सीधी, 17 फरवरी । मध्यप्रदेश के सीधी जिले की रामपुर नैकिन थाना पुलिस ने नहर में बस गिरने के कारण हुए वीभत्स हादसे के मामले में आज बस चालक बालेंद्र विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बस चालक रीवा जिले के हरदी सेमरिया गांव का निवासी है और कल सुबह हादसे के बाद वह घटनास्थल से भागने में सफल रहा था। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया है।
चार और शव मिले, मृतकों की संख्या बढ़कर 51 हुयी:
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुरनैकिन थाना क्षेत्र में 50 से अधिक यात्रियों से भरी बस के एक नहर में गिरने के कारण हुए हादसे के 24 घंटे बाद आज चार और लोगों के शव मिलने से मृतकों की संख्या 47 से बढ़कर 51 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल देर शाम तक चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद आज सुबह फिर से यात्रियों की तलाशी का कार्य प्रारंभ हुआ। इस दौरान चार और शव घटनास्थल से कुछ दूर नहर में मिले, जो बह गए थे। कल शाम तक 47 यात्रियों के शव मिले थे, जिनमें 24 पुरुष और 21 महिलाएं तथा दो बच्चे शामिल थे। अधिकांश मृतक सीधी और सिंगरौली जिले के निवासी हैं।
आज सुबह स्वाति (22), दीपू (20), खुशबू (23) और पांच माह की शुभि के शव मिले हैं। दो तीन लोगों के और लापता होने की आशंका है।
कल सुबह सीधी से सतना के लिए रवाना हुयी बस सरदा गांव के पास नहर में गिर गयी थी। नहर में 20 फीट से अधिक ऊंचाई तक पानी था। बस नहर के समानांतर मार्ग पर चल रही थी और तेज गति होने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस नहर में समा गयी। कल लगभग तीन घंटे बाद बस को क्रेन की मदद से पानी से निकाला गया था और दिन भर चले राहत कार्य के दौरान 47 लोगों के शव निकाले गए थे। लगभग सात लोग किसी तरह ग्रामीणों की मदद से अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
अाज सुबह फिर से नहर में कई किलोमीटर क्षेत्र में यात्रियों की तलाश की गयी है। बत्तीस सीटर बस में लगभग 60 यात्रियों के सवार होने की सूचनाएं हैं। बस सवार अधिकांश युवक और युवतियां थे, जो रेलवे और नर्सिंग की परीक्षा देने सीधी से सतना के लिए रवाना हुए थे।
शिवराज ने बस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिवार से की मुलाकात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में बस दुर्घटना प्रभावितों मृत व्यक्तियों के परिजनों से आज मुलाकात की और दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री चौहान दोपहर जिले के रामपुर नैकिन और चुरहट के रामनगर में बस दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और अपनी संवेदना प्रकट करते हुए पीडित परिवार को ढांढस बंधाया।
उन्होंने कहा कि सीधी बस दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और भयावह थी। इस दुर्घटना में अपनों को खोने वाले परिवारों से आज वह मिले हैं। उन्होंने इस हादसे में अपनी पत्नी और बेटी को खोने वाले अनिल गुप्ता के रामपुर नैकिन स्थित घर पहुंचकर संवेदना प्रकट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि असमय काल कवलित होने वालों को हम लौटा नहीं सकते हैं, परंतु दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।
उन्होंने बस दुर्घटना में असमय काल कवलित होने वाले चुरहट के स्वर्गीय शिवभान पाल के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की और सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने ईश्वर से इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति परिजनों को देने प्रार्थना की और कहा कि प्रभावितों की हरसंभव सहायता करेंगे।
इसके अलावा श्री चौहान इस दुर्घटना में हताहत रामनगर-चुरहट के स्व. श्यामलाल साकेत के निवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और सहायता राशि का चेक सौंपा। उन्होंने कहा कि आवास योजना के तहत परिवार को मकान दिये जायेंगे। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बस दुर्घटना में लोगों की जान बचाने वाली बहादुर बेटी शिवरानी समाज, प्रदेश और देश का गौरव है। उन्होंने कहा कि दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाली बेटी की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।