रायबरेली (उप्र) 11 अप्रैल । संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गुरुवार को रायबरेली सीट से नामांकन के दौरान दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है।
2014 के आम चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की थी ।
गांधी के शपथपत्र के अनुसार उनके पास 4.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उन्होने अपने बेटे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पांच लाख रुपये का कर्ज दे रखा है। सोनिया गांधी के पास 60 हजार रुपये नकद और बैंक में 16.5 लाख रुपये जमा है।
2014 के हलफनामें में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9.28 करोड.रूपये की घोषित की थी जिसमें 1267.3 ग्राम सोना, 88 किलोग्राम चांदी तथा बैंक में जमा 66 लाख रूपयों समेत कुल 2.81 करोड. रुपये की चल संपत्ति शामिल थी।
सोनिया गांधी के खिलाफ एक आपराधिक मामला चल रहा है जो भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दाखिल किया है।
attacknews.in