नयी दिल्ली, 27 अप्रैल । उच्चतम न्यायालय ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनज़र अदालतों और न्यायाधिकरणों में मामलों की अपील की सीमा अवधि 14 मार्च के बाद अगले आदेश तक बढ़ा दी है।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से स्थिति खतरनाक हो चुकी है। इसलिए अपील के लिए 14 मार्च 2021 तक समाप्त हो चुकी समय सीमा को अगले आदेश तक बढ़ाया जाता है।