Home / प्रदेश / आखिरकार तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद की होगी कोरोना संक्रमण की जांच, देशभर में विदेशी जमातियों पर मुकदमे दर्ज होना शुरु और कोरोना संक्रमित जमातियों पर कार्रवाई attacknews.in

आखिरकार तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद की होगी कोरोना संक्रमण की जांच, देशभर में विदेशी जमातियों पर मुकदमे दर्ज होना शुरु और कोरोना संक्रमित जमातियों पर कार्रवाई attacknews.in

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल । तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद कोरोना वायरस ‘कोविड-19’संक्रमण की जांच कराने पर सहमत हो गये हैं।

मौलाना साद के वकील फुजैल अहमद अय्यूबी ने सोमवार को बातचीत में कहा कि निजामुद्दीन मरकज़ में तबलीगी जमात मामले की जांच करने वाली दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से कोरोना संक्रमण की जांच कराए जाने की सलाह दी गई है। जांच टीम की सलाह पर मौलाना का जल्द ही कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद उसे सार्वजनिक किया जाएगा।

तबलीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर मुकदमा

लखनऊ (उप्र),से खबर है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 2871 तबलीगी जमातियों को चिह्नित करके उनकी जांच की गई है और 45 विदेशी जमातियों पर मुकदमा दर्ज करके 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं।

गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में तबलीगी जमात के 2871 लोगों को चिह्नित करके उनकी जांच की गयी है। सभी 325 विदेशी व्यक्तियों को चिकित्सकीय परीक्षण करके पृथक किया गया है।

उन्होंने बताया कि तबलीगी जमात के 45 विदेशी सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कुल 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं।

अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में घोषित लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक 24,446 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक 20,61,890 वाहनों की सघन जांच करके उनमें से 27,272 को सीज किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 322 हॉटस्पॉट (संक्रमण के ज्यादा प्रभावित क्षेत्र) चिह्नित किये गए हैं। इनमें रह रहे 35,97,906 व्यक्तियों को 1450 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं मैन के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है।

अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 746 सरकारी तथा 1313 स्वैच्छिक सामुदायिक रसोई के माध्यम से 13,34,856 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये गये हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रदेश में प्रचलित कुल 3,56,45,732 राशन कार्डों के सापेक्ष 2,93,50,329 कार्डों पर 6,14,196.045 मीट्रिक टन खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया गया।

तब्लीगी जमात:देवबंद मदरसा छात्रों के संक्रमित होने पर दारूल उलूम के छात्रों की भी होगी जांच

सहारनपुर,से खबर है कि ा प्रशासनिक अफसरों के निर्देशों के पालन में दारूल उलूम के दो सौ से ज्यादा छात्रों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया। जहां उनके रक्त के नमूने लेकर उनकी कोरोना संक्रमण की जांच भी की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) विद्या सागर मिश्र ने सोमवार को देवबंद में संवाददाताओं को बताया कि दारूल उलूम से 28 मार्च को अपने गृह स्थान जौनपुर पहुंचे छात्र के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद दारूल उलूम प्रशासन से उन छात्रों की पूरी सूची मांगी गई है जो लॉकडाउन के दौरान अपने घरों को लौट गए थे। ऐसे 233 छात्रों में से करीब 200 को क्वारंटाइन करा दिया है। इनमें 35 छात्र देवबंद में, 17 छात्र चिलकाना में, 20 छात्र देहात कोतवाली क्षेत्र में, 16-16 गंगोह और फतेहपुर में,11-11 छात्र सरसावा, गागलहेडी और मिर्जापुर में, 15 छात्र नागल में, सात छात्र रामपुर मनिहारान और छह छात्र बडगांव क्षेत्र में पृथकवास में रखे गए है।

औरैया में महिला कोरोना पाॅजीटिव,संख्या बढ़कर हुई दस

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से इनकी संख्या बढ़कर जिले में दस हो गई ।

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि आगरा के पारस हाॅस्टिल के सम्पर्कियों में शामिल रहे हालेपुर के एक व्यक्ति के कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले 40 लोगों को जिला अस्पताल में आइसोलेट कर उनके सैम्पल जांच के लिए लखनऊ भेजे गये थे। आज 09 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गयी , जिसमें एक महिला की रिपोर्ट पाॅजीटिव जबकि आठ की निगेटिव है।

फिरोजाबाद में चार और कोरोना पोजिटिव मिले,संख्या 56 हुई

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद में चार और लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में इनकी संख्या बढ़कर 56 हो गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डां. एस.के.दीक्षित ने पुष्टी करते हुए बताया की चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आयी है और जिले में इनकी संख्या बढ़कर 56 हो गई इन लोगों में मौलाना भी शामिल था, जिनकी रविवार को मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को जिन चार जमातीयो की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी उनमें से तीन ठीक हो गये है। उन्होंने बताया करीब चार हजार घरों का सर्वे आज कराया गया सर्वे के साथ इलाके में सोडियम हाइपोक्लोराइड का सेनेटाइजेशन का कार्य भी बडी तिव्रता से संक्रमित क्षेत्रो में प्राथमिकता से कराया जा रहा है।

सोनीपत में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले

हरियाणा के सोनीपत में सोमवार को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के दो नए मामले आए हैं।

उपायुक्त डाॅ. अंशज सिंह ने कहा कि सोनीपत में आज शाम तक कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए। इनमेंं एक पुरूष तथा एक महिला शामिल है। यह दोनों रसोई गांव के हैं, जो दिल्ली पुलिस के कोरोना संक्रमित कांस्टेबल के संपर्क में आने से संक्रमित हुए।

मुरादाबाद में अब तक कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित चिकित्सक की मृत्यु के बाद जिले में अब तक इस रोग की चपेट में आकर तीन लोगाें मृत्यु हो चुकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात मुरादाबाद निवासी एक डाक्टर की मौत हो जाने से यहां कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इससे पहले कोरोना संक्रमित तामिलनाडु के एक जमाती की टीएमयू मुरादाबाद में पहली मौत छह अप्रैल को हुई थी। इसके बाद नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा निवासी व्यक्ति की 13 अप्रैल हुई थी। रविवार देर रात ताजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे चिकित्सक तीसरी मौत हुई है।

छुपे’ जमातियों पर 10 हजार का इनाम घोषित

कानपुर (उप्र), में पिछले तीन दिनों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 60 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने तबलीगी जमात के ‘छुपे’ हुए सदस्यों के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये नकद इनाम का एलान किया है।

कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने ‘छुपे’ बैठे तबलीगी जमातियों के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम का एलान किया है। यह फैसला जिले में पिछले तीन दिन के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 60 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद लिया गया है।

अग्रवाल ने सोमवार को बताया कि तबलीगी जमात के कार्यक्रमों में शामिल होने के बावजूद कुछ जमाती अब भी छुपे हुए हैं। हमने उनसे बार—बार अपील की है कि वे आगे आयें और प्रशासन को अपनी विदेश यात्राओं, तबलीगी जमात कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी, खुद में कोरोना वायरस के लक्षणों वगैरह के बारे में बताएं। क्योंकि यह न सिर्फ उनकी जान का बल्कि खुद से जुड़े अन्य लोगों की जान का भी सवाल है।

उन्होंने कहा कि अगर जमाती खुद प्रशासन के सामने आते हैं तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। मगर यदि किसी अन्य स्रोत से उनके बारे में जानकारी मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि कानपुर में पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है और संक्रमित व्यक्तियों की कुल तादाद 70 हो गयी है। लगभग सभी मामले या तो जमातियों के हैं, या फिर उनके सम्पर्क में आये लोगों के हैं

सहारनपुर के मौलवी कोरोना संदिग्धों की सूची में

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला प्रशासन ने चौक फव्वारे स्थित जामा मस्जिद के प्रबन्धक मौलवी फरीद को कोरोना संदिग्ध मानते हुये उन्हे क्वारंटीन में रखा है और उनका सैम्पल जांच के लिये भेजा हुआ है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बी एस सौढी ने सोमवार को यूनीवार्ता को बताया कि यदि मौलवी फरीद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी तो जिला प्रशासन की परेशानी एवं मेहनत और बढ सकती है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …