नयी दिल्ली, 13 मई ।कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय के इतिहास में कई बदलाव हुए हैं और अब इस कड़ी में बुधवार को वकीलों के ड्रेस कोड में बदलाव भी शामिल हो गया। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजीव एस. कलगांवकर की ओर से देर शाम जारी आदेश के अनुसार कोरोना महामारी के दौरान वर्चुअल कोर्ट प्रणाली के तहत होने वाली सुनवाई के दौरान वकील श्वेत शर्ट/ श्वेत सलवार कमीज/ श्वेत साड़ी और सादा ‘नेक बैंड’ लगाएंगे।