Home / अंतराष्ट्रीय / भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा ने आखिर दे दिया इस्तीफा Attack News
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रपति जुमा

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुमा ने आखिर दे दिया इस्तीफा Attack News

जोहानसबर्ग, 15 फरवरी । दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) का दबाव आखिरकार काम आया और जैकब जुमा ने कल राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री जुमा ने अपने इस्तीफे से पहले सरकारी टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित किया जिसमें उन्होंने पार्टी द्वारा किए गए बुरे बर्ताव का जिक्र किया।

नौ वर्षीय कार्यकाल के दौरान अनैतिक व्यवहार तथा भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे श्री जुमा ने कहा कि एएनसी द्वारा उन्हें इस्तीफे के लिए कहना अनुचित था।attacknews.in

इससे पहले कल दक्षिण अफ्रीका की पुलिस ने जोहानिसबर्ग में एक कारोबारी गुप्ता के परिवार के घर पर आज छापा मारा। गुप्ता परिवार पर आरोप है कि उसने राष्ट्रपति जैकब जुमा के कार्यकाल के दौरान कथित घोटाले में केंद्रीय भूमिका निभाई थी।

दक्षिण अफ्रीका की सत्तारूढ़ पार्टी एएनसी ने जुमा को इस्तीफा देने का आदेश दिया है।

पुलिस प्रवक्ता हांगवानी मुलौदजी ने जुमा शासन के दौरान राज्य प्रतिष्ठापनों में हुए कथित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब हमने परिसर छोड़ दिया है। राज्य के प्रतिष्ठापनों पर कब्जा करने के संबंध में यह तलाशी ली जा रही है।

हॉक्स जांच इकाई की पुलिस गाड़ियां आज तड़के सैक्सनवोल्ड स्थित गुप्ता के आलीशन परिसर में पहुंची।attacknews.in

अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस के महासचिव एस मगाशूले ने कल कहा था कि राष्ट्रपति ने सैद्धांतिक रूप से इस्तीफा देने पर सहमति जताई है।

जुमा के खिलाफ लगे कई आरोपों में समृद्ध गुप्ता परिवार केंद्र में है। इस परिवार पर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से कई आकर्षक सरकारी अनुबंधों को हासिल किया और यहां तक कि मंत्रिमंडलीय नियुक्तियों के चयन में भी उनका हस्तक्षेप था।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे attacknews.in

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा:पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ ‘प्रमाणिक’ कार्रवाई करने की अपील करे

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी attacknews.in

कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश के लिए ब्रिटेन से आने वाली यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग; जो भी व्यक्ति ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय रहा उसे विमानों में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया attacknews.in

रूसी कंपनी रोसातोम ने भारत की कुडनकुलम परमाणु संयंत्र की पांचवीं इकाई का निर्माण शुरू किया

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार attacknews.in

हांगकांग के एप्पल डेली अखबार के संपादकीय लेखक फंग वाई कोंग को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी साठगांठ करने के संदेह पर किया गया गिरफ्तार

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा – को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा attacknews.in

सऊदी अरब के पुरुष संरक्षकता कानूनों की खुलकर आलोचना करने वाली महिला अधिकार कार्यकर्ताओं समर बदावी और नसीमा अल-सदा - को जेल से रिहा किया,सुनाई गई थी 5 साल के कारावास की सजा