सीधी 17 अप्रैल । जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में करीब 25 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमिलिया बहरी थाने के बीच सोन नदी जोगदहा पुल पर यह हादसा हुआ। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मृतकों की संख्या की अधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
बताया जा रहा है कि रात 9:30 बजे देवसर के हर्राबिजी गांव के मुजबब्बील खान की बारात सिहावल के पमरिया गांव जा रही थी, तभी अचानक टाटा 709 एमपी 53 जीए 0841 सोन नदी पुल से डिवाइडर को तोड़ते हुए 100 फीट नीचे नदी में पत्थर से टकरा गया।इसमें लगभग 25 लोगों की तत्काल मौत की सूचना मिली है ।
इस दुर्घटना में 30 से अधिक लोगों के बुरी तरह घायल होने की जानकारी मिल रही है। दोनों थानों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक चितरंगी से बारात लेकर जा रहा था. तभी सोन नदी के हनुमान पुल पर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. जिला पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव ने खबर की पुष्टि की है. घटना हनुमना मार्ग की है.
खबर है कि नदी के ऊपर बना पुल बेहद कमजोर था. और उसके ऊपर से मिनी ट्रक गुजर रहा था. उसमें बाराती सवार थे. तभी पुल टूट गया और मिनी ट्रक सीधे नदी में जाकर गिरा. बताया जा रहा है कि करीब 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो चुका है, मौके पर आसपास के कई थानों की पुलिस बल भी पहुंच गया है. और मृतकों को बाहर निकालने का काम शुरू हो चुका है. मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंच गया है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.attacknews.in