नयी दिल्ली, 12 अगस्त । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 2,490 करोड़ रुपये की अपनी दो गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
बैंक के बोली आवेदन दस्तावेज के अनुसार वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री पर बैंक की संशोधित नीति की शर्तों और नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुसार वह इन एनपीए की बिक्री के लिए परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों, बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को आमंत्रित करता है।
फंसे कर्ज के यह दो खाते बांबे रेयॉन फैशन लिमिटेड और शिवम धातु उद्योग प्राइवेट लिमिटेड से संबद्ध हैं। इनके पास बैंक का क्रमश: 2,260.79 करोड़ रुपये और 229.32 करोड़ रुपये का कर्ज फंसा हुआ है।
इसके लिए ई-बोलियों का आकलन 20 अगस्त को होगा।
एसबीआई का सकल एनपीए इस साल जून के अंत में कुल कर्ज का 10.69 प्रतिशत था जो एक साल पहले इसी अवधि में 9.97 प्रतिशत था। मूल्य के हिसाब से यह जून 2018 में 2,12,840 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,88,068 करोड़ रुपये था।
स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 4,876 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ। इसका कारण फंसे कर्ज में वृद्धि है।attacknews.in