 हवा से ऑक्सीजन बनाने की अनूठी टेक्नोलॉजी पर आधारित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के आर्डर दिये गये हैं।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुक्रम में अब तक 20 प्लांट लगाये जा चुके हैं

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना के कारण 18 की मौत, 274 संक्रमित आए सामने,अबतक संक्रमितों की संख्या 7,88,183 और मृतकों की संख्या 8552 हुई attacknews.in

भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होेने के बीच 18 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज होने के साथ ही 274 नए मामले सामने आए।
एक्टिव केस घटकर 4251 पर आ गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 76,880 सैंपल की जांच में 274 पॉजीटिव और 76,606 निगेटिव निकले।हालाकि 207 सैंपल रिजेक्ट भी हुए।संक्रमण दर 0़ 3 प्रतिशत रही।

आज सबसे अधिक संक्रमित भोपाल जिले में 88 मिले।इसके बाद इंदौर में 82, ग्वालियर में 0, जबलपुर में 18, उज्जैन में 6, रीवा में 5, खरगोन में 6, बैतूल में 6, धार में 3 और शिवपुरी तथा सतना में 0-0 मामले सामने आए।कुल 18 जिलों में एक भी नया प्रकरण सामने नहीं आया।

स्वस्थ होने वालों की संख्या 780 रही।

कुल 18 मौतों में से दो दो इंदौर, भोपाल, जबलपुर और बैतूल जिले में दर्ज की गयीं।

राज्य में कुल 8552 लोगों की मृत्यु अब तक कोरोना के कारण दर्ज की गयी हैं।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक एक करोड़ नौ लाख छह हजार तीन सौ अठारह सैंपल की जांच में 7,88,183 पॉजीटिव पाए गए हैं अौर 7,75,380 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे।

वर्तमान में एक्टिव केस 4251 हैं, जिनमें से सबसे अधिक 1291 भोपाल में हैं।

इसके अलावा इंदौर में 695, ग्वालियर में 75 और जबलपुर में 145 हैं।

शराब के नशे में चाचा अशफाक 10 वर्षीय भतीजे अयान के साथ बलात्कार करने में असफल रहा तो ईंट से सिर कुचल कर मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार attacknews.in

फर्रूखाबाद 13 जून । उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने कुकर्म करने के प्रयास में असफल रहने पर बालक की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम अमेठी जदीद का निवासी अशफाक उर्फ शारिक उर्फ मिन्ने उर्फ बबलू आठ जून को लिंजीगंज फर्रूखाबाद बाजार से अयान उर्फ फतेह अली (10) काे बहला-फुसलाकर एक बाग में ले गया। जहां कुकर्म करने के प्रयास में असफल होने पर उसने अयान की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी।

फर्रुखाबाद की इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया,यहां चाचा ने ही भतीजे से कुकर्म करने की कोशिश की और असफल होने पर उसकी ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले का 72 घंटे में ही पर्दाफाश कर आरोपाी चाचा को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने पुलिस को दिए बयान में अपना गुनाह कबूल कर दिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने ही कुकर्म में असफल होने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की थी।बीते 10 जून को शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेठी जदीद निवासी यामीन का 10 वर्षीय बालक अयान उर्फ फतेह अली का शव बाग में लहुलुहान पड़ा मिला था।उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।

पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।इस बीच पुलिस नें कई संदिग्धों से पूछताछ की। सख्ती करने पर गांव के ही आरोपी असफाक उर्फ सारिक उर्फ मुन्ने उर्फ बबलू पुत्र बाबू अली ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

असफाक ने पुलिस को बताया कि वह लिंजीगंज बाजार से लौट रहा था तभी उसे अयान आता मिला। वह अयान को बहला-फुसला कर बाग ले गया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया,लेकिन वह असफल रहा,जिसके बाद आरोपी असफाक ने सिर पर ईंट मारकर और रस्सी से गला घोंटकर अयान को मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपी को अमेठी जदीद मोड़ के निकट से गिरफ्तार किया।मृतक अयान आरोपी असफाक की मौसी के बेटे का पुत्र था।वह मृतक का रिश्ते में चाचा लग रहा था।

आरोपी को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया तो आरोपी कैमरे के सामने फूट फूट कर रोने लगा।उसने अपनी गलती को माननकर खुद को दोषी बताया।आरोपी हत्यारा चाचा ने शराब के नशे में होने के चलते इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपी को हत्या की धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामले पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसने अपने गुनाह का इकबाल किया है।

भारत ने कोविड-19 जैसी वैश्विक आपदाओं से दुनिया को बचाने वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र के आधार पर कदम उठाने एवं अनेक दमनात्मक खतरों से मानवीय मूल्यों की रक्षा का आह्वान किया attacknews.in

नयी दिल्ली 13 जून । भारत ने कोविड-19 महामारी जैसी वैश्विक आपदाओं से दुनिया को बचाने के लिए वसुधैव कुटुम्बकम् के मंत्र के आधार पर एकजुट एवं सामूहिक रूप से कदम उठाने तथा अधिनायकवाद, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, दुष्प्रचार एवं मिथ्या सूचनाओं तथा आर्थिक दमन के खतरों से मानवीय मूल्यों की रक्षा का आज आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के कॉर्नवैल में आयोजित दो दिवसीय 47 वें जी-7 शिखर सम्मेलन में वीडिया लिंक के माध्यम से भाग लिया।

हाइब्रिड मॉड में आयोजित इस सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने की। सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सीरिल रामाफोसा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन शामिल हुए।

श्री जॉनसन ने टेलीफोन करके श्री मोदी से ब्रिटेन आने एवं सम्मेलन में भाग लेने की आग्रह किया था लेकिन प्रधानमंत्री ने देश में कोविड-19 महामारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए व्यक्तिगत रूप से आने में असमर्थता व्यक्त की थी।

सम्मेलन में दूसरे दिन रविवार को खुले समाज एवं मुक्त अर्थव्यवस्था शीर्षक वाले सत्र में प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रमुख वक्ता थे।

उन्होंने लोकतंत्र तथा विचार की स्वतंत्रता को लेकर भारत की सभ्यतागत प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते भारत जी-7 एवं मेहमान देशों का स्वाभाविक साझीदार है जो अधिनायकवाद, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, दुष्प्रचार एवं मिथ्या सूचनाओं तथा आर्थिक दमन के खतरों से अपने समान मूल्यों की रक्षा करने के लिए कृतसंकल्प है।

श्री मोदी ने भारत में सामाजिक समावेशन एवं सशक्तीकरण के लिए डिजीटल प्रौद्योगिकी के क्रांतिकारी प्रभाव जैसे आधार, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण आदि के बारे में जानकारी दी और यह भी कहा कि खुले समाज में कुछ खतरे भी आसन्न हैं।

उन्होंने प्रौद्योगिकी संबंधी कंपनियों एवं सोशल मीडिया मंचों का आह्वान किया कि वे अपने उपभोक्ताओं को एक सुरक्षित साइबर वातावरण सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री के विचारों की अन्य नेताओं ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सत्र में श्री मोदी ने सामूहिक कार्रवाई का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनौती से अलग अलग प्रयासों से नहीं निपटा जा सकता है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर भारत की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि जी-20 देशों में भारत एकमात्र देश है जो तापमान में दो डिग्री की कमी लाने संबंधी पेरिस सम्मेलन के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में अग्रसर है।

उन्होंने जी-7 देशों के जलवायु कार्रवाई के महत्वाकांक्षी लक्ष्याें एवं नेट जीरो लक्ष्यों की घोषणा की सराहना की और कहा कि इस कार्रवाई में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, वित्तपोषण एवं साझीदारी तथा जलवायु न्याय एवं जीवनशैली में बदलाव आदि सभी आयामों को जोड़ना होगा ताकि विकासशील देशों को प्रगति का मौका मिले।

उन्होंने जी-7 को जलवायु वित्तपोषण के लिए सौ अरब डॉलर प्रतिवर्ष देने के पुराने वादे को पूरा करने को भी कहा। श्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठजोड़ तथा आपदा प्रतिरोधक अवसंरचना गठबंधन जैसे वैश्विक पहलों में भारत के नेतृत्व को भी रेखांकित किया।

सम्मेलन में पहले दिन शनिवार की शाम को श्री मोदी ने पहले सत्र में भाग लिया था जिसका शीर्षक “बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर -हैल्थ” था जो कोविड महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने तथा भविष्य में होने वाली महामारियों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता सशक्त करने पर केन्द्रित था।

इस सत्र में प्रधानमंत्री ने ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ का नारा दिया जिसका जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने समर्थन किया। श्री मोदी ने कोविड-19 जैसी महामारियों की भविष्य में रोकथाम के लिए लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी समाजों को विशेष रूप से जिम्मेदार बताते हुए वैश्विक नेतृत्व एवं एकजुटता कायम करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने महामारी से मुकाबले में भारत के पूरे समाज की भागीदारी तथा हर स्तर पर सरकार, उद्योग एवं नागरिक समाज के बीच गहन समन्वय के व्यवहार को रेखांकित किया।

उन्होंने संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की पहचान एवं टीकाकरण प्रबंधन के लिए डिजीटल माध्यम के उपयोेग की सफलता की जानकारी दी और कहा कि भारत इस बारे में अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता को साझा करने का इच्छुक है।

प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्वास्थ्य प्रशासन को सुदृढ़ करने के सामूहिक प्रयास का समर्थन करने के भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा टीका के विनिर्माण के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापारिक पहलुओं (ट्रिप्स) पर समझौते में रियायत देने के लिए विश्व व्यापार संगठन में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका द्वारा पेश प्रस्ताव को जी-7 का समर्थन मांगा। ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों ने भी इसका मजबूती से समर्थन किया।

भारत ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीका बनाने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला खुली रखी जाये जिससे भारत जैसे देशों में टीका उत्पादन बढ़ाया जा सके। इस बात काे भी व्यापक समर्थन मिला।

विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव (आर्थिक संबंध) पी हरीश ने जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्री मोदी की भागीदारी एवं सम्मेलन के परिणामों की चर्चा करते हुए बताया कि भारत की भागीदारी से जी-7 के सदस्य देशों एवं मेहमान देशों के साथ हमारे संबंधों में गहनता आयी है एवं विस्तार हुआ है। इससे यह भी परिलक्षित हुआ है कि जी-7 में इस बात की समझ बनी है कि संसार की हमारे समय की सबसे बड़ी आपदा का समाधान भारत की भागीदारी एवं समर्थन के बिना संभव नहीं है।

श्री हरीश ने कहा कि वैश्विक नेताओं ने एक स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी एवं नियम आधारित हिन्द प्रशांत क्षेत्र के प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा इसके लिए क्षेत्रीय साझीदारों के साथ सहयोग का संकल्प दोहराया। उन्होंने खुले समाज के वक्तव्य में बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार करके उसे खुलेपन, लोकतांत्रिक, पारदर्शी एवं समावेशी के सिद्धांत पर आधारित बनाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि हम सभी प्रमुख वैश्विक मुद्दों जैसे स्वास्थ्य प्रशासन, टीके की सुलभता, जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला में विविधता तथा आर्थिक प्रतिरोध क्षमता जैसे मुद्दों पर जी-7 एवं मेहमान साझीदारों के निकट संपर्क में रहेंगे।

मध्यप्रदेश की नगरीय निकायों में खाली विभिन्न संवर्ग के पदों पर संविदा नियुक्ति के आदेश,नियुक्ति प्रक्रिया तय कर नियम जारी,इन पदों पर होगी नियुक्ति attacknews.in

भोपाल 13 जून ।प्रदेश के नगरीय निकायों में खाली विभिन्न संवर्ग के पदों को संविदा पर भरा जाएगा. इन पदों पर राज्य शासन या सार्वजनिक उपक्रम के सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों को नियुक्ति दी जाएगी. इसे लेकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने नियुक्ति प्रक्रिया तय कर नियम जारी कर दिए हैं।

निकायों में संविदा के पद पहले से हैं. नियुक्ति उन्हीं पर की जाएगी।हालांकि नगर निगमों को किसी भी पद पर नियुक्ति देने से पहले तीन साल के स्थापना व्यय और ऑडिट का ब्योरा आयुक्त को देना होगा।

नगर पालिका और नगर परिषद के मामले में संभागीय संयुक्त संचालक इसका परीक्षण करेंगे।

निकायों में विभिन्न संवर्ग के पद खाली होने के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है. इसे लेकर निकाय पदों पर भर्ती की मांग करते रहते हैं।

कोरोना काल में शहरी क्षेत्रों में संक्रमण रोकने की जिम्मेदारी निकायों की थी. ऐसे में कर्मचारियों की कमी से खासी परेशानी उठानी पड़ी. इसलिए शासन ने संविदा नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।

कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया पहले से तय है.जहां पद संख्या के बराबर या कम आवेदन आते हैं, वहां चयन प्रक्रिया जरूरी नहीं है, पर जहां पद से ज्यादा आवेदन आते हैं, उस स्थिति में साक्षात्कार के माध्यम से चयन समिति निर्णय लेगी।

संविदा नियुक्ति के लिए किसी अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल व अधिकतम 65 साल होना चाहिए और वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से सक्षम हो।

इन पदों पर अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लिए पद आरक्षित रखे जाएंगे. अलग-अलग पदों के लिए आठ हजार से 60 हजार रुपये तक मानदेय रहेगा।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

अकाउंट एक्सपर्ट, वित्तीय विश्लेषक, शहरी नियोजन विशेषज्ञ, पर्यावरण विशेषज्ञ, सामुदायिक प्रबंधक, ई-गवर्नेंस चेंज मैनेजर, सिस्टम प्रोग्रामर, कंप्यूटर ऑपरेटर, निर्माण प्रबंधन विशेषज्ञ, कनिष्ठ अभियंता, पुस्तकालय अध्यक्ष, अग्नि विशेषज्ञ, फायर ब्रिगेड मैनेजर या फायर कंसल्टेंट, विधि सलाहकार, ऊर्जा विशेषज्ञ, बागवानी विशेषज्ञ, रसायनज्ञ, इलेक्ट्रीशियन, वाहन चालक, ऑफिस असिस्टेंट, प्लंबर या फिटर, बेल्डर, सुरक्षा गार्ड, श्रमिक, गोताखोर, स्वच्छता सहायक आदि।

नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है जल्द: JDU ने मांगी हिस्सेदारी,सर्वानंद सोनोवाल,सुशील मोदी ,ज्योतिरादित्य सिंधिया और बैजयंत पांडा सूची में शामिल attacknews.in

नईदिल्ली 13 जून ।संसद के मानसून सत्र से पहले मोदी कैबिनेट विस्तार की अटकलों का बाजार गर्म है। पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसी बीच बिहार जदूय के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी को भी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सांकेतिक नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में एनडीए के घटक दलों को सम्मानजनक जगह मिलनी चाहिए।

30 मई को नरेंद्र मोदी की सरकार- 2 ने दो साल पूरे कर लिए हैं। लेकिन अभी भी मोदी कैबिनेट के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। पीएम मोदी की टीम में अभी उनके अलावा 21 कैबिनेट और 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 29 राज्य मंत्री हैं। कुछ मंत्रियों के पास कई मंत्रालय होने से मंत्रि परिषद के साथियों की कुल संख्या 54 है।

सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों को मंत्रिपरिषद के भावी फेरबदल और विस्तार में शामिल किया जा सकता है, उनमें असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, बैजयंत पांडा के नाम चर्चा में हैं।

मोदी सरकार में अभी भाजपा के सहयोगी दलों से एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है। सहयोगी दलों में अकेले रिपब्लिकन पार्टी के रामदास आठवले राज्य मंत्री हैं। ऐसे में कुछ और सहयोगी दलों को भी विस्तार में जगह दी जा सकती है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार की 40 सीटों में से 34 सीटों पर बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था। बाकी 16 सीटों पर रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के उम्मीदवार खड़े हुए थे।

नीतीश कुमार केंद्र में नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में ज्यादा हिस्सेदारी की उम्मीद कर रहे थे। क्योंकि 6 सीटों पर लड़ने वाली लोजपा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी। तब रामविलास पासवान नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल हुए थे। नीतीश कुमार यह चाहते थे कि उनकी पार्टी से कम से कम तीन सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलनी चाहिए थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में एक को मंत्री बनाए जाने से नाराज होकर अंतिम समय में मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

राजग का घटक होने के नाते केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की भागीदारी स्वाभाविक है – आरसीपी

जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने आज कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का घटक होने के नाते केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनकी पार्टी की भागीदारी स्वाभाविक है ।

श्री सिंह ने यहां रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी राजग का सम्मानित घटक है।
यह स्वाभाविक है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पार्टी की भागीदारी होगी ।

उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा ) के मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने के संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि इस संबंध में वह नहीं जानते हैं।
सिर्फ राजग और जदयू के बारे में जानते हैं बाकी से क्या मतलब।

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि लोग आश्वस्त रहें, बिहार की सरकार पूरे 5 साल चलेगी ।मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पिछले 15 वर्षों से बालू फांक रहा है, अभी आगे भी उसका यही हाल रहने वाला है।

उन्होंने कहा कि बालू फांकते फांकते राजद के विधायकों के पेट में दर्द हो गया है और इसी से वे कुछ भी बातें करते हैं।राजद के लोग पेड़ पर लगे आम के गिरने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वह इसी उम्मीद में बैठे रह जाएंगे, लेकिन आम नहीं मिलने वाला है।

रुद्रपुर में हनीट्रेप गैंग ने 6 दिन में किये दो शिकार, पहले पूर्व सभासद नदीम और बाद में यामीन को लड़कियों समेत लड़कों ने नंगाकर वीडियो बनाने के बाद खूब पीटा और लाखों रुपये की फिरौती मांगी attacknews.in

नैनीताल, 13 जून ।उत्तराखंड के रूद्रपुर में हनीट्रैप का मामला सामने आया है।पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल हैं।पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

रूद्रपुर पुलिस अधीक्षक ममता बोहरा ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष इस मामले का खुलासा किया।

उन्होंने कहा कि गैंग में कुल छह सदस्य हैं।जिनमें दो महिला सदस्य भी शामिल हैं।ये पहले लोगों को अपने जाल में फंसाती हैं और उसके बाद गैंग के अन्य सदस्य ब्लैक मेलिंग के बहाने बड़ी रकम की मांग करती हैं।

उन्होंने बताया कि गैंग के सदस्य अभी तक चार मामलों को अंजाम दे चुके हैं।

पिछले सप्ताह गुरूवार को भी गैंग की महिला सदस्य पूजा ने लालकुआं निवासी मोहम्मद यामीन को अपने जाल में फंसाया और उसके मोबाइल पर बात कर उसे रूद्रपुर अकेले में बुलाया।

यामीन तय समय पर रूद्रपुर पहुंच गया और उसके बाद लड़की उसे शांति विहार कालोनी में एक खाली घर में ले गयी।यहां लड़की ने बंद कमरे में लड़के और अपने कपड़े उतार लिये और इतने में कमरे में गैंग के अन्य सदस्य प्रवेश कर वीडियो बना लेते हैं।

फिर पुलिस की वर्दी में दीवान सिंह प्रवेश करता है और लड़के से दस लाख की मांग की।

घटना से घबराये यामीन ने उन्हें लालकुआं कपड़े की शोरूम में ले जाकर 27 हजार रूपये दे दिये।

इसके बाद गैंग के सदस्य यामीन को रूद्रपुर में छोड़कर फरार हो गये।

इसके बाद यामीन ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज कर गैंग के सदस्यों को पकड़ने के लिये कई टीमों का गठन किया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

जिनमें कुलविंदर, मोनू व दीवान सिंह शामिल हैं।मोनू उप्र के बरेली का रहने वाला है।कुलविंदर का मकान मालिक है जो घटना में प्रयुक्त होता है।जबकि दीवान पुलिस के भेष में पैसों की मांग करता है।

उन्होंने बताया कि गैंग के तीन सदस्य बलबीर, दीपा व पूजा फरार हैं।उनकी ढूंढखोज की जा रही है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टियागों कार, मोबाइल व कुछ नकदी भी बरामद कर ली है।

उन्होंने बताया कि गैंग काशीपुर, बहेड़ी व शक्तिफार्म में भी हनीट्रैप की तीन मामलों को अंजाम दे चुके हैं।

हनीट्रैप में फंसाकर बंधक बनाये पूर्व सभासद से फिरौती मांगी;

इसी तरह 9 जून को शहर में हनीट्रैप का मामला सामने आया । युवती ने खटीमा के पूर्व सभासद को मोबाइल के माध्यम से झांसे में लेकर शहर की एक कॉलोनी में बुला लिया। इसके बाद युवती के साथियों ने पूर्व सभासद को बंधक बनाकर तीन घंटों तक मारपीट की। साथ ही 70 हजार की रंगदारी मांगी। करीब 20 हजार रुपये की फिरौती खाते में ट्रांसफर कराकर उसे बंधनमुक्त किया।

पीड़ित ने आरोपियों पर युवती के साथ अश्लील क्लीपिंग बनाने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बुधवार को खटीमा के पूर्व सभासद नदीम ने पुलिस को बताया करीब एक माह पहले उसके मोबाइल पर अंजान नम्बर से फोन आया था। इसके बाद अज्ञात युवती उससे लगातार सम्पर्क में आ गई। उसे झांसे में ले लिया।

आरोप है 5 जून को युवती ने उसे सितारगंज बुलाया। बिजटी चौराहे पर पहुंचने के बाद युवती उसे एक धार्मिक संस्था के बगल में बनी कॉलोनी में ले गई। वहां युवती ने चुपचाप दो साथियों को बुला लिया और उसके साथ मारपीट की। इसके कुछ देर बाद एक युवक आ गया।

आरोप है तीनों ने मिलकर युवती के साथ उसकी अश्लील क्लीपिंग बनाई। उसे फांसी लगाने का प्रयास किया। उसके मिन्नतें करने पर आरोपियों ने 70 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। खटीमा में उसके दोस्तों से सम्पर्क किया। उसने दोस्तों को जान बचाने का हवाला देते हुए आरोपियों को पैसे देने का अनुरोध किया।

नदीम के अनुसार उसके दोस्तों ने 19800 रुपये आरोपियों के बताये खातों में ट्रांसफर किये। इसके बाद उसे लेकर वापस गये। शेष 50 हजार की रकम लेने के लिये उसे कुछ दिनों का समय दिया। इसके बदले में उसकी बाइक छीन ली।

वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी ने कहा मामला संज्ञान में आ रहा है। प्राथमिक जांच में प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लेनदेन से जुड़ हो सकता है। जांच के बाद ही प्रकरण में वैधानिक करवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हथियारों से लैस दो बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को बंधक बनाकर बलात्कार करके नकदी व आभूषण लूटे attacknews.in

जौनपुर 13 जून । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के केराकत इलाके के रामपुर भौरा गांव में शनिवार की रात असलहाधारी दो बदमाशों ने घर में घुसकर दो महिलाओं को बंधक बनाकर उनके साथ दुष्कर्म किया और नकदी व आभूषण लूटकर भाग गए।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि रामपुर भौरा गांव में एक युवती का भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मुम्बई रहता है। बस्ती से सौ मीटर की दूरी पर बने घर की रखवाली के लिए उसकी छोटी दिव्यांग अविवाहित बहन रहती है। अकेली होने पर‌ रात में वह रिश्ते में भाभी को साथ रहने के लिए अक्सर बुला लेती है।

रात दोनों साथ सोई थी। लगभग 12 बजे दो बदमाश घर के पीछे पेड़ के सहारे छत पर चढ़कर नीचे कमरे में आ गए और असलहे के बल पर दोनों महिलाओं को‌ जगाकर दोनों को कपड़े और रस्सी से बांधकर आंगन में फेंक‌ दिया और घर में लूटपाट शुरू की, इसके बाद दोनों के साथ दुष्कर्म कर भाग गए।

रविवार की सुबह घटना की जानकारी हुई तो ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। पीड़तिों के अनुसार बदमाशो ने घर की आलमारी में रखा गया सोने का हार, चेन, दो अंगूठी, चार कंगन, चांदी की पैजनी व दो हजार रुपये लूट ले गए। जाते-जाते बदमाश एक महिला के शरीर से टप्स, मंगलसूत्र, पायल भी उतार लिया और जान से मार डालने की धमकी देकर भाग गए।

घटना की सूचना पर रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार क्षेत्राधिकारी केराकत सहित प्रभारी निरीक्षक भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे।

ऑनलाइन जुआ खेलने पर ₹14 लाख हार जाने पर दस लाख रुपये की लूट का ड्रामा रचने वाला व्यापारी दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार attacknews.in

कैथल, 13 जून । जुआ में मोटी रकम हार जाने पर दस लाख रुपये की लूट का ड्रामा रचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यावसायी व उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गौरव जिंदल ने शिकायत की थी कि उसने एटीएम (जिसकी फ्रेंचाइजी उसने ली हुई थी) में पैसे डालने के लिए शुक्रवार की दोपहर अपने एक दोस्त पंकज सिंगला के साथ आईसीआईसीआई बैंक की चीका शाखा से नौ लाख अस्सी हजार रुपये निकलवाए थे।

वह लोग अभी गाड़ी में बैठ ही रहे थे कि बगैर नंबर की एक मोटरसाईकिल पर हेलमेट लगाए दो अज्ञात लुटेरों ने उससे नकदी भरा बैग छीन लिया और फरार हो गये।

श्री सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार की अगुवाई में टीम ने जांच शुरू की।

गौरव की फर्जी लूट की कहानी में पहला नुक्स यह पाया गया कि ‘लुटेरे‘ दो नहीं थे, बल्कि एक ही था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुरेंद्र उर्फ सीड़ा को गिरफ्तार किया।

उसने पूछताछ में बता दिया कि यह लूट एक ड्रामा थी।

जिसके बाद पुलिस ने गौरव व पंकज को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गौरव नेे अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह ऑनलाइन जुआ की लत का शिकार होकर करीब 13/14 लाख रुपए हार चुका था।

इसीलिए उसने अपने उक्त दो दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाई कि वह खुद तथा पंकज विक्रांगी कंपनी के एटीएम में डालने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से पैस निकला कर लाएंगे।

जिन्हें बैंक के सामने से सुरेंद्र जबरन छीन कर भाग जाएगा।

योजना अनुसार जहां उक्त नकदी उनके पास ही रहेगी, वहीं विक्रांगी कंपनी से बीमा के रूप में लूट की रकम भी मिल जाएगी, जिसे वे तीनों आपस में बांट लेंगे।

पुलिस के अनुसार गौरव नेे बाइक पर दो लुटेरे होने की बात पुलिस को ‘गुमराह‘ करने के लिए बताई थी।

मध्यप्रदेश में 15 जून तक नई गाइड लाइन,तीसरी लहर की चेतावनी सामने,ब्लैक फंगस की चुनौती बनी हुई है,राजनैतिक,सामाजिक, जुलूस- जलसे,भीड़ वाली गतिविधियाँ, स्कूल-कॉलेज,खेलकूद,स्टेडियम में कार्यक्रम आदि पर भी प्रतिबंध attacknews.in

शादी-विवाह में दोनों पक्षों के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे – शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश में किल-कोरोना अभियान जारी रहेगा। सर्दी, खांसी, जुकाम के प्रकरण मिलते ही इलाज आरंभ किया जाएगा

जिन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है, उनके प्रमाण पत्र के संबंध में भी राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेगी

विधायकगण अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे

भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले विवाह कार्यक्रमों में अब वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे और इसमें शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के जिलों की क्राइसिस मैनेजमेन्ट कमेटी के सदस्यों को निवास से वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर 15 जून तक नई गाइड लाइन जारी की जायेगी। कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के साथ-साथ सभी अनाथ बच्चों के जीवन-यापन, आहार, शिक्षा और उनके आसरे की व्यवस्था सरकार और समाज द्वारा की जायेगी। सरकार संवेदशील है, किसी को भी मजबूर और बेबस नहीं रहने दिया जायेगा। कोरोना काल में बेसहारा हो गये परिवारों के संबंध में संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान जिन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है, उनके प्रमाण पत्र के संबंध में भी राज्य सरकार शीघ्र निर्णय लेगी।
विधायकगण अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण का संकट अभी गया नहीं है। तीसरी लहर की संभावना है। सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है। इसलिए प्रदेश में राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियाँ, जुलूस-जलसे, भीड़ वाली गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। स्कूल-कॉलेज,खेलकूद, स्टेडियम में कार्यक्रम आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन-भागीदारी मॉडल के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। हमें तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार सक्रियता बनाए रखना होगी। कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन गंभीरता से करने से संक्रमण पुन: नहीं फैलेगा।

उन्होंने समिति सदस्यों से कोरोना संक्रमण नियंत्रण, बाजार और व्यापारिक गतिविधियों को खोलने और टीकाकरण के संबंध में सुझाव भी माँगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में है। ग्राम, वार्ड, नगर और जिला स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेन्ट कमेटियों द्वारा संभाले गए दायित्व, परिश्रम और सहयोग के कारण ही कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है। अब स्थिति सुखद है। आज केवल 274 केस आए हैं। बीस जिलों में एक भी प्रकरण नहीं है। केवल भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रकरण दो डिजिट में हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.3 प्रतिशत पर पहुँच गयी है। यह सब लोगों के परिश्रम और जन-सहयोग से संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चेतावनी सामने है और ब्लैक फंगस की चुनौती बनी हुई है। अभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का काम समाप्त नहीं हुआ है। इन कमेटियों ने ग्राम, वार्ड, जिला और नगर स्तर पर बेहतर टीम के रूप में कार्य किया है। अभी आगे भी इन्हें जिम्मेदारी संभालनी है।

मुख्यमंत्री ने लोगों को चेताया कि इंग्लेंड में 90 दिन लॉकडाउन के बाद अनलॉक के साथ ही कोरोना के प्रकरण बढ़ने लगे हैं। अत: कोरोना की लहर को रोकने और उसकी तीव्रता को कम करने की व्यवस्था आवश्यक है। प्रदेश में 80 हजार टेस्ट प्रतिदिन होंगे। टेस्ट में पॉजिटिव आने पर प्रत्येक की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी। जो व्यक्ति पॉजिटिव आया है उसे होम आयसोलेशन में या कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। प्रदेश में किल-कोरोना अभियान जारी रहेगा। सर्दी, खांसी, जुकाम के प्रकरण मिलते ही इलाज आरंभ किया जाएगा।

उत्तरप्रदेश में पकड़ाया अवैध हथियारों का जखीरा: प्रतापगढ़ में एटीएस ने किया असलहा फैक्ट्री का पर्दाफाश,छह गिरफ्तार attacknews.in

लखनऊ, 13 जून । उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतापगढ़ पुलिस के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए आज लालगंज इलाके से अवैध रुप से असलहे बनाने और उनकी बिक्री करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी संख्या में हथियार और उनके बनाने के उपकरण आदि बरामद किए।

एटीएस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) को सूचना पर प्राप्त हो रही थी कि प्रतापगढ़ जिले में अवैध असलाहों एवं कारतूसों का एक बहुत बड़ा अंतर्राज्यीय गिरोह काम कर रहा है, जो बिहार के मुंगेर से कारीगरों को बुलाकर यहीं पर असलाहे बनाते हैं और प्रदेश में बेचतें है ।

इस सूचना को विकसित करने के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक एटीएस के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एटीएस व प्रतापगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ऑपरेशन में अवैध रुप से असलहे बनाने एवं कारतूसों की बिक्री का धंधा करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्यों मुगेर बिहार निवासी शायल आलम उर्फ़ छोटू , मो. सरफ़राज़ आलम , मो. आज़ाद के अलावा गोरखपुर निवासी तिरुपति नाथ वर्मा उर्फ़ गुड्डू गांधी के अलावा प्रतागढ़ निवासी स्वालीन अंसारी उर्फ़ बबलू आदि शामिल हैं ।

रानीगंज थाना क्षेत्र केे संडौरा में असलहा बनाते समय पुलिस ने दबोचा था:

इसी तरह पिछले साल प्रतापगढ़ पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अंतरप्रांतीय असलहा तस्कर समेत चार लोगों को दबोच लिया था । जबकि दो लोग भाग निकले थे । पकड़े गए लोगों के पास से असलहा बनाने के उपकरण और कार बरामद हुई थी ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया था कि अंतरप्रांतीय असलहा तस्करों द्वारा जिले में निर्मित अवैध असलहों को दूसरे जिलों में बेचने की जानकारी के बाद रानीगंज पुलिस व स्वॉट टीम को अलर्ट किया गया था। असलहा तस्करों का पीछा कर पुलिस ने संडौरा में दबिश दी। जहां से पुलिस ने चार असलहा तस्करों को दबोच लिया। जबकि दो भागने में कामयाब रहे।

मौके से छह तमंचा, एक अर्द्धनिर्मित तमंचा, तमंचा बनाने के उपकरण, हथौड़ी समेत अन्य उपकरण मिले। मौके से एक कार भी बरामद की गई। जिसमें असलहा रखकर तस्करी होती थी। पकड़े गए असलहा तस्कर प्रदीप कुमार पांडेय निवासी संडौरा ने बताया था कि उसका असलहा तस्करी करने का गिरोह है। वह उसका सरगना है। कई साल से अवैध असलहा बनाकर बेचने का काम कर रहा है। उन्नाव का रहने वाला बब्लू तिवारी उर्फ पहलवान कई जिलों में अर्द्ध निर्मित असलहों की तस्करी करता है। उसी से वह भी अर्धनिर्मित असलहे खरीदकर लाता है। घर के करीब एक कमरे में असलहा बनाने का काम होता है। अर्द्धनिर्मित असलहों को बनाकर उसे फतेहपुर, उन्नाव, प्रयागराज में बेचने जाता है। वह छोटे असलहे लेकर बेचने मुंबई भी जाता था। अब तक वह सौ से अधिक असलहे बेच चुका है।

पुलिस ने पकड़े गए प्रदीप कुमार पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय पुत्र कृष्णानंद पांडेय निवासी संडौरा, अर्जुन कुमार पांडेय पुत्र लालमणि पांडेय निवासी पूरे चरन मेढ़ौली, सुबेदार सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह निवासी कटराइंद्रकुंवर नगर कोतवाली, फूलचंद्र पुत्र सुदामा प्रसाद पटेल निवासी बरहुआ भोजपुर नगर कोतवाली को जेल भेज दिया था ।

पांच व दस हजार रुपये में बिकते हैं असलहे

असलहा तस्कर प्रदीप कुमार ने बताया था कि वह दूसरे जनपदों में असलहे बेचता था। छोटे असलहों को पांच हजार रुपये में और बड़े असलहों को दस हजार रुपये में बेचता था। सबसे अधिक आमदनी मुंबई में असलहा बेचने से होती थी। जिले में भी असलहा रखने के बहुत से लोग शौकीन हैं।

मध्यप्रदेश सरकार कोरोना संकटकाल के दौरान अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, आश्रय और भोजन की व्यवस्था करेगी,इससे संबंधित योजना शीघ्र घोषित की जाएगी attacknews.in

भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य सरकार अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा, आश्रय और भोजन की व्यवस्था करेगी और इससे संबंधित योजना शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

श्री चौहान यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी 52 जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के साथ ही जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि सरकार ने कोरोना संकटकाल के दौरान कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के संबंध में निर्णय लिए हैं, लेकिन ऐसे बच्चों की भी चिंता सरकार करेगी, जो कोविड के अलावा अन्य कारणों से अनाथ हुए हैं।

श्री चौहान ने कहा कि यह सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य करने वाली है। इसलिए हम कोविड के अलावा भी अनाथ हुए बच्चों की चिंता कर रहे हैं। सरकार इनके आश्रय, आहार और शिक्षा की व्यवस्था करेगी। इससे संबंधित योजना बनाकर शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

उन्होंने संकेत दिए कि इस संबंध में समाज का सहयोग भी लिया जा सकता है।

इसके पहले श्री चौहान ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति और नियंत्रण में आ रही है। आज 274 नए काेरोना संक्रमित मिले। सिर्फ इंदौर, भोपाल और जबलपुर में ही दहाई की संख्या में प्रकरण हैं। संक्रमण दर घटकर 0़ 3 प्रतिशत हो गयी है। ब्लैक फंगस के इलाज की व्यवस्थाएं भी की गयी हैं। सरकार प्रतिदिन लगभग 80 हजार कोरोना जांच करने का प्रयास जारी रखेगी। राज्य के प्रत्येक कोने में जांच की जाएंगी। राज्य में कोविड केयर सेंटर चलते रहेंगे और किल कोरोना अभियान भी चलता रहेगा।

श्री चौहान ने कोरोना संक्रमण पर बेहतर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान पर भी जोर दिया और कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी भी इस दिशा में कार्य करें। जनजागरुकता भी इसके लिए जरुरी है। हम बार बार लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं, इसलिए सभी इस बात को समझें और कोरोना रोकने के लिए आवश्यक सभी दिशानिर्देशों का पालन करें।
बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि और सभी 52 जिलों के प्रशासन भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

श्री चौहान ने कहा कि हमें संक्रमण को नियंत्रित भी करना है और रोजगार एवं व्यापार चलाना भी है। दुकानदारों, ग्राहकों, राहगीरों के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को नियम बनाने होंगे। कोरोना से बचाव में मास्क रामबाण है, अत: मास्क के उपयोग, परस्पर दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने और भीड़ न लगाने के संबंधी नियमों का हम सबको पालन करना होगा। जन-भागीदारी से यह व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें और मध्यप्रदेश को देश में मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करें।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना, मुख्यमंत्री कोविड योद्धा कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना जैसी जन-हितैषी योजनाएँ लागू की गई हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ जिला स्तर पर इन योजनाओं का पूरी संवेदनशीलता और सक्रियता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

अनलाॅक वाले स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने क्राइसिस मैनेजमेंट दे अपना सुझाव- शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अनलाॅक वाले स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए क्राइसिस मैनेमेंट अपना सुझाव दें।

श्री चौहान ने आज ट्वीट के माध्यम से कहा कि “मैं देख रहा हूँ कि जहाँ हमने अनलॉक किया है, वहाँ कुछ-कुछ जगह भीड़ अनियंत्रित हो रही है। हमें यह नहीं होने देना है। हम बार-बार लॉकडाउन नहीं कर सकते। प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट अपना सुझाव दें।

उन्हाेंने कहा है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के लोग प्रदेश में संक्रमण की रोकथाम के साथ वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरुक करें।

नरेन्द्र मोदी ने दिया जी-7 शिखर सम्मेलन को ‘वन अर्थ-वन हेल्थ’ का मंत्र;कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर पेटेंट छूट के लिए डब्ल्यूटीओ में दिए गए प्रस्ताव के लिए समर्थन का भी आह्वान किया attacknews.in

नईदिल्ली 12 जून ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-7 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’ (वन अर्थ-वन हेल्थ) दृष्टिकोण को अपनाने का आह्वान किया।

भविष्य की महामारी को रोकने के लिए वैश्विक एकजुटता, नेतृत्व और तालमेल का आह्वान करते हुए मोदी ने चुनौती से निपटने के लिए लोकतांत्रिक और पारदर्शी समाजों की विशेष जिम्मेदारी पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर पेटेंट छूट के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका द्वारा डब्ल्यूटीओ में दिए गए प्रस्ताव के लिए जी-7 के समर्थन का भी आह्वान किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्वास्थ्य शासन में सुधार को लेकर सामूहिक प्रयासों के लिए भारत के सहयोग की प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कोविड संबंधी प्रौद्योगिकियों पर ट्रिप्स के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा डब्ल्यूटीओ में दिए गए प्रस्ताव पर जी-7 के समर्थन का भी आह्वान किया।’

जी-7 से ट्रिप्स समझौते में छूट दिये जाने का आह्वान

भारत ने विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों के समूह जी-7 की बैठक में कोविड-19 महामारी के टीके के विनिर्माण के लिए ट्रिप्स समझौते रियायत दिये जाने तथा टीका बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखने का आह्वान किया जिसे व्यापक समर्थन मिला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ब्रिटेन में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन के पहले सा में वीडियो लिंक के माध्यम से भाग लिया जिसका शीषर्क ‘‘बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर -हैल्थ’’ था जो कोविड महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने तथा भविष्य में होने वाली महामारियों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता सशक्त करने पर केन्द्रित था।

श्री मोदी ने कोविड-19 जैसी महामारियों की भविष्य में रोकथाम के लिए लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी समाजों को विशेष रूप से जिम्मेदार बताते हुए वैश्विक नेतृत्व एवं एकजुटता कायम करने का आह्वान किया।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने महामारी से मुकाबले में भारत के पूरे समाज की भागीदारी तथा हर स्तर पर सरकार, उद्योग एवं नागरिक समाज के बीच गहन समन्वय के व्यवहार को रेखांकित किया। उन्होंने संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों की पहचान एवं टीकाकरण प्रबंधन के लिए डिजीटल माध्यम के उपयोग की सफलता की जानकारी दी और कहा कि भारत इस बारे में अपने अनुभव एवं विशेषज्ञता को साझा करने का इच्छुक है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने वैश्विक स्वास्थ्य प्रशासन को सुदृढ़ करने के सामूहिक प्रयास का समर्थन करने के भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा टीका के विनिर्माण के लिए बौद्धिक संपदा अधिकारों के व्यापारिक पहलुओं (ट्रिप्स) पर समझौते में रियायत देने के लिए विश्व व्यापार संगठन में भारत एवं दक्षिण अफ्रीका द्वारा पेश प्रस्ताव को जी-7 का समर्थन मांगा। ऑस्ट्रेलिया एवं अन्य देशों ने भी इसका मजबूती से समर्थन किया। भारत ने इस बात पर भी जोर दिया कि टीका बनाने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला खुली रखी जाये जिससे भारत जैसे देशों में टीका उत्पादन बढ़ाया जा सके। इस बात को भी व्यापक समर्थन मिला।

श्री मोदी रविवार को दो सत्रों में भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मॉड में किया जा रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल आदि प्रत्यक्ष रूप में शामिल हुए हैं।

मोदी का जी-7 से ट्रिप्स समझौते में छूट दिये जाने का आह्वान

भारत ने विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले सात देशों के समूह जी-7 की बैठक में कोविड-19 महामारी के टीके के विनिर्माण के लिए ट्रिप्स समझौते रियायत दिये जाने तथा टीका बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखने का आह्वान किया जिसे व्यापक समर्थन मिला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले सत्र में वीडियो लिंक के माध्यम से भाग लिया जिसका शीर्षक “बिल्डिंग बैक स्ट्रॉन्गर -हैल्थ” था जो कोविड महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को उबारने तथा भविष्य में होने वाली महामारियों के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता सशक्त करने पर केन्द्रित था।

भाजपा नेकांग्रेस को देशद्रोहियों का ‘क्लब’ बताकर आरोप लगाया कि,पार्टी  ‘टूल किट’ के माध्यम से लंबे समय से देश को खोखला करने का काम कर रही है attacknews.in

नयी दिल्ली, 12 जून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी देशद्रोहियों का ‘क्लब’ है जो ‘टूल किट’ के माध्यम से लंबे समय से देश को खोखला करने का काम कर रही है।

शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए गए कथित बयान की आलोचना करते हुए कहा कि श्री सिंह वही व्यक्ति हैं जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना बताया था और इसे आतंकवादी हमला मानने से इनकार किया था। श्री सिंह वही हैं कि जिन्होंने मुंबई आतंकी हमले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस ) की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान का पक्ष लिया था। कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस नेता का यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।”

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के खिलाफ किस प्रकार बोलना है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किस प्रकार जहर उगलना है, इन सब साजिशों को एक ‘टूल किट’ के माध्यम अंजाम दिया जा रहा है। ‘क्लब हाउस’ वाला मामला भी टूल किट से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान के पत्रकार की ओर से पूछा जाता है कि मोदी सरकार कब तक रहेगी और कांग्रेस जवाब देती है कि अगर मोदी सरकार खत्म होती है और कांग्रेस की सरकार बनती है तो कश्मीर में अनुच्छेद 370 फिर से बहाल किया जायेगा। यह घोर निंदा का विषय है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इसका जवाब देना चाहिये।”

श्री पात्रा ने कहा कि इसी प्रकार कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर बयान देते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री को हटाना होगा और कांग्रेस को वापस लाना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि कांग्रेस पाकिस्तान की मदद से श्री मोदी को हटाना चाहती है। इसी साजिश को आज भी कांग्रेस पूरा करने में लगी हुई है। पहले श्री मणिशंकर ऐसे बयान देते थे, आज श्री सिंह ऐसा कह रहे हैं।

उन्होंने कहा “श्री सिंह पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं। वह कश्मीर को थाली में रखकर पाकिस्तान को सौंपना चाहते हैं। कांग्रेस शुरुआत से ही कश्मीर में शांति नहीं चाहती है और तरह-तरह से देश को अस्थिर करने की साजिश कर रही है। श्री सिंह की क्लब हाउस बातचीत भी कांग्रेस की टूलकिट का हिस्सा है।”

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाया गया था तब 25 अगस्त 2019 को श्री गांधी ने ट्वीट किया था कि अनुच्छेद 370 को हटाकर भाजपा ने बड़ी गलती की है। जम्मू कश्मीर में हजारों लोग मारे जा रहे हैं। कश्मीर में कोई लोकतंत्र नहीं है। इसके बाद इसी को आधार बनाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 27 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में यह एक ‘डोजियर’ सौंपा था।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री सिंह का एक ‘क्लब हाउस चैट’ वायरल हुआ है जिसमें श्री सिंह ने कथित तौर पर कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जम्‍मू-कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस बातचीत में एक पाकिस्‍तानी पत्रकार भी मौजूद था।