नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर । प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई द्वारा अपनी विदेश यात्रा रद्द किए जाने की खबर है।
उन्हें आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने विदेश जाना था।
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में पीठ का नेतृत्व करने वाले गोगोई ने कुछ अनिवार्यताओं के चलते अपनी विदेश यात्रा को रद्द कर दिया है।
गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने अयोध्या मामले में आज सुनवाई पूरी करने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया।
प्रधान न्यायाधीश को 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने से पहले कुछ दक्षिण अमेरिकी देशों, मध्य पूर्व और कुछ अन्य देशों की यात्रा पर जाना था।
सूत्रों ने यह भी बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने प्रस्तावित विदेश यात्राओं को अंतिम रूप मिलने से पहले इन्हें रद्द कर दिया।
गोगोई ने पिछले साल तीन अक्टूबर को भारत के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी।