छत्तीसगढ़ के 88 गांव में अब तक नहीं पहुंचा कोरोना का संक्रमण attacknews.in

धमतरी 19 मई । एक ओर जहां देश समेत पूरी दुनिया कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रही है, वहीं छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में इसे लेकर राहत भरी खबर यह है कि अब तक जिले के 88 गांव में कोरोना का संक्रमण पहुंच नहीं पाया है।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले के सभी चार विकासखंडों में से सिर्फ कुरुद ब्लाक इससे बच नहीं पाया। तीन विकासखंड धमतरी, मगरलोड एवं नगरी क्षेत्र के 88 गांव में कोरोना का संक्रमण नहीं पहुंचा है जबकि कुरूद विकासखंड के 135 गांव इससे अछूता नहीं रहे।

धमतरी ब्लॉक के 148 गांव में से फिलहाल 21 गांव कोरोना से पूरी तरह मुक्त है। मगरलोड ब्लाक के 166 गांव में से 11 गांव में कोरोना नहीं पहुंच सका। इसी तरह नगरी ब्लॉक के 224 गांव में से सर्वाधिक 56 गांव में कोरोना वायरस काफी दूर है।

राजस्थान में म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित किया attacknews.in

जयपुर, 19 मई । राजस्थान में कोविड-19 संक्रमण के प्रभाव के कारण म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित कर दिया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि म्यूकोरमायकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों की संख्या में निरन्तर वृद्धि और कोरोना के साइड इफेक्ट के रूप में सामने आने तथा ब्लैक फंगस एवं कोविड का एकीकृत एवं समन्वित रूप से उपचार किए जाने के चलते पूर्व में घोषित महामारी कोविड-19 के अन्तर्गत ही राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत (ब्लैक फंगस) को सम्पूर्ण राज्य में महामारी तथा नोटिफाएबल बीमारी घोषित कर दी।

उज्जैन में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु नागरिक कर सकते हैं नगर निगम उज्जैन के यूएमसी सेवा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन:यहाँ समझे पूरी प्रक्रिया attacknews.in

उज्जैन 19 मई ।नगर निगम द्वारा नागरिकों को निगम से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतु यूएमसी सेवा एप तैयार कराया गया है।

प्रायः देखने में आया है कि कोराना कर्फ्यू के कारण नागरिकों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि वे जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु यूएमसी सेवा ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में आवेदन की जांच के उपरांत प्रमाण पत्र को ऑनलाइन अपलोड किया जावेगा जिसे आवेदन कर्ता डाउनलोड कर सकता है

आवेदन प्रक्रिया:-

  1. सर्वोत्तम यूएमसी सेवा एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. यूएमसी सेवा ऐप को अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने।

  3. लॉगिन के बाद ऐप पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु दो पृथक पृथक ऑप्शन आएंगे।

  4. मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करें – दिए गए दिशा निर्देश को पढ़े एवं चेक बॉक्स को सिलेक्ट कर ओके पर क्लिक करें-

क्रिएट न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करें –

दिए गए कॉलम में मृत्यु दिनांक, जेंडर, मृतक का नाम, मृतक के पिता का नाम, मृत्यु स्थान, दाहसंस्कार स्थान, निवास का पता, मृतक का समग्र आईडी को भरने के उपरांत मृतक एवं आवेदक का आधार कार्ड तथा अस्पताल/शमशान से प्राप्त रसीद अटैच कर सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  1. जन्म प्रमाण पत्र हेतु जन्म प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करें – दिए गए दिशा निर्देश को पढ़े एवं चेक बॉक्स को सिलेक्ट कर ओके पर क्लिक करें-

क्रिएट न्यू रिक्वेस्ट पर क्लिक करें-

दिए गए कॉलम में जन्म दिनांक, जेंडर, बच्चे का नाम, पिता एवं माता का नाम, जन्म स्थान, निवास का पता, माता/पिता/आवेदक का आधार कार्ड तथा अस्पताल से प्राप्त रसीद अटैच कर सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  1. प्राप्त रिक्वेस्ट आईडी को संभाल कर रखें इसी से प्रमाण पत्र को डॉउनलोड किया जा सकेगा।

  2. नगर निगम सीमा में जन्मे एवं मृतक व्यक्ति का प्रमाण पत्र हेतु ही आवेदन किया जावे।

  3. शासकीय अस्पताल में जन्मे एवं मृतक व्यक्ति का प्रमाण पत्र वहीं से प्राप्त करें।

अमेरिकन अधिकारी ने कहा:अमेरिका में उपलब्ध कोविड-19 के टीके भारत में मिले कोरोना वायरस के घातक स्वरूप के खिलाफ प्रभावी attacknews.in

वाशिंगटन, 19 मई । अमेरिका में उपलब्ध कोविड-19 के टीके भारत में मिले कोरोना वायरस के घातक स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं। अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पिछले साल पहली बार भारत में पहचाने गए वायरस के बी.1.617 प्रकार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक स्तर पर ‘चिंतित करने वाला स्वरूप” बताया है।

अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी एवं संक्रामक रोग संस्थान (एनआईएआईडी) के निदेशक एवं राष्ट्रपति के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने कहा, “ 617 एंटीबॉडी के प्रति मामूली निष्प्रभावीकरण प्रतिरोध दर्शाता है कि मौजूदा टीके जो हम सब इस्तेमाल कर रहे हैं जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं वे कुछ हद तक या संभवत: काफी हद तक सुरक्षा प्रदान करने वाले हैं।”

इस मुद्दे पर अपने हालिया अनुसंधान एवं आंकड़ों को प्रस्तुत करते हुए डॉ फाउची ने कहा कि दोनों प्रकार बी617 और बी1618 जिनकी भारत में पहचान हुई है, उनको अनुमापन (टाइट्रेशन) में केवल ढाई गुना कमी के साथ निष्प्रभावी किया गया है।”

उन्होंने कहा, “यह संक्रमण के खिलाफ और निश्चित तौर पर गंभीर रोग के खिलाफ बचाव करने की क्षमता के अस्थायी प्रभाव को दिखाता है।”

डॉ फाउची ने कहा, “इसलिए, कुल मिलाकर यह एकत्रित वैज्ञानिक आंकड़ों का एक और उदाहरण है, जो इस बात के ठोस कारण देता है कि हमें टीका क्यों लगवाना चाहिए।”

व्हाइड हाउस के कोविड-19 पर वरिष्ठ सलाहकार एंडी स्लैविट ने कहा कि अमेरिका में उपलब्ध टीके कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप के खिलाफ प्रभावी हैं।

भारतीय दवा कंपनी डॉ रेड्डीज दूसरे देशों में भी स्पुतनिक वी वैक्सीन को बेचने का अधिकार पाने के लिए आरडीआईएफ से कर रही है बात attacknews.in

हैदराबाद, 19 मई । डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज भारत के अलावा दूसरे देशों में स्पुतनिक वी वैक्सीन को बेचने का अधिकार पाने के लिए आरडीआईएफ के साथ बातचीत कर रही है।

कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डॉ रेड्डीज ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भारत में कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक की 12.5 करोड़ लोगों के लिए 25 करोड़ खुराक बेचने का समझौता किया है।

डॉ रेड्डीज को हाल में आरडीआईएफ से वैक्सीन की दो लाख से अधिक खुराक मिली हैं और उनसे हाल में अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर वैक्सीन लगाने की शुरुआत की है।

डॉ रेड्डीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इरेज इजराइली ने कहा, ‘‘हम उनके (आरडीआईएफ) साथ दूसरे देशों के लिए भी मात्रा और अधिकारों, संपत्ति परमिट के बारे में चर्चा कर रहे हैं।’’

एक सवाल के जवाब में इजराइली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 12 महीनों के भीतर 12.5 करोड़ खुराक की आपूर्ति पूरी हो जाएगी।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया:मध्यप्रदेश में कोरोना प्रकरणों में निरंतर गिरावट, संक्रमण लगातार कम हो रहा और बड़ी संख्या में रोज मरीज स्वस्थ हो रहे हैं attacknews.in

भोपाल, 18 मई । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना प्रकरणों में निरंतर गिरावट जारी है। संक्रमण लगातार कम हो रहा है तथा बड़ी संख्या में रोज मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। किल कोरोना अभियान के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में एक-एक मरीज की पहचानकर उसका इलाज किया जा रहा है।

श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब हम एग्रेसिव स्ट्रेटेजी अपनाकर कोरोना को प्रदेश से शीघ्र समाप्त करें। शहरों एवं ग्रामों में मोबाइल टैस्टिंग यूनिट प्रारंभ करें तथा एग्रेसिव टैस्टिंग की जाए। अधिक से अधिक टैस्ट किए जाए। एक भी मरीज छूटे नहीं यह सुनिश्चित करें। साथ ही वैक्सीनेशन कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जाए।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर श्योपुर से वी.सी. में शामिल हुए। उन्होंने मध्यप्रदेश में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर आदि की उपलब्धता तथा श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाओं एवं अधोसंरचना के लिए श्री चौहान को धन्यवाद दिया।

प्रदेश के 4 जिलों में ही अब 200 से अधिक तथा 10 जिलों में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1262, भोपाल में 661, जबलपुर में 306, सागर में 201, ग्वालियर में 175, रतलाम में 170, रीवा में 168, उज्जैन में 154, अनूनपुर में 111 तथा शिवपुरी में 105 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं।
प्रदेश में 5412 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं, 11358 मरीज पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट 1.00 फीसदी है तथा साप्ताहिक पॉजिटिविटी 11 फीसदी है। आज की पॉजिटिविटी 7.8 फीसदी है तथा साप्ताहिक प्रकरण 51486 हैं।

प्रदेश के 9 जिलों में 5 फीसदी से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है, वहीं 25 जिलों में 10 फीसदी से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। गुना, छिंदवाड़ा, भिंड, बड़वानी, बुरहानपुर, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा में 5 फीसदी से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है तथा इन जिलों सहित होशंगाबाद, देवास, सतना, रायसेन, बालाघाट, राजगढ़, मंदसौर, विदिशा, मंडला, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना, हरदा, श्योपुर, आगर-मालवा तथा निवाड़ी में 10 से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कम संक्रमण वाले सभी जिलों को बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में ऐसे बच्चे जिनके माँ-बाप दोनों का निधन हो गया है, उनके लिए बनाई गई योजना का लाभ देना 1-2 दिन में प्रारंभ कर दिया जाए। प्रदेश के 28 जिलों में 155 ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें योजना का लाभ दिया जाना है।
श्री चौहान ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉलेंटियर्स को सम्मानित किया जाए।

जबलपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि वहां 1925 करोना वॉलेंटियर्स सक्रिय है, जिनके द्वारा लावारिस कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार जैसे विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण न्यूनतम होने पर झाबुआ एवं खंडवा जिलों को बधाई दी। झाबुआ में साप्ताहिक पॉजिटिविटी 0.8 फीसदी तथा खंडवा में 0.2 फीसदी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमण शून्य करने के सघन प्रयास किए जाएं।

प्रदेश में कोविड के 23 हजार 445 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इनमें से 15 हजार 112 का शासकीय अस्पतालों में, 2396 का अनुबंधित अस्पतालों में तथा 5937 का मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत सम्बद्ध निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में मरीजों के इलाज पर शासन द्वारा आज की‍ स्थिति में 6 करोड़ 10 लाख 19 हजार 628 व्यय हुआ।

प्रदेश में नकली रेमडेसिविर बेचने वालों, कालाबाजारी करने वाले 67 व्यक्तियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा अधिक शुल्क लिए जाने पर अस्पतालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कुल 254 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मरीजों के परिजनों को 97 लाख 29 हजार रूपए की राशि वापस दिलाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए एक नकली स्लॉट का मामला भी सामने आया है। उन्होंने इस संबंध में तुरंत जाँच कर दोषियों के‍ विरूद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जहाँ-जहाँ किसान गेहूँ, चने के उपार्जन से शेष रह गए हैं, उन खरीदी केन्द्रों पर खरीदी चालू रखी जाए।

नर्स अपनी सेवा से मरीजों में नवजीवन का संचार करें-शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनियुक्त नर्सो से कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के समय यह पीड़ित मानवता की सेवा का महान अवसर है। आपको ‘सिस्टर’ के धर्म का पूरा निर्वाह करना है।

श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में नवनियुक्त नर्सों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के समय मरीज के साथ अस्पताल में अटैडेंट नहीं रहता। ऐसे में नर्स की ड्यूटी ओर बढ़ जाती है। उसे निरंतर मरीज के हैल्थ पैरामीटर्स चैक करने के अलावा उसकी निरंतर देखभाल करना तथा उसका मनोबल बढ़ाना भी आवश्यक है। अपने नवीन कार्य का प्रारंभ करें तथा अपनी सेवा से मरीजों में नवजीवन का संचार करें। प्रदेश में 1015 नर्सों की नियुक्ति की गई है।

श्री चौहान ने कहा कि नर्स को हम ‘सिस्टर’ अर्थात बहन कहते हैं। बहन स्नेह, प्रेम और आत्मीयता की प्रतिमूर्ति होती है। उनका परिवार के प्रति अद्भुत स्नेह होता है। इसी प्रेम, स्नेह एवं आत्मीयता से वे मरीजों की सेवा करें। उन्होंने सिस्टर सरोज यादव द्वारा कोरोना उपचार के दौरान उनकी की गई सेवा की सराहना भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल युद्ध काल जैसा है। हम पिछले लगभग 1.5 वर्ष से कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर के लिए भी तैयार रहना है। ऐसे में ‘सिस्टर’ पूरे धैर्य एवं संयम के साथ अपने पवित्र कर्तव्य का निर्वाह करें।

श्री चौहान ने एक कहानी के माध्यम से बताया कि कार्य के प्रति तीन प्रकार का दृष्टिकोण हो सकता है। पहला कार्य को मजबूरी अथवा बोझ मानना, दूसरा उसे केवल आजीविका मानना तथा तीसरा कार्य को सेवा का अवसर मानकर उसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देना। हम कार्य को सेवा मानें तथा सकारात्मक दृष्टिकोण रखकर कार्य करें।

श्री चौहान ने कहा कि आप में से कई ‘सिस्टर्स’ की ड्यूटी वैक्सीनेशन के लिए लगाई जाएगी। वैक्सीन हमारे लिए अमृत समान है। सभी ‘सिस्टर्स’ इस बात का ध्यान रखें कि वैक्सीन का एक भी डोज़ बेकार न जाए।

ब्लैक फंगस के उपचार के लिये टॉस्क फोर्स बनाई जाये-शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि ब्लैक फंगस ‘म्यूकॉरमाइकोसिस’ के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं के लिये एक डेडिकेटेड टॉस्क फोर्स बनाई जाये, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, संबंधित विभागों के ए.सी.एस./पी.एस., ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. दुबे, डॉ. लोकेन्द्र दवे तथा अन्य एक्सपर्ट रहेंगे। टास्क फोर्स तुरंत कार्य करना प्रारंभ कर दें।

श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ ब्लैक फंगस रोग के संबंध में चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्लैक फंगस ‘म्यूकॉरमाइकोसिस की प्राथमिक अवस्था में ही पहचान कर हर मरीज का उपचार करें। इस कार्य को जन-आंदोलन का रूप दिया जाए तथा हर जिले में इसकी जाँच की व्यवस्था हो। इस कार्य में निजी चिकित्सकों का भी पूरा सहयोग लिया जाए।

चक्रवात से मुंबई में बारिश का रिकॉर्ड टूटा: मई में 24 घंटे में अब तक की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई attacknews.in

मुंबई, 18 मई । मुंबई में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण 230 मिलीमीटर बारिश हुई। एक मौसम विशेषज्ञ ने इसे दर्ज इतिहास में मई में 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश होने का दावा किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केंद्र के अनुसार, सांताक्रूज वेधशाला ने मंगलवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि में 230.3 मिमी बारिश दर्ज की।

इसके अलावा, कोलाबा वेधशाला ने इसी अवधि के दौरान 207.6 मिमी बारिश दर्ज की।

आईएमडी की गणना के अनुसार, 204.5 मिमी से अधिक वर्षा को अत्यधिक भारी वर्षा माना जाता है, पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान में उत्तरी हिंद महासागर में चक्रवातों को लेकर शोध करने वाले विनीत कुमार ने मंगलवार को ट्वीट किया, “मुंबई (सांताक्रूज): चक्रवात के प्रभाव के कारण पिछले 24 घंटों में 230 मिमी बारिश हुई, यह दर्ज इतिहास में मुंबई में मई में 24 घंटे में हुई सबसे अधिक बारिश है।”

तमिलनाडु में कोविड-19 वैक्सीन बनायी जायेगी, ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित होंगे,घोषणा के साथ मुख्यमंत्री स्टालिन ने रेमडेसिविर खरीदने, ऑक्सीजन मंगाने के लिए जारी किये ₹50 करोड़ attacknews.in

चेन्नई, 18 मई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने तथा दूसरे राज्यों से ट्रेन के जरिए ऑक्सीजन मंगाने को लेकर मुख्यमंत्री सार्वजनिक सहायता कोष से 50 करोड़ रुपये जारी किये।

एक आधिकारिक बयान में यहां बताया कि कोविड महामारी से जंग के लिए अभी तक सीएमपीआरएफ में 69 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। इनमें से 29.44 करोड़ रुपये ऑनलाइन तथा 39.56 रुपये व्यक्तिगत रूप से मिले हैं।

तमिलनाडु में कोरोना वैक्सीन इकाईयां, ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित होंगे: स्टालिन

तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में कोविड-19 वैक्सीन बनायी जायेगी और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा कि घरेलू और विदेशी फर्मों के साथ समझौता कर राज्य में कोविड-19 वैक्सीन बनायी जायेगी और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।

श्री स्टालिन ने संयुक्त समझौतों के माध्यम से इस संबंध में आवश्यक चिकित्सा अवसंरचना का निर्माण संयुक्त उपक्रम के माध्यम से करने का काम तमिलनाडु निवेश विकास निगम (टीआईडीसीओ) को सौंपा है। इस दिशा में न्यूनतम 50 करोड़ रूपए का निवेश करने वाले उपक्रमों को पूरी सहायता तथा समर्थन दिया जाएगा।

टीआईडीसीओ ने इस संबंध में 31 मई से पहले घरेलू और विदेशी कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटेरेस्ट (ईओआई) भी मांगा है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि प्राप्त होने वाली सभी ईओआई की समीक्षा की जाएगी, जिसके बाद ऑक्सीजन और वैक्सीन के निर्माण के लिए आवश्यक अवसंरचना स्थापित करने के लिए कदम उठाये जाएंगे।

श्री स्टालिन ने राज्य में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए अचानक ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के मद्देनजर अधिकारियों को ऑक्सीजन उत्पादन इकाईयां स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से निष्कासित किए जाने के बाद स्वामी आनंद गिरी और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के बीच संपत्ति विवाद को लेकर तकरार बढ़ी attacknews.in

प्रयागराज,18 मई । पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से निष्कासित किए जाने के बाद स्वामी आनंद गिरी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी के बीच संपत्ति विवाद को लेकर तकरार बढ़ गई है।

निष्कासन के बाद एक वीडियो जारी कर स्वामी आनंद गिरी ने अखाड़े की संपत्ति को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि सम्पत्ति विवाद में ही निरंजनी अखाड़े से ही जुड़े दो युवा संतो ने आत्महत्या कर ली थी और संदिग्ध परिस्थितयों में उनके शव मिले थे।

उन्होंने अपने वीडियो में बताया कि निरंजनी अखाड़े से जुड़े महंत आशीष गिरी महराज और महंत दिगंबर गंगा पुरी महराज की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच कराए जाने की भी मांग की है।

स्वामी आनंद गिरी ने अपनी हत्या होने की भी आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी आवाज को दबाया जा रहा है।

उन्होंने सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की है।

महंत नरेन्द्र गिरी ने स्वामी आनंद गिरी के द्वारा हत्या की बात को बेबनुियाद बताते हुए इस मनगढ़त कहानी बताया है।

हिमाचल पुलिस के 2750 जवान भी कोरोना की चपेट में आए attacknews.in

शिमला, 18 मई । हिमाचल प्रदेश में कोरोना का फैलाव रोकने के लिये लागू कर्फ्यू के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने में जद्दोजहद कर रही राज्य पुलिस के अब तक लगभग 2750 जवान इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि बद्दी में 99, बिलासपुर 149, चम्बा 107, हमीरपुर 92, कांगड़ा 241, किन्नौर 65, लाहौल-स्पीति 50, कुल्लू 67, मंडी 196, शिमला 267, सिरमौर 160, सोलन 114 और ऊना में 84 जवान अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा प्रथम पुलिस बटालियन जुनगा के 18, प्रथम रिजर्व बटालियन के 105, दूसरी रिजर्व बटालियन के 116, तीसरी रिजर्व बटालियन के 271, चौथी रिजर्व बटालियन के 146, पांचवी रिजर्व बटालियन के 65, छठी रिजर्व बटालियन के 109 जवान भी संक्रमित हुये हैं। साथ ही सीआईडी और पुलिस मुख्यालय समेत अन्य विभागों के 229 पुलिसकर्मी/कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुये हैं।

नरेन्द्र मोदी ने देश के जिला कलेक्टरों से संवाद में कहा:जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है,जब आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है attacknews.in

राज्यों को अगले 15 दिनों का कार्यक्रम पहले से देने का प्रयास किया जा रहा है

पीएम केयर्स फंड के जरिए देश के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है, कई अस्पतालों में इन संयंत्रों ने काम करना शुरू भी कर दिया

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों के साथ बातचीत की

उन्होंने अधिकारियों से सर्वोत्तम उपायों को साझा करने का आग्रह किया ताकि उनका उपयोग देश के अन्य हिस्सों में किया जा सके

नईदिल्ली 18 मई ।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभिन्न राज्यों और जिलों के फील्ड स्तर के अधिकारियों के साथ कोविड -19 महामारी से निपटने में उनके अनुभवों के बारे में बातचीत की।

बातचीत के दौरान, अधिकारियों ने कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रधानमंत्री को हाल के संक्रमण के मामलों में आए उछाल से निपटने के क्रम में उठाये गये अभिनव कदमों से अवगत कराया।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा से संबंधित बुनियादी ढांचे और क्षमता निर्माण को उन्नत करने की दिशा में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों के बारे में भी बताया।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से सर्वोत्तम उपायों और अभिनव कदमों को संकलित करने को कहा ताकि उनका उपयोग देश के अन्य जिलों में किया जा सके।

बातचीत के बाद अधिकारियों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस कठिन समय में देश के स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्तिके कामगारों और प्रशासकों द्वारा दिखाए गए समर्पण एवं दृढ़ता की सराहना की और उनसे आगे भी इसी जोश के साथ काम करते रहने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का हर जिला एक दूसरे से अलग है और उनकी अपनी अनूठी चुनौतियां हैं।

उन्होंने जिले के अधिकारियों से कहा कि ”आप अपने जिले की चुनौतियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझते हैं। इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है। जब आपका जिला कोरोना को हराता है, तो देश कोरोना को हराता है।”

उन्होंने उन अधिकारियों की सराहना की जो कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद बिना छुट्टी लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं और उनके द्वारा किए गए त्याग को वो समझते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सभी अधिकारियों की इस लड़ाई के फील्ड कमांडर की तरह बेहद अहम भूमिका है।

उन्होंने टिप्पणी की कि स्थानीय कन्टेनमेंट जोन, सक्रिय जांच और लोगों को सही एवं पूरी जानकारी इस वायरस के खिलाफ हथियार हैं। इस समय कुछ राज्यों में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है, वहीँ कई अन्य राज्यों में यह संख्या बढ़ रही है। इसलिए उन्होंने घटते संक्रमण की पृष्ठभूमि में और अधिक सतर्क रहने की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि लड़ाई हर एक जीवन को बचाने की है और हमारा ध्यान ग्रामीण और दुर्गम इलाकों की ओर होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीण आबादी के लिए राहत सामग्री को आसानी से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सलाह दी कि वे अपने जिले के प्रत्येक नागरिक के जीवन को आसान बनाने पर ध्यान दें। उन्होंने संक्रमण को रोकने और साथ ही आवश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने बताया कि पीएम केयर्स फंड के जरिए देश के हर जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है और कई अस्पतालों में इन संयंत्रों ने काम करना शुरू भी कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने बीमारी की गंभीरता को कम करने और अस्पताल में भर्ती एवं मृत्यु दर में कमी लाने में टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि लगातार बड़े पैमाने पर कोरोना के टीकों की आपूर्ति बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण की प्रणाली और प्रक्रिया को सुव्यवस्थित कर रहा है। राज्यों को अगले 15 दिनों का कार्यक्रम पहले से देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने टीकों की बर्बादी रोकने की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि बिस्तरों और टीकों की उपलब्धता की जानकारी आसानी से उपलब्ध होने पर लोगों को अधिक सुविधा हो जाती है। इसी तरह कालाबाजारी पर रोक लगनी चाहिए और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। अग्रिम पंक्ति के कामगारों का मनोबल ऊंचा रखते हुए उन्हें संगठित करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने गांव के लोगों द्वारा अपने खेतों में सामाजिक दूरी बनाए रखने की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांव के लोग जानकारी को समझकर उन्हें अपनी जरूरतों के अनुसार ढाल लेते हैं। यही गांव के लोगों की ताकत है।

उन्होंने कहा कि हमें कोरोनावायरस के खिलाफ सर्वोत्तम उपायों को अपनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि आप इस दिशा में कुछ नया करने के लिए स्वतंत्र हैं, आप इसके लिए नीति में बदलाव के बारे में सुझाव दे सकते हैं। उन्होंने लोगों से कोविड के मामलों में कमी आने के बावजूद सतर्क रहने की अपील की।

इस बैठक में गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोगके सदस्य (स्वास्थ्य), स्वास्थ्य सचिव, फार्मास्युटिकल सचिव और प्रधानमंत्री कार्यालय, केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इजरायल का दिया साथ;बाद में बाइडन ने नेतन्याहू से फोन पर बातचीत के दौरान ‘‘संघर्ष विराम का समर्थन’’ किया attacknews.in

वाशिंगटन, 18 मई (एपी) इजराइल और फलस्तीन के बीच युद्ध के आठवें दिन सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत के दौरान ‘‘संघर्ष विराम का समर्थन’’ किया। व्हाइट हाउस ने इस बारे में बताया।

बाइडन का यह कदम इस बात का संकेत है कि अमेरिका चाहता है कि हमास के साथ इजराइल की शत्रुता खत्म हो।

डेमोक्रेट और अन्य सदस्यों द्वारा इजराइल और गाजा के हमास शासकों के बीच तत्काल संघर्ष विराम की बढ़ती मांग के बीच बाइडन प्रशासन ने सोमवार को इस मुद्दे से दूरी बना ली। इजराइल और फलस्तीन के बीच लड़ाई दूसरे हफ्ते में पहुंच गयी है जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गये हैं। इनमें से अधिकतर गाजा में फलस्तीनी नागरिक हैं।

अमेरिका, इजराइल का शीर्ष सहयोगी देश है। इजराइल-फलस्तीन संघर्ष के जोर पकड़ने और आम नागरिकों की मौत पर ‘‘गंभीर चिंता’’ जताते हुए 15 देशों वाले संयुक्त सुरक्षा परिषद के सर्वसम्मत बयान को अमेरिका ने तीसरी बार रोक दिया। आखिरकार सोमवार को अमेरिका द्वारा खारिज करने के बाद सुरक्षा परिषद का बयान कम से कम फिलहाल के लिए निष्प्रभावी हो गया है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि अमेरिका इसके बजाय ‘‘शांति, गहन कूटनीति’’ पर ध्यान दे रहा है।

हालांकि इजराइल-फलस्तीन विवाद में अन्य देशों की अपील का अब तक कोई असर दिखता प्रतीत नहीं हो रहा है।

नॉर्डिक देशों की यात्रा पर गये अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में कहा कि शांत अमेरिका ने गाजा पट्टी और इजराइल में शत्रुता कम करने के लिए प्रयास किया है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने रविवार को सुरक्षा परिषद की आपात उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि अमेरिका इस लड़ाई को रोकने के लिए ‘‘कूटनीतिक माध्यमों से अथक प्रयास कर रहा है।’’

हालांकि अमेरिका ने सुरक्षा परिषद द्वारा बयान जारी करने और विवाद खत्म करने के संबंध में चीन, नॉर्वे और ट्यूनीशिया के कदम पर रोक लगा दी।

संकट को कम करने के लिए ब्लिंकन ने उप सहायक हैदी आमर को इजराइल भेजा है, जिन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की। हालांकि ब्लिंकन ने अपने मौजूदा दौरे में पश्चिम एशिया जाने की योजना के बारे में कोई घोषणा नहीं की है।

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने और विकराल रूप लिया है और ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हुआ, 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार से चली हवाएं 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी attacknews.in

मुंबई/ दिल्ली, 17 मई । भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को बताया कि तूफान ‘ताउते’ ‘‘विकराल चक्रवाती तूफान’’ में बदल गया है।

आईएमडी ने बताया कि तूफान ने सोमवार को तड़के विकराल रूप धारण कर लिया। विभाग ने पहले इसके विकराल रूप लेने का कोई अनुमान नहीं लगाया था।

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विभाग के अनुसार, इसका उच्चारण ‘ताउते’ है। ‘‘पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 20 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, और अब यह विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।’’

इसके कारण अब 180-190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिसके 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तक चलने का अनुमान है।

आईएमडी ने हालांकि कहा कि गुजरात तट पर पहुंचने पर इसकी विकरालता कम होगी।

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि इसके आज रात गुजरात तट पर पहुंचने का अनुमान है।

उन्होंने कहा ‘‘ इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पर पहुंचने और 17 मई की रात (आठ से 11 बजे के बीच) पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने का अनुमान है। इस दौरान 155 से 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है।’’

आईएमडी की चेतावनी के बाद, गुजारात में निम्न तटीय इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ के 54 दल वहां तैनात हैं। ‘ताउते’ के राज्य के तट पर सोमवार शाम पहुंचने और मंगलवार को यहां से आगे बढ़ने का अनुमान है।

आईएमडी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘ चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ ने और विकराल रूप ले लिया है और यह ‘विकराल चक्रवाती तूफान’ (ईएससीएस) में तब्दील हो गया है…।’’

उसने कहा, ‘‘ पूर्वी-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ विकराल चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया। गुजरात और दीव तटों क लिए चक्रवात संबंधी और चेतावनी जारी की गई है…’’

निजी कम्पनी ‘स्काईमेट’ ने इसके गुजरात में महुवा और पोरबंदर क्षेत्र के बीच कहीं पहुंचने का अनुमान लगाया है, जो दीव के नजदीक है।

उसने कहा कि आसपास के 100 किलोमीटर के क्षेत्र में इसका प्रभाव दिख सकता है।

गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज कुमार ने बताया कि करीब 25,000 लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया ।

वहीं, मुंबई में 24 नगर निकाय वार्ड में संवदेनशील इलाकों के लोगों को ठहराने के लिए पांच अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं।

कर्नाटक में ताउते का कहर, आठ लोगों की मौत

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड जिले और मलनाड क्षेत्र में चक्रवाती तूफान ताउते के कारण तेज हवाओं और भारी बारिश से कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

एक दुखद घटना में मेंगलुरु तट से दूर समुद्र में शनिवार को एक नौका पलट गई। स्थानीय लोगों ने ट्यूब का उपयोग करके नाव पर सवार आठ सदस्यों में से तीन लोगों को बचा लिया, जबकि दो लोगों के शव बरामद हो गए हैं और तीन लोग अभी भी लापता हैं।

ताउ ते’ के आज रात गुजरात तट से टकराने की आशंका, डेढ़ लाख से अधिक का स्थानांतरण

अरब सागर में उठे अत्यंत तीव्र (एक्स्ट्रीम्ली सिवीयर) श्रेणी के तूफ़ान ‘ताउ ते’ के आज रात आठ से 11 बजे के बीच गुजरात के महुवा (भावनगर) और पोरबंदर के बीच केंद्र शासित क्षेत्र दीव से 20 किमी पूर्व में तट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
पहले इसके 18 मई की सुबह तट तक पहुंचने का अनुमान था। इस तूफ़ान के असर से पहले ही केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में ख़ासी तबाही मची है।

तूफान ताउते के गुजरात तट से टकराने की संभावना

अरब सागर में उठे अत्यंत तीव्र श्रेणी के तूफ़ान ‘ताउते’ के सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे गुजरात तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गयी और इसके क़रीब दो घंटे में पूरा होने का अनुमान है।

भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह आशंका व्यक्त की है। चक्रवाती तूफान का केंद्र अभी सौराष्ट्र के ऊपर है तथा अगले दो घंटों के दौरान यह सौराष्ट्र को पार कर केंद्र शासित प्रदेश दीव की ओर बढ़ जाएगा।

देशभर में रेलवे ने पहुंचाया 10 हजार टन ऑक्सीजन;160 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 24 अप्रैल सेअब तक 13 राज्यों को 10,300 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन ढुलाई की attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में कई राज्यों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने के बाद रेलवे ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुये मात्र 23 दिन में 10 हजार टन से अधिक तरल ऑक्सीजन पहुंचाने की उपलब्धि हासिल कर ली है।

रेलवे ने आज बताया कि अब तक भारतीय रेल ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 600 से अधिक टैंकरों में 10,300 टन से अधिक तरल ऑक्सीजन वितरित की है। पिछले कुछ दिनों से ऑक्सीजन एक्सप्रेस हर दिन लगभग 800 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले शहरों से ऑक्सीजन की कमी वाले शहरों में पहुंचा रही है।

चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के बावजूद तेज हवाओं को मात देते हुए रेलवे ने सोमवार सुबह भी गुजरात से दो ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाईं जिनमें 150 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 23 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 टन वितरण के साथ अपना सफर प्रारंभ किया था। अब तक 13 राज्यों को 10,300 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन की ढुलाई की जा चुकी है। ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस के लिए उच्च प्राथमिकता वाले ग्रीन कॉरिडोर बनाये गये। लंबी दूरी के ज्यादातर मामलों में इन महत्वपूर्ण मालगाड़ियों की औसत गति 55 से ऊपर है। पटरियों को परिवहन मुक्त रखा जाता है और यह सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत सतर्कता बरती जाती है कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस निरंतर बिना रुके हुए आगे बढ़ती रहे। अब तक लगभग 160 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी करते हुए विभिन्न राज्यों को राहत प्रदान की है।

इस अभियान के तहत अब तक महाराष्ट्र में 521 टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 2,652 टन, मध्य प्रदेश में 431 टन, हरियाणा में 1,290 टन, तेलंगाना में 564 टन, राजस्थान में 40 टन, कर्नाटक में 361 टन, उत्तराखंड में 200 टन, तमिलनाडु में 231 टन, पंजाब में 40 टन, केरल में 118 टन और दिल्ली में लगभग 3,734 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और केंद्रीय टास्क फोर्स ने कोरोना के उपचार प्रोटोकाल से प्लाज्मा थैरेपी को हटाया attacknews.in

नयी दिल्ली,17 मई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद(आईसीएमआर) और कोविड 19 पर केन्द्र सरकार की ओर से गठित टास्क फोर्स ने कोरोना के उपचार में अपने पुराने दिशा निर्देशों में संशोधन करते हुए प्लाज्मा थैरेपी के इस्तेमाल को हटाने की अनुशंसा की है।

पहले कोरोना के लक्ष्णों के सामने आने के सात दिनों के भीतर व्यस्क मरीजों पर इस पद्धति के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई थी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह पद्धति कोरोना रोग की गंभीरता को कम करने या कोरोना मरीजों की मौत को रोकने में कारगर नहीं पाई गई है।