नयी दिल्ली, 22 नवम्बर । भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) उच्च न्यायालयों एवं उच्चतम न्यायालय में वकालत के लिए निश्चित अवधि के अनुभव को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है।
बीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके इस बाबत जानकारी दी। परिषद ने कहा कि उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस शुरू करने के लिए जिला अदालत में कम से कम दो साल और उच्चतम न्यायालय में प्रैक्टिस के लिए उच्च न्यायालयों में कम से कम दो साल के प्रैक्टिस का अनुभव अनिवार्य होगा।