नागपुर 10 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सुरेश भैयाजी जोशी को एक बार फिर संगठन का सरकार्यवाह चुन लिया गया है. सुरेश भैयाजी जोशी को तीन साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वह साल 2009 से इस पद पर बने हुए हैं. मार्च में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सहकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबले को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है हालंकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ.
आरएसएस की नागपुर में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में तीन हजार प्रचारकों के बीच सुरेश भैयाजी को एक बार फिर सरकार्यवाह चुन लिया गया. अब भैयाजी मार्च 2021 तक इस पद पर रहेंगे. सरकार्यवाहक के तौर पर उनकी भूमिका संगठन में सलाहकार की होगी. सरकार्यवाह को महासचिव भी कहा जाता है.attacknews.in