तेल अवीव/गाजा/जिनेवा 15 मई (स्पूतनिक) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने फोन पर अमेरिका के राष्ट्रपति को गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सैन्य अभियान से अवगत कराया।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को बताया कि श्री नेतन्याहू ने श्री बाइडेन को फिलीस्तीनी सैन्य लक्ष्यों को हवाई हमलों के दौरान बनाये जाने वाले निशाने के दौरान नागरिकों की सुरक्षा उपायों से भी अवगत कराया।
कार्यालय ने एक बयान में कहा,“प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को इजरायल द्वारा की गई कार्रवाइयों के साथ-साथ उन कार्रवाइयों के बारे में सूचित किया जो इजरायल करने का इरादा रखती हैं।”
इजरायली हवाई हमले में मीडिया कार्यालयों की इमारत ध्वस्त
इजरायल की ओर से शनिवार को दोपहर बाद किये गये हवाई हमले में एसोसिएटेड प्रेस और अल जजीरा समाचार आउटलेट के कार्यालयों की इमारतें ध्वस्त हो गयीं।
सूत्रों ने कहा, “ इजरायल की वायु सेना ने हवाई हमला कर गाजा शहर स्थित अल-जाला बहुमंजिली इमारत को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, जिसमें एसोसिएटेड प्रेस और अल-जज़ीरा जैसे कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया के कार्यालय थे।
हमास ने गाजा पट्टी में आवासीय इलाकों को सैन्य अड्डों में तब्दील किया: इजरायल
इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार को आरोप लगाया कि फिलीस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास गाजा पट्टी में आवासीय इलाकों को सैन्य अड्डों में तब्दील करने में लगा हुआ है।
आईडीएफ ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “ यह (हमास) गाजा में ऊंची इमारतों का उपयोग खुफिया जानकारी इकट्ठा करने, हमले की योजना बनाने, कमान एवं नियंत्रण और संचार जैसे कई सैन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करता है।”
इजराइल, फ़िलिस्तीन तनाव कम करें : संरा
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त मिशेल बैचेलेट ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रति सख्त सम्मान का आह्वान करते हुए सभी पक्षों से इजरायल और अधिकृत फिलिस्तीनी क्षेत्र में तेजी से बढ़ती खतरनाक स्थिति को घटाने के लिए कदम उठाने की अपील की।
श्री बैचलेट ने एक बयान में कहा,“पिछले 10 दिनों में, अधिकृत फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों और इज़राइल में स्थिति खतरनाक दर से बिगड़ गई है। पूर्वी यरुशलम के कब्जे वाले शेख जर्राह की स्थिति, फ़िलिस्तीनी परिवारों को जबरन बेदख़ल करने की धमकियों, रमजान के दौरान अल अक्सा मस्जिद के आसपास हिंसा की घटनाओं, इजरायली सुरक्षा बलों की भारी उपस्थिति और गाजा से और इसके ऊपर हमलों की गंभीर वृद्धि ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र तथा इज़राइल में घातक हमलों एवं बढ़ते हताहतों की संख्या बढ़ा दी है।”
हमास ने अभी तक 2500 से अधिक रॉकेट दागे: गेंडेलमैन
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने शनिवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने अब तक इजरायल पर 2500 से अधिक रॉकेट दागे हैं।
श्री गेंडलेमैन ने ट्वीट किया, “ हमास ने अब तक इजरायल पर 2500 से अधिक रॉकेट दागे हैं ताकि वह अधिक से अधिक लोगों को मार सकें। हमास ने हमला करने की पहले से चेतावनी नहीं दी और न ही लोगों को बताया कि वे समय रहते सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।”
गाजा से दागे गए 200 से ज्यादा रॉकेटः इजरायल
गाजा पट्टी से इजरायल की और शुक्रवार रात 200 से ज्यादा मिलाइलें दागीं गयी, जिनमें से आधे से अधिक को इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने बीच में ध्वस्त कर दिया, जबकि 30 मिसाइलें फिलिस्तानी क्षेत्र में गिरने के फट गईं।
यह जानकारी इजरायल के रक्षा बलों की प्रेस सेवा ने शनिवार को दी। प्रेस सेवा ने कहा, “शुक्रवार रात से आज सुबह सात बजे तक गाजा पट्टी से इजरायल की ओर लगभग 200 मिसाइलें दागी गयीं। इनमें से लगभग 30 मिसाइलें फिलिस्तीन क्षेत्र में गिरी। जबकि इजरायल की मिसाइल रक्षा प्रणाली ने 100 से अधिक मिसाइलों को अपने क्षेत्र में गिरने से पहले ही ध्वस्त कर दिया।”
गाजा में इजरायली हवाई हमले में आठ लोगों की मौत
गाजा में अल-शाती शरणार्थी शिविर में इजरायल की सेना के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी।
अल-जजीरा प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक हवाई हमले में 10 लोग मारे गये हैं जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं।
फिलीस्तीनी विद्रोहियों और इजरायली सेना के बीच गाजा पट्टी सीमा पर सोमवार से संघर्ष जारी है।
फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इज़राइल की ओर लगभग 2,000 रॉकेट लॉन्च किए हैं, जबकि इज़राइल हमास इस्लामी आंदोलन के खिलाफ कई जवाबी हमले कर रहा है।
Like this:
Like Loading...