नयी दिल्ली 04 अक्टूबर। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर लगाम लगाने और उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा किये जाने बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड तथा कई अन्य राज्य सरकारों ने दामों में इतनी ही कमी किए जाने का फैसला किया है जिससे दोनों ईंधन के दाम पांच रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर डेढ़ रुपये उत्पाद शुल्क कम करने का फैसला किया है। इसके अलावा तेल कंपनियां भी एक रुपये प्रति लीटर दाम घटायेंगी जिससे उपभोक्ताओं को प्रति लीटर 2.50 रुपये की राहत मिलेगी। श्री जेटली ने राज्य सरकारों से भी दाम घटाने की अपील की जिसके बाद भाजपा शासित कई राज्यों ने तुरंत दोनों ईंधनों की कीमतें घटाने का एलान किया।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने ट्विटर पर लिखा कि राज्य सरकार ने पेट्रोल के दाम में केंद्र सरकार के अलावा ढाई रुपए और राहत देने का फैसला किया है। इससे राज्य में पेट्रोल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर की कमी आयेगी। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी थी।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने पेट्रोल-डीजल के दामों में ढाई रुपये प्रति लीटर कटौती करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि राज्य सरकार ने भी डीजल के दाम में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी करने का निर्णय लिया है। इससे राज्य में डीजल के दाम पांच रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दोनों ईंधन के दाम घटाने के केंद्र के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार भी पेट्रोल और डीजल पर ढाई-ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी कर रही है। इससे राज्य में दोनों ईंधन पांच-पांच रुपए प्रति लीटर सस्ते हो जायेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य वर्धित कर (वैट) मे ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी कर लोगों को राहत दी है। उन्होंने लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन कर पेट्रोल डीजल की कीमतों में ढाई रुपये प्रति लीटर की कमी का एलान किया। इसके अलावा तेल कंपनियां अपनी तरफ से एक रुपया प्रति लीटर दाम कम करेंगी।
उन्होंने कहा कि केन्द्र, राज्य और पेट्रोल कंपनियों के साझा प्रयास की बदौलत लोगों को पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिल सकेगी।
उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अपील पर राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम में ढाई रुपए प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की है। यह फैसला गुरुवार मध्य रात्रि से लागू हो जायेगा। attacknews.in