नयी दिल्ली, 21 जून । उच्चतम न्यायालय ने कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान 57 दिन की वर्चुअल व्यवस्था के तहत 7144 मामलों की सुनवाई करके एक मील का पत्थर स्थापित किया है।
कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में सामाजिक दूरी के नियमों के पालन की अनिवार्यता और कर्मचारियों की उपस्थिति कम रखने की बाध्यता के मद्देेनजर शीर्ष अदालत ने पारम्परिक तरीके से सुनवाई पर रोक लगा दी थी, लेकिन न्यायिक व्यवस्था को जारी रखने के लिए ज़रूरी मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये की।
गत शुक्रवार तक न्यायालय ने 57 दिनों की वर्चुअल सुनवाई पूरी कर ली थी, जिसमें अब तक कुछ 7114 मामलों की सुनवाई हुई।
वर्चुअल व्यवस्था व्यवस्था के तहत न्यायाधीशों की कुल 618 बेंच ने पुनर्विचार याचिकाओं सहित 6994 मामले सुने। इसके अलावा रजिस्ट्रार ने 150 मामलों की सुनवाई की है।
न्यायालय ने इस अवधि के दौरान 672 फैसले सुनाए हैं, जिनमें से 134 मुख्य मामलों में और 538 जुड़े हुए मामलों में सुनाए गए हैं।