कोलंबो, 25 अप्रैल । श्रीलंका में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान गुरुवार सुबह 16 और संदिग्धों को गिरफ्तार किया जिनमें एक संदिग्ध पर आतंकवादी समूह से जुड़े होने का संदेह है।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक 76 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से कई को आपराधिक जांच विभाग के हवाले कर दिया गया है।
श्रीलंका के नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने एक विशेष बयान में बताया कि देश के हवाई क्षेत्र के अंदर ड्रोन और मानवरहित विमानों के इस्तेमाल पर गुरुवार से अगली सूचना आने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्राधिकरण ने बताया कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुये यह निर्णय लिया गया है।
उधर, श्रीलंका की संसद ने बुधवार को बिना वोटिंग के आपातकाल की घोषाण को मंजूर दे दी।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में गत रविवार को हुये सिलसिलेवार बम धमाकों के कारण अब तक 359 लोगों की मौत हुई है और 500 से अधिक घायल हो गये हैं। मृतकों में 34 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
attacknews.in