Home / प्रदेश / भाजपायी कीर्ति आजाद को कांग्रेस ने सौंपी प्रमुख जिम्मेदारी और सुभाष चौपड़ा को बनाया दिल्ली राज्य का अध्यक्ष attacknews.in

भाजपायी कीर्ति आजाद को कांग्रेस ने सौंपी प्रमुख जिम्मेदारी और सुभाष चौपड़ा को बनाया दिल्ली राज्य का अध्यक्ष attacknews.in

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर ।कांग्रेस ने लंबे विचार-विमर्श के बाद आखिरकार बुधवार को दिल्ली इकाई के अपने वरिष्ठ नेता सुभाष चोपड़ा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चोपड़ा और आजाद की नियुक्ति की। पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का गत 20 जुलाई को निधन हो गया था जिसके बाद से प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद खाली था।

गौरतलब है कि चोपड़ा को उनके जन्मदिन 23 अक्टूबर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 72 वर्षीय चोपड़ा पहले भी 1998 से 2003 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे हैं। वह 1998 से 2013 तक लगातार तीन बार कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं।

उन्होंने जून 2003 से दिसंबर 2003 तक दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष की भूमिका निभाई।

चोपड़ा की नियुक्ति का स्वागत करते हुए दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारून यूसुफ ने कहा, ‘‘सोनिया जी का फैसले का हम स्वागत करते हैं। चोपड़ा जी एक वरिष्ठ नेता हैं और उनके पास संगठन का लंबा अनुभव है। उम्मीद है कि उनके अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी।’’

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर आजाद ने चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त होने के साथ लंबे समय बाद दिल्ली की राजनीति में वापसी की है, हालांकि वह इस बार कांग्रेस पार्टी में हैं। इससे पहले वह भाजपा में रहते हुए 1993 से 1998 तक दिल्ली के गोल मार्केट से विधायक रहे, हालांकि 1998 के चुनाव में उन्हें शीला दीक्षित से हार का मुंह देखना पड़ा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के हार के बाद आजाद ने बिहार की राजनीति का रुख किया और दरभंगा से सांसद रहे। उनके पिता भगवत झा आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे।

पहले कीर्ति आजाद को दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा हुई थी, लेकिन बताया जाता है कि पार्टी के कई स्थानीय नेताओं इसका विरोध करते हुए कहा कि किसी ‘बाहरी’ नेता को यह अहम जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए। ऐसे में पार्टी ने उन्हें चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी है।

सूत्रों का कहना है कि कुछ महीने पहले पार्टी में शामिल हुए आजाद को कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाकर एक पूर्वांचली चेहरे के तौर पर पेश किया है।

आजाद ने यह जिम्मेदारी मिलने पर कहा, ‘‘अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सोनिया गांधी जी का मैं सादर आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने मुझे दिल्ली के चुनाव के लिए प्रचार कमेटी का अध्यक्ष चुना है मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोडूंगा। साथ ही सभी दिल्लीवासियों को अपना साधुवाद देता हूं।’’

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …