अमेरिकी शोध रिपोर्ट में भारत में भाजपा फिर से सत्ता ग्रहण करेगी और देश में एक दलीय वर्चस्व के युग का सूत्रपात होगा attacknews.in

वाशिंगटन, 10 अप्रैल । कई पर्यवेक्षक 2019 के आम चुनाव को भारत के इतिहास में एक अहम मोड़ के रूप में देखते हैं। अमेरिकी कांग्रेस की एक नवीनतम रिपोर्ट में यह बात कही गयी है जिसके अनुसार चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के फिर से अच्छा प्रदर्शन करने से एक दलीय वर्चस्व के युग का सूत्रपात हो सकता है।

प्राथमिक रूप से अमेरिकी सांसदों के लिए तैयार इस रिपोर्ट में स्वतंत्र कांग्रेसनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) ने इस चुनाव के संबंध में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के लिए एकमात्र नहीं तो कम से कम प्राथमिक निशाना बन तो गये ही हैं लेकिन उनके लिए कोई भी व्यक्ति चुनौती के रूप में नहीं उभरा है।

सीआरएस रिपोर्ट चेतावनी देती है कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले प्रशासन के बने रहने से उसकी अनुदारवादी नीतियों की अरूचिकर निरंतरता बनी रह सकती है।

सीआरएस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इस तरह फिर से अच्छा प्रदर्शन करने से एकदलीय वर्चस्व के युग का सूत्रपात हो सकता है। शायद जो अधिक महत्वपूर्ण बात है, वह यह है कि इस चुनाव में हिंदू राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री और सत्तारूढ़ दल के अधिक धर्मनिरपेक्ष सोच वाले दलों का मुकाबला होगा तथा इन दलों में कुछ तो निचली जातियों और अल्पसंख्यक मुसलमानों के हितों पर केंद्रित हैं। ’’

सीआरएस अमेरिकी (संसद) कांग्रेस की एक द्विदलीय और स्वतंत्र शोध शाखा है जो सांसदों को सूचनाएं देने भर के लिए घरेलू और वैश्विक मुद्दों पर रिपोर्ट तैयार करती है। ये रिपोर्ट विषय के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की जाती हैं और उसे अमेरिकी कांग्रेस का आधिकारिक दृष्टिकोण नहीं माना जाता है।

सीआरएस के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ऐसे परिवार के उत्तराधिकारी हैं जिनसे अतीत में तीन प्रधानमंत्री रह चुके हैं। राहुल गांधी विपक्षी गठबंधन के नेताओं में सबसे ऊंचे प्रोफाइल वाले हैं लेकिन राजग को हटाने के उत्साह में कुछ असामान्य गठबंधन भी हो गये हैं।

28 मार्च की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में उत्तर प्रदेश के दो प्रभावशाली दल भाजपा को हराने के लिए आपस में सहयोग की खातिर आपसी मतभेद भुलाने पर राजी हुए। अन्य प्रभावशाली क्षेत्रीय दल अपने नफा नुकसान पर काफी सोच विचारकर भावी विपक्षी महागठबंधन की दिशा में बढ़ रहे हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा फिर पांच साल के लिए चुनाव जीतने की आकांक्षा लिये हुए हैं। ऐतिहासिक रूप से प्रभावी लेकिन 2014 के चुनाव में बुरी तरह पराजित हुई कांग्रेस भाजपा नीत राजग को हटाने के लिए हाल के विधानसभा चुनावों में जीत को लेकर आगे बढने और प्रभावशाली विपक्षी दलों के साथ हाथ मिलाने का प्रयास कर रही है।

attacknews.in

चुनाव आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई attacknews.in

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल । चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म “पीएम नरेन्द्र मोदी” के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र एवं अशोक लवासा के हस्ताक्षर से आज यहां जारी आदेश के अनुसार 17वीं लोकसभा चुनाव में 10 मार्च से लागू आर्दश चुनाव आचार संहिता को देखते हुए इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई है।

गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने श्री मोदी पर बनी इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी और इस फिल्म को लेकर देश भर में विवाद खड़ा हो गया था। इस मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की गयी थी। विपक्षी दलों ने अपनी शिकायत में कहा था कि इस फिल्म में सृजनात्मक आजादी के नाम पर एक पार्टी विशेष और एक उम्मीदवार विशेष को प्रचार दिया गया है और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की गयी है जो कि आर्दश चुनाव संहिता का उल्लंघन है।

आयोग ने आदेश में कहा है कि आर्दश चुनाव आचार संहिता के तहत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी सिनेमा में इस तरह की प्रचार सामग्री के सार्वजनिक प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती है। जिसमें केन्द्र में सत्तारुढ किसी दल या राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार की उपलब्धियों को चुनावी फायदे के लिए दिखाया गया हो।

आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने भी निष्पक्ष और मुक्त चुनाव कराये जाने के बारे में फैसला सुनाया है और यह संविधान के बुनियादी ढांचे के अनुरुप है। उच्चतम न्यायालय ने नौ अप्रैल को इस फिल्म के संदर्भ में यह फैसला सुनाया था कि इस फिल्म से किसी राजनीतिक दल को चुनावी फायदा हो सकता है या नहीं इसके निर्णय का अधिकार चुनाव आयोग को है। इससे पहले चुनाव आयोग ने केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को भी कहा था कि फिल्म के बारे में विचार करते समय वह आर्दश चुनाव आचार संहिता का ख्याल रखे।

आयोग ने छह अप्रैल को अपने आदेश में कहा था कि किसी भी प्रिंट मीडिया में राजनीतिक विज्ञापन की अनुमति पहले आयोग से ली जाये।

आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि किसी सिनेमा से आर्दश चुनाव संहिता का उल्लंघन होता है तो उसकी शिकायत की जांच आयोग द्वारा गठित समिति करेगी। जिसकी अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के आवकाश प्राप्त न्यायाधीश या उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त मुख्य न्यायाधीश करेंगे।

attacknews.in

नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश में छापामारी पर राज्य को कांग्रेस का नया ATM और राहुल गांधी के आवास को तुगलक रोड चुनावी घोटाला नाम दिया attacknews.in

जूनागढ़ (गुजरात), 10 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाले’ का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें गरीब और गर्भवती महिलाओं का धन लूटा गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक आवास दिल्ली के तुगलक लेन में स्थित है।

हाल ही में आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के करीबी सहयोगियों और अन्य के यहां रविवार को चार राज्यों में छापेमारी की थी।

आयकर विभाग के लिए नीतियां तैयार करने वाली सीबीडीटी ने बताया था कि विभाग ने 20 करोड़ रुपये की संदिग्ध राशि का पता लगाया है जिसे ‘ दिल्ली में एक प्रमुख राजनीतिक मुख्यालय’ में तुगलक रोड पर रहनेवाले एक व्यक्ति के घर से कथित तौर पर भेजा जा रहा था। तुगलक रोड पर कई नामचीन लोगों के घर हैं।

गुजरात के जूनागढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक घोटाले की बात है तो इसे कई नामों से जाना जाता है।

मोदी ने कहा, ‘‘ अब एक नया नाम है, वह भी सबूत के साथ। कांग्रेस ‘तुगलक रोड चुनावी घोटाला’ में शामिल है। जो धन गरीबों के लिए है, उसका इस्तेमाल उनके नेता कर रहे हैं। जो धन गर्भवती महिलाओं के लिए है, उसे लूटा गया।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि गंभीर अपराध करनेवालों को भी जमानत मिलनी चाहिए।

मोदी ने कहा, ‘‘ किसके लिए यह प्रावधान है? क्या यह आपके नेताओं के लिए है? पिछले पांच वर्षों में मैं उन्हें जेल के दरवाजे तक ले आया और आप मुझे अगला पांच साल देंगे तो वह जेल के अंदर होंगे।’’

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के आवास पर आयकर छापे को लेकर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश कांग्रेस का नया एटीएम बन गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्थिति भी अलग नहीं है। कांग्रेस सिर्फ लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आने को इच्छुक है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जब हवाई हमला किया गया तो इससे भारत की विपक्षी पार्टी प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा कि देश तभी प्रगति के मार्ग पर प्रशस्त हो सकता है जब वह सुरक्षित हो।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मोदी आतंकवाद खत्म करना चाहता है और वह मोदी को हटाना चाहते हैं। आपके बेटे और चौकीदार के खिलाफ ऐसी कोई गाली नहीं है जिसका इस्तेमाल कांग्रेस ने न किया हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आम लोगों की रक्षा करते हुए हमारे जवान शहीद हुए। भारत का ऐसा कोई भी राज्य नहीं है, जहां से सैनिकों की जान नहीं गई हो।’’

मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि पटेल ने सेना को अशांति के बीच हालात पर काबू पाने को कहा था जबकि (तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल) नेहरू चुपचाप देख रहे थे।

उन्होंने कहा कि अगर सरदार पटेल न होते तो आज जो कश्मीर भारत के पास है, वह भी नहीं होता।

attacknews.in

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बालाकोट हवाई हमले पर जन सभा में दिये गये भाषण की रिपोर्ट जल्द से जल्द मांगी attacknews.in

नयी दिल्ली 9 अप्रैल । चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान का संज्ञान लिया है जिसमें उन्होंने पहली बार मतदान करने वालों से कहा है कि अपना वोट उन्हें समर्पित करें जिन्होंने बालाकोट हवाई हमले को अंजाम दिया। आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव अधिकारियों से इस पर रिपोर्ट मांगी है।

चुनाव आयोग के सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी से जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

महाराष्ट्र के लातूर के औसा में रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘क्या आप अपना पहला वोट उन लोगों को समर्पित कर सकते हैं जिन्होंने हवाई हमले किए।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं पहली बार मतदान करने वालों से कहना चाहता हूं : क्या आपका पहला वोट वीर जवानों को समर्पित हो सकता है जिन्होंने हवाई हमले किए (पाकिस्तान के अंदर)? क्या आपका पहला वोट पुलवामा (आतंकवादी हमले) के शहीदों को समर्पित हो सकता है?’’

चुनाव आयोग द्वारा पिछले महीने जारी परामर्श के सिलसिले में यह रिपोर्ट मांगी गई है।

गौरतलब है कि आयोग ने पिछले महीने परामर्श जारी कर राजनीतिक दलों से सशस्त्र बलों की गतिविधियों का चुनावी प्रचार में इस्तेमाल करने से परहेज करने के लिए कहा था।

attacknews.in

नरेन्द्र मोदी का साक्षात्कार: कांग्रेस पार्टी का घोषणापत्र आतंकवाद पर नरम और पाकिस्तान की विचारधारा वाला attacknews.in

नयी दिल्ली 9 अप्रैल । कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर उस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उसके चुनावी वादे आतंकवाद पर नरम हैं तथा सेना पर उसके विचार पाकिस्तान से मिलते जुलते हैं।

सीएनएन न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र सशस्त्र बल (विशेष अधिकार) कानून वापस लेने की बात करता है जो सैनिकों को फांसी चढ़ाने के समान है।

उन्होंने यह भी उम्मीद व्यक्त की कि भाजपा 2014 की तुलना में अधिक जनादेश के साथ सरकार बनाएगी।

मोदी ने मंगलवार को प्रसारित इस साक्षात्कार में कहा, ‘‘विभिन्न मापदंडों पर दृष्टिकोण में भारी अंतर है। हम आतंकवाद के सफाये के करीब हैं। आतंकवादियों का मनोबल टूट गया है, हम उनके खिलाफ मनोवैज्ञानिक लड़ाई जीत रहे हैं। इसके (ऐसे प्रयासों के समर्थन के) बजाय कांग्रेस घोषणापत्र पर नरम है। सेना पर विचार पाकिस्तान के समान हैं।’’

उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रभक्त इस भाषा को सहन नहीं कर सकता।

प्रधानमंत्री ने सवाल किया, ‘‘उनका घोषणापत्र आफ्सपा हटाने की बात करता है। यह सैनिकों को निशस्त्र करने के समान है। क्या यह सही है?’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस विवादास्पद कानून से समयबद्ध तरीके से निबटा जाएगा, मोदी ने कहा कि यह आवश्यक है कि पहले ऐसा माहौल तैयार किया जाए जहां आफ्सपा अनावश्यक हो जाए।

उन्होंने अरूणाचल प्रदेश का उदाहरण दिया जहां कुछ जिलों में इसे हटा लिया गया।

मोदी ने कहा, ‘‘हमने तब इसे कुछ राज्यों से इसे हटाया। 1980 के बाद हम ऐसा कदम उठाने वाले प्रथम हैं। किन्तु हमने कानून एवं व्यवस्था को कायम रखा। सरकार के पास अपने सशस्त्र बलों की हिफाजत की ताकत होनी चाहिए। उसके बाद ही उनके पास लड़ने का उत्साह होगा। जम्मू कश्मीर से आफ्सपा हटाना हमारे सैनिकों को फांसी पर चढ़ाने के समान होगा। मैं हमारे सैनिकों के साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगा।’’

मोदी ने कहा कि पुलवामा एक ‘‘अपवाद’’ था और देश में आतंकवादी हमलों में पर्याप्त कमी आयी है।

उन्होंने दावा किया कि पुलवामा आतंकी हमले के पीछे जो लोग थे, उन्हें सशस्त्र बलों ने खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा कि चूंकि भारत ने 26:11 आतंकी हमले और संसद पर हुए हमले का जवाब नहीं दिया, इससे पाकिस्तान दुस्साहसी हो गया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इस बार हमने अधिक नहीं सोचा। हमने उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की थी, किन्तु इस बार हमें महसूस हुआ कि यह जवाब नहीं होना चाहिए। हवाई हमला बेहतर विकल्प था, लिहाजा हमने यह विकल्प अपनाया और हम सफल हुए। और मेरा मानना है कि हमने यह विचार विमर्श करके किया और सभी को विश्वास में लिया।’’

चीन द्वारा संयुक्त राष्ट्र में आतंकवादी मसूद अजहर के पक्ष में अपनी वीटो शक्ति का इस्तेमाल किये जाने के मुद्दे पर पूछे जाने पर मोदी ने कहा कि जहां तक अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बीजिंग के रुख की बात है तो प्रत्येक राष्ट्र अपने तरीके से अपने निर्णय करता है।

उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को केवल रूस का समर्थन प्राप्त था और शेष विश्व पाकिस्तान के साथ था। किंतु आज समूची स्थिति बदल गयी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ अब केवल चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा है और शेष विश्व भारत के साथ है। हमें यह बदलाव समझना चाहिए। यह हमारी सफलता का साक्ष्य है।

attacknews.in

कर्नाटक में नरेंद्र मोदी ने कहा: बालाकोट के हमले के बाद दर्द पाकिस्तान को हुआ और आंसू भारत में कांग्रेस और जदस के नेताओं के निकले attacknews.in

चित्रदुर्ग, 09 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) पर हमला करते हुए कहा है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के बालाकोट पर कार्रवाई से दर्द पाकिस्तान को हुआ लेकिन आंसू दोनों दलों के नेताओं के निकले।

सत्रहवीं लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए श्री मोदी ने मंगलवार को यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बालाकोट में पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना की हवाई कार्रवाई के बाद इन लोगों ने अंतरिक्ष में स्ट्राइक का भी मजाक उड़ाया।

उन्होंने कहा, “बालाकोट के हमले के बाद दर्द पाकिस्तान को हुआ लेकिन आंसू यहां कांग्रेस और जद-एस नेताओं के निकले। यह महामिलावटी लोग पाकिस्तान की जगह मोदी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर रहे थे। हवाई कार्रवाई के बाद इन लोगों ने अंतरिक्ष में स्ट्राइक का भी मजाक उड़ाया। ये न जवान का सम्मान करते हैं, न ही विज्ञान का, जिनको भारत के मान-सम्मान की परवाह नहीं, उनको सबक सिखाना जरूरी है।”

कर्नाटक की कांग्रेस-जद-एस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मोदी ने कहा कि राज्य में सरकार कौन चला रहा है किसी को इसका पता ही नहीं। कांग्रेस और जद-एस गठबंधन को स्वार्थ सिद्धि वाला बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पार्टियां पूरी कोशिश में है कि केंद्र में ऐसी महामिलावटी सरकार बैठे जिसका रिपोर्ट कंट्रोल 12 लोगों के हाथों में हो।

बालाकोट कार्रवाई के बाद श्री कुमारस्वामी के बयान की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने सवाल किया क्या मुख्यमंत्री का वोट बैंक भारत में है अथवा पपाकिस्तान। उन्होंने कहा कि इस हमले पर देश में कुछ लोगों को तो दर्द हुआ ही श्री कुमारस्वामी उससे भी एक कदम आगे निकल गये और कहा कि भारतीय सुरक्षा बलों की वीरता की बात नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश को ऐसे प्रधानमंत्री की जरूरत है जिसका हाई कमान सिर्फ और सिर्फ 130 करोड़ हिंदुस्तानी होने चाहिए।

श्री मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा,“आपको सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, केवल प्रधानमंत्री नहीं चुनना है बल्कि एक ऐसी मजबूत सरकार चुननी है जो देशहित में बड़े फैसले ले सके। मजबूत सरकार ही देशहित में बड़े फैसले ले सकी है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मजबूर सरकार कैसी होती है राज्य सरकार उसका उदाहरण है। दो हारी हुई पार्टियां केवल सत्ता के लिए एक साथ आ गयीं और सरकार बनाने के बाद शासन चलाने की बजाय एक-दूसरे को संभालने में ही वे जुटे हैं।

कांग्रेस पर समाज को बांटने और तुष्टिकरण की नीति का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पार्टी की हमेशा यह सोच रही है कि जहां अवसर मिले वहां समाज को ही बांट दो। आजादी के समय से ही इनकी रणनीति तुष्टिकरण की रही है और आज भी यह स्पष्ट नजर आ रही है। कांग्रेस को न तो देश की चिंता है और न ही संविधान की।

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जद-एस ने किसानों की उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों की नीयत किसान हितैषी होती तो कर्नाटक का मैनचेस्टर दावणगिरि बेहाल नहीं होता। दोनों दलों की नीयत काम करने की होती तो अपर भद्रा परियोजना सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी हो पातीं। विधानसभा चुनाव के समय किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया गया लेकिन वह पूरी नहीं किया गया। किसानों का कर्ज माफ करने की बजाय उनके वारंट जारी किए गए।

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड हाउस, बोफोर्स, सिख दंगा, राष्ट्रमंडल खेलों के घोटालेबाजों, टू-जी, कोयला घोटााल और अरबों रुपए परिवार के लिए जुटाने वालों के लिए चुनाव में न्याय होना पक्का है।

attacknews.in

कांग्रेस पार्टी ने स्टिंग से नोटबंदी में सबसे बड़ा घोटाला होने का खुलासा किया, पुराने नोटों से खजाने को चूना लगाया attacknews.in

नयी दिल्ली, 09 अप्रैल । कांग्रेस ने कहा है कि नोटबंदी के कारण देश में बड़ा घोटाला हुआ है और इसका किन लोगों ने फायदा उठाया ,इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल में नोटबंदी घोटाले पर एक स्टिंग सामने आया है। इस स्टिंग में कहा गया है कि कैसे ऊंची राजनीतिक पद पर बैठे लोगों के इशारे पर बैंकों ने पुराने नोट बदले हैं और खजाने को चूना लगाया है।

उन्होंने कहा कि इस स्टिंग में खुलासा हुआ है कि पुराने नोटों को बदलने के लिए रिजर्व बैंक के साथ सहयोग करने के वास्ते प्रधानमंत्री कार्यालय में एक अलग विभाग खोला गया जिसमें विभिन्न विभागों से लिए 26 लोगों काे रखा गया था। उन लोगों को विदेशों में रिजर्व बैंक के कार्यालयों में नियुक्त किया गया था जो नोटों के ट्रांजिक्शन के काम पर नियंत्रण रखते थे और इसकी सूचना पीएमओ में अपने प्रमुख को देते थे।

कांग्रेस नेता ने यह भी आरोप लगाया कि स्टिंग के अनुसार जियो के डाटा का इस्तेमाल रिजर्व बैंक में नोटों के ट्रांजिक्शन के लिए बार -बार किया गया। स्टिंग में यह भी खुलासा हुआ है कि नोटों पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर नोटों पर नवंबर से छह महीने पहले कराए गए थे। उन्होंने कहा कि स्टिंग में यह भी कहा गया है किस तरह से नोटों को बदलने के लिए कमीशन का प्रतिशत बढाया गया।

attacknews.in

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास है 135 करोड़ रुपये की संपत्ति attacknews.in

छिंदवाड़ा (मप्र), 9 अप्रैल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी पत्नी अलका ने मंगलवार को छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र के साथ पूर्व के हलफनामे के अनुसार 134.67 करोड़ रुपये मूल्य की अपनी चल और अचल संपत्ति की जानकारी दी है  ।

इस हलफनामे में कहा गया है कि नाथ की चल संपत्ति 7.01 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति  कीमत 33.50 करोड़ रुपये है ।

उनकी अचल संपत्तियों का कुल मूल्य 68 करोड़ रुपये से अधिक है । नाथ का 36 करोड़ रुपये जबकि उनकी पत्नी का 15.67 करोड़ रुपए से अधिक है।

हलफनामे में अचल संपत्तियों में परिवार नियंत्रित कंपनियों और ट्रस्टों के माध्यम से धारित संपत्तियों को शामिल किया गया है,  ।

हलफनामे में कहा गया है कि मप्र के मुख्यमंत्री का स्वामित्व में दिल्ली की एक रजिस्टर्ड एंबेसडर क्लासिक कार और मध्य प्रदेश में पंजीकृत सफारी स्टॉर्म एसयूवी है ।

हलफनामे में कहा गया है कि वह 8.77 लाख रुपये से अधिक के 300 ग्राम सोने के आभूषणों के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 915 ग्राम सोने के साथ ही 1989.13 कैरेट हीरे और पत्थर के आभूषणों का मूल्य 2.20 करोड़ रुपये है ।

वित्त वर्ष  2017-18 के लिए उनकी वार्षिक आय 1.38 करोड़ रुपये से अधिक है जबकि अलका नाथ की आयकर रिटर्न के अनुसार 96.22 लाख रुपये है ।

नाथ की वार्षिक आय, 2013-14 के लिए उनके आईटीआर के अनुसार 32.48 लाख रुपये थी जबकि उनकी पत्नी को इसी अवधि के दौरान 23.74 लाख रुपये की आय दिखाई गई थी ।

73 वर्षीय कांग्रेस नेता की जमा राशि की अलग जानकारी  के साथ बैंक खातों की एक विस्तृत सूची दी गई है  जबकि उसकी पत्नी कई फर्मों में शेयरों का मालिक है ।

शपथ पत्र के अनुसार, छिंदवाड़ा जिले में नाथ की कुल 67.20 एकड़ भूमि है ।

नाथ के हलफनामे में अपनी वेबसाइट, फेसबुक, यूट्यूब, Pinterest और Google + सहित अपने पांच सोशल मीडिया अकाउंट्स का भी जिक्र किया।

श्री  के नाथ (73), जो सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष भी हैं, छिंदवाड़ा उपचुनाव लड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के छह महीने के भीतर मध्य प्रदेश विधानसभा में निर्वाचित होने की जरूरत है ।

नाथ ने पिछले साल दिसंबर में मप्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी ।

नाथ ने पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था जिसमें कांग्रेस ने मप्र में भाजपा के 15 साल के शासन को खत्म कर दिया था ।

इसके बाद वह मप्र की भाजपा की यूथ विंग के नेता रहे भ विवेक साहू के खिलाफ सांसद मुख्यमंत्री चुनाव लड़  रहे  हैं ।

छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रहे नाथ ने १९६८ में कलकत्ता विश्वविद्यालय के अंतर्गत सेंट Xaviers कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की ।

attacknews.in

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया attacknews.in

औसा 9 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस को पाकिस्तान बनाने के लिए जिम्मेदार ठहराया।

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बालाकोट हमले के नाम पर वोट मांग मोदी आदर्श आचार संहिता के दायरे में जाते भी दिखे।

मोदी ने पहली बार मतदान करने वाले लोगों से कहा, ‘‘ क्या आपका पहला वोट हवाई हमला करने वालों के लिए होगा।’’

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी से पहले कांग्रेस नेताओं ने अगर समझदारी से काम लिया होता तो पाकिस्तान ना बना होता।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र और पाकिस्तान की भाषा एक है।

उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी राकांपा पर जम्मू-कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया।

मोदी का इशारा नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के इस संबंध में हाल ही में दिए बयान की ओर था।

मामले में राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए मोदी ने पूछा कि क्या मराठा क्षत्रप को ऐसे विचार वाली पार्टी का साथ देना शोभा देता है।

दूसरी ओर, मोदी ने कहा कि भाजपा के तहत नए भारत की नीति आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने की है।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर पिछले महीने पुलवामा आतंकी हमले में सुरक्षा बलों की वीरता पर सवाल उठाने के अपने आरोप को भी दोहराया।

मोदी ने सोमवार को जारी किए गए भाजपा के घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य मुद्दों सहित पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा और किसानों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है।

मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा, ‘‘ आपका भरोसा पिछले पांच साल में मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य भारत को नक्सल और माओवादी संकट से मुक्त करना है।

attacknews.in

मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की छापामारी पर चुनाव आयोग ने मांगी विस्तृत जानकारी attacknews.in

नयी दिल्ली 9 अप्रैल । चुनाव आयोग ने आयकर विभाग की पिछले दो दिनों से जारी छापेमारी को कांग्रेस द्वारा सत्तारूढ़ भाजपा के उकसावे पर की गयी कार्रवाई बताये जाने संबंधी आरोपों पर संज्ञान लेते हुय राजस्व सचिव और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष से विस्तृत जानकारी मांगी है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है आयकर विभाग की छापेमारी, चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का नतीजा है।

सूत्रों के अनुसार आयोग ने आयकर विभाग और सीबीडीटी की पिछले दो दिनों से चल रही छापेमारी पर संज्ञान लेते हुये राजस्व सचिव ए बी पांडे और सीबीडीटी के अध्यक्ष पी सी मोदी को मंगलवार को आयोग में उपस्थित होकर इस मामले में विस्तृत जानकारी देने को कहा।

इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी आयोग ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में सख्त परामर्श जारी किया था।

इसमें आयोग ने मंत्रालय से उसकी जांच एजेंसियों की चुनाव के दौरान कोई भी कार्रवाई ‘निष्पक्ष’ और ‘भेदभाव रहित’ होने की ताकीद की थी। साथ ही आयोग ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुये इस तरह की कार्रवाई से पहले आयोग से भी संपर्क करने को कहा था।

आयकर विभाग मध्य प्रदेश के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी विभिन्न राजनेताओं तथा उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ कथित तौर पर अवैध रूप से एकत्र की गयी संपत्ति और धनराशि की तलाशी के लिये छापेमारी कर चुका है।

दस मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू किये जाने के बाद आयकर विभाग की छापेमारी में आई तेजी को देखते हुये आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है।

आयकर विभाग ने सोमवार को खुलासा किया कि कमलनाथ के सहयोगियों के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में अवैध रूप से एकत्र की गयी 281 करोड़ रुपये नकदी बरामद की गयी। इसके अलावा सीबीडीटी ने भी एक प्रमुख राजनीतिक दल के दिल्ली स्थिति मुख्यालय पर एक वरिष्ठ राजनेता के तुगलक रोड स्थित आवास से 20 करोड़ रुपये भेजे जाने की सूचना पर कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी है।

attacknews.in

आंध्रप्रदेश की विशाखापत्तनम सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला रोचक हुआ,कांग्रेस प्रत्याशी मुकाबले में होकर भी दौड़ से बाहर attacknews.in

विशाखापत्तनम 9 अप्रैल । लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को तटीय शहर विशाखापत्तनम में होने वाले चुनावी समर में जहां एक तरफ पुराने राजनीति धुरंधर हैं, तो दूसरी ओर उनके सामने तीन नये चेहरे हैं, जो इस चुनावी दंगल को अपने नाम करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (भाजपा), पूर्व आईपीएस अधिकारी वी वी लक्ष्मी नारायण (जन सेना पार्टी), स्टैनफोर्ड से स्नातक एम श्री भरत (तेलुगु देशम पार्टी) और रियल स्टेट के कारोबारी एम वी वी सत्यनारायण (वाईएसआर कांग्रेस) इस संसदीय सीट के प्रमुख दावेदार हैं।

कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार को इस सीट से उतारा है, लेकिन नौ अन्य लोगों के बीच उनकी संभावनाएं बहुत अच्छी नहीं दिख रही हैं।

विशाखापत्तनम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में से चार मुख्य शहर में हैं, जबकि दो उपनगर में हैं और एक पड़ोसी जिले विजयनगरम का एक ग्रामीण इलाका है।

विशाखापत्तनम बहुत बड़ा शहर है, जहां पूर्वी नौसेना कमान का मुख्यालय है और हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विजाग स्टील प्लांट और विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट जैसे प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों का हब है। यह विप्रो, टेक महिंद्रा और फ्रैंकलिन टेम्पलटन जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ एक सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में भी उभर रहा है, जो यहां अपने संचालन का विस्तार कर रहे हैं।

पहाड़ियों के बीच और समुद्र के किनारे बसे, विजाग नाम से लोकप्रिय यह शहर लंबे समय से आंध्र प्रदेश में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण रहा है और अब यह ‘‘स्मार्ट सिटी’’ में बदल रहा है।

विशाखापत्तनम लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कंभमपति हरिबाबू ने 2014 में वाईएसआर कांग्रेस के मानद अध्यक्ष वाई एस विजयम्मा से 90,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीती थी।

भाजपा तब टीडीपी के साथ गठबंधन में थी। इस बार, हरिबाबू ने खुद ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया, जिससे एक बार फिर से अपनी किस्मत आजमाने के लिए पुरंदेश्वरी का मार्ग प्रशस्त हो गया, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2009 में यहां से जीत हासिल की थी।

attacknews.in

चुनाव आयोग ने चुनाव सर्वेक्षण कराने या इनके प्रकाशन और प्रसारण पर लगाई रोक, 11 अप्रैल से 19 मई की सायं 6.30 बजे तक रोक attacknews.in

नयी दिल्ली 08 अप्रैल । चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के पहले दिन 11 अप्रैल से लेकर मतदान के अंतिम दिन 19 मई तक चुनाव को लेकर किसी भी तरह के सर्वेक्षण कराने तथा इनके प्रकाशन और प्रसारण पर सोमवार को रोक लगा दी।

चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 11 अप्रैल की सुबह सात बजे से 19 मई की शाम 1830 तक प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया की ओर से किसी भी प्रकार के चुनाव सर्वेक्षण कराने या इसके प्रकाशन तथा प्रसारण पर पूरीतरह राेक लगा दी गई है। इस दौरान चुनाव बाद किसीप्रकार के सर्वेक्षण पर भी पूरीतरह रोक रहेगी जिसका प्रकाशन या प्रसारण नहीं किया जा सकेगा।

attacknews.in

कमलनाथ के करीबियों से छापामारी में मध्यप्रदेश में 281 करोड़ की बेहिसाब राशि पकड़ी गई, दिल्ली में पार्टी कार्यालय को 20 करोड़ दिए गए, दिल्ली में ही 472 करोड़ का लेन-देन और घोटाला पकड़ाया attacknews.in

नई दिल्ली/भोपाल, 8 अप्रैल । आयकर विभाग ने सोमवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और अन्य के करीबी सहयोगियों के खिलाफ मारे गए छापे में संदिग्ध भुगतानों की ‘ बेहिसाब ‘ नकदी और डायरी और कम्प्यूटर फाइलों की जब्ती के साथ  14.6 करोड़ रुपए बरामद किए हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि विभाग ने दिल्ली में एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय में कथित रूप से 20 करोड़ रुपए के संदिग्ध नकदी के निशान का पता लगाया है ।

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, ‘ ‘ 14.6 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के अलावा अब तक शराब की २५२ बोतलें, कुछ हथियार और बाघ छिपाने की खाल बरामद की गई है ।

इस छापामारी में  सीबीडीटी ने आई-टी विभाग के लिए गुप्त योजना बनाई थी।

मध्य प्रदेश में इस छापामारी में अधिकारियों  ने व्यापार, राजनीति और सार्वजनिक सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में विभिंन व्यक्तियों के माध्यम से लगभग २८१ करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी एकत्र करने के व्यापक प्रसार और सुनियोजित रैकेट का पता लगाया है ।

सीबीडीटी ने कहा कि, नकद का एक हिस्सा दिल्ली के एक प्रमुख राजनीतिक दल के मुख्यालय को भी हस्तांतरित किया गया, जिसमें लगभग 20 करोड़ रुपये थे, जिसे हाल ही में तुगलकी रोड स्थित एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के निवास से राजनीतिक दल के मुख्यालय में हवाला के माध्यम से नईदिल्ली  स्थानांतरित किया गया था । तथापि, अभी इसने न तो राजनीतिक दल की पहचान की और न ही वरिष्ठ कार्यकर्त्ता ।

बयान में कहा गया है कि हाथ से लिखी डायरी, कंप्यूटर फाइल और एक्सेल शीट के रूप में नकदी के संग्रह और संवितरण के रिकॉर्ड पाए गए और जब्त किए गए और यह उपर्युक्त निष्कर्षों की पुष्टि करता है ।

इसमें यह भी कहा गया है कि वरिष्ठ कार्यकर्ता के करीबी रिश्तेदार के समूह की दिल्ली में हुई छाापामारी  में ‘ ‘ नकदी बही, २३० करोड़ रुपए के बेहिसाब लेनदेन, फर्जी माध्यम से धन का गबन करने सहित ‘ ‘ आपत्तिजनक साक्ष्य की बरामदगी हुई है । २४२ करोड़ रुपये से अधिक की बिलिंग और कर पनाहों में ८० से अधिक कंपनियों के सबूत भी मिले हैं ।

सीबीडीटी ने कहा है कि दिल्ली में पॉश स्थानों पर कई बेहिसाब/बेनामी संपत्तियों का पता लगाया गया है ।

इसमें कहा गया है कि इन ‘ ‘ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले निर्वाचन आयोग के संज्ञान में लाए जा रहे हैं ।

लोकसभा चुनावी मौसम के दौरान कथित कर अपवंचन और हवाला लेनदेन के आरोपों पर भोपाल, इंदौर, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न परिसरों में छापे मारे गए ।

विभाग ने रविवार तड़के पूर्व सुबह से ही नाथ से जुड़े लोगों और सहयोगियों के ५२ स्थानों पर छापे मारे थे.

सूत्रों ने बताया कि चुनाव में राजनीतिक अभियानों और मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए चुनावों में इस्तेमाल किए जा रहे ऑपरेशन के दौरान बरामद नकदी की “प्रबल संभावना” है ।

विभाग ने सीबीडीटी और निर्वाचन आयोग के साथ दिल्ली में छापे की एक प्रारंभिक रिपोर्ट भी साझा की है ।

उन्होंने कहा कि छापे के दौरान मिली नकदी को जब्त करने और एकत्र करने के लिए भोपाल में एक स्थान पर बड़े आकार की  एक कैश वैन को विभाग द्वारा भेजा गया है ।

उन लोगों में विशेष ड्यूटी पर कमलनाथ  के पूर्व अधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मिगलानी, अश्विनी शर्मा और उनके भाई-इन-लॉ के फर्म मोजर बायर और उनके भतीजे रतुल पुरी की कंपनी से जुड़े अधिकारियों को भी शामिल किया गया ।

कमलनाथ ने इस मामले पर रविवार देर रात प्रतिक्रिया दी थीआई-टी छापे के बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है । स्थिति स्पष्ट होने के बाद इस पर बोलना उचित होगा । लेकिन पूरा देश जानता है कि संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग किस प्रकार किया गया और पिछले पांच वर्षों के दौरान उनका उपयोग किसके विरुद्ध किया गया था ।

कमलनाथ ने कहा कि,  “इन संस्थानों को लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल किया गया । जब वे विकास और उनके काम पर कुछ भी कहने के लिए नहीं है, वे अपने विरोधियों के खिलाफ इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल किया।

attacknews.in

वरुण गांधी ने पड़नाना जवाहरलाल नेहरू, दादी इंदिरा गाँधी और ताऊ राजीव गांधी को नरेन्द्र मोदी के सामने बहुत ही छोटा बताया attacknews.in

बरेली / पीलीभीत 08 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता और सांसद वरूण गांधी ने सोमवार को कहा कि उनके परिवार से भी कुछ लोग पीएम हुए है लेकिन जो सम्मान देश को मोदी ने दिलाया है वो सम्मान किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं दिलाया।

पीलीभीत के भाजपा प्रत्याशी वरूण ने बहेड़ी में अपने समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा “ मेरे परिवार से भी कुछ लोग प्रधानमंत्री रहे हैं लेकिन जो सम्मान मोदी ने देश को दिलाया है वो सम्मान किसी प्रधानमंत्री ने देश को नहीं दिलाया।

यह सर्वविदित है कि, वरुण गांधी के पड़ नाना पंडित जवाहरलाल नेहरू, दादी श्री मती इंदिरा गांधी और ताऊ श्री राजीव गांधी इस देश के प्रधानमंत्री रहे हैं ।

पीलीभीत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रत्याशी वरूण गांधी ने हिन्दू कार्ड खेलते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव को रामभक्तों पर गोली चलाने की सजा पुत्र अखिलेश यादव द्वारा किये गये अपमान के जरिये भुगतनी पड़ी।

पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने रविवार को पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा “ मुलायम सिंह ने रामभक्तों पर गोलियां चलवा कर पाप किए हैं। उसका परिणाम है कि उनके अपने बेटे ने धक्का मार कर रोड पर निकाल दिया। अगर आप पाप करोगे तो एक न एक दिन ये सब वापस आएगा। अगर मेरी मां ने पूरे जीवन पुण्य न किया होता तो मैं यहाँ आपके सामने खड़ा नहीं होता। ”

attacknews.in

योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ जनसभायें करके कांग्रेस, सपा और बसपा को मुस्लिम वोटों के लिए चुनाव लड़ने वाली पार्टियां बताया attacknews.in

लखनऊ 08 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू कार्ड खेलते हुये सोमवार को कहा कि कांग्रेस और गठबंधन को मुस्लिम वोट की दरकार है जबकि अन्य वर्गो को खुलकर भाजपा के पक्ष में खड़े होने की जरूरत है।

लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान समाप्त होने से एक दिन पहले सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर,शामली और बागपत में ताबड़तोड़ जनसभायें कर श्री योगी ने मोदी सरकार को देश की सुरक्षा और विकास का द्योतक बताया और कहा कि कांग्रेस और सपा-बसपा के डीएनए पर सवाल खड़ा होता है, क्योंकि ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को लेकर सेना से सबूत मांग रहे हैं।

मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे में समय सचिन और गौरव के मारे जाने पर चौधरी अजित सिंह विदेश चले गए थे। उस समय सपा सरकार में मंत्री आजम खां ने दंगाइयों को बचाने का कार्य किया। निर्दोष लोग जेल भेज दिए गए, जबकि सपा की सरकार ने दंगाइयों को सम्मानित करने का काम किया।

उन्होंने कहा “ मुलायम सिंह यादव और चौधरी चरण सिंह की विरासत उनके बेटे संभाल नहीं पाए। एक ने पिता को बाहर निकाल दिया और दूसरे ने पिता के आदर्शों को तिलांजलि दे दी। चौधरी साहब महान किसान नेता थे, लेकिन उनके पुत्र दंगाइयों के साथ जाकर खड़े हो गए। मुझे बड़ा दुख हुआ उस बयान को पढ़कर जिसमें जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने जाटों का ठेका नहीं ले रखा है। ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र ने साबित कर दिया कि उसे देश की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी का कोई भरोसा नहीं है कि वह कश्मीर के पत्थरबाजों को भी भत्ता देने की घोषणा कर दें। आज पाकिस्तान घबरा रहा है कि भारत हमला कर देगा। पाकिस्तान को हमेशा के लिए जयश्री राम हो जाना है। अजहर मसूद का काम बहुत जल्द तमाम होने वाला है।

उन्होने कहा कि 1947 में महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस का काम समाप्त हो गया है, अब कांग्रेस का विसर्जन कर दो। वह जानते थे कि कांग्रेस का मतलब अब एक परिवार होने जा रहा है। अब पार्टी का विसर्जन होगा। बापू के सपने को साकार करने के लिए भाई-बहन आ चुके हैं। दोनों पार्टी का विसर्जन करेंगे।

attacknews.in