सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रुप में इंदिरा बनर्जी, विनीत सरन और के एम जोसेफ ने ली शपथ Attack News

नयी दिल्ली, सात अगस्त । न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी, न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ ने आज उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ ली।

केंद्र की ओर से अधिसूचित वरिष्ठता क्रम के आधार पर उन्होंने शपथ ग्रहण की।

प्रधान न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में शपथ समारोह सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुआ। सबसे पहले न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी फिर न्यायमूर्ति विनीत सरन और अंत में न्यायमूर्ति के एम जोसेफ ने शपथ ग्रहण की।

प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने न्यायाधीशों, अधिकारियों और वकीलों से भरे कक्ष में तीनों न्यायमूर्तियों को शपथ दिलाई।

तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 25 हो गई है। उच्चतम न्यायालय में अधिकतम 31 न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा सकती है।

इससे पहले न्यायामूर्ति बनर्जी मद्रास उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश थीं, न्यायामूर्ति सरन ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायामूर्ति जोसेफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे।attacknews.in