मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), दो दिसंबर । अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी सबा सिद्दीकी मुजफ्फरनगर जिला में बुढाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरी थीं लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। उन्हें सिर्फ 791 वोट मिले और उनकी जमानत भी जब्त हो गई।
इस सीट पर विजयी भाजपा प्रत्याशी बाला त्यागी ने करीबी प्रतिद्वंद्वी रिहाना बेगम को 1,751 मतों से हराया। त्यागी को 8,959 मत मिले जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रिहाना बेगम को 7,208 मत मिले।
सबा सिद्दीकी समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरी थीं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाभी के लिए प्रचार भी किया था।
उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 29 नवंबर को तीन चरणों में 16 नगर निगमों, 198 नगर पालिका परिषदों और 438 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ था।
कल नगर निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए गए।attacknews.in