कोलकाता/नईदिल्ली , 23 मई । पश्चिम बंगाल में बुधवार की शाम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आये अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कम से कम 86 लोगों की मौत हो गयी तथा हजारों लोग बेघर हो गये।
अम्फान ने राज्य के कई हिस्सों में कहर बरपाया। इसने अपने तेज आवेग में कई पुलों को बहा दिया और निचले इलाकों में तबाही मचा दी।
राजधानी कोलकाता शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आपूर्ति, ब्रॉडबैंड सेवायें और मोबाइल नेटवर्क भी इसके कारण बुरी तरह प्रभावित हुये हैं।
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के मुताबिक पूरे शहर में 5000 से अधिक पेड़ उखरकर सड़कों पर गिर गये तथा कई बिजली के खंभे भी उखड़ गये। मैदान, लेक गार्डेन, गरियाहाट, गोल्फ ग्रीन, साल्ट लेक, दक्षिणी एवेन्यू और अन्य क्षेत्रों एवं इलाकों में पेड़ों के उखड़कर गिरने से सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हो गया।
केएमसी प्रशासन बोर्ड के अध्यक्ष फिरहाद हकीम ने कहा, “अम्फान के कारण पांच हजार से अधिक पेड़ उखड़ गये तथा कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये। शहर ने इससे बड़ी आपदा कभी नहीं देखी।”
चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के बाद स्थिति प्रबंधन के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार द्वारा एनडीआरएफ की 10 अतिरिक्त टीमें तैनात की गई –
एनडीआरएफ की 26 टीमें पहले से ही पश्चिम बंगाल के चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों में बहाली कार्य के लिए तैनात हैं-
पश्चिम बंगाल सरकार के आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में प्रधान सचिव से अतिरिक्त टीमों की तैनाती के लिए लिखित अनुरोध प्राप्त होने पर एनडीआरएफ की दस अतिरिक्त टीमों की व्यवस्था करने के बाद उन्हें जल्द से जल्द पश्चिम बंगाल के बाहर स्थित एनडीआरएफ स्थानों या केंद्रों से रवाना किया जा रहा है। इन टीमों के आज देर रात तक कोलकाता पहुंच जाने की संभावना है।
वर्तमान में एनडीआरएफ की 26 टीमें पश्चिम बंगाल के चक्रवाती तूफान प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न सेवाओं की बहाली से जुड़े कार्यों के लिए तैनात हैं। 10 अतिरिक्त टीमों की तैनाती से चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित पश्चिम बंगाल के 6 जिलों में एनडीआरएफ की कुल 36 टीमों की तैनाती सुनिश्चित हो जाएगी।