नई दिल्ली 7 मार्च । मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं पर सडक़ से संसद तक संग्राम जारी है। एक ओर इस मामले की गूंज संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। वहीं, त्रिपुरा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गुस्साए लोगों ने मूर्ति तोड़े जाने की घटना पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा गिराए जाने के बाद कई राज्यों में प्रतिमाएं ढहाए जाने की बुधवार को कड़ी निदा की।उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने भी त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लोकप्रिय नेताओं की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को शर्मनाक और पागलपन बताते हुए इसकी निंदा की।
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा, पेरियार की मूर्ति को बचाने की जरूरत नहीं है। बीजेपी एच राजा को प्रटेक्ट करे। तमिलनाडु के लोग पेरियार की मूर्ति और उनकी विचारधारा को प्रटेक्ट करने की ताकत रखते हैं।
हासन ने मूर्ति तोडऩे की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, मूर्ति तोडऩे के लिए जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मूर्ति तोडऩा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने साफ किया कि पार्टी मूर्ति तोडऩे की घटनाओं का समर्थन नहीं करती है। मूर्ति तोडऩे की घटनाएं दुखद हैं।
शाह ने कई ट्वीट कर मूर्ति तोडऩे की घटनाओं को गलत करार दिया। उन्होंने कहा, हम मूर्ति तोडऩे की घटनाओं का समर्थन नहीं करते हैं। ये घटनाएं दुखद हैं। अगर इन घटनाओं में बीजेपी से जुड़े लोग शामिल हुए तो उन पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा, हमारा मुख्य मकसद लोगों के जीवन में बदलाव लाना है। उन्होंने कहा, मैंने तमिलनाडु और त्रिपुरा में पार्टी यूनिट से बात की है। पार्टी का कोई शख्स अगर इसमें शामिल हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लोकप्रिय नेताओं की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को शर्मनाक और पागलपन बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि मूर्ति तोडऩे वाले मैड हैं और हंगामा करने वाले बैड।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों में प्रतिमाएं ढहाए जाने की बुधवार को कड़ी निदा की। आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री देश के कई हिस्सों में प्रतिमाएं ढहाए जाने की पुरजोर निंदा करते हैं। मोदी ने इस संबंध में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और प्रतिमाओं को ढहाए जाने के कृत्यों में शामिल लोगों के प्रति सख्त कदम उठाने को कहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से बात की। वार्ता के बाद गृह मंत्रालय ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर उनसे इस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने के लिए कहा है। देश के कुछ हिस्सों से प्रतिमाएं गिराए जाने की खबरें आई हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं को गंभीर रूप से संज्ञान में लिया है। राजनाथ ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त ऐतराज जताया है। ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और कानून के प्रांसगिक प्रावधानों के तहत उन पर मामले दर्ज किए जाने चाहिए।attacknews.in