वोडाफोन और आइडिया अपने अपने टावर कारोबार 7,850 करोड़ में एटीसी को बेचेंगे Attack News 

नयी दिल्ली, 13 नवंबर । वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर ने भारत में अपने अपने दूरसंचार टावर कारोबार को कुल 7,850 करोड़ रुपये में एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने का फैसला किया है। आइडिया और वोडाफोन पहले से ही आपस में विलय की तैयारी में हैं।attacknews

दोनों कंपनियों ने शेयर बाजारों के दिए गए एक संयुक्त बयान में आज ताजा जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि आइडिया सेल्युलर, आइडिया सेल्युलर इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (आईसीआईएसएल) में अपने पूरी हिस्सेदारी जबकि वोडाफोन अपना ‘एक व्यावसायिक उपक्रम’ एटीसी टेलीकाम इन्फ्रा को बेचेगी।

बयान में आगे कहा गया है, “वोडाफोन और आइडिया के प्रस्तावित विलय से पहले इनके अपने अलग अलग टावर व्यवसायों की बिक्री पूरा होने पर वोडाफोन इंडिया को 3,850 करोड़ रुपये और आइडिया को 4,000 करोड़ रुपये मिलेंगे।” इस सौदे के 2018 की पहली छमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। दोनों के पास इस प्रकार के कुल मिला कर 20,000 दूरसंचार टावर हैं। बयान में आगे कहा गया है कि टावर कारोबार के सौदों का दोनों के विलय की शर्तों पर कोई असर नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि इस साल के शुरुआत में, वोडाफोन इंडिया और आइडिया ने 23 अरब डालर से अधिक के विलय करार की घोषणा की थी। इस विलय से देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी उभरेगी।

मनीला में हुई नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय वार्ता Attack News 

मनीला 13 नवम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते परस्पर हित से कहीं आगे बढक़र हैं और इन्हें एशिया और एक तरह से मानवता के लिए भी लाभप्रद कहा जा सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी को ऐसा दोस्त बताया जो शानदार काम कर रहा है।

मोदी की यह टिप्पणी आसियान शिखर सम्मेलन से इतर ट्रंप के साथ उनकी द्विपक्षीय मुलाकात से पहले आई।

द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच संबंध बढ़ रहे हैं, और मुझे यह भी लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते सिर्फ परस्पर हित के लिए नहीं हैं। यह उससे आगे जाते हैं। हम एशिया के हित और भविष्य तथा कुल मिलाकर पूरी दुनिया में मानवता के लिए साथ काम कर रहे हैं।

मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने एशिया दौरे के दौरान अवसर मिलने पर भारत की जब भी मौका मिला, प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री ने कहा, हाल के दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप जहां कहीं भी गए और जब कभी भी उन्हें भारत के बारे में बोलने का मौका मिला उन्होंने भारत के बारे में बेहद अच्छी राय व्यक्त की। मोदी ने कहा, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि दुनिया, अमेरिका की हमसें जो भी अपेक्षाएं हैं, भारत ने हमेशा उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास किए हैं और हम भविष्य में भी ऐसा करते रहेंगे।attacknews

ट्रंप ने अपनी तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को एक दोस्त और शानदार शख्स बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां हैं और हम पहले भी मिल चुके हैं। वह हमारे दोस्त बन गए हैं। वह शानदार काम कर रहे हैं। कई चीजों को सुलझाया जा चुका है और हम साथ काम करना जारी रखेंगे।

आसियान सम्मेलन में नरेन्द्र मोदी ने कहा:भारत को पूरी तरह बदलने का काम चल रहा है Attack News 

मनीला 13 नवम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया।

इस मौके पर फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

मनीला में आसियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत को पूरी तरह बदलने का काम अभूतपूर्व स्तर पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं। हमने मेक इन इंडिया जैसा महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लागू किया है, ताकि दुनिया भर के लोगों को समान मौके मिल सकें। इसके साथ स्टार्ट अप और स्टैंड अप जैसे प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं।

मोदी ने यह भी कहा कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी के चलते यह क्षेत्र (आसियान) प्राथमिकता के केंद्र में आया है।

मोदी ने अपनी सरकार के मूल मंत्र का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस पर जोर देते हुए पिछले तीन सालों के दौरान लगभग 1200 पुराने कानूनों को निरस्त किया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनधन योजना का भी जिक्र किया और कहा कि भारत में बड़ी संख्या में लोगों की पहुंच बैंकिग सेवाओं तक नहीं थी।

उन्होंने बताया कि कुछ महीनों में ही जनधन योजना के जरिए तस्वीर को पूरी बदल दिया गया और लाखों लोगों की जिंदगी में इसके चलते बदलाव आया।attacknews

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत में डिजिटल ट्रांज़ैक्शंस की संख्या काफी बढ़ी है। उन्होंने ने कहा कि सरकार लोगों तक पहुंचने के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहते हैं और देश के युवाओं को जॉब क्रिएटर।

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था के ज्यादातर सेक्टर विदेशी निवेश के लिए खुले हुए हैं।

भारतीय पौराणिक कथा रामायण के संगीतमय मंचन के साथ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के शिखर सम्मेलन आगाज हुआ।

फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने मोदी का स्वागत किया।

बैले कंपनी रामहरि ने रामायण का फिलीपींस संस्करण पेश किया, जिसे महाराडिया लवाना के नाम से जाना जाता है, जिसका मतलब है महाराज रावण। यह मरानाओ वर्जन है, जो फिलीपींस में लनाओ झील के आसपास रह रहे लोगों का उल्लेख करता है।

मोदी ने ट्वीट किया कि , रामहरि में रामायण के विभिन्न अंशों को बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है। इससे हमारा गहरा ऐतिहासिक जुड़ाव और साझी विरासत का पता चलता है।

मोदी ने कहा कि रामायण दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों में बहुत लोकप्रिय है और उन्होंने बेहतरीन प्रस्तुति के लिए रामहरि की पूरी टीम को बधाई दी।

मोदी फिलीपींस की तीन दिवसीय यात्रा पर रविवार को यहां पहुंचे थे। इस दौरान वह 15वें भारत-आसियान और मंगलवार को 12वें पूर्व एशिया सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अखाड़ा परिषद और शिया वफ्फ बोर्ड के बीच सहमति Attack News 

इलाहाबाद 13 नवम्बर । अयोध्या में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद हल निकालने के लिए सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और शिया वक्फ बोर्ड के बीच हुई बैठक में जन्मभूमि परिसर में राम मन्दिर निर्माण और अयोध्या सीमा से बाहर किसी मुस्लिम आबादी में मस्जिद का निर्माण किए जाने को लेकर आपसी सहमति बनी।

अखिल भारतीय अखाडा परिषद अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी और शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के बीच करीब आधे घंटे बन्द कमरे में चली गुप्त-गू के बाद दोनों अध्यक्षों ने संवाददाताओं को बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण यथास्थान पर किए जाने को लेकर कोई विवाद नहीं रह गया है।शीघ्र ही मन्दिर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।attacknews

बैठक में इस बात पर बनी कि मस्जिद का निर्माण अयोध्या और फैजाबाद की सीमा के बाहर किसी मुस्लिम आबादी में किया जाए।

मंहत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि बाबरी मस्जिद के नाम पर देश में कहीं भी किसी मस्जिद का निर्माण नहीं होगा। किसी अन्य नाम से मस्जिद का निर्माण हो हमें कोई परेशानी नहीं है।

जिस ट्रेन में केन्द्रीय मंत्री यात्रा कर रहे थे उसे ही लूट लिया गया Attack News 

नईदिल्ली 13 नवम्बर। जिस ट्रेन में केंद्रीय मंत्री सफर कर रहे थे उसी ट्रेन में हथियारों की नोंक पर 6 परिवारों को लूट लिया गया।attacknews

मिली जानकारी अनुसार, लूटपाट दिल्ली-सरायरोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस में हुई। यहां श्रीगंगानगर और बठिंडा जा रहे 6 परिवारों से हथियारों की नोंक पर बदमाशों ने लाखों की नकदी और सोने के गहने लूट लिए।

बदमाशों ने जींद स्टेशन से बठिंडा की ओर ट्रेन के रवाना होते ही वारदात को अंजाम दिया। सबसे बड़ी बात तो यह कि इस ट्रेन में केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेवाल भी मौजूद थे और उनके पीछे वाले डिब्बे में ये वारदात हुई

बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन की चेन खिंचकर फरार हो गए। वारदात के दौरान पीड़ित परिवार मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।

इसके बाद यात्रियों ने बठिंडा पहुंचकर जीआरपी थाने में शिकायत की। किसी भी तरह की कार्रवाई ना होने पर भड़क गए और रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए।

पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि एक्सप्रेस ट्रेन में कोई सुरक्षा नहीं थी। हम मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। यही नहीं। बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन रुकवाकर फरार भी हो गए।

देशभर में खुलेंगे 354 करोड़ की लागत से 35 नये ट्रामा सेंटर Attack News 

नयी दिल्ली 13 नवंबर । स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने आज कहा कि देश में 554 करोड़ रुपये की लागत से 35 नये ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाएंगे।attacknews

श्री नड्डा ने सड़क सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय सड़क फेडरेशन द्वारा आयोजित परिवहन मंत्रियों के वैश्विक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कहा नये ट्रामा सेंटर स्थापित किये जाने के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।

दलितों के साथ संवाद में राहुल गांधी ने कहा-आरएसएस मनुवादी संगठन है Attack News 

पाटन,13 नवंबर । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान दलित समुदाय के साथ एक संवाद कार्यक्रम में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एक मुनवादी संगठन है जो देश की जातिवादी व्यवस्था को ज्यों का त्यों बनाये रखना चाहता है।

श्री गांधी ने अपनी तीन दिवसीय नवसर्जन गुजरात यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन उत्तर गुजरात के पाटन में दलित समुदाय के साथ संवाद के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस और भाजपा तथा संघ के बीच एक बुनियादी फर्क है।attacknews

संघ एक मनुवादी संगठन है जो देश की जातिवादी सामाजिक संरचना को बनाये रखना चाहता है।

दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर जारी, आठ ट्रेनों को रद्द किया Attack News 

नयी दिल्ली, 13 नवंबर । राष्ट्रीय राजधानी को सप्ताह भर से जहरीली धुंध ने अपने आगोश में ले रखा है और उसका कहर आज भी जारी रहा । कुछ इलाकों में दृश्यता घटने के कारण दिल्ली में आठ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी।

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।attacknews

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में 93 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई।

सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता गिरकर 500 मीटर रह गई जो साढ़े आठ बजे गिरकर 400 मीटर हो गई।

भारतीय रेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार 69 ट्रेनें तय समय से देरी से चल रही हैं, 22 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 14-15 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे कोहरा गहरा सकता है लेकिन जहरीली धुंध छंटने की संभावना है।

राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताह भर से जहरीली धुंध की एक मोटी परत बनी हुई है, जिसके कारण अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण कार्यों और ईंट भट्टों पर रोक लगाने जैसे आपात कदम उठाने पड़े हैं।

दिल्ली सरकार ने आज से पांच दिन तक ‘सम-विषम’ योजना लागू करने की घोषणा की थी लेकिन जब राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने इस योजना के तहत महिलाओं और दोपहिया वाहनों को छूट ना देने का आदेश दिया तो केजरीवाल सरकार ने इसके क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया।

मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की संभावना है।’’

रेल्वे होटल आवंटन के भ्रष्टाचार में तेजस्वी यादव की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हुई पेशी Attack News 

नयी दिल्ली, 13 नवंबर । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव आज रेलवे होटल आवंटन भ्रष्टाचार मामले में धन शोधन की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुये। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुबह 11 बजे के बाद यहां प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। इस मामले में जांच अधिकारी द्वारा उनके बयान दर्ज किये गये ।

इस मामले में यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय जांच एजेंसी तेजस्वी से पूछताछ कर रही है।

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने 10 अक्तूबर को उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद से तेजस्वी चार मौकों पर पूछताछ के लिये पेश नहीं हुये और नये समन के बाद आज एजेंसी के समक्ष पेश हुये।

एजेंसी ने लालू प्रसाद, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ कुछ समय पहले धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था।

तेजस्वी की मां एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अब तक कम से कम छह बार ईडी के समन की अनदेखी कर चुकी हैं।

जुलाई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद तथा अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और उनकी कई संपत्तियों पर छापेमारी की थी।

सीबीआई की एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद ने बतौर रेल मंत्री अपने कार्यकाल के दौरान आईआरसीटीसी के दो होटलों के रखरखाव का काम 2004 में एक कंपनी को दिया था। एफआईआर के मुताबिक इसके बदले उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेम चंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के स्वामित्व वाली कंपनी से ‘बेनामी’ के जरिये पटना में बेशकीमती जमीन घूस के तौर पर ली थी।

सीबीआई की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने उनके परिवार के सदस्य और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।attacknews

सीबीआई ने भी हाल ही में इस मामले में तेजस्वी और लालू प्रसाद के बयान दर्ज किये थे।

औषधीय गुणों की खान है देव वृक्ष  ‘परिजात’, इस राज्य में संरक्षित हैं यह Attack News 

लखनऊ 13 नवम्बर । हिन्दू धर्म ग्रंथों में देव वृक्ष की संज्ञा से नवाजे गये दुलर्भ प्रजाति का ‘पारिजात’ वास्तव में औषधीय गुणों की खान है। आयुर्वेद में इस वृक्ष के तने से लेकर शिखा तक में जटिल और असाध्य रोगों के निदान का वर्णन किया गया है।attacknews

अपनी नायाब खूबसूरती और विशेष गुणों के कारण यह वृक्ष सदियों से लोगों के आकर्षण और कौतूहल का केन्द्र बना हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वृक्ष को संरक्षित घोषित किया है। राजधानी लखनऊ और बाराबंकी में पारिजात के वृक्ष को निहारने के लिये हर रोज बडी तादाद में लाेग पहुंचते है। लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में पारिजात काे देखने के लिये दर्शक खासतौर पर आते हैं।

हिन्दू पुराणों में पारिजात को देव वृक्ष की संज्ञा से नवाजा गया है। मान्यता है कि इस वृक्ष को स्पर्श करने मात्र से ही शरीर की थकान छू मंतर हो जाती है।

प्राणि उद्यान के निदेशक राजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राणि उद्यान में पारिजात के चार वृक्ष हैं। वन्यजीवों को निहारने आने वाले दर्शकों में कई ऐसे होते है जो विशेष रूप से यहां पारिजात वृक्ष को देखने के लिये आते हैं।

श्री सिंह ने बताया कि आयुर्वेद में देव वृक्ष को खास स्थान दिया गया है। पारिजात में औषधीय गुणों का भण्डार है। पारिजात बावासीर के लिए रामबाण औषधि है। पारिजात के एक बीज का सेवन प्रतिदिन किया जाये तो बावासीर रोग ठीक हो जाता है। पारिजात के बीज का पेस्ट बनाकर गुदा पर लगाने से बावासीर के रोगी को बडी राहत मिलती है।
पारिजात के फूल हदय रोग के निदान के लिए भी उत्तम माने जाते हैं। इनके फूलों का या रस का सेवन करने से हृदय रोग से बचा जा सकता है। पारिजात की पत्तियों को पीस कर शहद में मिलाकर सेवन करने से सूखी खांसी ठीक हो जाती है। इसी तरह पारिजात की पत्तियों को पीसकर त्वचा पर लगाने से त्वचा संबंधी रोग ठीक हो जाते है।

उन्होंने बताया कि पारिजात की पत्तियों से बने हर्बल तेल का भी त्वचा रोगों में भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। पारिजात की कोपल को अगर पांच काली मिर्च के साथ महिलाएं सेवन करें तो स्त्री रोग में लाभ मिलता है। वहीं पारिजात के बीज जहां हेयर टानिक का काम करते है तो इसकी पत्तियों का जूस क्रोनिक बुखार को ठीक कर देता है। गुर्दे के रोगों में यह पेड़ लाभकारी होता है। इस पेड़ की छाल में पानी की मात्रा बहुतायत होती है जो मलेरिया ज्वर में उपयोगी होता है। इस वृक्ष का फल लम्बा, भूरा होता है और इसे चाव से खाया जाता है। इसका गूदा पाचक तथा स्वाद में खट्टा होता है।

हिन्दू धर्म ग्रंथो में पारिजात के बारे में कई किवदंतिया प्रचलित हैं। एक मान्यता के अनुसार परिजात वृक्ष की उत्पत्ति समुन्द्र मंथन से हुई थी। जिसे इन्द्र ने अपनी वाटिका में रोप दिया था। हरिवंश पुराण के अनुसार पारिजात के अदभुद फूलों को पाकर सत्यभामा ने भगवान कृष्ण से जिद की कि पारिजात वृक्ष को स्वर्ग से लाकर उनकी वाटिका में रोपित किया जाए। श्री कृष्ण ने पारिजात वृक्ष लाने के लिए नारद मुनि को स्वर्ग लोक भेजा मगर इन्द्र ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिस पर कृष्ण ने स्वर्ग लोक पर आक्रमण कर दिया और पारिजात प्राप्त कर लिया। पारिजात छीने जाने से रूष्ट इन्द्र ने इस वृक्ष पर कभी न फल आने का शाप दिया।

पारिजात वृक्ष का उल्लेख भगवत गीता में भी मिलता है। पारिजात वृक्ष का उल्लेख पारिजातहरण नरकवधों नामक अध्याय में की गई है। हरिवंश पुराण में ऐसे ही एक वृक्ष का उल्लेख मिलता है,जिसे छूने मात्र से देव नर्तकी उर्वशी की थकान मिट जाती थी।

प्राणि उद्यान के निदेशक ने बताया कि वृक्षों के पौराणिक महत्व एवं दुर्लभता को देखते हुए राज्य सरकार ने संरक्षित वृक्ष घोषित किया है। उनका कहना है कि पारिजात वृक्ष से जन आस्था जुडा है। इस कारण इस वृक्ष को संरक्षण दिये जाने की निरंतर आवश्यकता है। इस वृक्ष की एक विशेषता यह भी है कि इसमें कलम नहीं लगती ,इसी कारण यह वृक्ष दुर्लभ वृक्ष की श्रेणी में आता है। केन्द्र सरकार ने पारिजात वृक्ष पर डाक टिकट भी जारी किया ताकि अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान बन सके।

उन्होंनेेे बताया कि पारिजात वृक्ष कल्प वृक्ष का ही एक प्रकार है। इसका वैज्ञानिक नाम एडेनसोनिया डिजीटाटा है। इसका फूल खूबसूरत सफेद रंग का होता है जो कि सूखने के बाद सुनहरे रंग का हो जाता है। इस फूल में पांच पंखडुियां होती हैं। किवदंती के अनुसार इसकी शाखायें सूखती नहीं बल्कि सिकुड़ जाती हैं तथा शुष्क तने में ही समाहित हो जाती हैं। वर्तमान में इस वृक्ष को भारतीय वनस्पति अनुसंधान केन्द्र लखनऊ में चिन्हित किया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि इस प्रजाति के चार वृक्ष प्राणि उद्यान में उपलब्ध हैं। जिनमें से एक राजकीय संग्राहलय परिसर में तथा बाकी के तीन वृक्ष काला मृग अौर सारस गृह के पास है। पारिजात के गोरस इमली, विलायत इमली, कल्पवृक्ष आदि अन्य नाम हैं।

उन्होंने बताया कि पारिजात का एक विशाल वृक्ष लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में रामनगर क्षेत्र के गांव बोरोलिया में मौजूद है। लगभग 50 फीट तने और 45 फीट उंचाई के इस वृक्ष की ज्यादातर शाखाएं भूमि की ओर मुड़ जाती है और धरती को छूते ही सूख जाती है। एक साल में सिर्फ एक बार जून माह में सफेद व पीले रंग के फूलो से सुसज्जित होने वाला यह वृक्ष न सिर्फ खुशबू बिखेरता है, बल्कि देखने में भी सुन्दर लगता है।

दुर्लभ प्रजाति के इस वृक्ष के बारे में एक मान्यता यह भी है कि पारिजात नाम की एक राजकुमारी हुआ करती थी जिसे भगवान सूर्य से प्यार हो गया था, लेकिन अथक प्रयास करने पर भी भगवान सूर्य ने पारिजात के प्यार को स्वीकार नहीं किया, जिससे खिन्न होकर राजकुमारी पारिजात ने आत्महत्या कर ली थी। जिस स्थान पर पारिजात की कब्र बनी वहीं से पारिजात नामक वृक्ष ने जन्म लिया। इसी कारण पारिजात वृक्ष को रात में देखने से ऐसा लगता है जैसे वह रो रहा हो, लेकिन सूर्य उदय के साथ ही पारिजात की टहनियां और पत्ते सूर्य को आगोश में लेने को आतुर दिखाई पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि ज्योतिष विज्ञान में भी पारिजात का विशेष महत्व बताया गया है।

पूर्व वैज्ञानिक एवं ज्योतिष के जानकार गोपाल राजू की माने तो धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने में पारिजात वृक्ष का उपयोग किया जाता है। यह पूजा साल के पांच मुहुर्त होली, दीवाली, ग्रहण, रवि पुष्प तथा गुरू पुष्प नक्षत्र में की जाए तो उत्तम है। पारिजात वृक्ष के वे ही फूल उपयोग में लाए जाते है,जो वृक्ष से टूटकर गिर जाते है। यानि वृक्ष से फूल तोड़ने की पूरी तरह मनाही है।

उन्होंने बताया कि वनस्पति शास्त्रियों के अनुसार इस वृक्ष की आयु एक से पांच हजार वर्ष तक आंकी गयी है। दुनिया में इस पेड़ की सिर्फ पांच प्रजातियां पाई जाती है। जिनमें से एक डिजाहाट है। पारिजात वृक्ष इसी डिजाहाट प्रजाति का है।

हार्दिक पटेल ने कहा: पास का एक भी नेता गुजरात विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा Attack News 

भुज, 13 नवंबर । गुजरात विधानसभा चुनाव में हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के एक दर्जन से अधिक प्रमुख संयोजकों के कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच पास नेता ने दावा किया है कि उनके संगठन का एक भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ेगा।

हार्दिक ने कल रात कच्छ जिले में अपनी एक सभा के दौरान पत्रकारों से कहा कि वह स्पष्ट करना चाहते हैं कि पास का कोई भी नेता चुनाव नहीं लडेगा।attacknews

अगर कोई चुनाव लडेगा तो उसका पास से इस मामले में कोई लेना देना नहीं होगा।

IS के 34 आतंकवादियों को तुर्की में गिरफ्तार किया गया Attack News 

दुबई, 13 नवंबर । तुर्की में आतंकवाद निरोधी अभियानों के तहत आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े करीब 34 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

तुर्की की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध कथित तौर पर हमला करने की योजना बना रहे थे और इससे पहले भी वह आतंकवादी समूह के लिए लड़ चुके हैं।attacknews

इस अभियान के दौरान समूह से संबंधित कुछ सामग्री और दस्तावेज भी जब्त किए गए।

NGT में नहीं पहुंचने पर दिल्ली सरकार को फटकार Attack News 

नयी दिल्ली.13 नवम्बर। राजधानी में दमघोंटू धुएं के मुद्दे पर दिल्ली सरकार को आज एक बार फिर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण(एनजीटी) से फटकार लगी।

न्यायाधिकरण ने इस मामले में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के अधिवक्ता के हाजिर नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आड ईवन पर पुनर्विचार याचिका दायर करने की घोषणा क्या केवल मीडिया के लिए ही थी।

एनजीटी के शर्तों के साथ आड ईवन आज से शुरु करने की अनुमति देने पर दिल्ली सरकार ने इसे लागू नहीं करने की घोषणा करते हुए कहा था कि सोमवार को पुनर्विचार याचिका दायर कर न्यायाधिकरण से शर्तों पर फिर से विचार करने का आग्रह किया जायेगा।attacknews

वैष्णो देवी के दरबार में अब प्रतिदिन 50 हजार श्रद्धालु ही जा सकेंगे Attack News 

नयी दिल्ली, 13 नवंबर । राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र में पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुये रोजाना पचास हजार श्रद्धालुओं के जाने की संख्या तय कर दी है।

एनजीटी ने आज कहा कि माता वैष्णो देवी गुफा क्षेत्र में कोई भी नया निर्माण नहीं किया जाएगा।attacknews

न्यायाधिकरण ने श्रद्धालुओं की पचास हजार संख्या तय करते हुये कहा कि इससे अधिक श्रद्धालु होने पर उन्हें कटरा या अर्द्धकुंवारी पर ही रोक दिया जाएगा।