नयी दिल्ली/लखनऊ/बाराबंकी , 01 अगस्त । उच्चतम न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव दुष्कर्म और सड़क दुर्घटना मामले से जुड़े सभी पांच मामलों की सुनवाई दिल्ली स्थानांतरित करने का गुरुवार को निर्देश दिया।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने बलात्कार पीड़िता की कार की ट्रक से हुई टक्कर की जांच पूरी करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सात दिन का समय दिया। शीर्ष अदालत ने, हालांकि कहा है कि असाधारण परिस्थितियों में जांच एजेंसी और समय की मांग कर सकती है।
न्यायालय ने सभी मामलों को दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित करने और उनकी सुनवाई रोजमर्रा के आधार पर 45 दिन के भीतर पूरी करने का भी आदेश दिया। शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार को पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजे के तौर पर देने का निर्देश भी दिया है।
इसके अलावा अदालत ने पीड़िता, उसके वकील, पीड़िता की मां, पीड़िता के चार भाई-बहनों, उसके चाचा और परिवार के सदस्यों को उन्नाव के गांव में तत्काल प्रभाव से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया।
कुलदीप सेंगर भाजपा से बर्खास्त-
विभिन्न वर्गो के व्यापक आक्रोश और विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उन्नाव बलात्कार मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है । सूत्रों ने बृहस्पतिवार को इस आशय की जानकारी दी ।
उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मुख्य आरोपी हैं जिन्हें पिछले साल 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। बलात्कार पीड़िता के साथ गत रविवार हुए सड़क हादसे के बाद विपक्षी दलों समेत विभिन्न वर्गो की आलोचना के मद्देनजर विधायक सेंगर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है । गौरतलब है कि रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार को टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता के परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई। पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज जारी है।
पीड़िता के परिजन ने इस घटना को परिवार को खत्म करने की एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया है।
इस घटना के मद्देनजर उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है ।
मंगलवार को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश पर इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था । इस संबंध में सीबीआई ने सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है ।
पीड़िता की सुरक्षा में लापरवाही पर 3 पुलिस कर्मी निलंबित-
उन्नाव बलात्कार मामले के मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गुरूवार को पार्टी से बर्खास्त करने के साथ बलात्कार पीड़िता की सुरक्षा में लगाये गये तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
सेंगर की पार्टी से बर्खास्तगी की आधिकारिक घोषणा से पहले बुधवार को अयोध्या में विवादित जन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन को गये पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को दिल्ली बुलाया गया जिस कारण वह कार्यक्रम अधूरा छोड कर विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे
पार्टी सूत्रों के अनुसार उन्नाव में बांगरमऊ क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है ।इससे पहले पिछले मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा था कि सेंगर को एक साल पहले ही पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
इस बीच उन्नाव के पुलिस अधीक्षक ने बलात्कार पीडिता की सुरक्षा में लगे दो महिला सिपाहियों समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
सूत्रों ने बताया कि सुदेश पटेल, सुनीता और रूबी कुमारी को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। रविवार को रायबरेली के गुरूबख्शगंज क्षेत्र में कार और ट्रक की भिडंत में उन्नाव की बलात्कार पीडिता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गये थे जबकि इस हादसे में कार सवार पीडिता की चाची और मौसी की मृत्यु हो गयी थी। हादसे के समय पीड़िता के साथ तीनों सुरक्षाकर्मी पीड़िता के साथ कार में नहीं थे।
पीड़िता की मौसी का हुआ अंतिम संस्कार-
बाराबंकी, में सड़क दुर्घटना में मारी गयी उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौसी का पैतृक निवास ग्राम सिधियाँवा में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया।
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ से शव सुबेहा पहुंचा। वहां पर आईजी, एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैद दिखा।
उनका शव गुरुवार को जिले के थाना सुबेहा क्षेत्र लाया गया। उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी एवं अंतिम संस्कार के समय उनकी दोनों पुत्रियां भी मौजूद थी। इस दौरान हैदरगढ़ के उपजिलाधिकारी, हैदरगढ़ क्षेत्राधिकारी एवं क्षेत्र के सभी थानों की फोर्स मौजूद रही । राजस्व प्रशासन की तरफ से राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल भी मौजूद थे।
महिला की लड़की ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उसकी मां की मौत हादसे में नहीं हुई, बल्कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने यह एक्सीडेंट करवाया है। उसकी मां उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का साथ पिछले नौ महीने से वहीं रहकर केस की पैरवी करती थी। ये सारा किया-कराया विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का ही है और सेंगर की सोची समझी साजिश है ।
उसने कहा कि मां कि मौत की भरपाई तो नहीं हो सकती लेकिन सरकार से मांग है कि उसके भाई को नौकरी दी जाए और आर्थिक मदद की जायें । उसने कहा, ‘‘मोदी जी और योगी जी से यहीं मांग है कि ताकि हम लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। बाकी अब हम लोगों में यह लड़ाई लड़ने की हिम्मत नहीं बची है।’
attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण attacknews.in
भोपाल में RSS के सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने भारत को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए बताएं संघ के दो मुख्य काम और कहा:विश्वगुरु भारत अर्थात अपनी खुशहाली के साथ विश्व का कल्याण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा attacknews.in
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर युवाओं को संभालने के लिए तैयार रहने को कहा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क attacknews.in
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को और चार महीने मार्च 2022 तक विस्तार देने को मंजूरी दी,सभी लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज निःशुल्क
CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया attacknews.in
CBSE की परीक्षा में पंजाबी भाषा के बारे में झूठ बोलकर फंसे चरणजीत सिंह चन्नी,अधिकारी ने स्पष्ट किया;क्षेत्रीय भाषाओं को 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा में लघु विषय श्रेणी में रखा गया
PM नरेन्द्र मोदी ने बताया: एमएसपी पर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए attacknews.in
PM नरेन्द्र मोदी ने बताया:एमएसपीपर किसानों से अब तक की सबसे बड़ी खरीद,धान किसानों के खातों में ₹ 1,70,000 करोड़ और गेहूं किसानों को ₹ 85,000 करोड़ सीधे भेजे गए