इंदौर 12 जून। इंदोर मे आध्यात्मिक संत भय्यु महाराज द्वारा अपनी लाइसेंसी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले मे पुलिस को सुसाइड नोट मिल गया है ,जो अंग्रेजी मे है ।
इसमें पारिवारिक कलह का जिक्र करते हुए उन्होंने खुद को बेहद तनाव मे होना बताया है ।
हालांकि उन्होंने खुद की आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं बताया लेकिन शुरुआती जांच इस बात की ओर इशारा कर रही है कि 2015 मे उनकी पहली पत्नी माधवी की मृत्यु हो जाने से वह अकेलापन महसुस कर रहे थे।
हालांकि उनकी माधवी से एक बेटी थी । इस बीच 2017 मे भय्यु महाराज ने मुल रुप से शिवपुरी के ” खनियाधाना” निवासी एंव इंदोर मे डाक्टर आयुषी शर्मा से शादी कर ली थी ..
बताते है कुछ समय बाद भय्यु महाराज की दुसरी पत्नी डाक्टर आयुषी अपने पास अपनी मां रानी ओर छोटे भाई – बहन को भी ले आई ओर इस दोरान भय्यु महाराज की पहली पत्नी से हुई बेटी की उपेक्षा करने लगी ओर अपने मायके वालों को महत्व देने लगी इस बात को लेकर अक्सर भय्यु महाराज ओर डाक्टर आयुषी शर्मा में विवाद होने लगा ओर जब भय्यु महाराज की सहनशीलता जवाब दे गयी ओर आज उन्होंने यह कदम उठा लिया ।
(जानकारी पुलिस एंव परिवार के करीबी सुत्रो के अनुसार)
इंदौर IG मकरंद देउस्कर का बयान...सुसाइड नोट और पिस्टल जब्त कर ली है , सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है , घर के सदस्यों से भी की जाएगी पूछताछ…लाइसेंसी हथियार से मारी है गोली ।