नयी दिल्ली, 28 दिसंबर ।उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न पीठ के समक्ष मुकदमे सूचीबद्ध करने के लिये सोमवार को नए रोस्टर की घोषणा की जोकि शीतकालीन अवकाश के बाद आगामी चार जनवरी से प्रभावी होगा।
नए रोस्टर के मुताबिक, प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे और सात वरिष्ठ न्यायाधीश अब जनहित याचिकाओं, पत्र याचिकाओं और सामाजिक न्याय संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे।
प्रधान न्यायाधीश के अलावा वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति एनवी रमण, न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन, न्यायमूर्ति यूयू ललित, न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव जनहित याचिकाओं और सामाजिक न्याय संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे।
जनहित याचिकाओं के अलावा प्रधान न्यायाधीश अवमानना के मामलों, बन्दी प्रत्यक्षीकरण, सामाजिक न्याय और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर से संबंधित मामले समेत अन्य मामलों की सुनवाई करेंगे।