नयी दिल्ली, 21 अप्रैल । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के चार उच्च न्यायालयों में कुल 12 न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश सरकार की है।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर देर रात साझा की गयी जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता में कॉलेजियम की कल हुई बैठक में कलकत्ता उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीशों – न्यायमूर्ति विवेक चौधुरी, न्यायमूर्ति सुभाशीष दासगुप्ता और न्यायमूर्ति (श्रीमती) शुभ्रा घोष- को स्थायी नियुक्ति दिये जाने की सिफारिश की गयी।
कॉलेजियम ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के तीन वकीलों -श्री बी. कृष्ण मोहन, श्री के. सुरेश रेड्डी और सुश्री के. ललिता कुमारी उर्फ ललिता को उसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है।
कर्नाटक उच्च न्यायालय के पांच न्यायिक अधिकारियों को भी उसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की गयी है। इन न्यायिक अधिकारियों में सर्वश्री शिवशंकर अमरन्नावर, वेदव्यासाचार श्रीशानन्दा, एच. संजीव कुमार एवं पद्मराज नेमचंद्र देसाई तथा श्रीमती एम. गणेशैया उमा शामिल हैं।
कॉलेजियम ने वकील बी. विजयसेन रेड्डी को तेलंगाना उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है।