Home / मनोरंजन / केदारनाथ भट्टाचार्य को कुमार शानू बनाने वाला यह शख्स है जिसने इन्हें सड़क से सितारा बना दिया attacknews.in
कुमार शानू

केदारनाथ भट्टाचार्य को कुमार शानू बनाने वाला यह शख्स है जिसने इन्हें सड़क से सितारा बना दिया attacknews.in

मुंबई 21 सितंबर । स्टेज से अपने करियर की शुरुआत करके शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचने वाले बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्वगायक कुमार शानू आज भी श्रोताओं के बीच राज कर रहे हैं।

कुमार शानू का वास्तविक नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है। उनका जन्म 22 सितंबर 1957 को कोलकाता में हुआ था। उनके पिता पशुपति भट्टाचार्य वादक और संगीतकार थे। बचपन से ही कुमार शानू का रूझान संगीत की ओर था और वह पार्श्वगायक बनने का सपना देखा करते थे। उनके पिता ने संगीत के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुये पुत्र को तबला और गायन सीखने की अनुमति दे दी।

कुमार शानू ने अपनी स्नातक की पढ़ाई कोलकाता यूनिवर्सिटी से पूरी की। इसके बाद उन्हें कोलकाता के कई कार्यक्रमों में पार्श्वगायन करने का अवसर मिला। किशोर कुमार से प्रभावित रहने के कारण कुमार शानू उनकी आवाज में ही कार्यक्रमों में गीत गाया करते थे। अस्सी के दशक में बतौर पार्श्वगायक बनने का सपना लेकर वह मुंबई आ गये।

मुंबई आने के बाद कुमार शानू को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आश्वासन तो कई देते लेकिन फिल्म में काम करने का अवसर नहीं मिल पाता। इस दौरान उनकी मुलाकात जाने माने गज़ल गायक और संगीतकार जगजीत सिंह से हुयी जिनकी सिफारिश पर उन्हें फिल्म ‘आंधियां’ में पार्श्वगायन करने का अवसर मिला।

वर्ष 1989 में प्रदर्शित फिल्म ‘आंधियां’ की असफलता से कुमार शानू को गहरा सदमा पहुंचा। इस बीच उनकी मुलाकात संगीतकार कल्याण जी-आनंद जी से हुयी। कल्याण जी-आनंद जी ने उनका नाम केदारनाथ भट्टाचार्य से बदलकर कुमार शानू कर दिया और उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म जादूगर में पार्श्वगायन करने का अवसर दिया। हालांकि दुर्भाग्य से यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी।

कुमार शानू की किस्मत का सितारा वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ‘आशिकी’ से चमका। बेहतरीन गीत-संगीत से सजी इस फिल्म की जबर्दस्त कामयाबी ने न सिर्फ अभिनेता राहुल राय, गीतकार समीर और संगीतकार नदीम-श्रवण को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया बल्कि पार्श्वगायक कुमार शानू को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया। फिल्म के सदाबहार गीत आज भी दर्शकों और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

नदीम-श्रवण के संगीत निर्देशन में कुमार शानू की आवाज में रचा बसा ‘सांसो की जरुरत हो जैसे’, ‘नजर के सामने जिगर के पार’, ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम’, ‘धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना’ और ‘मैं दुनिया भुला दूंगा तेरी चाहत में’ जैसे गाने श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हुये जिन्होंने फिल्म को सुपरहिट बनाने में अहम भूमिका निभायी। फिल्म आशिकी की सफलता के बाद कुमार शानू को कई अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गये। सड़क , साजन ,दीवाना और बाजीगर जैसी बड़े बजट की फिल्में शामिल थीं। इन फिल्मों की सफलता के बाद कुमार शानू ने सफलता की नयी बुलंदियों को छुआ और एक से बढ़कर एक गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुंग्ध कर दिया।

फिल्म आशिकी की सफलता के बाद संगीतकार नदीम-श्रवण कुमार शानू के प्रिय संगीतकार बन गये। इसके बाद कई फिल्मों में उनकी जोड़ी ने अपने गीत-संगीत के जरिये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार पांच बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के तौर पर फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त करने का कीर्तिमान कुमार शानू के नाम दर्ज है। इनमें आशिकी-1990, साजन-1991, दीवाना- 1992 ,बाजीगर -1993 और 1942 ए लव स्टोरी -1994 शामिल है। वर्ष 1993 में एक दिन में 28 गाने रिकार्ड करने का कीर्तिमान भी कुमार शानू बना चुके हैं। इसके लिये उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज किया गया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए 2009 में उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित किया गया।

आमिर खान, शाहरुख खान जैसे नामचीन नायकों की आवाज़ कहे जाने वाले कुमार शानू ने तीन दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में लगभग 9000 फिल्मी और गैर फिल्मी गाने गाये हैं। उन्होंने हिन्दी के अलावा बंगला फिल्मों के गीतों को भी अपनी आवाज़ दी है। कुमार शानू आज भी अपनी मधुर आवाज से संगीत जगत को सुशोभित कर रहे हैं।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

सलमान खान बने “चिंगारी”,घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में निवेश करने के साथ ही “चिंगारी” ब्रांड एंबेसडर भी होंगे attacknews.in

नयी दिल्ली, दो अप्रैल । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी …

3 मई को दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, अभिनेता ने यह पुरस्कार उनकी यात्रा में भागीदार बने लोगों को समर्पित किया attacknews.in

नईदिल्ली 1 अप्रैल ।केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज 51वें दादा …

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा:सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत‘छिछोरे’वर्ष 2019 के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म,कंगना रनौत को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार attacknews.in

नयी दिल्ली, 22 मार्च । दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म ‘छिछोरे’ को वर्ष …

बाॅलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन हुए बीमार,बड़े ऑपरेशन की तैयारी attacknews.in

मुंबई, 28 फरवरी । बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने संकेत दिया है कि स्वास्थ्य संबंधी …

टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का ’14वां’ सीजन जीतकर बनी विजेता attacknews.in

मुंबई, 21 फरवरी । टीवी अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने गायक राहुल वैद्य को पछाड़कर रियलिटी …